Budaun 24 news

Budaun 24 news budaun 24 news .uttar-pradesh किसी भी झूठी. ख़बर के लिये. Budaun 24news ज़िमेदार नहीं होगा। budaun 24 news .

uttar-pradesh एक न्यूज़ लिंक पेज है। हिंदुस्तान की तमाम ख़बरो के जुड़े रहो .

बदायूं के दिव्यांग जनों का लखनऊ मे प्रदर्शन.. दिव्यांग जनों का इको गार्डन पर धरना, यूपी सरकार की तानाशाही के खिलाफ चेताव...
31/07/2025

बदायूं के दिव्यांग जनों का लखनऊ मे प्रदर्शन..

दिव्यांग जनों का इको गार्डन पर धरना, यूपी सरकार की तानाशाही के खिलाफ चेतावनी

30 जुलाई, लखनऊ में महागठबंधन के बैनर तले विधानसभा घेराव कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस ऐतिहासिक आंदोलन में बदायूं से दिव्यांग एकता संगठन के अध्यक्ष सदाकत खान के नेतृत्व में सैकड़ों दिव्यांगजन लखनऊ पहुंचे।

लेकिन उत्तर प्रदेश की तानाशाही सरकार ने लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन करते हुए विधानसभा जाने से पहले ही सदाकत खान, चंद्रभान सिंह, आस मोहम्मद, दिनेश कुमार, पूरनलाल, चरण सिंह, विकास, शाहरुख खान, निसार खान, नसीम, बलबीर सिंह समेत सैकड़ों दिव्यांगजनों को पुलिस वैन में बैठाकर इको गार्डन पहुंचा दिया।

इसके विरोध में दिव्यांगजनों ने इको गार्डन में ही धरना शुरू कर दिया और सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद की। धरने के दौरान दिव्यांगजनों ने अपनी प्रमुख मांगे रखीं:

दिव्यांग अधिनियम 2016 को जमीनी स्तर पर लागू किया जाए

पेंशन ₹5000 प्रति माह की जाए

रोजगार के अवसर और सरकारी नौकरियों में भागीदारी सुनिश्चित की जाए

सभी योजनाओं में पारदर्शिता और प्राथमिकता दी जाए

दिव्यांगजन एकता संगठन ने साफ चेतावनी दी है कि यदि सरकार ने जल्द समाधान नहीं निकाला तो यह आंदोलन और अधिक उग्र और व्यापक रूप लेगा।

संघर्ष जारी रहेगा। अधिकार लेकर रहेंगे।

25/07/2025

Budaun me zabardast barish..

Budaun walo enjoy karo khoob..

इंस्पायर मानक योजना के अंतर्गत सत्र 2023 -24 एवं 2024 -25 में चयनित छात्र-छात्राओं की जनपद स्तरीय प्रदर्शनी एवं प्रोजेक्...
24/07/2025

इंस्पायर मानक योजना के अंतर्गत सत्र 2023 -24 एवं 2024 -25 में चयनित छात्र-छात्राओं की जनपद स्तरीय प्रदर्शनी एवं प्रोजेक्ट प्रतियोगिता बदायूं दातागंज तिराहा स्थित डी पॉल स्कूल में संपन्न हुई।

जिसमें नेशनल इनोवेशन फाउंडेशन मुख्यालय से प्रोजेक्ट एसोसिएट निहारिका एवं अक्षिता केमार्गदर्शन में कार्यक्रम संपन्न हुआ। भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री राजीव गुप्ता कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं मुख्य विकास अधिकारी श्री केशव कुमार विशिष्ट अतिथि रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रम के अतिथि श्री राजीव गुप्ता श्री केशव कुमार , एवं कार्यक्रम के अध्यक्ष जिला विद्यालय निरीक्षक श्री लालजी यादव ने मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया।
सुश्री अक्षिता सुश्री निहारिका श्रीमती सारिका शर्मा सुश्रीकांक्षा गंगवार डॉ संदीप भारती, डॉ सचिन एवं इंद्रेश कुमार जी ने मॉडल का निरीक्षण कर निर्णय प्रस्तुत किया।

