village media jharkhand

village media jharkhand News, social, political and cultral activities. Johar-jharkhand
झारखंड माटी की आवाज,

04/08/2025
देवघर / झारखंडराजकीय श्रावणी मेला 2025 की चौथी और अंतिम सोमवारी के अवसर पर देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम में शिवभक्ति चर...
04/08/2025

देवघर / झारखंड
राजकीय श्रावणी मेला 2025 की चौथी और अंतिम सोमवारी के अवसर पर देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम में शिवभक्ति चरम पर है। आज सुबह 4:10 बजे मंदिर का पट खुलते ही जलार्पण की प्रक्रिया आरंभ हुई। मंदिर प्रांगण से लेकर नंदन पहाड़ सर्किल तक रूटलाइन 'बोल बम' के जयघोष से गुंजायमान है।

देश के कोने-कोने से आए लाखों कांवरिए कतारबद्ध होकर बाबा बैद्यनाथ के दरबार में जल चढ़ाने के लिए आगे बढ़ रहे हैं। संपूर्ण बाबा नगरी भगवामय हो गई है। श्रद्धालुओं के उत्साह और आस्था ने वातावरण को शिवमय बना दिया है।

सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद
श्रावणी मेले के मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। रूटलाइन पर पुलिस, होमगार्ड और एनडीआरएफ की टीमें लगातार निगरानी में जुटी हैं। हर चौक-चौराहे पर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जा रही है और प्रशासनिक अधिकारी लगातार गश्त कर रहे हैं।

सेवाभाव में जुटे स्वयंसेवक
कई सामाजिक संस्थाएं और स्वयंसेवी संगठन कांवरियों को जलपान, प्राथमिक चिकित्सा और दिशा-निर्देश देने में सक्रिय हैं। बाबा नगरी में श्रावणी मेले के अंतिम सोमवारी को लेकर विशेष उत्साह देखा जा रहा है।

चौथी सोमवारी पर सुबह 4:10 से जलार्पण शुरू

लाखों कांवरिए बाबा के दर्शन को उमड़े

प्रशासन द्वारा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

नंदन पहाड़ तक गूंजे बोल बम के नारे

03/08/2025

सावन की चौथी सोमवारी को झारखंड के दामोदर नदी स्थित तेलमोचो घाट से लाखों शिवभक्तों ने बाबा गौरीनाथ धाम चिड़का के लिए जल उठाया। "बोल बम" के जयकारों से पूरा घाट गूंज उठा और केसरिया रंग में सराबोर हो गया माहौल। युवा लायंस फोर्स के अध्यक्ष देव शर्मा के नेतृत्व में 1000 से अधिक कांवरियों का जत्था गाजा-बाजा और झांकी के साथ रवाना हुआ। पुपुनकी घाट पर श्रद्धालुओं की सेवा में स्थानीय समाजसेवी और प्रशासन की भूमिका भी सराहनीय रही। देखिए आस्था और उत्साह का अलौकिक दृश्य।
#बोलबम
#गौरीनाथधाम
#सावनसोमवारी
#कांवड़यात्रा2025
#तेलमोचोघाट







#श्रद्धा_और_भक्ति
#चिड़काधाम

Manoj Mahato-पत्रकार

03/08/2025

एक हजार कांवरियों के साथ बाबा गौरीनाथ धाम चिड़का के लिए रवाना हुए युवा लायंस फोर्स अध्यक्ष सह कांग्रेस नेता देव शर्मा

बोकारो डीसी अजय नाथ झा एवं बोकारो एसपी हरविंदर सिंह पिंडरा जोड़ा पुलिस सहायता कांवरिया शिविर में. डीसी बोकारो अजय नाथ झा...
03/08/2025

बोकारो डीसी अजय नाथ झा एवं बोकारो एसपी हरविंदर सिंह पिंडरा जोड़ा पुलिस सहायता कांवरिया शिविर में. डीसी बोकारो अजय नाथ झा चास डीएसपी प्रवीण कुमार सिंह को सम्मान देते हुए
पिंडरा जोड़ा थाना स्थित पुलिस सहायता कांवरिया शिविर का जायजा लिया डीसी बोकारो व एसपी ने

बोकारो / झारखंड
श्रावण माह के के आखिरी सोमवारी में चिड़का धाम जाने वाले श्रद्धालु कांवरियों की भीड़ को देखते हुए बोकारो जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर जहां लाखों श्रद्धालुओं के चिड़का धाम जाने की संभावनाओं को देखते हुए डीसी बोकारो अजय नाथ झा एसपी बोकारो हरविंदर सिंह चास डीएसपी प्रवीण कुमार सिंह पिंडरा जोड़ा थाना प्रभारी अभिषेक रंजन बोकारो जिला प्रशासन निरीक्षण के दौरान मौजूद रहे।

