Sahid assam

Sahid assam हक के लिए और जिनके ऊपर जुल्म होता है उनके लिए आवाज उठाना

तीन बच्चों की माँ भांजे के संग भाग गई. पति बिचारा पुलिस स्टेशन के चक्कर लगा रहा है.प्यार करना और किसी का किसी के साथ भाग...
21/04/2025

तीन बच्चों की माँ भांजे के संग भाग गई. पति बिचारा पुलिस स्टेशन के चक्कर लगा रहा है.

प्यार करना और किसी का किसी के साथ भागना चिंता का विषय नही है. चिंता का विषय है मामी भांजे के बीच अवैध रिश्ता,

और अपने बच्चों को छोड़कर, यानी अपनी जिम्मेदारी से भागना. बच्चों का पिता से ज्यादा माँ से लगाव रहता है. बच्चे अपनी माँ पर निर्भर रहते हैं.

सोचिए एक माँ अपने बच्चों से ज्यादा अपनी हवस को प्राथमिकता देती है. क्या ये बच्चे कभी किसी महिला पर विश्वास कर पाएंगे ?

पति से अलग होने के बहुत से रास्ते हैं. कानून है, महिलाओं के लिए मेंटेनेंस और अलिमोनी है. क्या हो गया है गांव दिहात की महिलाओं को ?

इटली की खबसूरत प्रधानमंत्री Giorgia Meloni अमेरिका के दौरे पर हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति Donald Trump ने Meloni से मिलते ही...
21/04/2025

इटली की खबसूरत प्रधानमंत्री Giorgia Meloni अमेरिका के दौरे पर हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति Donald Trump ने Meloni से मिलते ही उनकी जमकर तारीफ करने लगे.

डोनाल्ड ट्रंप ने भरी मीडिया के सामने मेलोनी की आंखों में आंखें डाल तारीफ की और मीडिया से कहा मुझे मेलोनी बहुत पसंद हैं.

इसके बाद मेलोनी ने कहा कसीदे पढ़कर हो चुका है तो अब काम की बात करें, व्यापार और टैरिफ पर.

2025 में अमेरिका की अर्थव्यवस्था $30 ट्रिलियन डॉलर है. इतने ताकतवर देश का राष्ट्रपति ही इस तरह की बात कर सकता है.

यूगांडा, रवांडा या 4 ट्रिलियन अर्थव्यवस्था वाले का देश का शासक तो हाथ मिला लिया वही बहुत है. सच में हर लेवल पर कॉम्पिटिशन है.

वैभव सूर्यवंशी क्रिकेट की दुनिया पर राज़ करेगा🔥वैभव सूर्यवंशी के अंदर एक भूख है, यह भूख आज उसके एटीट्यूड और उसकी आंखों न...
20/04/2025

वैभव सूर्यवंशी क्रिकेट की दुनिया पर राज़ करेगा🔥

वैभव सूर्यवंशी के अंदर एक भूख है, यह भूख आज उसके एटीट्यूड और उसकी आंखों ने ज़ाहिर कर दी है।

वैभव सूर्यवंशी ने अपना IPL डेब्यू छक्के से किया, 20 बॉल्स में 34 रन बनाए मगर

इस लड़के की भूख इससे नहीं मिटी, जब यह खिलाड़ी मैदान से आउट होकर जा रहा था तब

इस खिलाड़ी की आंखों में बड़े बड़े आंसू थे, और वह रोता हुआ ही पवेलियन की तरफ गया।

उत्तरप्रदेश में बीमार पत्नी को गोद में ले कर एक बुजुर्ग अस्पताल में भटकता रहा लेकिन ना स्ट्रेचर मिला ना एम्बुलेंस 🥹🥹यही ...
19/04/2025

उत्तरप्रदेश में बीमार पत्नी को गोद में ले कर एक बुजुर्ग अस्पताल में भटकता रहा लेकिन ना स्ट्रेचर मिला ना एम्बुलेंस 🥹🥹

यही सच्चाई है दुनिया के पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाले देश की 🤔🤔🤨🤨

अयोध्या में राजा गेस्ट हाउस में महिला श्रद्धालु बाथरूम में नहा रहीं थीं।  तभी वहां सौरभ छुप कर नहाती हुई महिला की  वीडिय...
12/04/2025

अयोध्या में राजा गेस्ट हाउस में महिला श्रद्धालु बाथरूम में नहा रहीं थीं।
तभी वहां सौरभ छुप कर नहाती हुई महिला की वीडियो बनाने लगा।
आरोपी की परछाई उसे दिख गई। यह देखकर महिला घबरा गई। चीखते हुए बाथरूम से निकली।

आवाज सुनकर गेस्ट हाउस में ठहरे लोग पहुंच गए। उन्होंने आरोपी युवक को दौड़ाकर पकड़ लिया।

Address

Sidal Sati
Bongaigaon
783380

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Sahid assam posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Sahid assam:

Share