Bokaro News Network

Bokaro News Network news added

23/09/2025

माननीय राज्यपाल श्री संतोष कुमार गंगवार जी  बोकारो परिसदन पहुंचें। पुलिस जवानों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
23/09/2025

माननीय राज्यपाल श्री संतोष कुमार गंगवार जी बोकारो परिसदन पहुंचें। पुलिस जवानों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

महामहिम राज्यपाल का आज बोकारो दौरा   झारखंड के महामहिम राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार झारखंड पुरोधा बिनोद बिहारी महतो की जय...
23/09/2025

महामहिम राज्यपाल का आज बोकारो दौरा झारखंड के महामहिम राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार झारखंड पुरोधा बिनोद बिहारी महतो की जयंती समारोह में शामिल होने बोकारो आ रहे हैं महामहिम राज्यपाल 1:45 अपराह्न में बिनोद बिहारी महतो विस्थापित स्टेडियम रामडीह चास आएंगे जहां आयोजित जयंती समारोह में वे शिरकत करेंगे...

नवरात्रि का दूसरा दिन मां ब्रह्मचारिणी का होता है, जो देवी दुर्गा के स्वरूपों में से एक हैं. मां ब्रह्मचारिणी को तप और स...
23/09/2025

नवरात्रि का दूसरा दिन मां ब्रह्मचारिणी का होता है, जो देवी दुर्गा के स्वरूपों में से एक हैं. मां ब्रह्मचारिणी को तप और संयम की देवी माना जाता है

बोकारो स्टील प्लांट का सख्त फरमान: नियम तोड़े तो पंडालों की बिजली होगी कटBokaro: बोकारो इस्पात संयंत्र (BSL) प्रबंधन ने ...
22/09/2025

बोकारो स्टील प्लांट का सख्त फरमान: नियम तोड़े तो पंडालों की बिजली होगी कट

Bokaro: बोकारो इस्पात संयंत्र (BSL) प्रबंधन ने दुर्गा पूजा पंडालों और समितियों के लिए स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किए हैं। BSL प्रबंधन ने कहा है कि किसी भी पंडाल को बिजली का उपयोग करने से पहले विधिवत विद्युत कनेक्शन लेना आवश्यक होगा। इसके लिए बीएसएल से भूमि परमिट, जिला प्रसाशन से अनुमति और इलेक्ट्रिकल लाइसेंसी पर्यवेक्षक द्वारा परीक्षण रिपोर्ट जरूरी है।


बीएसएल ने साफ किया है कि बिजली कनेक्शन केवल तय मानकों पर ही दिए जाएंगे। पंडालों में अलग बिजली वितरण बोर्ड लगाना होगा, जिसके चारों ओर उचित बैरिकेडिंग अनिवार्य होगी। साथ ही इन बिजली बोर्ड के पास अग्निशामक यंत्र की उपलब्धता सुनिश्चित करनी होगी। किसी भी परिस्थिति में बीएसएल के एल.टी. नेटवर्क से एक से अधिक कनेक्शन लेने की अनुमति नहीं होगी। सभी तारों को सुरक्षित और मानवीय पहुँच से बाहर रखना आवश्यक है।


पूजा समितियों को यह सुनिश्चित करना होगा कि मुख्य बिजली वितरण बोर्ड के पास चौबीसों घंटे कुशल इलेक्ट्रीशियन तैनात रहे। इसके अलावा स्थानीय सेक्टर मेंटेनेंस पोस्ट और बीएसएल टीए नगर सेवा कार्यालय को संपर्क व्यक्ति की जानकारी देनी होगी। सभी विद्युत कनेक्शन भारतीय विद्युत नियमों के मानकों के अनुसार होने चाहिए।


प्रबंधन ने चेतावनी दी है कि यदि कोई समिति नियमों का पालन नहीं करती या बिना अनुमति कनेक्शन लेती है तो उसकी बिजली काट दी जाएगी। साथ ही किसी भी चूक के लिए पूजा समिति पूरी तरह जिम्मेदार होगी। बीएसएल नगर प्रबंधन विभाग ने अपील की है कि सभी समितियाँ सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दें और विशेष रूप से बैरिकेडिंग जैसे नियमों का पालन अवश्य करें।