डीसी अजय नाथ झा ने कहा कि श्रावण माह की कावड़ यात्रा न सिर्फ धार्मिक आस्था का प्रतीक है बल्कि सामाजिक समरसता का भी परिचायक है प्रशासन श्रद्धालुओं की सेवा को अपने कर्तव्य का हिस्सा मानती है और अगले वर्ष और भी सभी जरूरी कदम उठाएगी*

अगले वर्ष प्रशासन द्वारा सूचना एवं सहायता शिविर का किया जाएगा आयोजन सूचना एवं जनसंपर्क विभाग होगा नोडल ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर रहेगी बेहतर व्यवस्था कांवड़ियों और आम जनों को नहीं होगी कोई परेशानी बोकारो जिला प्रशासन है प्रतिबद्ध

चास मुफस्सिल थाना क्षेत्र तेल मच्चों ब्रिज से श्रद्धालु कांवरिये जल भरकर पिंडरा जोड़ा थाना क्षेत्र होकर चिड़का धाम पहुंचते हैं सभी सेवा शिविर और चिड़का धाम कांवड़ यात्रा पथ पर श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए चास मुफस्सिल थाना प्रभारी प्रकाश मंडल चिरा चास थाना प्रभारी चंदन दुबे चास थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुषमा कुमारी पिंडरा जोड़ा थाना प्रभारी अभिषेक रंजन चास अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रवीण कुमार सिंह के नेतृत्व में सेवा हेतु मौजूद रहे मौके पर डीसी बोकारो अजय नाथ झा एवं एसपी बोकारो हरविंदर सिंह भी लगातार श्रद्धालुओं के साथ बने रहे.

02/08/2025

मजदूर नेता सह झारखंड आंदोलनकारी शहीद शक्तिनाथ महतो की 77 वीं जयंती पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे सांसद ढुलु महतो

02/08/2025

चंदनकियारी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत चास प्रखंड के बाबूडीह पंचायत स्थित माचानटांड के समीप गवई बराज परियोजना की नहर एक बार फिर बारिश में बह गई, जिससे खेतों में पानी भर गया और वे तालाब में तब्दील हो गए। वर्षों से सिंचाई के उद्देश्य से बनी यह महत्वाकांक्षी योजना आज भी जनता के लिए केवल सपना बनी हुई है।

महामहिम राज्यपाल को दी गई गार्ड ऑफ ऑनर============================= यात्रा के दौरान कुछ समय के लिए महामहिम राज्यपाल झारख...
01/08/2025

महामहिम राज्यपाल को दी गई गार्ड ऑफ ऑनर
=============================
यात्रा के दौरान कुछ समय के लिए महामहिम राज्यपाल झारखंड श्री संतोष कुमार गंगवार ने पेटरवार स्थित फारेस्ट रेस्ट हाउस में किया पड़ाव
=============================
उपायुक्त श्री अजय नाथ झा, पुलिस अधीक्षक श्री हरविंदर सिंह, जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी श्री रजनीश कुमार, उप विकास आयुक्त श्रीमती शताब्दी मजूमदार ने गुलदस्ता देकर किया स्वागत

राज्यपाल श्री संतोष कुमार गंगवार शुक्रवार को कुछ समय के लिए पेटरवार स्थित फारेस्ट गेस्ट हाउस में पड़ाव* किए। जहां *उपायुक्त श्री अजय नाथ झा, पुलिस अधीक्षक श्री हरविंदर सिंह, जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी श्री रजनीश कुमार, उप विकास आयुक्त श्रीमती शताब्दी मजूमदार* समेत अन्य वरीय प्रशासनिक पदाधिकारियों की उपस्थिति में पुलिस जवानों द्वारा उन्हें *गार्ड ऑफ ऑनर* दिया गया। इससे पूर्व उपायुक्त श्री अजय नाथ झा, पुलिस अधीक्षक श्री हरविंदर सिंह, जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी श्री रजनीश कुमार, उप विकास आयुक्त श्रीमती शताब्दी मजूमदार* ने गुलदस्ता देकर *महामहिम राज्यपाल का स्वागत* किया। बाद में, महामहिम को स्मृति चिन्ह भी भेंट किया गया।

उल्लेखनीय हो कि, महामहिम राज्यपाल झारखंड श्री संतोष कुमार गंगवार अपने धनबाद यात्रा से वापस राँची* जाने के क्रम में यहां कुछ समय के लिए रूके थे।

मौके पर अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, एनडीसी श्री प्रभाष दत्ता, अनुमंडल एवं प्रखंड स्तर के कई प्रशासनिक पदाधिकारी* उपस्थित थे।

