BNA News 24

BNA News 24 Jharkhand News

04/08/2025

झारखंड मुक्ति मोर्चा के सुप्रीमो सह संस्थापक शिबू सोरेन ने दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भी अंतिम सांस।

03/08/2025

बोकारो में कृष्ण जन्माष्टमी की तैयारी को लेकर सेक्टर 9 के पटेल चौक में किया गया धरती पूजन

02/08/2025

दुमका के प्रसिद्ध बाबा बासुकीनाथ मंदिर प्रांगण में श्रद्धालु भक्तों के लिए किया गया ड्रोन शो का आयोजन

01/08/2025

देवघर एम्स के प्रथम दीक्षांत समारोह में शामिल हुई राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू।

31/07/2025

बोकारो में भारतीय गैर सरकारी शिक्षक के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओमप्रकाश से खास मुलाकात खास बातें।

31/07/2025

बोकारो में दो गुटों में हुई हिंसक झाड़प, पुलिस ने हथियार सहित तीन युवकों को किया गिरफ्तार।

29/07/2025

देवघर के जमुनिया मोड पर भीषण सड़क दुर्घटना में 6 श्रद्धालु कांवरिया की हुई मौत 20 हुए घायल।

दुमका एस पी ने आदिम जनजाति माल पहाड़िया समुदाय की बेटी बबीता सिंह क़ो किया सम्मानित।Jpsc 2024 की प्रशासनिक पद के लिए  चयन...
27/07/2025

दुमका एस पी ने आदिम जनजाति माल पहाड़िया समुदाय की बेटी बबीता सिंह क़ो किया सम्मानित।

Jpsc 2024 की प्रशासनिक पद के लिए चयनित होकर रचा इतिहास
-----------------------------------

झारखंड के उप राजधानी दुमका जिला के आदिम जन जाति माल पहाड़िया समुदाय की बेटी बबिता सिंह ने JPSC 2024 में प्रशासनिक अधिकारी के पद पर चयनित होकर इतिहास रच दिया है। बबिता की इस उपलब्धि ने न केवल उनके माल पहाड़िया समुदाय के युवाओं के लिए प्रेरणा का मार्गदर्शक़ बनी है, बल्कि पूरे झारखंड को गौरवान्वित किया है। दुमका जिला के सुदूर इलाकों से आने वाली बबिता सिंह की कहानी संघर्ष, मेहनत और आत्मविश्वास की मिसाल है। माल पहाड़िया समुदाय, जो एक आदिम जनजाति है और विलुप्त होने की कगार पर है, उस समुदाय से आने वाली बबिता ने JPSC की 11वीं व 13वीं परीक्षा में सफलता हासिल की है। उनके इस उपलब्धि की चर्चा हर तरफ हो रही है।
दुमका के पुलिस अधीक्षक पीतांबर सिंह खैरवार ने अपने आवासीय कार्यालय में बबिता और उनके माता-पिता को शॉल, बुके और मिठाई देकर सम्मानित किया। इस मौके पर एसपी ने कहा कि बबिता की मेहनत और लगन ने साबित कर दिया कि संसाधनों की कमी को बहाना बनाकर नहीं, बल्कि उपलब्ध संसाधनों का उपयोग कर सफलता हासिल की जा सकती है।
वही पहाड़िया समुदाय के लोग बबिता के घर पर उन्हें बधाई देने पहुंच रहे है.
पहाड़िया समुदाय के लोग बबिता के घर पहुंचकर उन्हें और उनके माता पिता को शॉल और बुके देकर सम्मानित किया। समुदाय के प्रतियोगी छात्र बबिता को अपनी प्रेरणा मान रहे हैं। बबिता की कहानी अब युवाओं के लिए एक मिसाल बन गई है।
बबिता ने अपने संघर्ष के बारे में लोगों से साझा किया और कहा की मेरे पास कोचिंग के लिए पैसे नहीं थे। मैंने यूट्यूब और टेलीग्राम के जरिए पढ़ाई की और अपने नोट्स बनाए। 2021 से मैंने JPSC की तैयारी शुरू की थी। मेहनत और संघर्ष से ही मैं आज इस मुकाम पर पहुंची हूं। मैं युवाओं से कहना चाहती हूं कि मेहनत से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।"
बबिता का परिवार बेहद गरीब पृष्ठभूमि से है। उनके पिता बिंदु लाल सिंह एक प्राइवेट स्कूल में हेल्पर हैं, मां गृहिणी हैं, और भाई प्रशांत सिंह पोस्ट ऑफिस में कार्यरत हैं। बबिता की इस सफलता ने उनके परिवार और समुदाय को नई उम्मीद दी है।इस मौक़े पर बसंत पहाड़िया ने कहा की बबिता की इस सफलता ने पूरे पहाड़िया समुदाय को गौरवान्वित किया है। हम उनकी कहानी को हर परिवार तक पहुंचाएंगे। यह सफलता हमारे युवाओं के लिए एक आशा की किरण है, जो अशिक्षा और नशे जैसी समस्याओं से जूझ रहे हैं।बबिता सिंह की यह उपलब्धि न केवल उनके समुदाय, बल्कि पूरे समाज के लिए एक प्रेरणा है। उनकी कहानी बताती है कि मेहनत और लगन से कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है। हमारी ओर से बबिता को ढेर सारी बधाई और शुभकामनाएं।

