VEE इंडिया News

VEE इंडिया News Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from VEE इंडिया News, Media/News Company, Bulandshahr.

04/09/2025

श्री गणेश विसर्जन हर्षोल्लास के साथ धूमधाम किया गया

कलक्ट्रेट सभागार बहजोई में जिलाधिकारी डॉ राजेन्द्र पैंसिया एवं पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई की अध्यक्षता में  जनप्र...
04/09/2025

कलक्ट्रेट सभागार बहजोई में जिलाधिकारी डॉ राजेन्द्र पैंसिया एवं पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई की अध्यक्षता में जनप्रतिनिधियों के साथ की गई बैठक।

जनप्रतिनिधि बैठक में लिए गए अहम फैसले,
सीसोना गंगा घाट को किया जाएगा पक्का।

जनपद के तमाम गांव में जल निगम द्वारा खराब हुए रास्ते जल्द होंगे दुरस्त।

अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा द्वारा जनप्रतिनिधियों को पूर्व में हुई बैठक के बारे जानकारी दी, तो गुन्नौर विधायक राम खिलाड़ी सिंह यादव ने सीएचसी गुन्नौर पर हेल्थ एटीएम के खराब होने जल निगम द्वारा गांव स्तर पर पानी की पाईपलाइन बिछाने के लिए तोड़ी गयी सड़कों को ठीक कराने को लेकर
कहा कि प्रत्येक माह पेयजल पाइपलाइन के अंतर्गत क्या-क्या कार्यवाही हुई है उसकी जानकारी दी जाए,
अधिशासी अभियंता जल निगम ग्रामीण को निर्देशित करते हुए कहा कि पेयजल पाइपलाइन एवं टंकी से संबंधित समस्याओं को ठीक किया जाए,
आगे गुन्नौर विधायक ने पाइपलाइन डालने वाले ठेकेदारों के भुगतान को लेकर भी चर्चा की,
साथ ही राम खिलाड़ी यादव ने मोलनपुर डांडा हरी बाबा धाम के पास टूटी पुलिया एवं मार्ग को ठीक कराने की मांग की,
तो अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग ने शासन को एस्टीमेट भेज दिया है,
जिसको लेकर डीएम ने
संबंधित को निर्देश दिए,
सम्भल विधायक इकबाल महमूद ने तख्त गुसाई स्थित विद्यालय से पीएसी को अन्य स्थान पर स्थानांतरित करने के साथ
विद्युत विभाग से रोस्टिंग समय को लेकर भी जानकारी ली तो साथ ही जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता विद्युत संभल को निर्देशित करते हुए कहा कि जिस समय विद्युत की आवश्यकता कम से कम हो उसे समय कार्य किया जाए तथा जिस गांव में 50% से अधिक लाइन लॉस है उसमें कार्यवाही जारी रखें,
एमएलसी हरी सिंह ढिल्लों ने प्राइवेट अस्पतालों पर सीसीटीवी कैमरे एवं आशाओं द्वारा कार्य न करने पर कार्यवाही की बात कही तो एमएलसी जयपाल सिंह व्यस्त ने सिसौना डांडा मेला के पास पक्का घाट बनाये जाने को लेकर बोले तो डीएम ने अधिशासी अभियंता सिंचाई विभाग निर्देश जारी किए,
डूडा विभाग एवं लोक निर्माण विभाग की सड़कों के प्रस्ताव पर भी चर्चा की गयी,
एवं जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र के संबंध में डीएम राजेंद्र पैंसिया ने संबंधित को निर्देश दिए,
और आगामी पंचायत चुनावों के बारे में चर्चा की गई,
तथा बीएलओ की नियुक्ति एवं मतदेय स्थलों को लेकर भी अपर जिलाधिकारी ने जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया गया, तो बैठक में मौजूद
माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार गुलाब देवी ने कहा जनप्रतिनिधियों द्वारा दिये गए प्रस्तावों को प्रशासन द्वारा शासन को भेज दिया जाएगा,
जो भी प्रस्ताव आये हैं उनको चिन्हित करते हुए उन पर कार्य किया जाएगा,
आगे कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी जनप्रतिनिधियों को समान विकास कराने का अधिकार है अपने प्रस्ताव भेज कर अपने अपने क्षेत्रों में विकास कार्य कराए जाएं,
खास तौर पर संभल का विकास और जो भी समस्याएं हैं उनका निराकरण किया जाएगा,
सभी जनप्रतिनिधि मिलकर जनता के हित के लिए पूर्ण समर्पण से कार्य करें प्रशासन पूर्ण रूप से सतर्कता एवं निष्ठा के साथ कार्य कर रहा है। बैठक में माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श् गुलाब देवी, सांसद (राज्य सभा ) जावेद अली खान, विधायक सम्भल इकबाल महमूद,विधायक गुन्नौर राम खिलाड़ी सिंह यादव, एवं मा. एम एल सी जयपाल सिंह व्यस्त एवं हरी सिंह ढिल्लों के प्रतिनिधि एवं मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट,अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा एवं उप जिलाधिकारी गुन्नौर अवधेश कुमार तथा उप जिलाधिकारी चंदौसी आशुतोष तिवारी, उप जिलाधिकारी सम्भल विकास चन्द्र, डिप्टी कलक्टर निधि पटेल एवं संबंधित अधिशासी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। में