01/08/2025

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने IIT-ISM धनबाद के दीक्षांत समारोह में मेधावी छात्रों को किया सम्मानित, छात्रों को दिया स्वर्ण पदक और डिग्रियों के साथ राष्ट्रसेवा और नैतिकता का संदेश

धनबाद, 1 अगस्त 2025
धनबाद स्थित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी आईएसएम) में शुक्रवार को 45वां दीक्षांत समारोह भव्य रूप से संपन्न हुआ। इस अवसर पर देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहीं। समारोह में उन्होंने संस्थान के विभिन्न संकायों के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को स्वर्ण पदक और डिग्रियां प्रदान कीं।

राष्ट्रपति ने अपने प्रेरणादायी संबोधन में आईआईटी आईएसएम के योगदान की सराहना करते हुए कहा, "यह संस्थान देश की तकनीकी प्रगति में एक मजबूत स्तंभ की भूमिका निभा रहा है। यहां से निकलने वाले छात्र न केवल देश के विकास में योगदान देते हैं, बल्कि वैश्विक मंच पर भारत का नाम भी रोशन करते हैं।"

उन्होंने विद्यार्थियों से आग्रह किया कि वे अपने ज्ञान, कौशल और प्रतिभा का उपयोग समाज सेवा और राष्ट्र निर्माण में करें। राष्ट्रपति ने स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि, "यह सम्मान केवल व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं, बल्कि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी का प्रतीक है।"

01/08/2025

52 साल की गवाई बराज परियोजना आज भी अधूरी, हाल ही में टूटी नहर से बहा किसानों का सपना (बाबूडीह मानटांड़ में नहर बहा )

चास / बोकारो

झारखंड के बोकारो जिले के चास प्रखंड अंतर्गत बहुप्रतीक्षित गवाई बराज परियोजना एक बार फिर सुर्खियों में है। किसानों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से शुरू हुई यह सिंचाई परियोजना 52 वर्षों बाद भी अधूरी है। हाल ही में नवनिर्मित नहर का एक हिस्सा फिर से टूट गया, जिससे पानी सीधे खेतों में घुस गया और किसानों की खड़ी फसलें बर्बाद हो गईं।

गवाई बराज की शुरुआत
गवाई बराज परियोजना की परिकल्पना 1970 के दशक में की गई थी, जब झारखंड बिहार का हिस्सा था। इस परियोजना का उद्देश्य चास, चंदनकियारी और आस-पास के गांवों के किसानों को सिंचाई की सुविधा देना था। लेकिन योजना वर्षों तक फाइलों में दबी रही।

18 दिसंबर 2016 को तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास ने ₹130.54 करोड़ की लागत से इसके जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास किया। जून 2018 तक इसे पूर्ण करने का लक्ष्य था, लेकिन निर्माण कार्य में देरी, घटिया सामग्री और निगरानी की कमी ने इसे अधूरा छोड़ दिया।

परियोजना का स्वरूप
बराज से दो मुख्य नहरें – एक 44.4 किमी और दूसरी 10.5 किमी लंबी हैं।

लगभग 54 गांवों की 4,636 हेक्टेयर भूमि को सिंचाई सुविधा मिलने की उम्मीद थी।

अब तक इस परियोजना पर लगभग ₹200 करोड़ खर्च हो चुके हैं, लेकिन अपेक्षित परिणाम नहीं मिले।

ट्रायल रन में टूटी नहर
30 जुलाई 2023 को बायीं मुख्य नहर में पानी छोड़ा गया था। लेकिन 4 दिन के भीतर ही नहर का एक हिस्सा टूट गया, जिससे पानी खेतों में फैल गया और किसानों को भारी नुकसान हुआ। ग्रामीणों का कहना है कि यह सब घटिया निर्माण सामग्री और लापरवाही का नतीजा है।

अब, जुलाई 2025 में एक बार फिर वही कहानी दोहराई गई – नहर का निर्माणाधीन हिस्सा फिर से टूट गया और पानी आसपास के खेतों में बह गया।
#गवाईबराज
#गवाईपरियोजना
#बोकारोखबर
#झारखंडसिंचाई
#किसानोंकीपरेशानी
#52सालसेअधूरी
ूटी
#झारखंडसरकार
#ग्रामविकास








Manoj Mahato-पत्रकार Manoj Mahato

धनबाद में राष्ट्रपति के आगमन पर 1 अगस्त को बदली ट्रैफिक व्यवस्था, कई मार्गों पर रोक. बसों एवं भारी बाहनों के प्रवेश पर प...
31/07/2025

धनबाद में राष्ट्रपति के आगमन पर 1 अगस्त को बदली ट्रैफिक व्यवस्था, कई मार्गों पर रोक. बसों एवं भारी बाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध.

