Bokaro headlines

Bokaro headlines ALL BOKARO COVERAGES

11/04/2025

झारखंड के बोकारो में हुए सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है. दुर्घटना बोकारो जिले के कसमार थाना क्षेत्र के दांतू की बताई जा रही है. #बोकारो

बोकारो पुलिस ने चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए यूपी के बदायूं जिले के अंतरराज्यीय चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है. गिरो...
11/04/2025

बोकारो पुलिस ने चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए यूपी के बदायूं जिले के अंतरराज्यीय चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है. गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार हुए हैं....

Bokaro : चोरी के साढ़े 27 लाख रुपए के वायर आयरन केबुल लदे दो ट्रक ओडिसा से बरामद किया गया है. बता दें कि 11 दिसंबर की रा...
14/12/2022

Bokaro : चोरी के साढ़े 27 लाख रुपए के वायर आयरन केबुल लदे दो ट्रक ओडिसा से बरामद किया गया है. बता दें कि 11 दिसंबर की रात सियालजोरी स्थित वेदांता इलेक्ट्रोस्टील से 27 लाख 36 हजार 184 रुपये का राउंडेड वायर आयरन केबल लेकर दो ट्रक फरार हो गए थे. ट्रक चालकों को ओडिसा पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार कर मंगलवार को सियालजोरी पुलिस थाने लाई है.

Bokaro : बोकारो के उप नगर चास नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 14 और 15 भोलूर बांध तालाब पर अमृत योजना अंतर्गत अमृत पार्क फेज 4...
14/12/2022

Bokaro : बोकारो के उप नगर चास नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 14 और 15 भोलूर बांध तालाब पर अमृत योजना अंतर्गत अमृत पार्क फेज 4 के तहत बना हाइटेक पार्क अधिकारियों की उपेक्षा की भेंट चढ़ गया. पार्क के कई कीमती उपकरण टूट गए. देखरेख के अभाव में चारो तरफ झाड़ियां उग आई है. मॉर्निंग वॉक, कसरत और बच्चों के खेलने कूदने के मकसद से 1.25 करोड़ खर्च कर बनाया गया पार्क सिर्फ कहने के लिए पार्क रह गया है.

21/10/2022

Bokaro News: बोकारो के सेक्टर 05 स्थित श्री अय्यप्पा पब्लिक स्कूल में डॉ० राधाकृष्णन सहोदया स्कूल कॉम्प्लेक्स के तत्वावधान में अंतर विद्यालयी स्तर पर इन-हाउस ऑफलाइन प्रशिक्षण का आयोजन हुआ. बोकारो जिले के सीबीएसई से संबद्ध लगभग सभी विद्यालयों के दो-दो शिक्षकों ने इस प्रशिक्षण सत्र में प्रशिक्षण प्राप्त किया.अतिथियों का स्वागत पौधा व पुष्प देकर किया गया. अतिथि प्राचार्य के तौर पर जीजीपीएस बोकारो के प्राचार्य सोमेन चक्रवर्ती, एमजीएम स्कूल के प्राचार्य फादर रेजी सी. वर्गिस, हॉलीक्रॉस बालीडीह की प्राचार्या सिस्टर कमला पॉल उपस्थित थे

