पूछता है बदायूँ

पूछता है बदायूँ बिना किसी डर और पक्षपात के

28/07/2025

बदायूं में दुःखद हादसा सगे भाई बहन की मौत ।

साइकिल से स्कूल जा रहे 03 बच्चों को अज्ञात वाहन ने रौंदा ।
जबकि स्कूलों की छुट्टियां सोमवार तक की जिला प्रशासन ने कांवड़ में की हुई है ।

भारत और इंग्लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 का चौथा मुकाबला मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान में खेला गया. भारत-...
27/07/2025

भारत और इंग्लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 का चौथा मुकाबला मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान में खेला गया. भारत-इंग्लैंड के बीच में खेला गया चौथा टेस्ट मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ. इंग्लैंड ने पहली पारी में 669 रन बनाने के बाद भारत के सामने 311 रनों की लीड रखी थी. जिसके जवाब में उतरी भारतीय टीम को पहले ही ओवर में दो झटके लगे थे. ऐसे में भारत के सामने पारी से हार का खतरा मंडरा रहा था. लेकिन केएल राहुल और गिल के बीच 188 रनों की साझेदारी के बाद कुछ हद तक उम्मीद जाग गई थी,और उसके बाद जडेजा और सुंदर की बेबाक और जुझारू पारी ने इंग्लैंड को पूरी तरह से बेदम कर दिया. जडेजा और सुंदर दोनों ने ही नाबाद शतक लगाया. इसके अलावा कप्तान गिल ने भी शतकीय पारी खेली...

27/07/2025

बदायूँ औषधि विक्रेता संघ बदायूँ द्वारा मेडिकल कॉलेज के गेट के निकट अंश मेडिकल स्टोर पर दिनांक 16.7.25 से काँवर यात्रियों के लिए चलाये जा रहे निशुल्क औषधि वितरण कैंप पर संघ के अध्यक्ष अखिल रस्तोगी ने आज पुनः अपना योगदान दिया साथ मे संस्था के सदस्य दिनेश गोयल, अशोक नारंग,हेमंत सारस्वत व शोभित शंखधार आदि लोग उपस्थित रहे।

27/07/2025

बदायूं शहर के पुरानी चुंगी पर सेल टैक्स ऑफिस के ग्राउंड में लगे बैडमिंटन के जाल में 2 दिन से फंसे धामन सांप को पशु प्रेमी विकेन्द्र शर्मा ने सुरक्षित निकाल कर जंगल में छोड़ा, बदायूँ के लिए बहुत ही नेक कार्य करते आ रहें है पशु प्रेमी विकेंद्र शर्मा...

बदायूं शहर की लोहिया नगर में धूमधाम से मनाया गया तीजोत्सव..
27/07/2025

बदायूं शहर की लोहिया नगर में धूमधाम से मनाया गया तीजोत्सव..

27/07/2025

आज कावड़ियों के लिए दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह एवं पंडित शारदाकांत पाठक जिला महामंत्री भाजपा द्वारा थाना अलापुर पुलिस द्वारा चौकी म्याऊं पर आयोजित कांवड़ सेवा शिविर एवं भंडारे का शुभारंभ किया। इसके साथ ही अखिलेश गुप्ता,पंकज पाठक,राजीव यादव,रवि भारद्वाज,अमन भारद्वाज,रवि प्रताप सिंह,सीओ दातागंज ,एसओ अलापुर,ओमेंद्र प्रताप सिंह,म्याऊ अमर सिंह, जितेंद सिंह टिंकू,अनुरोध गुप्ता,गोविंद गुप्ता प्रमोद सागर,सुनील सागर द्वारा कांवड़ियों के लिए आयोजित भंडारों में सम्मिलित होकर सेवा की।

27/07/2025

कछला से बदायूँ तक लाखों कावड़ियों की भीड़ और भोले के भक्तों को आज बाबा अमरनाथ की तरह बहुत बड़े- बड़े भंडारे लगाएं गये है,हर दस कदम पर भंडारे लगाएं गये है, भाजपा नेता रवि प्रताप सिंह द्वारा शिवभक्तों को विशाल भंडारे का आयोजन कराया गया है,जिसमें भक्तों की भारी भीड़ देखी जा रही है...

27/07/2025

बदायूँ में भगवान भोलेनाथ की 2.5 साल की कावड़ भक्त से मिले, भगवान के प्रति आस्था का एक रूप ये भी है,और यह मासूम सी बच्ची कछला से बदायूँ पैदल अपने माँ- बाप के साथ कांवर यात्रा में जल लेकर आ रही है इसकी उम्र मात्र ढाई साल है ..

27/07/2025

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़ मचने से 6 लोगों की मौत, कई घायल

26/07/2025
26/07/2025

बदायूँ शहर के लिए कुछ नया और पौष्टिकता से भरपूर हैल्दी स्प्राउट चाट लेकर आये है रजत गुप्ता, सुबह 05 बजे से 10 बजे तक शाम 06 बजे से 10 बजे तक एक बार आप भी टेस्ट करें...

एड

क्षेत्र की जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देना हमारा लक्ष्य:- नरेंद्र बाबू
25/07/2025

क्षेत्र की जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देना हमारा लक्ष्य:- नरेंद्र बाबू

Address

Budaun

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when पूछता है बदायूँ posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to पूछता है बदायूँ:

Share