20/10/2023
गारमेंट्स एंड अपैरल्स बिजनेस से जुड़ी कंपनी गोकलदास एक्सपोर्ट्स के शेयरों ने पिछले 3 साल में 1200 पर्सेंट से ज्यादा उछाल आया है। गोकलदास एक्सपोर्ट्स (Gokaldas Exports) के शेयर पिछले 3 साल में 72 रुपये से बढ़कर 967 रुपये पर पहुंच गए हैं।
इंफोसिस के फाउंडर और बॉस रहे एन आर नारायण मूर्ति की अगुवाई वाले कैटामरैन वेंचर्स ने गोकलदास एक्सपोर्ट्स पर बड़ा दांव लगाया है। मूर्ति के कैटामरैन वेंचर्स फंड ने गोकलदास एक्सपोर्ट्स के 6 लाख से ज्यादा शेयर खरीदे हैं।
नारायण मूर्ति ने खरीदे 6.7 लाख शेयर
गोकलदास एक्सपोर्ट्स (Gokaldas Exports) के सितंबर 2023 तिमाही के लेटेस्ट शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, नारायण मूर्ति के अगुवाई वाले कैटामरैन वेंचर्स ने गोकलदास एक्सपोर्ट्स के 678003 शेयर या कंपनी में 1.12 पर्सेंट हिस्सेदारी खरीदी है। गोकलदास एक्सपोर्ट्स के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 989.15 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 328.60 रुपये है।
6 महीने में कंपनी के शेयरों में 169% का उछाल
गोकलदास एक्सपोर्ट्स के शेयरों में पिछले 6 महीने में 169 पर्सेंट का उछाल आया है। टेक्सटाइल कंपनी के शेयर 20 अप्रैल 2023 को 359.50 रुपये पर थे। गोकलदास एक्सपोर्ट्स के शेयर 19 अक्टूबर 2023 को 967 रुपये पर पहुंच गए हैं। इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में 163 पर्सेंट की तेजी आई है। वहीं, पिछले एक साल में गोकलदास एक्सपोर्ट्स के शेयर 174 पर्सेंट चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयर 20 अक्टूबर 2022 को 353.40 रुपये पर थे, जो कि 19 अक्टूबर 2023 को 967 रुपये पर पहुंच गए हैं। इस साल की शुरुआत में गोकलदास एक्सपोर्ट्स ने यूएई बेस्ड एट्राको ग्रुप को खरीदा था। एट्राको ग्रुप अपैरल मैन्युफैक्चर है और अमेरिका, यूरोप के मार्केट में इसकी अच्छी मौजूदगी है।