21/10/2022

जीजीपीएस बोकारो में छात्र परिषद का गठन मंगलवार को भाई नंद लाल जी के सभागार में हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सिटी डीएसपी कुलदीप कुमार ने छात्रों की इस उपलब्धियों पर उन्हें बधाई देते हुए कहा छात्र परिषद का गठन विद्यालय के महत्वपूर्ण क्रियाकलापों में से एक है। छात्रों को इस जिम्मेदारियों के प्रति सजग रहना चाहिए। जीजीईएस अध्यक्ष तरसेम सिंह ने सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा पढ़ाई के साथ विद्यालय के लिए अपना योगदान देना एक महत्वपूर्ण कार्य है। जीजीईएस के सचिव एसपी सिंह ने प्रत्येक को बधाई देते हुए कहा विद्यालय के सभी छोटे- बड़े कार्यक्रम को सुचारू रूप से संचालित करने व अनुशासन में रहने की शिक्षा प्रदान करता है। प्राचार्य सौमेन चक्रवर्ती ने छात्र परिषद के सभी सदस्यों को बधाई देते हुए कहा अलंकरण समारोह केवल पद प्रदान करने के बारे में नहीं है बल्कि छात्रों को स्कूल की जिम्मेदारी संभालने के लिए है। वर्तमान सत्र के लिए हेड ब्वाय आयुष राज व हेड गर्ल स्नेहा लाहिडी़ को विद्यालय कप्तान बनाया गया। विद्यालय खेलकूद कप्तान, मीडिया कप्तान व विभिन्न सदनों से 30 छात्रों को चुना गया। सभी पदाधिकारियों को बैज पहनाकर सम्मानित किया गया।

21/10/2022

जागरण संवाददाता, बोकारो: घर की मरम्मत कराने के लिए बैंक से रुपये निकालकर जा रहे एक दंपती से बाइक सवार झपटमारों ने डेढ़ लाख रुपये से भरा बैग झपट लिया। वारदात के बाद बाइक सवार झपटमार धनबाद की ओर भाग निकले। घटना चास थाना इलाके में सोलागीडीह तालाब के पास मंगलवार को शाम करीब चार बजे हुई।

21/10/2022

धनतेरस पर इस बार बोकारो का बाजार गुलजार रहेगा। बोकारो इस्पात संयत्र के कर्मियो के खाते में इस बार करीब 50 करोड़ की राशि आएगी। वहीं अन्य पीएसयू सहित निजी कंपनियों में भी बंपर बोनस का भुगतान किया गया है। जिस कारण धनतेरस का बाजार इस बार करीब 150 करोड़ से अधिक होने का अनुमान है। बाजार में अभी से ही चहल पहल शुरू हो गई है। चार पहिया व दोपहिया वाहनों के साथ साथ ज्वैलरी दुकानों में अग्रिम बुकिंग के कारण लोगों की भारी भीड़ अभी से ही उमड़ने लगी है। कई वाहन शोरूम में अब धनतेरस तक के लिए ऑर्डर लेना बंद भी कर दिया है। दुकानदार मनिष ने कहा कि धन की देवी लक्ष्मीजी के स्वागत के लिए सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान युद्धस्तर पर तैयारी कर रहे हैं। ग्राहको को राहत पहुंचाने के लिए दुकानों के आगे बरामदे में टेंट लगाकर सजाया गया है। वहीं कई दुकानो में अभी से ही दिवाली की लाईिटंग लगा दी गई है। ताकि ग्राहको को आकर्षित किया जा सके।

04/09/2022

शनिवार को सेक्टर 2 स्थित गुरुद्वारा में श्रीगुरु नानक देव जी महाराज व माता सुलखनी जी का आनंद कारज मनाया गया। इस अवसर पर गुरुद्वारा परिसर में विशेष लंगर का आयोजन किया गया। जिसमें चास व बोकारो के विभिन्न क्षेत्रो से संगत जुटे। इसे लेकर गुरुद्वारा में खास तैयारी की गई थी। दीवान साहेब को फुलों से सजाया गया था। करीब शाम 6.30 बजे शुरु हुए शब्द कीर्तन सुनने के लिए काफी देर तक संगत उपस्थित रहे। इस अवसर पर ज्ञानी धर्म सिंह, हर्षप्रीत कौर, एस रविदीप सिंह, एस सुरेंद्रपाल सिंह, भाई सतनाम सिंह जी करनाल वाले ने शब्द कीर्तन से उपस्थित संगतो को निहाल किया। 1 सितंबर से शुरु हुआ श्री अखंड पाठ तीन सितंबर को सुबह करीब 10 बजे समापन हुआ। इसके बाद स्थानीय संगतों ने भी कीर्तन किया।

