Mithila Varnan

Mithila Varnan स्वच्छ पत्रकारिता, स्वस्थ पत्रकारिता

      में SAIL-Bokaro Steel Plant टीम का दबदबा  : बोकारो स्टील प्लांट के पब्लिक रिलेशन ऑफिसर अभिनव शंकर ने एक बार फिर कम...
18/07/2025

में SAIL-Bokaro Steel Plant टीम का दबदबा
: बोकारो स्टील प्लांट के पब्लिक रिलेशन ऑफिसर अभिनव शंकर ने एक बार फिर कमाल कर दिखाया! भिलाई में हुए 'कनेक्टकॉन पीआर कॉन्क्लेव 2025' में अभिनव ने अपनी शानदार प्रेजेंटेशन से पहला स्थान हासिल किया। उन्होंने बताया कि कैसे बोकारो स्टील AI और सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर जनसंपर्क के क्षेत्र में नए-नए काम कर रहा है। ऑन-द-स्पॉट ऐड क्रिएशन और क्विज में भी वो नंबर वन रहे। अभिनव ने साबित कर दिया कि बोकारो का नाम सिर्फ स्टील में ही नहीं, बल्कि 'स्मार्ट पीआर' में भी सबसे आगे है!

  का  #जनता  #दरबार : 51 लोगों की सुनी शिकायतें, हाथोंहाथ किया समाधान!  : बोकारो समाहरणालय में शुक्रवार को उप विकास आयुक...
18/07/2025

का #जनता #दरबार : 51 लोगों की सुनी शिकायतें, हाथोंहाथ किया समाधान!
: बोकारो समाहरणालय में शुक्रवार को उप विकास आयुक्त (डीडीसी) शताब्दी मजूमदार ने 'जनता दरबार' लगाया। शहर और गांव से आए 51 से ज्यादा लोगों की शिकायतें सुनी गईं। डीडीसी ने तुरंत अधिकारियों को जांच कर समाधान करने का निर्देश दिया और कई मामलों को तो मौके पर ही निपटा दिया! जमीन विवाद, सरकारी योजनाओं की समस्या से लेकर शिक्षा और कृषि तक के मामले आए। यह जनता दरबार दिखाता है कि बोकारो #प्रशासन सीधे लोगों से जुड़कर उनकी परेशानियां दूर करने में जुटा है।
Suchna Bhavan, Bokaro

 #वज्रपात पीड़ितों से मिलीं  #विधायक  #श्वेता सिंह: 'दुख की घड़ी में साथ हैं हम!'  : सोमवार को चास प्रखंड में वज्रपात से...
18/07/2025

#वज्रपात पीड़ितों से मिलीं #विधायक #श्वेता सिंह: 'दुख की घड़ी में साथ हैं हम!'
: सोमवार को चास प्रखंड में वज्रपात से दो महिलाओं की मौत हो गई और छह घायल हो गए। पिंड्राजोरा की मीरा देवी और पार्वती देवी ने धान रोपते हुए जान गंवाई। शुक्रवार को बोकारो विधायक श्वेता सिंह सदर अस्पताल और गोपालपुर गांव पहुंचीं। उन्होंने पीड़ित परिवारों का दुख बांटा, उन्हें सांत्वना दी और आपदा प्रबंधन के तहत मिलने वाली सरकारी मदद का जल्द भुगतान कराने का भरोसा दिलाया। विधायक ने कहा कि पूरा बोकारो परिवार इस दुख की घड़ी में उनके साथ है।

Damodar Valley Corporation   का 'विकास मंत्र': समाज सेवा में अग्रणी भूमिका, सांसद ने सराहा  : चंद्रपुरा में दामोदर घाटी ...
18/07/2025

Damodar Valley Corporation का 'विकास मंत्र': समाज सेवा में अग्रणी भूमिका, सांसद ने सराहा
: चंद्रपुरा में दामोदर घाटी निगम (डीवीसी) ने दो नए स्नान घाटों का उद्घाटन किया, जिससे गोसाईडीह और मंगल डाही गांव के लोगों को सुविधा मिली। गिरिडीह के सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने डीवीसी की तारीफ करते हुए कहा कि यह संस्थान समाज और देश की सेवा में आगे है। उन्होंने सबको मिलकर डीवीसी को और मजबूत बनाने का आह्वान किया। डीवीसी के वरिष्ठ महाप्रबंधक विजयानंद शर्मा ने कहा कि 78 सालों से डीवीसी सबकी मदद से आगे बढ़ रहा है और देश के टॉप पावर प्लांट्स में शामिल है। स्थापना दिवस समारोह में छात्रों को भी सम्मानित किया गया। यानी, डीवीसी सिर्फ बिजली नहीं, बल्कि समाज के विकास की भी रौशनी फैला रहा है!

