Gomia Inbox - 1

Gomia Inbox  - 1 Gomia Inbox -1
==========
केवल होगी "हक़ की बात"

24/10/2025

गोमिया में चिट-फंड कंपनी द्वारा निवेशकों से करोड़ों की ठगी का मामला हुआ उजागर, निवेशकों ने लगाए गंभीर आरोप
बोकारो: बोकारो जिलांतर्गत गोमिया प्रखंड के गोमिया बैंक मोड़ में पहले वेलफेयर, फिर यावारिश जैसे चिटफंड कंपनियों ने अपना कार्यालय खोलकर अपने ग्राहकों से करोड़ों झटका, रही सही कसर सहारा इंडिया (मामला न्यायालय में लंबित) ने निकाल ली जिसके बाद पुनः गोमिया बैंक मोड़ में एक बड़ी ठगी के मामला उजागर हुआ है। इस बार गोमिया बैंक मोड़ स्थित डोली पैलेस में संचालित डोलो ट्रेड नामक कंपनी के अधिकारियों पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए दर्जनों निवेशकों ने आईईएल थाना में शिकायत दर्ज कराई है। आरोप है कि कंपनी के नाम पर एक परिवार के संगठित गिरोह ने डोली पैलेस के मकान मालिक सहित निवेशकों को आकर्षक ब्याज दरों का लालच देकर करीब 750 लोगों से करोड़ों रुपये ठग लिए। आवेदन प्राप्त होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
स्वांग निवासी निवासी नीरज कुमार साहू ने बताया कि कंपनी के नाम पर संगठित गिरोह गोमिया करमाली टोला निवासी नरेश करमाली, उनकी पत्नी पिंकी देवी, राहुल करमाली, जारंगडीह निवासी बसंत करमाली, सारस करमाली व स्वांग हजारी बस्ती निवासी सूर्यदेव प्रजापति ने आकर्षक ब्याज दरों का लालच देकर वर्ष 2022 में उससे ढाई लाख रुपये ठग लिए। कंपनी के विभिन्न योजनाओं को बताते हुए झांसा देकर रुपये इनवेस्ट करने को कहा। उन्होंने बताया कि प्रति माह तीन प्रतिशत ब्याज के साथ निश्चित समयावधि पुरा करने पर मूलधन भी वापस कर दिया जाएगा। उनके झांसे में आकर कंपनी में पैसा निवेश किया था।
कथारा निवासी नवीन कुमार ने बताया कि डोलो ट्रेड के नरेश करमाली व अन्य की बातों में आकर व मिलनेवाली ज्यादा ब्याज दर की लालच में आकर साढ़े चार लाख नकद दे दिया। शुरुआती कुछ माह तक सब कुछ सामान्य रहा। जिसके बाद उन्होंने अपने रिश्तेदारों के भी 15 लाख रुपये कंपनी में जमा कराए थे। इसके एवज में उनके द्वारा चेक बुक, एग्रीमेंट सर्टिफिकेट आदि दिया गया था, लेकिन कुछ माह बाद ही पैसा मिलना बंद हो गया। कार्यालय से संपर्क किया तो उन्होंने पोर्ट फोलियो जीरो होने का बहाना बनाया और कहा कि जल्द ठीक हो जाएगा। आरोप लगाया कि यह सभी आरोपित एक संगठित गिरोह हैं, जो फर्जी दस्तावेजों और झूठे वादों से भोले-भाले लोगों को फंसाते हैं। अंतत: उन्होंने थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
गोमिया निवासी सौरभ कुमार ने बताया कि आरोपितों ने मिलकर डोला ट्रेड के नाम से बैंक मोड़ में कंपनी चलाई थी। 2022 में उनकी जान पहचान आरोपितों के साथ हुई थी। बताया गया कि कंपनी में पैसा लगाने पर तीन से चार प्रतिशत का ब्याज हर महीने मिलेगा। उनकी बातों में आकर उन्होंने दो लाख रुपये लगा दिए थे। कुछ महीनों तक कंपनी ने उन्हें पैसे भी दिए। इसके बाद आरोपितों ने कहा कि कंपनी के साथ दूसरे लोगों को जोड़ों इससे अच्छा पैसा मिलेगा। उनकी बातों में आकर निवेशकों ने अपने दोस्त रिश्तेदारों को भी निवेश कराकर जोड़ दिया। लेकिन कुछ माह बाद ही कंपनी ने ब्याज देना बंद कर दिया। उन्हें कंपनी पर शक हुआ तो अपने पैसे वापस मांगे। इसके बाद आरोपितों ने फोन उठाने बंद कर दिए। बैंक मोड़ स्थित कंपनी के कार्यालय को बंद कर दिया गया। उन्होंने अपने स्तर पर जांच की तो कंपनी के सभी कागजात फर्जी पाए गए। जब उनको ठगी का एहसास हुआ तो उन्होंने स्थानीय आईईएल थाना में शिकायत दर्ज कराई।
क्रमवार 52 निवेशकों के संयुक्त हस्ताक्षर युक्त पुलिस को दिए आवेदन में 7 करोड़ की राशि की ठगी का मामला बताया गया है, वहीं 750 निवेशकों के अरबों रुपये से अधिक की रकम हड़पने के कयास लगाए जा रहे हैं। बताया जाता है कि इस मामले के अलावे बाहुबली, बिरसा नामक कई चिटफंड कंपनियां गोमिया में सक्रिय हैं और स्थानीय भोले-भाले ग्रामीण युवाओं, व्यवसाईयों को अपने जाल में फंसा रही है, फिलहाल पुलिस ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए छानबीन तेज कर दी है ताकि ठगों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके और अन्य लोगों को सावधान किया जा सके। स्थानीय प्रशासन और पुलिस लगातार ऐसे फर्जीवाड़े पर अंकुश लगाने की कोशिश कर रही है। थाना प्रभारी प्रफुल महतो ने आगे की कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।
Admin: Vishal Agrawal

