
10/10/2025
🕯️ देश के रतन 🕯️
आज रतन टाटा जी की पहली पुण्यतिथि पर, पूरे देश की ओर से उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि।
एक ऐसा व्यक्तित्व जो सिर्फ उद्योगपति नहीं, बल्कि इंसानियत की मिसाल थे।
उनकी सोच, सादगी और समाज के प्रति समर्पण—हर भारतीय के दिल में बसता है। ❤️🇮🇳
💬 “पैसा कमाना जरूरी है, लेकिन उससे कहीं ज़्यादा ज़रूरी है लोगों का विश्वास कमाना।” – रतन टाटा जी की यह बात आज भी प्रेरणा देती है।
🙏 आपको नमन, टाटा सर।
आप चले गए, पर आपके आदर्श हमेशा हमारे साथ हैं।