Hamariawaz Aap Tak

Hamariawaz Aap Tak Hamari Awaz is a credible 75 year old brand. Having it's flagship products Hamari Awaz Newspaper & Hamari Awaz.in amongst other.
(1)

Social media platform
Join Our Channel:

राष्ट्रीय अपराध रिकाॅर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) की रिपोर्ट के अनुसार 2023 में साइबर अपराधों में 31.2% की वृद्धि हुई। अनुसूचित...
01/10/2025

राष्ट्रीय अपराध रिकाॅर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) की रिपोर्ट के अनुसार 2023 में साइबर अपराधों में 31.2% की वृद्धि हुई। अनुसूचित जनजातियों जातियों महिलाओं और बच्चों के खिलाफ अपराध भी बढ़े हैं। साइबर अपराध के मामले बढ़कर 86420 हो गए जिनमें धोखाधड़ी के मामले लगभग 70% थे। महिलाओं के खिलाफ अपराधों में पति या रिश्तेदारों द्वारा क्रूरता के मामले सबसे अधिक थे। बच्चों के खिलाफ यौन अपराधों में भी वृद्धि हुई है।

चैतन्यानंद सरस्वती की महिला सहयोगियों से आमना-सामना; उनके फ़ोन में महिलाओं के साथ तस्वीरें और चैट मिलींएक पुलिस अधिकारी ...
01/10/2025

चैतन्यानंद सरस्वती की महिला सहयोगियों से आमना-सामना; उनके फ़ोन में महिलाओं के साथ तस्वीरें और चैट मिलीं

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक निजी संस्थान में 17 छात्राओं का यौन उत्पीड़न करने के आरोपी चैतन्यानंद सरस्वती का मंगलवार को उनकी दो महिला सहयोगियों से आमना-सामना कराया गया, जिन्होंने कथित तौर पर पीड़ितों को धमकाया और उनके अश्लील संदेश डिलीट करने के लिए मजबूर किया।

उत्तर प्रदेश: पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति पर जेल में हमला, अस्पताल में भर्ती कराया गया
01/10/2025

उत्तर प्रदेश: पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति पर जेल में हमला, अस्पताल में भर्ती कराया गया

बदायूँ से सपा सांसद आदित्य यादव ने राजकीय मेडिकल कॉलेज की दुर्दशा को लेकर सरकार पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं।👉 सांसद ने उप...
30/09/2025

बदायूँ से सपा सांसद आदित्य यादव ने राजकीय मेडिकल कॉलेज की दुर्दशा को लेकर सरकार पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं।

👉 सांसद ने उपमुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिखकर कहा कि –

मेडिकल कॉलेज की व्यवस्था बेहद लचर और चिंताजनक है।

मरीजों को समय पर इलाज नहीं मिल पा रहा।

आईसीयू में चूहों द्वारा मरीज को कुतरने, बच्ची की इलाज न मिलने से मौत और मरीज की आत्महत्या जैसे भयावह मामले घटित हो चुके हैं।

📌 सांसद ने मुख्य समस्याओं की ओर ध्यान दिलाया –
• ओपीडी काउंटर व ऑपरेशन थिएटर की कमी
• डायलिसिस प्लांट बंद
• वेंटिलेटर और पीआईसीयू यूनिट उपलब्ध नहीं
• जीवनरक्षक दवाओं की कमी
• जर्जर भवन और स्टाफ को महीनों से वेतन नहीं

🗣️ सांसद की मांग –
“तत्काल उच्चस्तरीय जांच समिति गठित की जाए, चिकित्सकों व संसाधनों की नियुक्ति की जाए और जीवनरक्षक दवाओं व उपकरणों की नियमित आपूर्ति सुनिश्चित हो।”

गोरखपुर, 29 सितम्बर, 2025ः रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु 55335/55336 कासगंज-मथुरा जं0-कासगंजसवारी गाड़ी...
29/09/2025

गोरखपुर, 29 सितम्बर, 2025ः रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु 55335/55336 कासगंज-मथुरा जं0-कासगंज
सवारी गाड़ी का 01 अक्टूबर से 30 नवम्बर,2025 तक अस्थाई रूप से गंगापुर सिटी तक मार्ग विस्तार किया जायेगा।
फलस्वरूप विस्तारित मार्ग पर 55335 कासगंज-गंगापुर सिटी सवारी गाड़ी 01 अक्टूबर से 30 नवम्बर,2025 तक कासगंज से
11.05 बजे प्रस्थान कर निर्धारित स्टेशनों पर रूकते हुये मथुरा जं0 से 15.20 बजे, भरतपुर से 15.55 बजे, बयाना से 16.25 बजे,
हिन्डौन सिटी से 16.55 बजे तथा श्री महावीर जी से 17.07 बजे छूटकर गंगापुर सिटी 18.20 बजे पहुंचेगी।
इसी प्रकार वापसी यात्रा में 55336 गंगापुर सिटी-कासगंज सवारी गाड़ी 01 अक्टूबर से 30 नवम्बर,2025 तक विस्तारित मार्ग पर
गंगापुर सिटी से 19.00 बजे प्रस्थान कर श्री महावीर जी से 19.25 बजे, हिन्डौन सिटी से 19.37 बजे, बयाना से 20.05 बजे,
भरतपुर से 20.40 बजे तथा मथुरा जं0 से 22.00 बजे छूटकर मथुरा कैण्ट से 22.12 बजे, हाथरस सिटी से 22.55 बजे, हाथरस रोड
से 23.04 बजे, सिकन्दरा राव से 23.30 बजे तथा मरहरा से 23.50 बजे छूटकर दूसरे दिन कासगंज 00.30 बजे पहुंचेगी।
इस गाड़ी में एस.एल.आर.डी. के 02 तथा साधारण द्वितीय श्रेणी के 10 कोचों सहित कुल 12 कोच लगाये जायेंगे।
एक अन्य सूचना के अनुसार 55339 कासगंज-अछनेरा सवारी गाड़ी के हाथरस सिटी के समय में परिवर्तन किया गया है। यह गाड़ी
तत्काल प्रभाव से परिवर्तित समयानुसार हाथरस सिटी स्टेशन पर 22.23 बजे पहुंचकर 22.25 बजे छूटेगी।