हेमंत कैबिनेट की बैठक में 21 अहम प्रस्तावों को मिली मंजूरी-----------------------------------रांची / झारखंड*रांची  - झार...
24/07/2025

हेमंत कैबिनेट की बैठक में 21 अहम प्रस्तावों को मिली मंजूरी
-----------------------------------
रांची / झारखंड

*रांची - झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में आज झारखंड कैबिनेट की बैठक में राज्य के शिक्षा क्षेत्र को लेकर कई अहम फैसलों पर मुहर लगी। कुल 21 प्रस्तावों को स्वीकृति दी गई, लेकिन जिन दो निर्णयों ने सबसे अधिक ध्यान खींचा, वे थे उर्दू विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति और दिव्यांग बच्चों के लिए विशेष शिक्षा व्यवस्था की मंजूरी।*सरकार ने स्पष्ट किया कि अल्पसंख्यक समुदाय की भाषा-संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए उर्दू स्कूलों में लंबे समय से लंबित शिक्षक बहाली की प्रक्रिया को अब प्राथमिकता दी जायेगी। वहीं दूसरी ओर, दिव्यांग बच्चों की शिक्षा को समावेशी बनाने की दिशा में विशेष कदम उठाये गये हैं। अब राज्य के विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिए विशेषज्ञ शिक्षकों और सुविधाओं की व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी, जिससे उन्हें मुख्यधारा की शिक्षा में उचित स्थान मिल सके।*

*शिक्षा क्षेत्र के ये दोनों फैसले राज्य सरकार की उस प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं जिसमें “शिक्षा सभी के लिए” को एक व्यवहारिक रूप देने की कोशिश की जा रही है। यह न सिर्फ सामाजिक समावेश को मजबूती देगा, बल्कि राज्य के शैक्षणिक ढांचे को भी एक नई दिशा प्रदान करेगा।*

*इन प्रस्तावों को मिली मंजूरी*

*★ उग्रवादी घटनाओं अथवा राष्ट्र की सीमा के रक्षार्थ कर्तव्य निर्वहनरत वीरगति प्राप्त होने वाले राज्य निवासी केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बल कर्मियों के आश्रित को विशेष अनुग्रह अनुदान एवं अनुकम्पा के आधार पर सरकारी सेवा में नियुक्ति प्रदान करने स्वीकृति दी गई।*

*★ भारत के नियंत्रक महालेखा परीक्षक का मार्च, 2023 को समाप्त हुए अवधि के लिए प्रतिवेदन, झारखण्ड सरकार, वर्ष 2025 की प्रतिवेदन संख्या-3 (निष्पादन एवं अनुपालन लेखापरीक्षा-सिविल) को झारखण्ड विधान सभा के पटल पर आगामी सत्र में उपस्थापन की स्वीकृति दी गई।*

