
21/04/2025
तीन बच्चों की माँ भांजे के संग भाग गई. पति बिचारा पुलिस स्टेशन के चक्कर लगा रहा है.
प्यार करना और किसी का किसी के साथ भागना चिंता का विषय नही है. चिंता का विषय है मामी भांजे के बीच अवैध रिश्ता,
और अपने बच्चों को छोड़कर, यानी अपनी जिम्मेदारी से भागना. बच्चों का पिता से ज्यादा माँ से लगाव रहता है. बच्चे अपनी माँ पर निर्भर रहते हैं.
सोचिए एक माँ अपने बच्चों से ज्यादा अपनी हवस को प्राथमिकता देती है. क्या ये बच्चे कभी किसी महिला पर विश्वास कर पाएंगे ?
पति से अलग होने के बहुत से रास्ते हैं. कानून है, महिलाओं के लिए मेंटेनेंस और अलिमोनी है. क्या हो गया है गांव दिहात की महिलाओं को ?