29/09/2025

लखनऊ का जीपीओ चौराहा

🔥 लखनऊ की गर्मी से लोग बेहाल 🔥
यूपी की राजधानी लखनऊ में इन दिनों गर्मी ने लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है।
➡️ तेज धूप और उमस के कारण लोग दोपहर में घर से निकलने से बच रहे हैं।
➡️ बिजली कटौती और पानी की समस्या ने परेशानियाँ और बढ़ा दी हैं।
➡️ डॉक्टरों की सलाह: खूब पानी पिएं, हल्के कपड़े पहनें और दोपहर की धूप से बचें।

📢 ‘आई लव मोहम्मद’ पोस्टर विवाद दिल्ली हाईकोर्ट पहुंचा‘आई लव मोहम्मद’ पोस्टरों को लेकर कई राज्यों में दर्ज FIR और गिरफ्ता...
28/09/2025

📢 ‘आई लव मोहम्मद’ पोस्टर विवाद दिल्ली हाईकोर्ट पहुंचा

‘आई लव मोहम्मद’ पोस्टरों को लेकर कई राज्यों में दर्ज FIR और गिरफ्तारियों के खिलाफ अब दिल्ली हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई है।
👉 याचिका भारतीय मुस्लिम छात्र संगठन और रज़ा अकादमी ने दाखिल की है।
👉 संगठनों का कहना है – आस्था की अभिव्यक्ति को अपराध बताना मौलिक अधिकारों का हनन है।
👉 याचिका में दर्ज मुकदमों को वापस लेने और गिरफ्तार लोगों की तुरंत रिहाई की मांग की गई है।

⚖️ सुप्रीम कोर्ट के बिजॉय इमानुएल बनाम केरल राज्य (1986) फैसले का हवाला देते हुए कहा गया है कि धार्मिक अभिव्यक्ति को अपराध नहीं माना जा सकता।

26/09/2025

बदायूं एक नजर
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 बृजेश कुमार सिंह द्वारा जुमा की नमाज़ व आगामी त्यौहारों को देखते हुए नगर क्षेत्र की मुख्य सड़कों व बाज़ारों में पुलिस बल के साथ पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा लिया गया।

24/09/2025

CBSE ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए जारी की संभावित डेटशीट, 17 फरवरी से होंगे एग्जाम

पटना में राहुल-तेजस्वी ने जारी किया 'अतिपिछड़ा न्याय संकल्प पत्र', आरक्षण से लेकर अत्याचार निवारण कानून का वादा
24/09/2025

पटना में राहुल-तेजस्वी ने जारी किया 'अतिपिछड़ा न्याय संकल्प पत्र', आरक्षण से लेकर अत्याचार निवारण कानून का वादा

परचम कुशाई से सकलैनी उर्स का शानदार आग़ाज़हज़रत किब्ला शाह मोहम्मद सकलैन मियां हुज़ूर के दूसरे उर्स की रस्म पर हज़ारों अ...
24/09/2025

परचम कुशाई से सकलैनी उर्स का शानदार आग़ाज़
हज़रत किब्ला शाह मोहम्मद सकलैन मियां हुज़ूर के दूसरे उर्स की रस्म पर हज़ारों अकीदतमंद शामिल हुए। जुलूस में मोहब्बत, इत्तिहाद और भाईचारे की हिदायतें साझा की गईं।

24/09/2025

📍 लखीमपुर खीरी से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है।

👉 कोचिंग जा रही छात्रा का मनचले ने पीछा किया और कोचिंग सेंटर तक पहुंच गया।
👉 जैसे ही छात्रा अंदर जाने लगी, युवक ने दौड़कर उसे खींचने की कोशिश की।
👉 घबराई छात्रा चीखते हुए सेंटर में पहुंची, लेकिन युवक वहां भी घुस आया और जबरन कहने लगा “ये मेरी गर्लफ्रेंड है”।
👉 छात्रा ने साफ कहा – “मैं इसकी गर्लफ्रेंड नहीं हूं।”

इस पूरे घटनाक्रम का CCTV वीडियो वायरल हो रहा है।
अब सवाल ये है कि –
➡️ क्या UP सरकार में बेटियां और बच्चियां सच में सुरक्षित हैं❓

Address

Budaun
243601

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Hamariawaz Aap Tak posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Hamariawaz Aap Tak:

Share

Serving Latest News Since 1947

The paper's website,https://www.hamariawaz.in/,also carries content aimed at teenagers, cooks, upwardly-mobile women, education,Bollywood, and local news.

We are at your service since 1947, one of oldest news paper published in Hindi and Urdu Languages and we will add more languages very soon.