मुखिया ने निजी खर्च से जेसीबी लगाकर कराया सड़क मरम्मत गोमिया। गोमिया प्रखंड अंतर्गत बड़की सीधाबारा पंचायत के मुखिया रितल...
21/10/2025

मुखिया ने निजी खर्च से जेसीबी लगाकर कराया सड़क मरम्मत
गोमिया। गोमिया प्रखंड अंतर्गत बड़की सीधाबारा पंचायत के मुखिया रितलाल महतो ने एक बार फिर मंगलवार को दरियादिली दिखाते हुए शनिवार को चतरोचट्टी से भाया कर्बलागढ़ा तुसको की सड़क की मरम्मत कराई। यह सड़क वर्षों से कचिया व जर्जर है। मुखिया रितलाल महतो ने कहा कि इसी सड़क से बड़की सीधाबारा के सैकड़ों लोग चतरोचट्टी बाजार जाते हैं। वहीं दुर्गापूजा, दीपावली और छठ जैसे त्यौहार निकट होने के कारण रात्रि में भी लोगों का आवागमन होता रहता है। इस सड़क से सालोभर ग्रामीणों का आवागमन होता रहता है। हर साल बरसात के बाद यह सड़क गड्ढों में तब्दील हो जाती है। जिस पर मुखिया ने जेसीबी लगाकर शनिवार को समतल करवाया और सड़क को आवागमन के योग्य बनाया।
________Vishal Agrawal

गोमिया में मालगाड़ी की चपेट में आने से युवक घायलगोमिया। गोमिया-बोकारो थर्मल रेलवे स्टेशन के बीच स्थित हजारी मोड़ अंडरपास ...
20/10/2025

गोमिया में मालगाड़ी की चपेट में आने से युवक घायल
गोमिया। गोमिया-बोकारो थर्मल रेलवे स्टेशन के बीच स्थित हजारी मोड़ अंडरपास के समीप मालगाड़ी के चपेट में आने से एक 38 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए गोमिया सीएचसी में भर्ती कराया गया जहां से चिकित्सकों ने उसकी गंभीरता को देखते हुए बोकारो सदर रेफर कर दिया है। घायल युवक ओल्ड माइनस निवासी सुखदेव रविदास है। जो सोमवार को सुबह अंडरपास के समीप धीमी गति से चल रही एक मालगाड़ी के चपेट में आ गया। इससे उसके सिर मे गंभीर चोटें आई है। स्थानीय लोगों ने उसे डायल 108 के मार्फत गोमिया अस्पताल में भर्ती कराया था।
_________Vishal Agrawal

