Kudmali Aasar

Kudmali Aasar मञं कुड़मालि तञं कुड़मालि
जते कुड़मि तते कुड़मालि
हामरा कुड़मालि तहरा कुड़मालि
भारत देसेक कुड़मालि

जोहार साथियों,🙏जैसा कि आपसबों को ज्ञात है कि आगामी दिनांक 15/07/25 को कुड़माली छात्र संघ द्वारा कुड़माली विषय में स्नातकोत...
14/07/2025

जोहार साथियों,🙏
जैसा कि आपसबों को ज्ञात है कि आगामी दिनांक 15/07/25 को कुड़माली छात्र संघ द्वारा कुड़माली विषय में स्नातकोत्तर एवं बी.एड की पढ़ाई को चालू करने को लेकर बिनोद धाम बलियापुर से बी.बी.एम.के. यूनिवर्सिटी तक पैदल मार्च कर विश्वविद्यालय घेराव समेत कुलपति महोदय से इस विषय पर विशेष वार्ता का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।

अतः इस पद यात्रा समेत कुलपति महोदय से वार्ता तक के कार्यक्रम को सुचारू रूप से संपन्न करने हेतु कुड़मालि छात्र संघ द्वारा कुछ दिशानिर्देश जारी किए जा रहे हैं जो कि इस प्रकार हैं :-

1. सर्वप्रथम सुबह 10 बजे से बिनोद धाम बलियापुर में विनोद बाबू की समाधि पर माल्यार्पण किया जाएगा ।

2. 10:30 बजे से कुड़मालि छात्र संघ के बैनर तले पद यात्रा शुरू होगी ।

3. पैदल मार्च के दौरान सबसे आगे बैनर के साथ कुड़मालि छात्र संघ के अगुआ साथी एवं छात्राएं तथा किनारे में छात्र कतार बद्ध (वॉलेंटियर के रूप में) तरीके से होंगे, कतार के बीच में भी छात्राएं ही होंगे। बैनर के आगे केवल मीडिया कर्मी ही होंगे ।
तत्पश्चात सामाजिक कार्यकर्ता, परिजन एवं अन्य सभी पीछे होंगे ।

5. कोई भी व्यक्ति विशेष या संगठन विशेष हमारे बैनर के आगे या बीच में नहीं आऐंगे।

6. अंतिम में दो पहिया चार पहिया वाहन होंगे जिसमें वैसे छात्र छात्राएं जो पदयात्रा के दौरान अस्वस्थ होंगे वो उसमें जा पाएंगे साथ में पीने का पानी और चिकित्सा सुविधा की भी व्यवस्था होगी ।।

7. इस आयोजन में आप समस्त झारखंडवासियों का स्वागत है किंतु कुड़मालि छात्र संघ के अलावा अन्य किसी भी पार्टी या संगठन के झंडा को लाना अथवा अपना पार्टी या संगठन का प्रेस में बयान देना वर्जित रहेगा। हमारे वॉलेंटियर द्वारा ऐसा करने पर रोका जाएगा।

8. इस पदयात्रा यात्रा के दौरान मीडिया कर्मियों तथा कुलपति महोदय से जो कुछ भी वार्ता होगी वो हमारे संगठन के छात्र , अगुआ साथी एवं प्रोफेसर के साथ ही होगा, अन्य कोई बात न रखे ।

9. कार्यक्रम के अंतिम क्षणों में प्रेस वार्ता केवल कुड़माली छात्र संघ के छात्र छात्राएं एवं अगुआ साथी ही करेंगे ।

नोट :- सभी साथियों से आग्रह है कि हमारे द्वारा जारी नियमावली का अनुसरण कर इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना सहयोग दें। साथ ही कुड़मालि छात्र संघ आप सभी का इस कार्यक्रम में सहयोग हेतु हृदय से स्वागत करता है।

🙏****जोहार****🙏

🌼 अंतिम जोहार 🌼चित्रकार मनीष महतो के पिताजी अब हमारे बीच नहीं रहे। यह सिर्फ एक परिवार का नहीं, बल्कि पूरे समाज का अपूरणी...
28/06/2025

🌼 अंतिम जोहार 🌼

चित्रकार मनीष महतो के पिताजी अब हमारे बीच नहीं रहे। यह सिर्फ एक परिवार का नहीं, बल्कि पूरे समाज का अपूरणीय क्षति है।

वे कोई बड़े ओहदे पर नहीं थे, न ही किसी मंच की शोभा थे, लेकिन जो काम उन्होंने छोटी-सी ज़िंदगी में कर दिखाया, वह सचमुच असाधारण है। उन्होंने मनीष महतो जैसे नायाब हीरे को समाज को दिया — एक ऐसा बेटा जो कला, संस्कृति और पहचान की नई रोशनी बनकर उभरा।

