04/09/2025
कलक्ट्रेट सभागार बहजोई में जिलाधिकारी डॉ राजेन्द्र पैंसिया एवं पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई की अध्यक्षता में जनप्रतिनिधियों के साथ की गई बैठक।
जनप्रतिनिधि बैठक में लिए गए अहम फैसले,
सीसोना गंगा घाट को किया जाएगा पक्का।
जनपद के तमाम गांव में जल निगम द्वारा खराब हुए रास्ते जल्द होंगे दुरस्त।
अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा द्वारा जनप्रतिनिधियों को पूर्व में हुई बैठक के बारे जानकारी दी, तो गुन्नौर विधायक राम खिलाड़ी सिंह यादव ने सीएचसी गुन्नौर पर हेल्थ एटीएम के खराब होने जल निगम द्वारा गांव स्तर पर पानी की पाईपलाइन बिछाने के लिए तोड़ी गयी सड़कों को ठीक कराने को लेकर
कहा कि प्रत्येक माह पेयजल पाइपलाइन के अंतर्गत क्या-क्या कार्यवाही हुई है उसकी जानकारी दी जाए,
अधिशासी अभियंता जल निगम ग्रामीण को निर्देशित करते हुए कहा कि पेयजल पाइपलाइन एवं टंकी से संबंधित समस्याओं को ठीक किया जाए,
आगे गुन्नौर विधायक ने पाइपलाइन डालने वाले ठेकेदारों के भुगतान को लेकर भी चर्चा की,
साथ ही राम खिलाड़ी यादव ने मोलनपुर डांडा हरी बाबा धाम के पास टूटी पुलिया एवं मार्ग को ठीक कराने की मांग की,
तो अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग ने शासन को एस्टीमेट भेज दिया है,
जिसको लेकर डीएम ने
संबंधित को निर्देश दिए,
सम्भल विधायक इकबाल महमूद ने तख्त गुसाई स्थित विद्यालय से पीएसी को अन्य स्थान पर स्थानांतरित करने के साथ
विद्युत विभाग से रोस्टिंग समय को लेकर भी जानकारी ली तो साथ ही जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता विद्युत संभल को निर्देशित करते हुए कहा कि जिस समय विद्युत की आवश्यकता कम से कम हो उसे समय कार्य किया जाए तथा जिस गांव में 50% से अधिक लाइन लॉस है उसमें कार्यवाही जारी रखें,
एमएलसी हरी सिंह ढिल्लों ने प्राइवेट अस्पतालों पर सीसीटीवी कैमरे एवं आशाओं द्वारा कार्य न करने पर कार्यवाही की बात कही तो एमएलसी जयपाल सिंह व्यस्त ने सिसौना डांडा मेला के पास पक्का घाट बनाये जाने को लेकर बोले तो डीएम ने अधिशासी अभियंता सिंचाई विभाग निर्देश जारी किए,
डूडा विभाग एवं लोक निर्माण विभाग की सड़कों के प्रस्ताव पर भी चर्चा की गयी,
एवं जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र के संबंध में डीएम राजेंद्र पैंसिया ने संबंधित को निर्देश दिए,
और आगामी पंचायत चुनावों के बारे में चर्चा की गई,
तथा बीएलओ की नियुक्ति एवं मतदेय स्थलों को लेकर भी अपर जिलाधिकारी ने जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया गया, तो बैठक में मौजूद
माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार गुलाब देवी ने कहा जनप्रतिनिधियों द्वारा दिये गए प्रस्तावों को प्रशासन द्वारा शासन को भेज दिया जाएगा,
जो भी प्रस्ताव आये हैं उनको चिन्हित करते हुए उन पर कार्य किया जाएगा,
आगे कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी जनप्रतिनिधियों को समान विकास कराने का अधिकार है अपने प्रस्ताव भेज कर अपने अपने क्षेत्रों में विकास कार्य कराए जाएं,
खास तौर पर संभल का विकास और जो भी समस्याएं हैं उनका निराकरण किया जाएगा,
सभी जनप्रतिनिधि मिलकर जनता के हित के लिए पूर्ण समर्पण से कार्य करें प्रशासन पूर्ण रूप से सतर्कता एवं निष्ठा के साथ कार्य कर रहा है। बैठक में माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श् गुलाब देवी, सांसद (राज्य सभा ) जावेद अली खान, विधायक सम्भल इकबाल महमूद,विधायक गुन्नौर राम खिलाड़ी सिंह यादव, एवं मा. एम एल सी जयपाल सिंह व्यस्त एवं हरी सिंह ढिल्लों के प्रतिनिधि एवं मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट,अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा एवं उप जिलाधिकारी गुन्नौर अवधेश कुमार तथा उप जिलाधिकारी चंदौसी आशुतोष तिवारी, उप जिलाधिकारी सम्भल विकास चन्द्र, डिप्टी कलक्टर निधि पटेल एवं संबंधित अधिशासी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। में
इंडिया News/प्रवेश यादव