गोमिया में कार व बाइक की टक्कर, दोनों वाहनों के उड़े परखच्चे, बाइक सवार दो युवक घायल, एक का पैर तो दूसरे का हाथ टूटागोमि...
19/10/2025

गोमिया में कार व बाइक की टक्कर, दोनों वाहनों के उड़े परखच्चे, बाइक सवार दो युवक घायल, एक का पैर तो दूसरे का हाथ टूटा
गोमिया। गोमिया मे एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है, गोमिया-आईईएल मुख्य सड़क स्थित होटल प्रभात के समीप रविवार रात एक बाइक और कार की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में जहां एक ओंर जहां कार और बाइक के परखच्चे उड़ गए वहीं दूसरी ओंर बाइक सवार दो युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना में एक घायल युवक का पैर बुरी तरह टूट गया है वहीं दूसरे युवक का हाथ गंभीर रूप से जख्मी हुआ है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोनों घायल युवक आईईएल कॉलोनी निवासी अभिषेक लाल एवं प्रमोद सिंह हैं जो बाइक पर सवार होकर घर जा रहे थे उसी दौरान आईईएल की ओंर जा रही एक कार से टक्कर हो गई। कार बीडीओ रोड की बताई जा रही है। आईईएल थाना पुलिस घायल अवस्था में अभिषेक व प्रमोद को आर्डियर अस्पताल में भर्ती कराया है जहां से दोनों को बेहतर ईलाज के लिए रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने बताया कि दोनों वाहनों को जप्त कर मामले की जांच की जा रही है, गलती किसकी है यह जानने के लिए होटल में लगे सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है।
_________Vishal Agrawal

17/10/2025

गोमिया और आस-पास के क्षेत्रों की शुद्धता के साथ धमाकेदार ख़बरों के लिए Gomia Inbox - 1 पेज को Like / Follow / Subscribe कर Support करें..!!
निवेदक/Adm!n:-
*विशाल अग्रवाल*
संपर्क :- 9431996690
http://www.facebook.com/realgomia

Gomia Inbox -1
==========
केवल होगी "हक़ की बात"

टोडल्स डेन पब्लिक स्कूल में दिवाली, भाई दूज एवं छठ पर्व का हुआ आयोजनगोमिया: टोडल्स डेन पब्लिक स्कूल गोमिया में शुक्रवार ...
17/10/2025

टोडल्स डेन पब्लिक स्कूल में दिवाली, भाई दूज एवं छठ पर्व का हुआ आयोजन
गोमिया: टोडल्स डेन पब्लिक स्कूल गोमिया में शुक्रवार को दिवाली, भाई दूज एवं छठ जैसे प्रमुख भारतीय पर्वों का भव्य सांस्कृतिक आयोजन बड़े उत्साह और उल्लास के साथ मनाया गया। विद्यालय परिसर दीपों की रौशनी, रंगोली और बच्चों के उत्साह से झिलमिला उठा। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना से हुई। इसके पश्चात विद्यार्थियों ने दिवाली पर आधारित एक मनमोहक नाट्य प्रस्तुति दी, जिसमें “सत्य और अच्छाई की विजय” का प्रेरणादायक संदेश दिया गया। इसके बाद भाई दूज पर नृत्य एवं छठ महापर्व से संबंधित सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर विद्यालय में दीप सजाओ प्रतियोगिता, तोरण बनाओ प्रतियोगिता, कार्ड बनाओ प्रतियोगिता एवं रंगोली प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने अत्यंत रचनात्मकता और जोश के साथ इन प्रतियोगिताओं में भाग लिया। प्राचार्य विकास कुमार बरनवाल ने कहा कि “ऐसे प्रतियोगिताएं बच्चों की प्रतिभा को निखारती हैं और उन्हें भारतीय संस्कृति से जोड़ती हैं। जो बच्चे इन प्रतियोगिताओं में अव्वल आएंगे, उन्हें विद्यालय की ओर से सम्मानित किया जाएगा। कहा कि “भारतीय त्योहार हमारी एकता, संस्कृति और परंपराओं के प्रतीक हैं। विद्यालय में ऐसे आयोजनों का उद्देश्य विद्यार्थियों में सामाजिक और सांस्कृतिक मूल्यों का विकास करना है। विद्यालय के अध्यक्ष राजेन्द्र कुमार चौधरी एवं डायरेक्टर अंजुलता ने भी बच्चों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि टोडल्स डेन पब्लिक स्कूल का उद्देश्य केवल शिक्षा देना नहीं, बल्कि बच्चों में संस्कार, आत्मविश्वास और भारतीय परंपराओं के प्रति सम्मान की भावना विकसित करना है। कार्यक्रम का सफल संचालन सोनी रंजन, अनुराधा राणा, रजनी कुमारी एवं संजना कुमारी के नेतृत्व में किया गया। मौके पर विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं में सुमन सिंह, नीलम कुमारी, त्रिलोचन प्रसाद, दीपक प्रसाद, शशि कुमार, सूरज कुमार, प्रीति कुमारी, रिया कुमारी सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थीं।
_________ Vishal Agrawal