  SAIL-Bokaro Steel Plant ने बढ़ाई बोकारो की  #हरियाली : फुटबॉल अकादमी में लगे पौधे  : बोकारो स्टील प्लांट (बीएसएल) ने श...
18/07/2025

SAIL-Bokaro Steel Plant ने बढ़ाई बोकारो की #हरियाली : फुटबॉल अकादमी में लगे पौधे
: बोकारो स्टील प्लांट (बीएसएल) ने शहर को और हरा-भरा बनाने के लिए एक कदम उठाया है। शुक्रवार को बीएसएल के ट्रेनीज हॉस्टल स्थित सेल फुटबॉल अकादमी के ग्राउंड में पेड़ लगाए गए। मुख्य महाप्रबंधक (नगर प्रशासन) कुंदन कुमार की अगुवाई में हुए इस कार्यक्रम में अधिकारी और फुटबॉल अकादमी के बच्चे भी शामिल हुए। यह सिर्फ पेड़ लगाना नहीं, बल्कि बोकारो के पर्यावरण को सुरक्षित रखने का एक बड़ा प्रयास है।

 #सरस्वती विद्या मंदिर में  #ज्ञान का  #उत्सव : विज्ञान और गणित में बच्चों ने दिखाया कमाल!  : बोकारो के सरस्वती विद्या म...
18/07/2025

#सरस्वती विद्या मंदिर में #ज्ञान का #उत्सव : विज्ञान और गणित में बच्चों ने दिखाया कमाल!

: बोकारो के सरस्वती विद्या मंदिर, 3सी में शुक्रवार को विज्ञान और वैदिक गणित की बड़ी प्रतियोगिता हुई। छोटे-छोटे बच्चों से लेकर बड़े छात्रों तक, सबने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। विज्ञान और वैदिक गणित दोनों में विद्या मंदिर 3सी के छात्रों ने सबसे ज्यादा पहला स्थान हासिल किया। प्राचार्य संजीव कुमार ने विजेताओं को आगे की प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं दीं। यानी, बोकारो के बच्चे सिर्फ किताबी कीड़े नहीं, बल्कि विज्ञान और गणित में भी धुरंधर हैं!

    युवा कौशल दिवस पर हुनरमंदों को किया सम्मानित  : विश्व युवा कौशल दिवस पर वेदांता ईएसएल स्टील लिमिटेड ने 30 युवाओं को ...
18/07/2025

युवा कौशल दिवस पर हुनरमंदों को किया सम्मानित
: विश्व युवा कौशल दिवस पर वेदांता ईएसएल स्टील लिमिटेड ने 30 युवाओं को सम्मानित किया। इन युवाओं ने 'होम अप्लायंसेज रिपेयर' की ट्रेनिंग पूरी की और अब वे अपने पैरों पर खड़े हो सकते हैं। कंपनी के सीएसआर प्रमुख कुणाल दरिपा ने कहा, "हुनर सिखाना ही असली सेवा है।" यह सिर्फ एक ट्रेनिंग का अंत नहीं, बल्कि बोकारो के इन गांवों में आत्मनिर्भरता की नई शुरुआत है। वेदांता ईएसएल दिखा रहा है कि कैसे शिक्षा और कौशल से समाज को मजबूत बनाया जा सकता है।

शिव  #हॉस्पिटल पर छापा: 'बिना लाइसेंस'  , मशीन जब्त! #चास के   मोड़ स्थित शिव हॉस्पिटल पर शुक्रवार को अचानक छापा पड़ा। ज...
18/07/2025

शिव #हॉस्पिटल पर छापा: 'बिना लाइसेंस' , मशीन जब्त!

#चास के मोड़ स्थित शिव हॉस्पिटल पर शुक्रवार को अचानक छापा पड़ा। जिला निगरानी टीम ने डॉ. महेंद्र कुमार को एक महिला का बिना लाइसेंस अल्ट्रासाउंड करते हुए रंगेहाथ पकड़ लिया। यह 'लिंग परीक्षण' जैसे गंभीर अपराधों को रोकने वाले कानून का सीधा उल्लंघन है। टीम ने तुरंत अल्ट्रासाउंड मशीन जब्त कर ली और #उपायुक्त को जानकारी दी। डीसी के निर्देश पर डाक्टर को शोकॉज किया गया है तथा आगे सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। यानी, अब बोकारो में ऐसे 'डॉक्टरों' और 'हॉस्पिटलों' की खैर नहीं, जो नियमों को ताक पर रखकर लोगों की सेहत और कानून से खिलवाड़ करते हैं!

