
25/06/2025
घर में बेटी की शादी थी. दहेज के लिए गाय खरीदकर ले जा रहे थे.
धर्म के ठेकेदारों ने रोक कर जाति पूछी. जब पता चला दोनों दलित हैं. टीवी-9 भारतवर्ष न्यूज़ के अनुसार
तस्कर बताकर दोनों को पीटा गया, सिर मुंडवाया गया. जबरन घास खाने को मजबूर किया गया. सीवेज का पानी पिलाया गया.
दो किलोमीटर घुटने के बल चलने को मजबूर किया गया.
कौन से देश में ऐसा अमानवीय व्यवहार धर्म के नाम पर लोग अपने ही लोगों पर करते हैं? फिर रोना धोना शुरू करोगे की हिन्दू आबादी कम हो रही है. उनकी आबादी बढ़ रही है. अरे भाई आपके पास Brotherhood नही है, केवल जातिवाद है.