Budaun 24 news

  • Home
  • Budaun 24 news

Budaun 24 news budaun 24 news .uttar-pradesh किसी भी झूठी. ख़बर के लिये. Budaun 24news ज़िमेदार नहीं होगा। budaun 24 news .

uttar-pradesh एक न्यूज़ लिंक पेज है। हिंदुस्तान की तमाम ख़बरो के जुड़े रहो .

05/07/2025

कासगंज में स्कूल में प्रेयर कर रही थी दसवीं की छात्रा, अचानक से ज़मीन पर गिर पड़ी, फिर न उठ सकी
Heart attack .

Prayer karahi afifa.ko School me attack ane se mout..

वेद प्रचारक सुबोध सागर जौहरी की मनाई गई जयंती सुप्रसिद्ध वेद प्रचारक, एवं शास्त्रार्थ निपुण श्री सुबोध सागर जौहरी की जयं...
01/07/2025

वेद प्रचारक सुबोध सागर जौहरी की मनाई गई जयंती

सुप्रसिद्ध वेद प्रचारक, एवं शास्त्रार्थ निपुण श्री सुबोध सागर जौहरी की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर योग शिक्षक हरिओम वर्मा ने वेद मंत्र की व्याख्या करते हुए बताया कि इस संपूर्ण जगत में ईश्वर का वास है हमें इस विश्व के प्रत्येक पदार्थ का उपभोग त्याग पूर्वक करना चाहिए।
भूपेंद्र पाल सिंह एडवोकेट ने वेद मंत्र की व्याख्या करते हुए कहा कि हे परमपिता परमात्मा आप हमको इतना ज्ञान शक्ति और साहस प्रदान करें कि हम संपूर्ण जगत को आर्य श्रेष्ठ बना सके।
श्री सुबोध सागर जौहरी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए विवेक जौहरी ने कहा कि उनके पिता स्वर्गीय श्री सुबोध सागर जौहरी ने आजीवन ईमानदारी सच्चाई और साहस का परिचय दिया है। उनका जीवन स्वाध्याय और सत्संग में ही व्यतीत हुआ और जीवन के अंतिम पलों में भी वे सोशल मीडिया के माध्यम से वेद प्रचार में संलग्न रहे और लोगों की जिज्ञासा को शांत करते रहे। गत वर्ष 27 मार्च को आप परलोक सिधार गए।
आपकी मान्यता थी कि भारत के लोगों को विशेष कर हिंदुओं को रोटी कपड़ा और मकान की आवश्यकता नहीं है इन्हें धर्म की आवश्यकता है जिससे ये विमुख हो चुके हैं और निरंतर अवनति की ओर बढ़ रहे हैं ।इसलिए अधिक से अधिक वैदिक धर्म का प्रचार प्रसार होना चाहिए जिससे सभी लोग सुखी, समृद्ध हो सके। आपस में बैर भाव ,, छुआछूत, जातिवाद ,भ्रष्टाचार व अकर्मण्यता का उन्मूलन हो सके। सभी सुखपूर्वक रह सके।
कार्यक्रम का शुभारंभ वैदिक ईश्वर स्तुति प्रार्थना उपासना के साथ तथा समापन शांति पाठ के साथ हुआ।

30/06/2025

Telengana ki chemical factory me lagi aag se kai logo ki mout. . Rahat bachaav ka kam jaari.

Budaun.सर्वाधिक जीएसटी योगदान देने वाले व्यापारियों को बीएल वर्मा ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया, शहर के व्यापारी श...
28/06/2025

Budaun.सर्वाधिक जीएसटी योगदान देने वाले व्यापारियों को बीएल वर्मा ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया, शहर के व्यापारी श्री खैबर लतीफ प्रशस्ति पत्र लेते हुए सम्मानित हुए. ये सम्मान समारोह शहर के अटल बिहारी वाज पाई सभागर में अयोजित एक कार्यक्रम में किया गया।.