  की     ... नक्सलियों की कमर तोड़ो, अपराध रोको!  : बोकारो एसपी हरविंदर सिंह ने शुक्रवार को पुलिस अधिकारियों की एक सख्त ...
18/07/2025

की ... नक्सलियों की कमर तोड़ो, अपराध रोको!
: बोकारो एसपी हरविंदर सिंह ने शुक्रवार को पुलिस अधिकारियों की एक सख्त मीटिंग ली। उनका सीधा संदेश था: "लापरवाही नहीं चलेगी!" झुमरा में हाल ही में हुई मुठभेड़ का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि नक्सलियों के खिलाफ अभियान तेज होगा और उनके नेटवर्क को तोड़ा जाएगा। चोरी और सड़क हादसों पर भी लगाम लगाने का निर्देश दिया गया। एसपी ने कहा कि पुलिस का काम सिर्फ केस दर्ज करना नहीं, बल्कि जमीन पर अपराध रोकना और जनता का भरोसा जीतना है। यानी, अब बोकारो की सड़कों पर पुलिस और भी मुस्तैद दिखेगी! इस क्रम में अच्छे काम करने वाले पुलिस अफसरों को सम्मानित भी किया गया।

 #चिन्मय  #विद्यालय में   का नया पाठ... शिक्षकों ने सीखा हर बच्चे को गले लगाना  : बोकारो के चिन्मय विद्यालय में दो दिन क...
18/07/2025

#चिन्मय #विद्यालय में का नया पाठ... शिक्षकों ने सीखा हर बच्चे को गले लगाना
: बोकारो के चिन्मय विद्यालय में दो दिन की एक खास वर्कशॉप शुरू हुई। मकसद, शिक्षकों को ये सिखाना कि कैसे हर बच्चे को, चाहे वो जैसा भी हो, क्लासरूम में शामिल किया जाए। बहिष्करण, विभाजन और एकीकरण जैसे भारी शब्दों को छोड़, शिक्षकों ने नाटक और क्रिएटिव तरीकों से समझा 'समावेशन' का असली मतलब। प्राचार्य सूरज शर्मा ने कहा, "ऐसी वर्कशॉप से शिक्षक बच्चों की जरूरतों को बेहतर समझेंगे।" यानी, अब बोकारो के बच्चे सिर्फ पढ़ेंगे नहीं, बल्कि सीखेंगे कि क्लासरूम में सब एक समान हैं!

बोकारो में      #चोर  #गिरोह का  #भंडाफोड़, दो  #रंगेहाथ  #गिरफ्तारबोकारो:  #बोकारो के शहरी इलाकों में लगातार हो रही टाव...
17/07/2025

बोकारो में #चोर #गिरोह का #भंडाफोड़, दो #रंगेहाथ #गिरफ्तार

बोकारो: #बोकारो के शहरी इलाकों में लगातार हो रही टावर केबल चोरी पर लगाम लगाते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। City Dy. SP आलोक रंजन ने गुरुवार को बताया कि 16 जुलाई को सेक्टर-4 सिटी सेंटर स्थित एक मोबाइल टावर से केबल चोरी करते हुए प्रकाश कुमार और राहुल कुमार घांसी को पकड़ा गया। इनके पास से 70 मीटर केबल तार, बैटरी, हैक्सा ब्लेड और दो चाकू बरामद किए गए। थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि पूछताछ में दोनों ने 2 मई को हुई चोरी में भी अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

बोकारो थर्मल में     Club ने मनाया सावन मिलन  #समारोहबोकारो थर्मल: सावन के मनमोहक मौसम का स्वागत करते हुए बोकारो थर्मल क...
17/07/2025

बोकारो थर्मल में Club ने मनाया सावन मिलन #समारोह

बोकारो थर्मल: सावन के मनमोहक मौसम का स्वागत करते हुए बोकारो थर्मल के जीएम कॉलोनी स्थित एक निजी होटल में 'ब्यूटी क्वीन क्लब' की महिलाओं ने गुरुवार को सावन मिलन समारोह का आयोजन किया। क्लब की अंजली सिन्हा और पम्मी कुमारी ने दीप प्रज्वलित कर और केक काटकर समारोह का उद्घाटन किया। हरे परिधानों में सजी महिलाओं ने नृत्य, संगीत और झूले का खूब आनंद लिया। मेहंदी लगाने का भी विशेष आकर्षण रहा। वक्ताओं ने सावन की प्राकृतिक सुंदरता का बखान किया। इस अवसर पर शालिनी श्रीवास्तव, अलका, मून, नीतू, रश्मि सहित कई महिलाएं उपस्थित थीं, जिन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाया।

Address

Bokaro Steel City

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Mithila Varnan posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Mithila Varnan:

Share