
22/08/2025
सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल, जीवन और मृत्यु से जूझ रही एक असहाय और अनाथ बिटिया के ऑपरेशन व उपचार के लिए "राष्ट्र चेतना मिशन" ने किया 21 हजार रुपये का सहयोग.....
बजरंग दल के पूर्व विभाग संयोजक आदेश चौहान के आग्रह पर संस्था के अध्यक्ष हेमन्त सिंह ने चैक सौंपकर की बेहद अभावग्रस्त परिवार की सहायता, अन्य लोगों से भी सहयोग हेतु करेंगे प्रयास…..
आईसीयू में एडमिट बहन जसविन्दर कौर (आयु 24 वर्ष) की दिव्यांग एवं आर्थिक रूप से बहुत संकटग्रस्त विधवा माँ ने मानवता की सेवा में सतत संलग्न संस्था "राष्ट्र चेतना मिशन" द्वारा सहायता के लिये बेहद भावुकता से जताया आभार…..