धनबाद / झारखंड
धनबाद में 1 अगस्त को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है। इस दौरान ट्रैफिक व्यवस्था में भी व्यापक बदलाव किया गया है। पुलिस प्रशासन ने शहरवासियों से अपील की है कि वे वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें और यातायात पुलिस के निर्देशों का पालन करें।

बसों और भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित
ट्रैफिक डीएसपी कार्यालय की ओर से जारी सूचना के अनुसार, 1 अगस्त को धनबाद शहर में बसों और भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी। बरटांड बस स्टैंड और धनबाद रेलवे स्टेशन से चलने वाली सभी यात्री बसें बिनोद बिहारी चौक तक ही संचालित होंगी। शहर के भीतरी हिस्सों में बसों का प्रवेश वर्जित रहेगा।

गोल बिल्डिंग, मेमको मोड़, बिनोद बिहारी चौक और मटकुरिया चेकपोस्ट से होकर किसी भी भारी वाहन का आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।

सड़क किनारे ठहराव पर प्रतिबंध
पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि किसान चौक से मैथन की सीमा तक किसी भी वाहन का सड़क किनारे ठहरना मना होगा। इसी तरह किसान चौक से आईएसएम मुख्य द्वार तक के सभी प्रमुख स्थानों—निरंकारी चौक, प्रभातम मॉल, सिटी सेंटर, एसएसएसएलटी कॉलेज, रणधीर वर्मा चौक, पुलिस केंद्र और आईएसएम गेट—पर भी वाहनों के रुकने पर रोक रहेगी।

कुछ मार्गों पर पूर्ण आवागमन बंद
1 अगस्त को राष्ट्रपति के काफिले के गुजरने के समय किसान चौक से मेमको मोड़, सिटी सेंटर, लूबी स्कूल रोड, रणधीर वर्मा चौक, पुलिस केंद्र, आईएसएम गेट से सरायढेला थाना मोड़ तक सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन अस्थायी रूप से पूरी तरह बंद रहेगा।

पुलिस की अपील
धनबाद पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे निर्धारित वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें ताकि किसी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके। साथ ही, सुरक्षा और ट्रैफिक प्रबंधन में सहयोग देने की अपील की गई है।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने देवघर AIIMS के दीक्षांत समारोह में लिया हिस्सा, डॉक्टरों को मानवता की सेवा में अग्रणी बनने ...
31/07/2025

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने देवघर AIIMS के दीक्षांत समारोह में लिया हिस्सा, डॉक्टरों को मानवता की सेवा में अग्रणी बनने का दिया संदेश.
, देवघर / झारखंड
देवघर स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के दीक्षांत समारोह में बुधवार को देश की राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उनके देवघर आगमन पर राज्यपाल श्री संतोष गंगवार और राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने उनका भव्य स्वागत किया।

समारोह को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति मुर्मू ने चिकित्सा छात्रों को न केवल एक योग्य डॉक्टर बनने बल्कि एक संवेदनशील और अच्छे इंसान बनने की भी प्रेरणा दी। उन्होंने कहा, "डॉक्टर को डायग्नोसिस और सर्जरी में पूरी तरह से क्लीनिकल होना चाहिए, लेकिन व्यवहार में क्लीनिकल नहीं।" उन्होंने डॉक्टरों को भगवान का प्रतिनिधि बताते हुए कहा कि समाज में उन्हें अपनी भूमिका का सदुपयोग करना चाहिए।

राष्ट्रपति ने समारोह में कुल 48 चिकित्सा छात्रों को डिग्री प्रदान की, जिनमें 4 मेधावी छात्रों को विशेष सम्मान भी दिया गया। उन्होंने इस बात पर विशेष प्रसन्नता व्यक्त की कि पदक प्राप्त करने वाले छात्रों में बेटियों की भागीदारी अधिक रही। उन्होंने इसे नारी सशक्तिकरण का प्रतीक बताया।

राष्ट्रपति ने छात्रों को समाज में अपनी भूमिका को समझते हुए प्राथमिक चिकित्सा और ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं में योगदान देने का आग्रह भी किया। उन्होंने कहा कि एक डॉक्टर का कार्य सिर्फ अस्पताल तक सीमित नहीं होना चाहिए, बल्कि उसे समाज के हर वर्ग तक सेवा पहुंचाने की सोच रखनी चाहिए।

दीक्षांत समारोह में AIIMS देवघर के निदेशक, संकाय सदस्य, अभिभावकगण एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Address

Chas, Bokaro Steel City
Bokaro

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when village media jharkhand posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share