इंडिया News/प्रवेश यादव

सेवा पखवाड़ा को लेकर लखनऊ में हुई बैठक, अब संभल भाजपा जिला कार्यालय में 7 सितम्बर को कार्यशाला(VEE इंडिया News/प्रवेश या...
04/09/2025

सेवा पखवाड़ा को लेकर लखनऊ में हुई बैठक, अब संभल भाजपा जिला कार्यालय में 7 सितम्बर को कार्यशाला
(VEE इंडिया News/प्रवेश यादव)

भारतीय जनता पार्टी संभल जिला इकाई के पदाधिकारियों ने कल लखनऊ में आयोजित “प्रदेश स्तरीय सेवा पखवाड़ा कार्यशाला” में भाग लिया। कार्यशाला में संभल से भाजपा जिला अध्यक्ष चौधरी हरेंद्र सिंह, जिला उपाध्यक्ष योगेंद्र त्यागी और जिला प्रभारी हेमंत राजपूत सम्मिलित हुए।

इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं संगठन मंत्री धर्मपाल जी उपस्थित रहे। बैठक में यह तय हुआ कि आगामी 17 सितम्बर से 2 अक्तूबर तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में सेवा पखवाड़ा पूरे प्रदेश में मनाया जाएगा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि “सेवा पखवाड़ा समाज के अंतिम व्यक्ति तक सेवा और समर्पण की भावना को पहुँचाने का माध्यम है। भाजपा केवल राजनीतिक संगठन नहीं, बल्कि सामाजिक सरोकारों को आगे बढ़ाने वाला परिवार है।”

बैठक के पश्चात भाजपा जिला अध्यक्ष चौधरी हरेंद्र सिंह ने बताया कि “संभल जिले में सेवा पखवाड़ा को जन-जन तक पहुँचाने के लिए विशेष अभियान चलाए जाएंगे। रक्तदान शिविर, नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच, स्वच्छता अभियान, पौधारोपण और गरीबों की सहायता जैसे कार्यक्रम हर गांव व कस्बे तक पहुँचाए जाएंगे।”

विशेष रूप से यह निर्णय लिया गया कि 7 सितम्बर को भाजपा जिला कार्यालय, संभल में सेवा पखवाड़ा विषयक कार्यशाला आयोजित की जाएगी। इस कार्यशाला में जिले भर के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे, जहाँ सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत होने वाले कार्यक्रमों की विस्तृत रूपरेखा तय की जाएगी।
संभल भाजपा कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया है कि जिले में सेवा पखवाड़ा को पूरी निष्ठा और जनभागीदारी के साथ सफल बनाया जाएगा तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस को समाज सेवा के पर्व के रूप में मनाया जाएगा।