आज के दौर में जहाँ हर अभिभावक अपने बच्चों को डॉक्टर, इंजीनियर या सरकारी अफसर बनाने की सोच में उलझा रहता है, वहाँ मनीष जी के पिताजी ने लीक से हटकर बेटे की प्रतिभा को पहचाना, उसे अपनाया और हर वो सुविधा दी जिसकी उसे ज़रूरत थी — भले ही वो खुद गाँव की सीमाओं में बंधे रहे।

वे जानते थे कि हुनर किसी किताब का मोहताज नहीं होता, और शायद इसी कारण आज लोग मनीष के पिता को उसके नाम से नहीं, बल्कि "मनीष के पापा" के नाम से पहचानते हैं। इससे बड़ा गौरव और क्या हो सकता है किसी पिता के लिए।

आज उनकी देह हमारे बीच नहीं है, लेकिन उनकी सोच, उनका योगदान और उनके संस्कार हमेशा जीवित रहेंगे — मनीष की कला में, उसके हर रंग में, उसकी हर रेखा में।

🙏 हम सबकी ओर से उन्हें सादर नमन और श्रद्धांजलि।
ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति दें और परिवार को इस कठिन समय में धैर्य प्रदान करें।

कुड़माली छात्र संगठन के द्वारा विनोद धाम बलियापुर में प्रेस वार्ता की गई। जिसमें बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्याल...
26/06/2025

कुड़माली छात्र संगठन के द्वारा विनोद धाम बलियापुर में प्रेस वार्ता की गई। जिसमें बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय में कुड़माली भाषा को स्नाकोत्तर (पीजी) ओर बीएड में शामिल करने की मांग को लेकर आगामी दिनांक 15/7/25 को बिनोद धाम बलियापुर से विनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय तक पद यात्रा की जाएगी।


पश्चिम बंगाल में कुड़मालि भाषा
22/06/2025

पश्चिम बंगाल में कुड़मालि भाषा

बेजाइं हुबेक बानार 🌿💐
20/06/2025

बेजाइं हुबेक बानार 🌿💐

रामगढ़ विधायिका को धन्यवाद आभार 🙏💐 #कुड़मालि
16/06/2025

रामगढ़ विधायिका को धन्यवाद आभार 🙏💐
#कुड़मालि

02/06/2025


नेउता पाती, धरम जडुआहिदिनांक 03 जून 2025 दिन मंगलवार
02/06/2025

नेउता पाती, धरम जडुआहि

दिनांक 03 जून 2025 दिन मंगलवार

'धान' आविष्कार कर्ता ही जान सकता है 'धान' का महत्व। राजा दामोदर सांखुआर जानते थे धान की संस्कृति उनकी अपनी है इसलिए किलो...
02/06/2025

'धान' आविष्कार कर्ता ही जान सकता है 'धान' का महत्व। राजा दामोदर सांखुआर जानते थे धान की संस्कृति उनकी अपनी है इसलिए किलों के दीवारों पर उगा कर सुरक्षित कर गये अपना इतिहास। बालियों की तरह उगाये गये ये चित्र अब भी किसानी संस्कृति को बता रहे हैं।
चित्र संदर्भ - डाॅ गुलांचो टिडुआर

चलइते नाच,बचकइते गीत का सबूत देती पंचकोट किला की दीवारेंमांदर बजाता एक कुड़मि का चित्र अपनी किसानी वेशभूषा के साथ।फोटो स...
02/06/2025

चलइते नाच,बचकइते गीत
का सबूत देती पंचकोट किला की दीवारें
मांदर बजाता एक कुड़मि का चित्र
अपनी किसानी वेशभूषा के साथ।
फोटो संदर्भ- डॉ गुलांचो टिडुआर के कैमरे से

जीवन भर की मेरी असली कमाई पंचकोट भ्रमण कर खूद के इतिहास को जानना , सहेजना रहा । पंचकोट राजपरिवार के सबूत खोजती हमारी पूर...
02/06/2025

जीवन भर की मेरी असली कमाई
पंचकोट भ्रमण कर खूद के इतिहास को जानना , सहेजना रहा । पंचकोट
राजपरिवार के सबूत खोजती हमारी पूरी टीम और
भिन्न -भिन्न विद्वानों के विचार:-