04/09/2022

Bokaro: डीसी कुलदीप चौधरी ने शनिवार को जिले के अधिकारियों के साथ बैठक की. डीसी ने सभी अंचलाधिकारियों, जिला शिक्षा पदाधिकारी/अधीक्षक और जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी समेत अन्य के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में विभिन्न सरकारी विद्यालयों में कक्षा एक से 12 तक अध्ययनरत छात्रों के जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने को लेकर चल रहे अभियान की प्रगति की समीक्षा की.

डीसी ने प्रखंडवार अब तक प्राप्त आवेदन और निर्गत जाति प्रमाण पत्र की जानकारी जिला शिक्षा अधीक्षक से ली. समीक्षा क्रम में कुछ अंचलों का प्रदर्शन संतोषजनक नहीं पाया गया. इस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए डीसी ने संबंधित अंचलधिकारियों को जरूरी निर्देश दिये. उन्हें अविलंब प्रदर्शन में सुधार लाने को कहा. साथ ही अंचल स्तर पर लंबित आवेदनों की जांच कर त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया.

04/09/2022

बोकारो जिला जुडो एसोसिएशन की ओर से चौथा बोकारो जिला जुडो चैम्पियनशिप का आयोजन 2 सितंबर से एमजीएम हायर सेकेण्ड्री स्कूल के हॉल में किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए बोकारो जिला जुडो एसोसिएशन के सचिव राजीव सिंह ने बताया कि दोदिवसीय जुडो चैम्पियनशिप में जिले के विभिन्न स्कूलों के जुडो खिलाडी हिस्सा लेंगे। प्रतियोगिता के उदघाटन समारोह के मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक बोकारो चंदन कुमार झा होंगे। गेस्ट आफ ऑनर बीएसएल के सीजीएम मनोज कुमार व एमजीएम स्कूल के प्राचार्य फादर रेजी वर्गिस होंगे। जबकि 3 सितंबर को प्रतियोगिता के समापन समारोह के मुख्य अतिथि बीएसएल के ईडी वर्क्स बीके तिवारी व गेस्ट आफ ऑनर बीएसएल के सीजीएम अरूण कुमार व एमजीएम स्कूल के प्राचार्य होंगे

04/09/2022

Bokaro News : भारतीय नौसेना में पहला स्वदेशी विमान वाहक पोत आईएनएस विक्रांत शुक्रवार को शामिल हुआ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे देश को समर्पित किया. आईएनएस विक्रांत के लिए बोकारो स्टील प्लांट ने 7000 टन डीएमआर ग्रेड स्पेशियलिटी स्टील की आपूर्ति की है. वर्ष 2002 में सबसे पहले यहाँ हॉट स्ट्रिप मिल में इसकी रोलिंग की गई थी. राउरकेला और भिलाई में भी लगभग इसी समय इसका उत्पादन शुरू हुआ था. जहाज के पतवार में बीएसएल का स्टील लगा हुआ है. सेल-बोकारो स्टील प्लांट को गर्व है कि इसने न केवल आईएनएस विक्रांत के महत्वपूर्ण भागों के लिए डीएमआर युद्धपोत ग्रेड स्टील की आपूर्ति की है, बल्कि पिछले 20 वर्षों के दौरान देश में ही युद्धपोत ग्रेड स्टील के उत्पादन से जुड़ी प्रक्रिया में भारतीय नौसेना के साथ अग्रणी भागीदार है. भारत में डिफेंस ग्रेड स्टील के अरम्भिक परीक्षणों में से एक बीएसएल में 2002 की शुरुआत में किया गया था.

Address

Sector Area And Over All Bokaro Coverage
Bokaro
827004

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bokaro headlines posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Bokaro headlines:

Share