
18/07/2025
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 20 से ज्यादा स्कूलों को एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी मिली है।
शुक्रवार सुबह जैसे ही स्कूल खुले, एक सामूहिक ईमेल भेजा गया जिसमें कई स्कूलों की ईमेल आईडी शामिल थीं।
दिल्ली पुलिस ने बताया कि ये धमकी एक ही ईमेल से भेजी गई थी, और इसकी जांच साइबर सेल को सौंप दी गई है।
पिछले कुछ हफ्तों में ये तीसरा बड़ा मामला है जब स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है।
सवाल ये है —
❓ बच्चों की सुरक्षा के लिए क्या तैयार है सिस्टम?
❓ क्या ये डर का नया खेल बन चुका है?
फिलहाल, सभी स्कूलों में सुरक्षा जांच जारी है और पुलिस का कहना है कि फिलहाल कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है।
लेकिन बार-बार मिलती ये धमकियां अब परिवारों और स्कूल प्रशासन की नींद उड़ाने लगी हैं।