Ab news Bokaro

Ab news Bokaro क्योंकि हम सच दिखाते है।।।

21/07/2025

।।चास मारवाड़ी सम्मेलन चुनाव संपन्न
।।। अनुराग केजरीवाल बने अध्यक्ष।।

20/07/2025

पश्चिम चम्पारण. जिले में स्थित वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के वन वर्ती क्षेत्र से सटे रामनगर प्रखंड के गोवर्धन गांव में बीते दिनों स्लॉथ बियर द्वारा हमले का मामला सामने आया है. इस घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. जंगल से भटककर आए एक भालू ने गन्ने की खेत में बकरी चरा रहे किसान पर अचानक हमला कर दिया. हमले में किसान मनीराम महतो (59) गंभीर रूप से घायल हो गया, जिन्हें स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से रेफर कर तुरंत पटना भेज दिया गया. जानकार बताते हैं कि मानसून में जंगली जीव जंगल से बाहर निकल शहरों और खेतों तक आ पहुंचते हैं. ऐसे में इंसानों से उनका सामना होना लाजमी हो जाता है.
पिछले 25 साल से कार्यरत, नेचर एनवायरमेंट एंड वाइल्ड लाइफ सोसायटी के प्रोजेक्ट मैनेजर और वाइल्ड लाइफ एक्सपर्ट अभिषेक बताते हैं कि बिहार के इकलौते टाइगर रिजर्व वाल्मीकि में स्लॉथ बियर का घना बसेरा है. हालांकि, ये टाइगर रिजर्व मुख्य रूप से बाघों के लिए प्रसिद्ध है, लेकिन यहां आने वाले पर्यटकों का विशेष ध्यान स्लॉथ बियर ही आकर्षित करते हैं. इनका रंग काला होता है और इनकी छाती पर अंग्रेज़ी के ‘V’ अक्षर की आकृति बनी होती है.
दो पैरों पर खड़े होने की क्षमता
बकौल अभिषेक, स्लॉथ बियर एकमात्र ऐसे वन्य जीव हैं, जो इंसानों की तरह ही अपने बच्चों को पीठ पर बैठाकर/ उठाकर घूमते हैं. जरूरत पड़ने पर इंसानों की तरह ही स्लॉथ बियर भी दो पैरों पर खड़े हो जाते हैं. ऐसा मामला उस वक्त सबसे ज्यादा देखने को मिलता है, जब वो किसी से द्वंद के मूड में होते हैं, या फिर किसी बात को लेकर बेहद उत्साहित होते हैं.
यह बी पढ़ें-PM Modi Bihar Visit: बिहार के लिए फिर खुलेगा पीएम मोदी का पिटारा, 12,000 करोड़ की देंगे सौगात, इन क्षेत्रों में होगा कायाकल्प
एक बार में ले सकते हैं जान
ज्यादातर लोगों को लगता है कि स्लॉथ बियर शाकाहारी होते हैं, लेकिन आपको बताते चलें कि ये मुख्य रूप से सर्वाहारी होते हैं. इनके पसंदीदा आहार में दीमक, मिट्टी के नीचे उगने वाले जंगली मशरूम (भुटकी) और शहद शामिल है. अभिषेक बताते हैं कि बाघों की तरह ही स्लॉथ बियर के केनाइन भी करीब 3 इंच और नाखून भी 3 इंच तक लंबे होते हैं. गलती से भी यदि ये अपनी पूरी क्षमता से किसी इंसान पर हमला कर दें, तो एक बार में ही जान जाने की प्रबल संभावना रहती है.
खतरे की श्रेणी में शामिल
हालांकि, ये वन्य जीव पश्चिम चम्पारण के अलावा जमुई, मुंगेर, कैमूर और भारत सहित नेपाल, भूटान, श्रीलंका और पाकिस्तान जैसे देशों में भी खूब पाए जाते हैं, लेकिन इसके बावजूद भी हो रहे अवैध शिकार की वजह से IUCN द्वारा इन्हें रेड लिस्ट की श्रेणी में रखा गया है. वाइल लाइफ प्रोटेक्शन एक्ट के तहत इन्हें शेड्यूल–01 की श्रेणी में रखा गया है. ऐसे में उन्हें पकड़ने या छेड़ने पर आपको सात साल की सजा और 1 लाख रुपए का जुर्माना या फिर कुछ मामलों में दोनों का भुगतान करना पड़ सकता है.

20/07/2025

गोमिया जंगल मुठभेड़ के बाद पुलिस को बड़ी सफलता, भारी मात्रा में नक्सली हथियार बरामद।।।

20/07/2025

मारपीट में एक व्यक्ति की गई जान परिजनों ने गिरफ्तारी को लेकर थाने का किया घेराव।।

20/07/2025

बोकारो: अवैध तरीके से महिला का किया जा रहा था अल्ट्रासाउंड, स्वास्थ्य विभाग का छापा।।।

20/07/2025

चास इस्पात कॉलोनी में घर में घुसकर तीन लड़कियों से मारपीट, पीड़ित परिवार ने पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का लगाया आरोप ।।

16/07/2025

पुलिस मुठभेड़ में 25 लाख का इनामी नक्सली कुंवर मांझी ढेर।।।

15/07/2025

बोकारो में अलग-अलग जगह ठनका गिरने से तीन की मौत जिसमें दो महिला एक पुरुष।।।

14/07/2025

बोकारो स्टील सिटी एरिया में पार्किंग व्यवस्था किया जाएगा दुरुस्त, विस्थापितों को दिया गया काम।।

14/07/2025

सावन के पहला सोमवारी को मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़।।

13/07/2025

18 किलो गांजा और शराब की बोतलों के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार भेजे गए जेल।।।।

12/07/2025

बोकारो सेक्टर थर्ड की रहने वाली सिमरन श्रीवास्तव सी ए की परीक्षा में पाई सफलता।।।

Address

Bokaro Steel City

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Ab news Bokaro posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share