#पंचकोट_राजपरिवार की जातीय पहचान :-
**पंचकोट राजपरिवार #कुड़मि था।-ट्राईव एण्ड कास्ट ऑफ बंगाल-एच एच रिजले।-पृ- 536-538
**पंचकोट राजपरिवार #कुड़मि था-डीस्क्रीप्टीव एकाउन्ट ऑफ बंगाल-w w hunter.पृ-92
**पंचकोट राज परिवार #कुड़मि था-डीस्क्रीप्टीव इथनोलॅजी ऑफ रूरल बंगाल- E T Dalton p-316
**पंचकोट राजपरिवार #कुड़मि था-झारखंड की समरगाथा।-शैलेन्द्र महतो।पृ-47
**पंचकोट राजपरिवार #कुड़मि था-एक नोजोरे पुरूलिया-श्रमिक सेन।पृ-33
**पंचकोट राजपरिवार #कुड़मि था- चुआड़ विद्रोह एक अध्ययन-डा राजीव कु महतो।
** पंचकोट राजपरिवार की राजभाषा #कुड़मालि थी-झारखंड का सांस्कृतीक इतिहास-डा वीर विरोत्तम।पृ-527
**पंचकोट राजपरिवार की राजभाषा #कुड़मालि थी-पथे चलाक लेहा नमस्कार-डा एन के सिह।(प्रस्तावना)
**पंचकोट किले के सभी दरवाजो का नाम किसी अज्ञात भाषा मे दरवाजो के उपर लिखी हुई थी, ये अज्ञात भाषा #कुड़मालि थी।मुख्य दरवाजे पर किले की स्थापना काल भी अंकित था।--j d bagler.(जिस समय वाग्लर महोदय वहाँ पहुचे थे।ये सभी लेख साफ -साफ पढ़े जाने की हालत मे थे)दरवाजो के नाम का भी उल्लेख अपनी रिपोर्ट मे उन्होने की है।
**मानभूम डिस्ट्रीक्ट गजेटियर मे भी पंचकोट किले के सभी दरवाजो के नाम दिए गये है ,जो कुड़मालि मे है। #ऑख दुआइर, #दुआइर बाॅध, #खाढ़ी बाड़ी दुआइर, #बाजार बाँध दुआइर। #दुआइर शब्द विशुद्ध #कुड़मालि शब्द है।क्योकि बंगला मे इसे दर्जा और हिन्दी मे दरवाजा कहा जाता है।इससे भी साफ होता है कि पंचकोट राज की राजभाषा कुडमालि ही थी।
**पंचकोट राजमहल के पूर्व की और स्थित मंदिर नूमा ढांचे के बाहर भी कुड़मालि मे #जोहार_बुड़हाबाबा लिखे होने की प्रमाण मिली है।
** इसके अलावे पंचकोट राजपरिवार की #वंशावली और सरनेम भी इनके जातीय पहचान को साफ साफ वॅया कर रही है।-डा असीम सेनगुप्ता।

** पंचकोट राज के राजा गरूडनारायण(1737-1739) ने-त्रीमल्ल भट्ट के भाई रंगराज भट्ट से 1738ई मे #क्षत्रीयत्व की दिक्षा ली थी।(पर जाती नही बदली थी ,केवल अपने को क्षत्रीय घोषित किया था)- गादी बेड़ो के महंत के पारिवारीक दस्तावेज मे उधृत।
** पंचकोट राजपरिवार ने 1737 के बाद #क्षत्रीयत्व की दिक्षा ली थी।(शैव भक्ति छोड़कर रामभक्ति अपनाई थी) -स्वतंत्रता आन्दोलन की दुर्लभ गाथा।-दीपक सवाल।पृ-35
** #पंचकोट राजपरिवार कुड़मि थे।उनलोगो ने 1738 के बाद अपने को क्षत्रीय घोषित किया था।जाति नही बदली थी।इसी लिए #घाघरजुड़ी के प्रशिद्ध कुड़मि सम्मेलन मे (इसमें पूरे खर्चों का वहन पंचकोट राजा ने ही किया था) पंचकोट राजपरिवार के तत्कालीन राजा ने मंच से अपने भाषण मे खुद को कुड़मि परिवार का बेटा कहकर परिचय दिया था।
**इसके अलावे और भी कयी लेखको और विद्वानो की किताबो के अलावा विभिन्न पत्र पत्रिकाओं मे प्रकाशित लेखो मे भी #पंचकोट राज परिवार की जातिगत पहचान का उल्लेख मिलता है।
गाइड करने के साथ आलेख संदर्भ - डां.राकेश सांखुआर

माञ कुड़मि मर भाखि कुड़मालि ,आहि हामर नेग निति भारि।जिइआह राखब सभि मिलि आपन पुरखाक दिअल चारि।।
02/06/2025

माञ कुड़मि मर भाखि कुड़मालि ,आहि हामर नेग निति भारि।
जिइआह राखब सभि मिलि आपन पुरखाक दिअल चारि।।





Address

Bokaro

Opening Hours

Monday 9am - 5pm
Tuesday 9am - 5pm
Wednesday 9am - 5pm
Thursday 9am - 5pm
Friday 9am - 5pm
Saturday 9am - 5pm
Sunday 9am - 5pm

Telephone

+917654247458

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Kudmali Aasar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share