झारखंडी आवाज

झारखंडी आवाज झारखंड से संबंधित वे सारी घटनाएं, प्रतिभावो, को सबके बिच लाने का मंच हैं।

18/09/2025

आदिवासी कुड़मी समाज का 20 सितम्बर25 को होगा रेल टेका।

विख्यात कव्वाल मजहर जानी का पुत्र आतंकवाद की राह पर ।
12/09/2025

विख्यात कव्वाल मजहर जानी का पुत्र आतंकवाद की राह पर ।

पूर्व विधायक लंबोदर महतो की संपति जांच का PIL.
11/09/2025

पूर्व विधायक लंबोदर महतो की संपति जांच का PIL.

जादू महतो को डुमरी विधायक जयराम महतो ने न्याय दिलाया।झारखंड में सबसे बड़ा मुद्दा विस्थापन है, विस्थापन में जादू महतो की ...
04/09/2025

जादू महतो को डुमरी विधायक जयराम महतो ने न्याय दिलाया।

झारखंड में सबसे बड़ा मुद्दा विस्थापन है, विस्थापन में जादू महतो की जिनका जमीन BCCL पहले ही अधिग्रहण कर चुकी थी। बदले में आज तक नौकरी मिला ना सही मुआवजा मिल पाया। जिसको लेकर जादू महतो पूरे कोयलांचल के नेता से लेकर प्रशासनिक अधिकारियों तक गुहार लगाए। किसी ने नहीं उनके हक के लिए आगे आए। जिसके कारण वह अंततः आत्मदाह का अंतिम निर्णय लिया और आत्मदाह कर भी लिया । लेकिन इस पूरा प्रकरण में कोई पुराने नेताओं ने नहीं बल्कि भाषा खतियान और हक अधिकार से उभरे नेता विधायक जयराम महतो के समर्थन और उनके दबाव से BCCL और आउटसोर्सिंग कंपनी झुका और जादू महतो के परिवार को न्याय मिल पाया।

आज झारखंड आंदोलकारी, झारखंड के सच्चे लड़ाकू एवं डुमरी के पूर्व विधायक शेर-ए-शिवा महतो जी द्वारा स्थापित झारखंड महाविद्या...
02/09/2025

आज झारखंड आंदोलकारी, झारखंड के सच्चे लड़ाकू एवं डुमरी के पूर्व विधायक शेर-ए-शिवा महतो जी द्वारा स्थापित झारखंड महाविद्यालय, डुमरी परिसर में 46वा स्थापना दिवस समारोह मनाया गया जिसमें शिवा महतो जी के भव्य आदमकद प्रतिमा का अनावरण हुआ। जिसमें मुख्य रूप से गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी जी एवं माननीय बगोदर विधायक नागेंद्र महतो जी जयराम कुमार महतो विधायक डुमरी उपस्थित हुए।

स्व. शिवा महतो जी का जीवन संघर्ष, त्याग और समर्पण का प्रतीक था। शोषण और जुल्म के खिलाफ वे हमेशा अग्रणी रहे। हाथ में लाठी और फरसी लेकर वे जनता की आवाज़ बुलंद करते थे। झारखंड की सांस्कृतिक पहचान नटुवा नृत्य में उन्हें अद्भुत महारथ हासिल था—नटुवा की थाप पड़ते ही उनके कदम अपने आप थिरक उठते थे। सन 1985 में जब उन्होंने इस महाविद्यालय की नींव रखी, तब आस-पास कई किलोमीटर तक कोई भी उच्च शिक्षा संस्थान नहीं था। उस समय बाहरी लोग तंज कसते थे –“जिस राज्य का निर्माण ही नहीं हुआ, उसके नाम से कॉलेज कैसे हो सकता हैन?”

लेकिन शिवा बाबू ने अपनी दूरदृष्टि और अटूट आत्मविश्वास के साथ कहा था –
“खेता में बिहिनिया छिटे दे ने बाबू! पनिया मारते तो धना भेय बे करते।” 🌱

आज उनका बोया हुआ वही बिहिन हरा-भरा होकर लाखों छात्रों के भविष्य को गढ़ रहा है। यह महाविद्यालय झारखंड के सपनों को नई ऊँचाइयों तक ले जाने वाला केंद्र बन चुका है।
झारखंड महाविद्यालय सिर्फ एक शिक्षण संस्थान नहीं, बल्कि यह स्व. शिवा महतो जी की दूरदृष्टि, संघर्ष और झारखंडी अस्मिता का जीवंत प्रतीक है।

आज रांची में नव-नियुक्त PGT शिक्षकों, सहायक आचार्य(गणित एवं विज्ञान), लैब सहायक को नियुक्ति पत्र वितरण हुआ, आप सभी प्रति...
02/09/2025

आज रांची में नव-नियुक्त PGT शिक्षकों, सहायक आचार्य(गणित एवं विज्ञान), लैब सहायक को नियुक्ति पत्र वितरण हुआ, आप सभी प्रतिभाशाली बच्चों, नव-चयनित शिक्षकों और परिवारजनों को बहुत-बहुत बधाई, शुभकामनाएं और जोहार।

29/08/2025

पश्चिमी सिंहभूम के गुलशन लोहार की संघर्ष की कहानी उनके ही जुबानी ।

29/08/2025
माननीय मंत्री, पेयजल एवं स्वच्छता तथा उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग, आदरणीय श्री योगेंद्र प्रसाद जी से झारखंड विधानसभा के ...
28/08/2025

माननीय मंत्री, पेयजल एवं स्वच्छता तथा उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग, आदरणीय श्री योगेंद्र प्रसाद जी से झारखंड विधानसभा के मानसून पूरक सत्र की कार्यवाही देखने आए रांची के ओरमांझी स्थित कलकत्ता पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने मुलाकात की। माननीय मंत्री जी ने सभी बच्चों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

27/08/2025

Jairam Kumar Mahato

एक्ट बनने के साथ ही झारखण्ड के छात्र-छात्राओं और उनके परिवारजनों को इस विधेयक से बहुत मदद मिलेगी। उत्कृष्ट कोचिंग संस्था...
27/08/2025

एक्ट बनने के साथ ही झारखण्ड के छात्र-छात्राओं और उनके परिवारजनों को इस विधेयक से बहुत मदद मिलेगी। उत्कृष्ट कोचिंग संस्थानों में बेहतर शिक्षा व्यवस्था प्रदान करने का कंपीटिशन बढ़ेगा, बढ़िया संस्थानों की संख्या में इजाफा होगा।

Address

Bokaro

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when झारखंडी आवाज posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to झारखंडी आवाज:

Share