Bokaro News

Bokaro News A media page that will keep you informed about the news in and around Bokaro

बेंगलुरु भगदड़ केस में कर्नाटक सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है. सीएम सिद्धारमैया ने बेंगलुरु पुलिस कमिश्नर, अतिरिक्त पुलिस आ...
06/06/2025

बेंगलुरु भगदड़ केस में कर्नाटक सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है. सीएम सिद्धारमैया ने बेंगलुरु पुलिस कमिश्नर, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, क्रिकेट स्टेडियम प्रभारी, सेंट्रल डिवीजन डीसीपी, एसीपी, स्टेशन हाउस ऑफिसर, कब्बन पार्क पुलिस स्टेशन के पुलिस इंस्पेक्टर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया. साथ ही बेंगलुरु भगदड़ मामले को लेकर सीएम सिद्धारमैया ने कहा कि इवेंट मैनेजर की गिरफ्तारी होगी. वहीं कर्नाटक सीएम ने रिटायर्ड जज के नेतृत्व में इस हादसे की जांच होने की भी बात कही.

Mantri ji to Purane Chawal Nikle.
16/05/2025

Mantri ji to Purane Chawal Nikle.

गुरुवार को बीएसएल एलएच में आयोजित एक समारोह में एआरएस पब्लिक स्कूल ने यूपीएससी में एआइआर 409वां रैंक हासिल करने वाले पीय...
16/05/2025

गुरुवार को बीएसएल एलएच में आयोजित एक समारोह में एआरएस पब्लिक स्कूल ने यूपीएससी में एआइआर 409वां रैंक हासिल करने वाले पीयूष कुमार को सम्मानित किया, जो आइपीएस अधिकारी के रूप में चयनित हुए थे।

वायरल वीडियो के कारण पार्टी से बाहर किया बब्बन सिंह रघुवंशी को  भाजपा ने.
16/05/2025

वायरल वीडियो के कारण पार्टी से बाहर किया बब्बन सिंह रघुवंशी को भाजपा ने.

सुप्रीम कोर्ट ने आज मध्यप्रदेश हाइकोर्ट के फैसले को बरकरार रखते हुए फटकार लगाई है‚ FIR दर्ज होने के 24 घंटे बाद भी किसी ...
15/05/2025

सुप्रीम कोर्ट ने आज मध्यप्रदेश हाइकोर्ट के फैसले को बरकरार रखते हुए फटकार लगाई है‚ FIR दर्ज होने के 24 घंटे बाद भी किसी तरह का कार्रवाई नही होना अनुचित हैं।

जय हिंद 🇮🇳

15/05/2025
15/05/2025

घोड़ो को नहीं मिल रही घास और गधे खा रहे है चवनपराश!

बब्बन सिंह अपने होश हवास मे अपना परिचय दे रहे है थोड़ा ध्यान से सुनिए मै #बीजेपी का 70 साल का वरिष्ठ और वफादार कार्यकर्ता हू दयाशंकर सिंह जो परिवहन मंत्री है मेरे रिश्तेदार है आज मै कप्तान साहब के पास जा रहा हू क्योकि यहा तो उल्टा चोर कोतवाल को डांटे वाली हालत हो गई है सच्चाई जानने वाला कटघरे मे है और गलत करने वाले इधर उधर सफाई दे रहे है...🫥😶🫥👇

कर्नल सोफिया कुरैशी को आतंकवादियों की बहन कहने वाले बदज़ुबान भाजपाई विधायक विजय शाह पर, हाईकोर्ट जबलपुर की खंडपीठ द्वारा...
15/05/2025

कर्नल सोफिया कुरैशी को आतंकवादियों की बहन कहने वाले बदज़ुबान भाजपाई विधायक विजय शाह पर, हाईकोर्ट जबलपुर की खंडपीठ द्वारा संज्ञान लेकर गंभीर धाराओं में मामला दर्ज करने का निर्देश दिया।

पाकिस्तान ने 20 दिन बाद BSF जवान पूर्णम कुमार साहू को रिहा कर दिया हैं।23 अप्रैल को गलती से सीमा पार पाकिस्तान चले गए थे...
14/05/2025

पाकिस्तान ने 20 दिन बाद BSF जवान पूर्णम कुमार साहू को रिहा कर दिया हैं।

23 अप्रैल को गलती से सीमा पार पाकिस्तान चले गए थे आज सुबह अटारी-वाघा बार्डर से वापसी हुई।

10/05/2025

Hemant Soren Amit Shah Narendra Modi Dr Nishikant Dubey Babulal Marandi Giriraj Singh

  : फरार अभियुक्तों ने किया  #सरेंडर, गए  #जेलपूरे एक माह फरार रहने के बाद आज बोकारो स्टील सिटी के सिटी सेंटर में महिला ...
06/07/2024

: फरार अभियुक्तों ने किया #सरेंडर, गए #जेल
पूरे एक माह फरार रहने के बाद आज बोकारो स्टील सिटी के सिटी सेंटर में महिला के साथ मारपीट और बदसलूकी करने वाले दो अभियुक्तों ने आज सरेंडर कर दिया और उसके बाद उन्हें जेल भेज दिया गया।
तीन नमाजद अभियुक्तों में से दो अखिलेश सिंह उर्फ डब्बू सिंह और आलोक वर्मा ने आज आत्मसमर्पण कर दिया। दोनों के उसके बाद जेल भेज दिया गया। चंदन की अभी कोई खबर नहीं है लेकिन वह भी जल्द ही जेल में होगा।
आपको बता दें कि 04 जून की रात्रि में सिटी सेंटर में दो महिला के साथ डब्बू सिंह, आलोक वर्मा और चंदन ने मारपीट और बदसलूकी की थी। 05 जून को अमिता कुमारी उर्फ एमी मिश्रा ने स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। तब से सभी फरार थे। 04 जून को पुलिस ने बैंड बाजा के साथ इनके दुकान और मकान पर हाजिर होने का नोटिस लगाया। अगर अब ये नहीं सरेंडर करते तो इनके मकान और दुकान की कुर्की हो जाती।

Address

Bokaro
827013

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bokaro News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Bokaro News:

Share