*★ 30 जून/31 दिसम्बर को सेवानिवृत होने वाले कर्मियों के सेवानिवृति लाभों की गणना हेतु Notional (काल्पनिक) वेतनवृद्धि मान्य करने के संबंध में निर्गत संकल्प संख्या- 781, दिनांक-16. 03.2024 को निरस्त करते हुए भारत सरकार के Office Memorandum, दिनांक-20.05.2025 के आलोक में काल्पनिक वेतनवृद्धि मान्य करने की स्वीकृति दी गई।*

*★ झारखण्ड वित्त (अंकेक्षण एवं लेखा) सेवा नियमावली-2025” की स्वीकृति दी गई।*

*★ डॉ० कुमारी रेखा, चिकित्सा पदाधिकारी, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, मुसाबनी, जमशेदपुर को सेवा से बर्खास्त करने की स्वीकृति दी गई।*

*★ डॉ० रिना कुमारी, चिकित्सा पदाधिकारी (पैथोलॉजिस्ट), सदर अस्पताल, बोकारो को सेवा से बर्खास्त करने की स्वीकृति दी गई।*
*★ डाल्टनगंज न्यायमंडल में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989 की संशोधित धारा-14 (1) के प्रावधानों के अन्तर्गत दर्ज वादों के त्वरित विचारण हेतु विशेष न्यायालय के गठन की स्वीकृति दी गई।*

*★ झारखण्ड राज्य के पुलिस, कक्षपाल, सिपाही (गृह रक्षा वाहिनी) उत्पाद सिपाही संयुक्त भर्ती नियमावली, 2025 गठन के उपरांत पुलिस के पूर्व से प्रकाशित विज्ञापन को रद्द करने, भवष्यि के नियुक्ति में पूर्व के आवेदकों को शुल्क भुगतान की छूट, सभी कोटि के आवेदकों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट एवं अन्य बिन्दुओं पर निर्णय लिए जाने की स्वीकृति दी गई।*

*★ राज्य योजना अन्तर्गत चालू योजना के तहत् संचालित अटल मोहल्ला क्लीनिक की योजना का नाम परिवर्तित कर मदर टेरेसा एडवांस हेल्थ क्लीनिक करने की स्वीकृति दी गई।*

*★ डॉ० वीणा कुमारी एम, चिकित्सा पदाधिकारी, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, कसमार, बोकारो को सेवा से बर्खास्त करने की स्वीकृति दी गई।*
*★ राज्य के प्रारंभिक विद्यालयों में उर्दू सहायक शिक्षकों के पूर्व से सृजित 3712 पदों का प्रत्यर्पण करते हुए प्रथम चरण में उर्दू के लिए इण्टरमीडिएट प्रशिक्षित सहायक आचार्य के 3287 पद तथा मध्य विद्यालयों में स्नातक प्रशिक्षित सहायक आचार्य के 1052 पद कुल 4339 पदों के सृजन की स्वीकृति दी गई।*

*★ ग्रामीण विकास विभाग, झारखण्ड सरकार अन्तर्गत Centre for Research in Schemes and Policies (CRISP) संस्था के साथ झारखण्ड वित्त नियमावली के नियम 235 को नियम 245 के तहत शिथिल करते हुए स्वयं सहायता समूहों के क्षमतावर्द्धन एवं आजीविका संमवर्द्धन हेतु Non Financial MoU करने की स्वीकृति दी गई।*

*★ झारखण्ड राज्य विधि विज्ञान निदेशालय एवं प्रयोगशाला अधीनस्थ चतुर्थ वर्गीय पद (विसरा कटर एवं प्रयोगशाला वाहक) की (भर्ती एवं अन्य सेवा शर्तें) नियमावली, 2025 के गठन की स्वीकृति दी गई।*

*★ राजकीय श्रावणी मेला-2025 के मद्देनजर विधि-व्यवस्था संधारण हेतु दिनांक-10. 07.2025 से दिनांक-10.08.2025 तक 28 (अठाईस ) अस्थायी मेला ओ०पी० एवं 19 (उन्नीस) अस्थायी यातायात ओ०पी० के गठन की घटनोत्तर स्वीकृति दी गई।*