गोमिया कॉलेज जाने के नाम से निकली छात्रा का 10 दिन बाद भी कुछ पता नहीं, पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन मे जुटीगोमिया। गोमिया...
16/10/2025

गोमिया कॉलेज जाने के नाम से निकली छात्रा का 10 दिन बाद भी कुछ पता नहीं, पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन मे जुटी
गोमिया। गोमिया प्रखंड के चतरोचट्टी थाना क्षेत्र से बीते 6 अक्टुबर को गोमिया कॉलेज जाने के नाम से घर से निकली किशोरी का कुछ पता नहीं चल सका है। जबकि मामले मे किशोरी की मां ने 9 अक्टुबर को ही चतरोचट्टी थाना मे 8 संदिग्ध लोगों के विरुद्ध नामजद केस दर्ज कराया है। मां ने बताया कि उनकी नाबालिग पुत्री 6 अक्टुबर की सुबह गोमिया कॉलेज जाने के नाम से निकली जो अब तक नहीं लौटी है। बताया कि उनकी पुत्री इंस्टाग्राम में एक युवक के संपर्क में थी, अब उक्त युवक व उनकी पुत्री दोनों का मोबाइल बंद आ रहा है। उन्होंने बताया कि पुत्री को बहला फुसलाकर भागने मे युवक के अलावे उसके परिवारजनों ने भी मदद की है जिन पर मुकदमा दर्ज कराया गया है। उन्होंने पुलिस से कारवाई करते हुए पुत्री की बरामदगी की मांग की है। इधर थाना प्रभारी दीपक राणा ने बताया कि मामले को लेकर पुलिस की तफ्तीश जारी है, जल्द ही छात्रा को बरामद कर लिया जाएगा।
_________Vishal Agrawal

गोमिया में हुए सड़क दुर्घटना में युवक की हुई मौत, जांच में जुटी पुलिसगोमिया: गोमिया प्रखंड के चतरोचट्टी थानांतर्गत तिसकोप...
15/10/2025

गोमिया में हुए सड़क दुर्घटना में युवक की हुई मौत, जांच में जुटी पुलिस
गोमिया: गोमिया प्रखंड के चतरोचट्टी थानांतर्गत तिसकोपी गांव के समीप बुधवार देर शाम सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौके पर मौत हो गई। दुर्घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची चतरोचट्टी थाना पुलिस मौके पर पहुंची है। दुर्घटना में मृत युवक की पहचान विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के भलुआ गाँव निवासी पिंटू महतो के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि युवक बसतपुर प्रोजेक्ट में कार्यरत है वह बुधवार शाम को कढमा-तिसकोपी के रास्ते ड्यूटी करने पचमो बसतपुर जा रहा था तभी चिलगो-तिसकोपी गाँव के बीच आम बागवानी के समीप किसी अज्ञात वाहन से टक्कर हो गई जो मौके से फरार भी हो गया। युवक के पास हेलमेट भी मौजूद था। मौके पर मौजूद चतरोचट्टी थाना पुलिस कार्रवाई में जुटी है।
__________Vishal Agrawal

