20/09/2025
प्रबुद्धजन बनेंगे विकसित भारत के सारथी - बीएल वर्मा
भारत की तीसरी अर्थव्यवस्था बनाने में युवा उद्यमियों का महत्वपूर्ण भूमिका - राजीव कुमार गुप्ता
बदायूं :- सेवा पखवाड़ा के तहत जिला स्तरीय प्रबुद्ध गोष्ठी का आयोजन एडीएस सिनेमा उझानी में हुआ। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के व्यक्तिव एवं कृतित्व पर आधारित एक लघु फिल्म भी दिखाई गयी।
गोष्ठी में जनपद के डॉक्टर, इंजीनियरिंग, प्रोफेसर, चार्टड एकाउंटेंट, अधिवक्ता, व्यापारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
गोष्ठी के मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा ने कहा आत्मनिर्भर भारत अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वह दूरदर्शी दर्शन है जिसके साकार होने से भारत वैश्विक स्तर पर एक मजबूत और प्रभावशाली राष्ट्र के रूप में अवतरित होकर अपनी छवि को निखारेगा। आत्मनिर्भर भारत को सफल बनाकर भारत अपनी बुलंदियों और उपलब्धियां को छूते हुए सदियों पुरानी अपने "वसु कुटुंबकम" के आदर्श को पुनर्स्थापित कर पूरे विश्व को प्रभावित करेगा। आत्मनिर्भर भारत से देश की अर्थव्यवस्था, बुनियादी ढांचा, प्रौद्योगिकी, जनसांख्यिकी तथा मांग की अवधारणा संबंधी पहल से सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यम सहित अन्य देशी उद्योगों का जीर्णोद्धार होगा और रोजगार के नए अवसरों का सृजन होगा।
बिल्सी विधायक हरीश शाक्य ने कहा विकसित भारत बनाने के लिए नागरिकों को भारतीय उत्पादों को खरीदने और उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है, जिसमें भारत में निर्मित चीजों को प्राथमिकता दी जाए ताकि भारत की अर्थव्यवस्था जल्द मजबूत हो जाए।
गोष्ठी को चार्टर्ड अकाउंटेंट अश्वनी गोयल, वरिष्ठ अधिवक्ता मधुसूदन ने भी संबोधित किया।
इस मौके पर पूर्व चेयरमैन दीपमाला गोयल, पूर्व ब्लॉक प्रमुख धीरज सक्सेना, चेयरमैन जगदीश लोनिया, सुधीर श्रीवास्तव, एमपी सिंह राजपूत, शैलेंद्र मोहन शर्मा, धीरज पटेल, ब्लॉक प्रमुख शिशुपाल शाक्य, सचिन अग्रवाल, मोहित तोमर, अजय तोमर, रानी सिंह पुंडीर, किशन चंद्र शर्मा, आनंद मिश्रा, राजू प्रजापति, विनय पटेल, गुलशन प्रताप सिंह आदि उपस्थित रहे।