उच्च प्राथमिक स्कूल नगला डल्लू के दिनेश की पेडल चलित वाशिंग मशीन, उच्च प्राथमिक विद्यालय हर रायपुर बिसौली की नीलम की क्लॉथस ड्राइंग मशीन, उच्च प्राथमिक स्कूल काद्राबाद समरेर के छात्र सौरव कुमार, ग्लोबल हेरीटेज इंटरनेशनल स्कूल ओरछी बिसौली के छात्र चिराग चौधरी की फ्यूचरिस्टिक स्टिक फार ओल्डस, पंडित जवाहरलाल नेहरू इंटर कॉलेज कुंवर गांव के छात्र विजयकांत की जेस्चर कंट्रोल क्लीनिंग रोबोट, मदरस पब्लिक स्कूल बदायूं की छात्रा सृष्टि श्रीवास्तव का डुएल मोड टेबल फैन गवर्नमेंट हाई स्कूल खुनक के विजय सिंह की स्मार्ट सोलर मेडिसिन स्प्रेइग मशीन का चयन किया गया।

सभी चयनित प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान करके सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि श्री राजीव गुप्ता ने विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए विज्ञान मॉडल की प्रशंसा की वहीं मुख्य विकास अधिकारी श्री केशव कुमार जी ने इंस्पायर योजना के संबंध में बताते हुए विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया।
जिला विद्यालय निरीक्षक श्री लाल जी यादव ने अपने व्याख्यान में मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि के प्रति आभार व्यक्त किया और विद्यार्थियों के कार्य की प्रशंसा की साथ ही कहा विद्यार्थियों के साथ-साथ हमारे शिक्षकों ने भी बहुत परिश्रम किया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री वीरेंद्र सिंह ने बताया की बेसिक के विद्यार्थियों का चयन होने पर विभाग को अपने विद्यार्थियों एवं शिक्षकों पर गर्व है।

कार्यक्रम के संयोजक समग्र शिक्षा माध्यमिक के जिला समन्वयक श्री चंद्रभान यादव जी ने कार्यक्रम में पधारे हुए सभी अधिकारियों शिक्षकों विद्यार्थियों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन जिला विज्ञान क्लब बदायूं के समन्वयक विवेक जौहरी ने किया और बताया की 15 जून से प्रारंभ हुआ पंजीकरण 15 सितंबर तक चलेगा जिसमें जनपद के प्रत्येक शिक्षण संस्थान के कक्षा 6 से 12 तक के अधिकतम पांच विद्यार्थी अपना पंजीकरण इंस्पायर मानक योजना के लिए करवा सकते हैं, जिसके लिए विद्यार्थी को अपना नवाचार लिख कर देना है साथ में अपनी बैंक डिटेल आधार नंबर नवाचार का फोटोग्राफ आदि अपने विद्यालय में प्रस्तुत करने होंगे।
इस अवसर पर सर्वश्री डॉ रवि शर्मा अंकित साहू नवनीत सक्सेना राहुल इंदवार, अजय सक्सेना, अजय कुमार इति गोयल, समीर सक्सेना, राजेश सिंह, अरुण मिश्रा, राहुल सक्सेना, ऋतु सक्सैना सहित दर्जनों शिक्षक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के आयोजक श्री चंद्रभान यादव ने डी पॉल स्कूल के प्रधानाचार्य एवं प्रबंधक के प्रति भी आभार व्यक्त किया जिन्होंने कार्यक्रम के आयोजन में विशेष सहयोग प्रदान किया।

जनपद मे 24 जुलाई 2025 को डी पॉल स्कूल में मनाया जाएगा Inspire  Award science fair. विद्यार्थियों में नव प्रवर्तन की प्रव...
19/07/2025

जनपद मे 24 जुलाई 2025 को डी पॉल स्कूल में मनाया जाएगा Inspire Award science fair.