नेहरु उच्च विद्यालय स्वांग में गोमिया थाना के एसआई मनोज कुमार ने ली बच्चों की क्लास, पढाया क़ानूनी जागरूकता का पाठगोमिया:...
15/10/2025

नेहरु उच्च विद्यालय स्वांग में गोमिया थाना के एसआई मनोज कुमार ने ली बच्चों की क्लास, पढाया क़ानूनी जागरूकता का पाठ
गोमिया: बोकारो एसपी के निर्देशन गोमिया थाना पुलिस के द्वारा बुधवार को नेहरू उच्च विद्यालय स्वांग में वी आर योर फ्रेंड्स इन यूनिफॉर्म “हम वर्दी में आपके दोस्त हैं” नामक एक सामुदायिक आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य कक्षा 9 और 10 के छात्रों को सड़क सुरक्षा और यातायात नियम, नशा मुक्ति, यौन अपराधों (पोक्सो) की जानकारी, सरकार की डायल 112, 108 व 1930 हेल्पलाइन, साइबर अपराध आदि विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर जागरूक करना था। एसआई मनोज कुमार ने विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा के महत्व और यातायात नियमों का पालन करने के बारे में विस्तार से बताया गया। उन्हें वाहन चलाते समय हेलमेट और सीट बेल्ट के उपयोग के बारे में जानकारी दी। वही नशे के सेवन से शरीर पर पड़ने वाले हानिकारक प्रभावों, बच्चों के यौन शोषण से सुरक्षा और इसके तहत होने वाली सजा, साइबर अपराध के खतरों, जैसे ऑनलाइन धोखाधड़ी और फ़िशिंग स्कैम से बचने के तरीकों के बारे में बताया। मौके पर प्राचार्य के अलावे कई शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद थी।
_______________ Vishal Agrawal

पिछले 20 सालों से सफाई करने वाली गरीब, असहाय महिला को संस्था ने किया सम्मानितगोमिया: गोमिया धुर्वा मोड़ में पिछले 20 सालो...
15/10/2025

पिछले 20 सालों से सफाई करने वाली गरीब, असहाय महिला को संस्था ने किया सम्मानित
गोमिया: गोमिया धुर्वा मोड़ में पिछले 20 सालों से विभिन्न होटलों, प्रतिष्ठानों व क्षेत्र में साफ़-सफाई करने वाली एक गरीब असहाय महिला पारो देवी को बुधवार को स्व. सुगिया देवी फाउंडेशन के तत्वाधान में स्थानीय व्यवसाइयों ने सम्मानित किया. फाउंडेशन के कोषाध्यक्ष मंटू पासवान ने महिला को साल ओढ़ाकर सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि महिला पारो देवी पिछले दो दशक से गोमिया में विभिन्न होटलो, आवास, प्रतिष्ठान व क्षेत्र में साफ़-सफाई का काम कर रही है. जिससे ग्रामीणों को भी गंदगी से राहत मिलती है. ठंढ का मौसम आ चूका है लेकिन उसके पास बचाव और संसाधनों की कमी थी. महिला की स्थिति को देखते हुए उन्होंने आसपास के व्यवसाइयों से बात कर स्वच्छता के क्षेत्र में काम करने के लिए उन्हें सम्मानित करने का निर्णय लिया. इस दौरान व्यवसाइयों ने भी महिला को गर्म कपड़े आदि प्रदान किया. मौके पर आशीष कुमार, मुकेश रवानी, संतोष यादव, बंगाली टिरा, प्रेम रवानी, सुभाष रवानी, विजय साव, बिरजू रवानी, मन्नू पटवा, अशोक यादव, नीरज कुमार आदि मौजूद थे.
__________________ Vishal Agrawal

अबलाओं की सेवा सुरक्षा के लिए माहेर संस्था:- अंशु बोकारो। बोकारो जिलांतर्गत गोमिया प्रखंड के आईईएल कसवागढ़ स्थित माहेर सं...
14/10/2025