आज से नवरात्रि का शुभारंभ हो चुका है। नवरात्रि के 9 दिनो तक मां दुर्गा के अलग-अलग स्वरुपों की पूजा की जाती है। नवरात्रि ...
22/09/2025

आज से नवरात्रि का शुभारंभ हो चुका है। नवरात्रि के 9 दिनो तक मां दुर्गा के अलग-अलग स्वरुपों की पूजा की जाती है। नवरात्रि के पहले दिन मां दुर्गा के पहले स्वरुप माता शैलपुत्री की पूजा की जाती है।

21/09/2025

🔴 | 1 रुपये सस्ती हुई रेल नीर की बोतल, 15 रुपये की जगह 14 रुपये में मिलेगी रेल नीर, ट्रेन में और प्लेटफॉर्म पर रेल नीर की कीमत घटी

विश्वकर्मा पूजा की आप सभी ढ़ेरो सारी शुभकामनाये
17/09/2025

विश्वकर्मा पूजा की आप सभी ढ़ेरो सारी शुभकामनाये

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपना 75वां जन्मदिन मना रहे हैं.
17/09/2025



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपना 75वां जन्मदिन मना रहे हैं.

बोकारो पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा आज दि0-15 सितंबर 2025 को बोकारो स्टील सिटी थाना से बोकारो जिला के विभिन्न थाना क्षेत्र...
15/09/2025

बोकारो पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा आज दि0-15 सितंबर 2025 को बोकारो स्टील सिटी थाना से बोकारो जिला के विभिन्न थाना क्षेत्रों में भ्रमण एवं कारगर गस्ती एवं अपराध नियंत्रण हेतु बाइक पेट्रोल रक्षक राइडर्स को हरी झंडी दिखाकर 50 बाइक पेट्रोल रक्षक राइडर्स का शुभारंभ किया गया।

15/09/2025

पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह के द्वारा आज बोकारो स्टील सिटी थाना से 50 बाइक पेट्रोल रक्षक राइडर्स को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया गया। यह विशेष बाइक पेट्रोलिंग दस्ता बोकारो जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में प्रभावी गश्त, त्वरित प्रतिक्रिया तथा अपराध नियंत्रण को सशक्त बनाने के उद्देश्य से कार्य करेगा।
बोकारो SP ने कहा कि यह पहल जिले में विधि-व्यवस्था बनाए रखने, गश्त को तेज करने तथा जनता में सुरक्षा का विश्वास बढ़ाने में सहायक होगी। साथ ही, रक्षक राइडर्स का यह दस्ता आधुनिक तकनीक और प्रशिक्षित पुलिसकर्मियों के साथ अपराधियों पर प्रभावी कार्रवाई करेगा।

 #बोकारो में 14 लाख की लागत से बनेगा नीलकंठ मंदिर : sec -2C में 45वे दुर्गा पूजा की तैयारी  3 लाख रुपए के लाइटों से होगी...
14/09/2025

#बोकारो में 14 लाख की लागत से बनेगा नीलकंठ मंदिर : sec -2C में 45वे दुर्गा पूजा की तैयारी 3 लाख रुपए के लाइटों से होगी सजावट

इस वर्ष का पंडाल गुजरात के प्रसिद्ध नीलकंठ मंदिर की तर्ज पर बनाया जा रहा है । राजधानी टेंट हाउस द्वारा निर्मित हो रहे इस पंडाल की लागत 14 लाख रुपए है।

पंडाल 105 फिट लंबा 115 फिट चौड़ा होगा। बंगाल पुरुलिया और जामताड़ा से आए 30- 40 कारीगर इसके निर्माण में जुटे हैं। सप्तमी तक पंडाल का निर्माण कार्य पूरा हो जाए गा।

Address

Bokaro Steel City

Opening Hours

Monday 9am - 10pm
Tuesday 9am - 10pm
Wednesday 9am - 10pm
Thursday 9am - 10pm
Friday 9am - 10pm
Saturday 9am - 10pm
Sunday 9am - 10pm

Telephone

+919508317192

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bokaro News Network posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share