
14/07/2025
जोहार साथियों,🙏
जैसा कि आपसबों को ज्ञात है कि आगामी दिनांक 15/07/25 को कुड़माली छात्र संघ द्वारा कुड़माली विषय में स्नातकोत्तर एवं बी.एड की पढ़ाई को चालू करने को लेकर बिनोद धाम बलियापुर से बी.बी.एम.के. यूनिवर्सिटी तक पैदल मार्च कर विश्वविद्यालय घेराव समेत कुलपति महोदय से इस विषय पर विशेष वार्ता का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।
अतः इस पद यात्रा समेत कुलपति महोदय से वार्ता तक के कार्यक्रम को सुचारू रूप से संपन्न करने हेतु कुड़मालि छात्र संघ द्वारा कुछ दिशानिर्देश जारी किए जा रहे हैं जो कि इस प्रकार हैं :-
1. सर्वप्रथम सुबह 10 बजे से बिनोद धाम बलियापुर में विनोद बाबू की समाधि पर माल्यार्पण किया जाएगा ।
2. 10:30 बजे से कुड़मालि छात्र संघ के बैनर तले पद यात्रा शुरू होगी ।
3. पैदल मार्च के दौरान सबसे आगे बैनर के साथ कुड़मालि छात्र संघ के अगुआ साथी एवं छात्राएं तथा किनारे में छात्र कतार बद्ध (वॉलेंटियर के रूप में) तरीके से होंगे, कतार के बीच में भी छात्राएं ही होंगे। बैनर के आगे केवल मीडिया कर्मी ही होंगे ।
तत्पश्चात सामाजिक कार्यकर्ता, परिजन एवं अन्य सभी पीछे होंगे ।
5. कोई भी व्यक्ति विशेष या संगठन विशेष हमारे बैनर के आगे या बीच में नहीं आऐंगे।
6. अंतिम में दो पहिया चार पहिया वाहन होंगे जिसमें वैसे छात्र छात्राएं जो पदयात्रा के दौरान अस्वस्थ होंगे वो उसमें जा पाएंगे साथ में पीने का पानी और चिकित्सा सुविधा की भी व्यवस्था होगी ।।
7. इस आयोजन में आप समस्त झारखंडवासियों का स्वागत है किंतु कुड़मालि छात्र संघ के अलावा अन्य किसी भी पार्टी या संगठन के झंडा को लाना अथवा अपना पार्टी या संगठन का प्रेस में बयान देना वर्जित रहेगा। हमारे वॉलेंटियर द्वारा ऐसा करने पर रोका जाएगा।
8. इस पदयात्रा यात्रा के दौरान मीडिया कर्मियों तथा कुलपति महोदय से जो कुछ भी वार्ता होगी वो हमारे संगठन के छात्र , अगुआ साथी एवं प्रोफेसर के साथ ही होगा, अन्य कोई बात न रखे ।
9. कार्यक्रम के अंतिम क्षणों में प्रेस वार्ता केवल कुड़माली छात्र संघ के छात्र छात्राएं एवं अगुआ साथी ही करेंगे ।
नोट :- सभी साथियों से आग्रह है कि हमारे द्वारा जारी नियमावली का अनुसरण कर इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना सहयोग दें। साथ ही कुड़मालि छात्र संघ आप सभी का इस कार्यक्रम में सहयोग हेतु हृदय से स्वागत करता है।
🙏****जोहार****🙏