
05/03/2025
फुसरो के ढोरी बस्ती बालू बैंकर में गर्भवती विवाहिता पूनम देवी की हत्या, पति हिरासत में
पूनम देवी की आठ माह पूर्व शादी हुई थी। पिता बिनोद गिरि ने अपने दामाद राहुल गिरि, सास कविता देवी, ननद प्रीति देवी व अन्य पर मारपीट कर हत्या करने का लगाया आरोप.
=================================
-------------------------
बेरमो थाना क्षेत्र के फुसरो नप क्षेत्र अंतर्गत ढोरी बस्ती बालू बैंकर स्थित आवास पर मंगलवार की रात पूनम देवी का शव मिला। पूनम देवी का आठ माह पूर्व शादी हुई थी। पिता बिनोद गिरि ने अपने दामाद राहुल गिरि, सास कविता देवी, ननद प्रीति देवी व अन्य पर मारपीट कर हत्या करने आरोप लगाया । बेरमो पुलिस ने पति बिनोद गिरी को गिरफ्तार किया। बुधवार की सुबह पुलिस पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुटी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी की जा रही है। खबर मिलते ही आवास के आस पास के लोगों की भीड़ लग गई।