
18/07/2025
में SAIL-Bokaro Steel Plant टीम का दबदबा
: बोकारो स्टील प्लांट के पब्लिक रिलेशन ऑफिसर अभिनव शंकर ने एक बार फिर कमाल कर दिखाया! भिलाई में हुए 'कनेक्टकॉन पीआर कॉन्क्लेव 2025' में अभिनव ने अपनी शानदार प्रेजेंटेशन से पहला स्थान हासिल किया। उन्होंने बताया कि कैसे बोकारो स्टील AI और सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर जनसंपर्क के क्षेत्र में नए-नए काम कर रहा है। ऑन-द-स्पॉट ऐड क्रिएशन और क्विज में भी वो नंबर वन रहे। अभिनव ने साबित कर दिया कि बोकारो का नाम सिर्फ स्टील में ही नहीं, बल्कि 'स्मार्ट पीआर' में भी सबसे आगे है!