विद्यार्थियों में नव प्रवर्तन की प्रवृत्ति को निखारने एवं प्रतिभा का सम्मान करते हुए भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के अंतर्गत प्रतिवर्ष इंस्पायर अवार्ड योजना में प्रत्येक शिक्षण संस्थान से पांच पांच विद्यार्थियों
के नव प्रवर्तन आमंत्रित किए जाते हैं और उनमें से उत्कृष्ट नव प्रवर्तन को सरकार की ओर से₹10000 की धनराशि नव प्रवर्तक के खाते में जमा की जाती है। इसके बाद प्रतिवर्ष जनपद स्तर पर चयनित नव प्रवर्तकों की प्रदर्शनी का आयोजन किया जाता है।
सत्र 2023 -24 एवं2024- 25 में चयनित प्रतिभागियों की जनपद स्तरीय प्रदर्शनी का आयोजन डि पोल स्कूल दातागंज तिराहा बदायूं पर 24 जुलाई 2025 को प्रातः 8:00 बजे से आयोजित की जा रही है।
2023 -24 एवं 2024 -25 में चयनित प्रतिभागी अपने शिक्षा संस्थान के माध्यम से उक्त प्रदर्शनी में प्रतिभाग करें जिससे उक्त प्रतिभागियों को और अधिक उच्च स्तर पर पहुंचकर सम्मान प्राप्त करने का अवसर प्राप्त हो सके।

प्रेषक विवेक जौहरी जिला समन्वयक जिला विज्ञान क्लब बदायूं

16/07/2025

पालिकाध्यक्ष फात्मा रजा ने सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा का उद्घाटन किया

बदायू। नगर पालिका बुद्धवार को पालिकाध्यक्ष फात्मा रजा ने सघन दस्त नियंत्रण अभियान का विधिवत उदघाटन किया। यह अभियान 31 जुलाई द तक चलाया जाएगा। पालिकाध्यक्ष फात्मा रजा ने कहा कि सघन दस्त नियंत्रण अभियान का उदेश्य दस्त के कारण होने वाली शिशु-मृत्यु को कम करने के साथ निर्जलीकरण के मामलों में प्रबंधन के लिए सुविधा स्तर को सुदृढ़ बनाना एवं जागरूकता माध्यम से दस्त की रोकथाम और नियंत्रण कर समुदाय में जन-जागरूकता को बढ़ावा देना है।
पखवाड़े में आशा के सहयोग से गृह-भ्रमण कर उपलब्ध फॉर्मेट के अनुसार ओआरएस के साथ जिंक टेबलेट पांच वर्ष उम्र के सभी बच्चों को मुहैया कराना है। जिसमें बच्चों के माता-पिता को ओआरएस के घोल बनाने की विधि के साथ साफ-सफाई पर ध्यान देना एवं बच्चों के हाथ की सफाई पर ध्यान देने के लिए भी जागरूक करना है।
मुख्य खाद्य निरीक्षक मोहम्मद तय्यव, खाद्य निरीक्षक केशव गंगवार, राजस्व निरीक्षक लवी कुमार, कार्यालय अधीक्षक खालिद अली खाँ, लिपिक नवेद इकबाल गनी, जहांगीर, महेश बाबू, सचिन सक्सेना, रजनेश चन्द्र, सुमित सिंह, परवेज, इमरान, राकेश सोनकर, शरीक,मनोज सोनकर, प्रदीप सिंह, राजपाल, गजेन्द्र सिंह, मसरूर, पीएस आई इंडिया से शशांक दुबे, दानिशवर समेत तमाम कर्मचारीगण मौजूद थे।

05/07/2025

कासगंज में स्कूल में प्रेयर कर रही थी दसवीं की छात्रा, अचानक से ज़मीन पर गिर पड़ी, फिर न उठ सकी
Heart attack .

Prayer karahi afifa.ko School me attack ane se mout..

