सोनाबाद Updates

सोनाबाद Updates Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from सोनाबाद Updates, Media/News Company, Sonabad, Chas , Bokaro Steel City, Bokaro.

"आज दिनांक 27.05.2025 को कल्याण विभाग के जूनियर इंजीनियर (JE) द्वारा सोनावाद क्षेत्र के जाहिर थान एवं कब्रिस्तानों का स्...
27/05/2025

"आज दिनांक 27.05.2025 को कल्याण विभाग के जूनियर इंजीनियर (JE) द्वारा सोनावाद क्षेत्र के जाहिर थान एवं कब्रिस्तानों का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई, बाउंड्री वॉल, जल निकासी तथा अन्य आवश्यक सुविधाओं की स्थिति का अवलोकन किया गया। संबंधित अधिकारियों को शीघ्र आवश्यक सुधारात्मक कार्य हेतु निर्देश दिए गए। प्रशासन जनता की मूलभूत सुविधाओं को सुनिश्चित करने हेतु सतत प्रयासरत है।"। (मुख्य रूप से उपस्थित विधायक प्रतिनिधि संजय लाल महतो, नितेश कुमार, सनातन सिंह , गुरुपद महतो, मोईन अंसारी , मुस्लिम अंसारी एवं अन्य ग्रामीण ।)

सोनाबाद हरि कीर्तन 2024-हरे कृष्ण हरे कृष्ण, कृष्ण कृष्ण हरे हरे !प्रेमानन्दे निताई गोउर हरि हरि बोलहरे राम हरे राम, राम...
18/03/2024

सोनाबाद हरि कीर्तन 2024-
हरे कृष्ण हरे कृष्ण, कृष्ण कृष्ण हरे हरे !

प्रेमानन्दे निताई गोउर हरि हरि बोल

हरे राम हरे राम, राम राम हरे हरे !

बाईसवाँ पंचम रात्री अखण्ड हरिनाम संकिर्तन सोनाबाद

दिनांक : 18.03.2024 से 23.03.2024 तक स्थान : सोनाबाद पुराना हरि मंदिर में, चास, बोकारो

अपार हर्ष के साथ आप सभी राधे कृष्ण श्री हरि भक्तों को सुचित किया जाता है कि प्रति वर्ष की भाँति इस वर्ष भी 18 मार्च (04 चैत्र दिन सोमवार) से पंचम रात्रि अखण्ड हरिनाम संकिर्तन का आयोजन सोनाबाद पुराना हरि मंदिर में किया गया है। जिसमें आप सभी भक्त वृन्दगण सादर आमंत्रित है। अतः इस शुभ आयोजन में पधार कर प्रभु के लिलाओं को श्रवण करें एवं उन्हें आत्मसात करें इस आयोजन के प्रमुख आकर्षण निम्नलिखित है।

3)

17 मार्च

रात्रि 8.30 बजे

थी विमल मोस्वामी एवं हामदास श्री रवि दास (कुरा, बोकारो)

मार्च

रात्रि 7.30 बजे

रात्रि 7.30 बजे

लीला किर्तनीवा श्री रामदास अधिकारी)

श्री रवि दास (कुरा, बोकारो)

नाम कीर्तन

लीला किसमिया श्री विशानाय दासी)

सुनार 20 मार्च

रात्रि 7.30 बजे

श्री रवि दास (कुरा, बीकारो)

नाम कीर्तन

वार 21 मार्च

रात्रि 7.30 बजे

महिला रंग किर्तन श्री सर्वेशार महतो

22 मार्च

रात्रि 7.30 बजे

लौला कित्तनिया बनता घोष (वीर)

नाम कीर्तन

श्री सर्वेश्धार महतो (चयनकियाटी, बोकारों) सीला किर्तनिया बतना शेष (वीरभूम)

23 मार्च 2024 दिन 11:00 बजे से शुज विलास करें। बाघोरी के

जो न तरै भवसागर, नर समाज अस पाई। सांकृत निंदक मंदमति आत्माहन गति जाई।।

आज से सोनाबाद पंचायत भवन सभी कोई जाए और 50 साल के लोग पेंशन का फ़ायदा ले ारखण्ड
20/02/2024

आज से सोनाबाद पंचायत भवन सभी कोई जाए और 50 साल के लोग पेंशन का फ़ायदा ले
ारखण्ड

DC , DDC, BDO समेत सभी पदाधिकारियो ने सोनाबाद सरकारी स्कूल के बच्चों के साथ मिड डे मील खाई |
07/12/2023

DC , DDC, BDO समेत सभी पदाधिकारियो ने सोनाबाद सरकारी स्कूल के बच्चों के साथ मिड डे मील खाई |

आज बड़े ही धूम धाम से सोनाबाद  के ऊपर कुल्ही में सोहराई परब मनाया गया   #जोहार_सोहराई   कुड़मि 81कुड़मि 81Binod Bihari M...
13/11/2023

आज बड़े ही धूम धाम से सोनाबाद के ऊपर कुल्ही में सोहराई परब मनाया गया

#जोहार_सोहराई




कुड़मि 81
कुड़मि 81
Binod Bihari Mahato Memorial Stadium , Sonabad

28/08/2023

बिनोद बिहारी महतो मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट प्रतियोगिता 2023 ,
Binod Bihari Mahato Memorial Stadium , Sonabad
कुड़मि 81
Binod Bihari Máhãťø Fan Club बिनोद बिहारी महतो युवा मंच झारखंड
#जोहार #करमजोहार #झारखंडी #पहचान

आज सोनाबाद में बनने वाले जल मीनार का भूमि पूजन हुआ और आज से जल मीनार का कार्य भी शुरु हुआ है अब सोनाबाद  पंचायत के साथ 2...
18/08/2023

आज सोनाबाद में बनने वाले जल मीनार का भूमि पूजन हुआ और आज से जल मीनार का कार्य भी शुरु हुआ है अब सोनाबाद पंचायत के साथ 2 और पंचायत के लोगो को पानी मिलेगा | मौके पर उपस्थित JE sir, मुखिया जी, सभी वार्ड सदस्य एवं गांव वाले भी उपस्थित रहे |

15/08/2023

सोनाबाद के स्टेडियम स्कूल में स्वतंत्रता दिवस समारोह के मौके पर विभिन्न प्रकार के खेल का आयोजन हुआ |
छोटे बच्चो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया

सोनाबाद के स्टेडियम स्कूल में स्वतंत्रता दिवस समारोह के मौके पर विभिन्न प्रकार के खेल का आयोजन हुआ | छोटे बच्चो ने बढ़ च...
15/08/2023

सोनाबाद के स्टेडियम स्कूल में स्वतंत्रता दिवस समारोह के मौके पर विभिन्न प्रकार के खेल का आयोजन हुआ |
छोटे बच्चो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया

सोनाबाद पंचायत में भी मनाया गया स्वतंत्रता दिवस समारोह | #सोनाबाद
15/08/2023

सोनाबाद पंचायत में भी मनाया गया स्वतंत्रता दिवस समारोह |
#सोनाबाद

Address

Sonabad, Chas , Bokaro Steel City
Bokaro

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when सोनाबाद Updates posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share