12/06/2025

बदायूं में बढ़ते तापमान के कारण लोगों ने किया शरबत वितरण का आयोजन ।खबर बदायूं के नेहरू चौक की है जहां पर लोगों ने रूह अफजा शरबत वितरण कर लोगों की प्यास बुझाई।। बढ़ती कटौती से बढ़ती गर्मी से लोगों का हुआ है बुरा हाल ।

बदायूं में गर्मी बढ़ने से बदायूं की पब्लिक हुआ बुरा हाल ।पारा पहुंचा 40 के पार।Budaun weather Report.
10/06/2025

बदायूं में गर्मी बढ़ने से बदायूं की पब्लिक हुआ बुरा हाल ।पारा पहुंचा 40 के पार।

Budaun weather Report.

chandoli. Up.394 पीतल के घंटे एवं मुकुट बरामद.धार्मिक स्थलों में चोरी की घटनाएं कारित करने वाले एवं चोरी का सामान खरीदने...
02/06/2025

chandoli. Up.394 पीतल के घंटे एवं मुकुट बरामद.

धार्मिक स्थलों में चोरी की घटनाएं कारित करने वाले एवं चोरी का सामान खरीदने वाले 04 अभियुक्तों को police द्वारा गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से 394 पीतल के घंटे एवं मुकुट बरामद किए गए .

मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक राकेश कुमार ने किया निरीक्षण  और श्री कृष्णा इंटर कॉलेज द्वारा आयोजित समर कैंप में आयोजित क...
31/05/2025

मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक राकेश कुमार ने किया निरीक्षण और श्री कृष्णा इंटर कॉलेज द्वारा आयोजित समर कैंप में आयोजित कार्यक्रमों पर संतोष व्यक्त किया।
श्री कृष्णा इंटर कॉलेज बदायूं में दिनांक 21 मई 2025 से प्रारंभ हुआ समर कैंप का समापन आज भव्य कार्यक्रम के साथ संपन्न हुआ। समर कैंप के दौरान विद्यार्थियों ने चैस, कैरम , लूडो, बैडमिंटन, वॉलीबॉल, खो-खो, सपोलिया, आई स्पाई जैसे खेल खेले साथ ही साथ योग एवं व्यायाम का प्रशिक्षण भी प्राप्त किया। यही नहीं समर कैंप के दौरान विद्यार्थियों को सीपीआर, कंप्यूटरआदि का प्रयोगिक ज्ञान भी प्रदान किया गया। समर कैंप के दौरान मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक श्री राकेश कुमार ने निरीक्षण किया और श्री कृष्णा इंटर कॉलेज द्वारा आयोजित समर कैंप में आयोजित कार्यक्रमों पर संतोष व्यक्त किया।
आज अंतिम दिन जिला विद्यालय निरीक्षक डॉक्टर प्रवेश कुमार ने समर कैंप का निरीक्षण किया , विद्यार्थियों से समर कैंप का फीडबैक लियाऔर विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनको उत्तम स्वास्थ्य, अच्छे संस्कार और उत्तम शिक्षा ग्रहण करने का भी प्रदान किया।
प्रधानाचार्य डॉक्टर संदीप भारती ने मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक महोदय के प्रति आभार व्यक्त किया और अपने उद्बोधन में बताया कि स्वस्थ और संस्कारवान नागरिक ही देश की अमूल्य निधि है। हम शिक्षकों को अच्छे नागरिक तैयार करना है ,जो देश को उन्नति के शिखर पर ले जाने के लिए कार्य करें और अपने माता-पिता, गुरु, समाज और देश का नाम रोशन करें।
इस अवसर पर सर्वश्री बृजेंद्र कुमार, विजय गौतम, विवेक जौहरी श्री राम, रितेश कुमार, कौशल कुमार, पंकज शर्मा, अनूप कुमार सक्सेना ,जगमोहन आर्य ,संदीप कुमार, राधेश्याम शर्मा, मनोज कुमार, अभिषेक कुमार शर्मा, पवन कुमार यादव ,प्रदीप कुमार सक्सेना ,सुनील कुमार दीक्षित, शिव आधार शर्मा ,प्रदीप कुमार सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

28/05/2025

Lalpul par light ke virod logo ne lagaya jaam

28/05/2025

Breaking news lalpul par logo ne lagaya jaam.
Bijli aapoorti puri taraah se thap. Bijli nahi aane ke karan log pareshan

27/05/2025

2 saal bemisaal . Ka hua ayojan. .

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Budaun 24 news posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share

Our Story

budaun 24 news . uttar-pradesh एक न्यूज़ लिंक पेज है। तमाम ख़बरो के जुड़े रहे .