अबलाओं की सेवा सुरक्षा के लिए माहेर संस्था:- अंशु
बोकारो। बोकारो जिलांतर्गत गोमिया प्रखंड के आईईएल कसवागढ़ स्थित माहेर संस्थान में मंगलवार को संस्थापिका सिस्टर लूसी कुरियन का जन्मदिन समारोह पूर्वक मनाया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में ससबेड़ा पूर्वी पंचायत की मुखिया अंशु कुमार उपस्थित हुई। मुख्य अतिथि अंशु ने संस्थापिका सिस्टर लूसी कुरियन के साथ विधिवत कार्यक्रम का उद्घाटन किया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि ने संस्थान से संचालित कई ब्यूटीशियन, सिलाई सेंटर आदि प्रशिक्षण केन्द्रों से प्रशिक्षित प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। अंशु कुमारी ने कहा कि सिस्टर लूसी कुरियन द्वारा 28 वर्ष पहले गोमिया की भू धरा में रखी गई नीव आज एक ईमारत बनकर खड़ी हुई है जो दर्जनों अबलाओं को सहारा दे रही है इसके साथ ही संस्थान महिला सशक्तिकरण और कमजोर वर्ग की युवतियों महिलाओं को आत्मनिर्भर और बनाने के उद्देश्य से कई प्रशिक्षण केंद्र चला रही है जो गर्व की बात है। वहीं संस्थापिका सिस्टर लूसी ने भी संसथान में अपने द्वारा बिताए पलों और संघर्षों को याद कर भाव विभोर हुई। मौके पर मुखिया प्रतिनिधि पिंटू पासवान, माहेर प्रोजेक्ट इंचार्ज ओम प्रकाश, नीरा मिंज, राजेश कुजूर, तैयबा खातून, मनीषा कुमारी, मालती कुमारी, सुलोचना देवी, निशा सिंह, श्वेता कुमारी, शिवरानी मिंज सहित दर्जनों गणमान्य मौजूद थे।
____________ Vishal Agrawal

गोमिया में अज्ञात अपराधियों ने व्यवसायी को चाकू मारकर किया घायल, छानबीन में जुटी पुलिसबोकारो। बोकारो जिलांतर्गत बेरमो अन...
13/10/2025

गोमिया में अज्ञात अपराधियों ने व्यवसायी को चाकू मारकर किया घायल, छानबीन में जुटी पुलिस
बोकारो। बोकारो जिलांतर्गत बेरमो अनुमंडल के आईईएल थाना क्षेत्र के बीडीओ रोड में सोमवार रात एक व्यवसायी युवक को बाइक सवार अज्ञात लूटपाट की नियत से चाकू मारकर घायल कर दिया। जिसके बाद पीड़ित ने स्थानीय परिचितों को सूचना करते हुए खुद ईलाज कराने आर्डियर अस्पताल पहुंच गए। घायल गोमिया गर्वमेंट कॉलोनी फेज टू निवासी राजेंद्र कुमार उर्फ पिंटू पासवान (38) हैं घायलावस्था में उन्होंने बताया कि वे किसी काम को लेकर देर रात अपनी स्कूटी से गोमिया रेलवे स्टेशन गए थे, वहां से घर लौटने के क्रम में स्टेशन रोड में ही दो युवक उनसे लिफ्ट मांगी। नशेड़ी आदि समझकर उन्होंने स्कूटी नहीं रोका और वे चलते रहे गोमिया बीडीओ रोड स्थित धान क्रय केंद्र के समीप पहुंचने पर एक बाइक पर सवार तीन युवक रुके और लूटपाट की नीयत से उनमें से एक ने चाकू से वार कर दिया बचाव करने के दौरान चाकू उनके पीठ पर लगी और वे घायल हो गए। हो हल्ला करने पर वे सभी फरार हो गए, फिर किसी प्रकारअपने परिचितों को सूचना करते हुए आईईएल स्थित आर्डियर अस्पताल पहुंचे और अपना इलाज करा रहे हैं। सूचना पर पहुंची आईईएल थाना पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए संदिग्ध ठिकानों में छापेमारी की करवाई कर रही है। थाना प्रभारी प्रफुल महतो ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज तलाश रहे हैं।
_________Vishal Agrawal

Address

I. E. L. Gomia
Bokaro
829111

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Gomia Inbox - 1 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Gomia Inbox - 1:

Share

Category