*★ झारखण्ड माल और सेवाकर अधिनियम, 2017 के आलोक में जी० एस० टी० प्रमाण-पत्र की अनिवार्यता हेतु झारखण्ड भवन निर्माण संवेदक निबंधन नियमावली-2015 एवं भवन निर्माण विभाग के स्टैण्डर्ड बिडिंग डॉक्यूमेंट (SBD) में संशोधन की स्वीकृति दी गई।*

*★ डब्ल्यू.पी. (सि.) सं.-132/2016 रजनीश कुमार पाण्डेय बनाम-भारत सरकार एवं अन्य में सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिनांक 07.03.2025 को पारित्त अंतरिम न्यायादेश के आलोक में विभिन्न प्रकार के दिव्यांग बच्चों को शिक्षा प्रदान करने के निमित्त संविदा पर कार्यरत रिसोर्स पर्सन पर निर्णय हेतु संकल्प संख्या-643, दिनांक-13.05.2025 द्वारा गठित स्क्रीनिंग कमिटी में संशोधन की घटनोत्तर स्वीकृति दी गई।*

*★ राज्य के सेवानिवृत्त सरकारी सेवकों को न्यायालय द्वारा आहूत (सम्मन) के क्रम में साक्ष्य देने के लिए किए गए यात्रा पर हुए व्यय की प्रतिपूर्ति की स्वीकृति दी गई।*

*★ राज्य के प्रारंभिक विद्यालयों में अध्ययनरत विभिन्न प्रकार के दिव्यांग बच्चों को शिक्षा की समुचित व्यवस्था प्रदान करने के निमित विशेष शिक्षा सहायक आचार्य की नियुक्ति हेतु विशेष शिक्षा सहायक आचार्य संवर्ग (नियुक्ति एवं सेवा शर्त) नियमावली, 2025 की घटनोत्तर स्वीकृति दी गई।*

*★ झारखण्ड राज्य आयुष स्वास्थ्य सेवा (भर्ती, प्रोन्नति एवं अन्य सेवा शर्त) (संशोधन) नियमावली- 2024 का गठन की स्वीकृति दी गई।*

*★ झारखण्ड राज्य विश्वविद्यालय विधेयक, 2025 की स्वीकृति दी गई।*

*★ केन्द्र प्रायोजित मिशन सक्षम आंगनबाड़ी एवं पोषण 2.0 अन्तर्गत किशोरी बालिकाओं के लिए योजना (SAG) के कार्यान्वयन अन्तर्गत लाभार्थियों को पूरक पोषाहार के रूप में प्रदाय Micronutrient Fortified and/or Energy Dense Food (MFEDF) की आपूर्ति केन्द्र प्रायोजित पूरक पोषाहार कार्यक्रम के MFEDF के निर्माणकर्त्ता-सह-आपूर्तिकर्त्ता एजेंसियों से प्राप्ति हेतु इन एजेंसियों का झारखण्ड वित्त नियमावली के नियम-245 के तहत् नियम-235 को शिथिल करते हुए मनोनयन की स्वीकृति दी गई।*

*रांची झारखंड से -
बृज भूषण द्विवेदी

09/07/2025

बोकारो में बोरिंग करते वक्त पानी की जगह धरती उगलने लगी आग। स्थानीय ग्रामीणों में दहशत मची अपरा तफरी।

04/07/2025

पाकुड़ जिले में अंचल निरीक्षक के घर हुई डकैती कांड का पुलिस ने किया खुलासा।
डकैती कांड में शामिल 4 अपराधियों को किया गिरफ्तार।

03/07/2025

रांची में पूर्व अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी विमल लकड़ा का चल रहा उपचार। मिलने अस्पताल पहुंचे झारखंड के राज्यपाल एवं स्वास्थ्य मंत्री

Address

Sector/4
Bokaro Steel City
827004

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when BNA News 24 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share