वेद प्रचारक सुबोध सागर जौहरी की मनाई गई जयंती सुप्रसिद्ध वेद प्रचारक, एवं शास्त्रार्थ निपुण श्री सुबोध सागर जौहरी की जयं...
01/07/2025

वेद प्रचारक सुबोध सागर जौहरी की मनाई गई जयंती

सुप्रसिद्ध वेद प्रचारक, एवं शास्त्रार्थ निपुण श्री सुबोध सागर जौहरी की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर योग शिक्षक हरिओम वर्मा ने वेद मंत्र की व्याख्या करते हुए बताया कि इस संपूर्ण जगत में ईश्वर का वास है हमें इस विश्व के प्रत्येक पदार्थ का उपभोग त्याग पूर्वक करना चाहिए।
भूपेंद्र पाल सिंह एडवोकेट ने वेद मंत्र की व्याख्या करते हुए कहा कि हे परमपिता परमात्मा आप हमको इतना ज्ञान शक्ति और साहस प्रदान करें कि हम संपूर्ण जगत को आर्य श्रेष्ठ बना सके।
श्री सुबोध सागर जौहरी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए विवेक जौहरी ने कहा कि उनके पिता स्वर्गीय श्री सुबोध सागर जौहरी ने आजीवन ईमानदारी सच्चाई और साहस का परिचय दिया है। उनका जीवन स्वाध्याय और सत्संग में ही व्यतीत हुआ और जीवन के अंतिम पलों में भी वे सोशल मीडिया के माध्यम से वेद प्रचार में संलग्न रहे और लोगों की जिज्ञासा को शांत करते रहे। गत वर्ष 27 मार्च को आप परलोक सिधार गए।
आपकी मान्यता थी कि भारत के लोगों को विशेष कर हिंदुओं को रोटी कपड़ा और मकान की आवश्यकता नहीं है इन्हें धर्म की आवश्यकता है जिससे ये विमुख हो चुके हैं और निरंतर अवनति की ओर बढ़ रहे हैं ।इसलिए अधिक से अधिक वैदिक धर्म का प्रचार प्रसार होना चाहिए जिससे सभी लोग सुखी, समृद्ध हो सके। आपस में बैर भाव ,, छुआछूत, जातिवाद ,भ्रष्टाचार व अकर्मण्यता का उन्मूलन हो सके। सभी सुखपूर्वक रह सके।
कार्यक्रम का शुभारंभ वैदिक ईश्वर स्तुति प्रार्थना उपासना के साथ तथा समापन शांति पाठ के साथ हुआ।

30/06/2025

Telengana ki chemical factory me lagi aag se kai logo ki mout. . Rahat bachaav ka kam jaari.

Budaun.सर्वाधिक जीएसटी योगदान देने वाले व्यापारियों को बीएल वर्मा ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया, शहर के व्यापारी श...
28/06/2025

Budaun.सर्वाधिक जीएसटी योगदान देने वाले व्यापारियों को बीएल वर्मा ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया, शहर के व्यापारी श्री खैबर लतीफ प्रशस्ति पत्र लेते हुए सम्मानित हुए. ये सम्मान समारोह शहर के अटल बिहारी वाज पाई सभागर में अयोजित एक कार्यक्रम में किया गया।.

12/06/2025

बदायूं में बढ़ते तापमान के कारण लोगों ने किया शरबत वितरण का आयोजन ।खबर बदायूं के नेहरू चौक की है जहां पर लोगों ने रूह अफजा शरबत वितरण कर लोगों की प्यास बुझाई।। बढ़ती कटौती से बढ़ती गर्मी से लोगों का हुआ है बुरा हाल ।

बदायूं में गर्मी बढ़ने से बदायूं की पब्लिक हुआ बुरा हाल ।पारा पहुंचा 40 के पार।Budaun weather Report.
10/06/2025

बदायूं में गर्मी बढ़ने से बदायूं की पब्लिक हुआ बुरा हाल ।पारा पहुंचा 40 के पार।

Budaun weather Report.

Address

Budaun

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Budaun 24 news posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Category

Our Story

budaun 24 news . uttar-pradesh एक न्यूज़ लिंक पेज है। तमाम ख़बरो के जुड़े रहे .