  बुलंदशहर: 03 सितंबर 2025 (कल) नर्सरी से कक्षा 12 तक के सभी सरकारी और निजी /CBSE मान्यता प्राप्त सभी विद्यालय बंद रहेंग...
02/09/2025


बुलंदशहर:
03 सितंबर 2025 (कल) नर्सरी से कक्षा 12 तक के सभी सरकारी और निजी /CBSE मान्यता प्राप्त सभी विद्यालय बंद रहेंगे।

भारी बारिश में छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के मद्देनजर लिया गया अवकाश का डीएम बुलंदशहर ने लिया फैसला।

02/09/2025
समूह साध संगत द्वारा जुटाई गई राहत सामग्री लेकर साथियों के साथ पंजाब पहुंचे गगन अरोड़ागाजियाबाद। पंजाब में बाढ़ के बाद बिग...
02/09/2025

समूह साध संगत द्वारा जुटाई गई राहत सामग्री लेकर साथियों के साथ पंजाब पहुंचे गगन अरोड़ा

गाजियाबाद। पंजाब में बाढ़ के बाद बिगड़े हालातों में राहत देने के लिए समूह साध संगत द्वारा जुटाई गई राहत सामग्री लेकर गाजियाबाद के प्रमुख समाजसेवी गगन सिंह अरोड़ा पंजाब के बाढ़ प्रभावित इलाकों में पहुंच गए हैं। पंजाब के गुरुदासपुर के डेरा बाबा नानक जो पाकिस्तान बॉर्डर के नज़दीक है वहाँ के रता गाँव में बाढ़ से प्रभावित लोगों के लिए गाज़ियाबाद की समूह साध संगत ने चार ट्रक राशन भिजवाया है। गगन अरोड़ा वही राशन लेकर पंजाब पहुंचे और बाढ़ प्रभावित इलाकों में घर-घर जाकर राशन वितरित कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि बाढ़ से जन जीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है, लोगों का भारी नुक़सान हुआ है। लोगों को पिछले 6 दिनों से बिना बिजली के रहना पड़ रहा है। बाढ़ प्रभावित इलाकों में स्थिति बेहद भयंकर है। गाज़ियाबाद से गुनीत सिंह बोबिन, अभिजीत सिंह, कवलजीत सिंह, सरबजोत सिंह, जसमीत सिंह, हरसिमर, मणि रिअर व हर्षदीप सिंह भी सेवा करने गगन के साथ पंजाब पहुंचे हैं। गाजियाबाद में भी गगन अपनी टीम के साथ समाजसेवा के कार्यों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते हैं और निस्वार्थ भाव से लोगों की मदद करते हैं। उनसे हुई बातचीत में उन्होंने बताया कि गुरुवाणी का अनुसरण करते हुए ही वह मानव सेवा के लिए हमेशा तैयार रहते हैं।

यमुना में बाढ़ को लेकर फरीदाबाद में हाई अलर्टफरीदाबाद जिला प्रशासन ने यमुना के बढ़ते जलस्तर और हथिनीकुंड बैराज से लगातार...
02/09/2025

यमुना में बाढ़ को लेकर फरीदाबाद में हाई अलर्ट

फरीदाबाद जिला प्रशासन ने यमुना के बढ़ते जलस्तर और हथिनीकुंड बैराज से लगातार बढ़ते पानी के कारण अगले 24 घंटों के लिए हाई अलर्ट जारी किया है। साथ ही, 14 गांवों को बाढ़ के खतरे की चेतावनी दी है।

अधिकारियों ने बताया कि सबसे ज़्यादा खतरे वाले गांवों में बसंतपुर, किदावली, लालपुर, महावतपुर, राजपुर कलां, तिलोरी खादर, अमीपुर, चिरसी, मंझावली, चांदपुर, मोठूका, अरुआ, छांयसा और मोहना शामिल हैं। सिंह ने चेतावनी दी कि 2023 की विनाशकारी बाढ़ जैसी स्थिति से इनकार नहीं किया जा सकता।

गुन्नौर बार वेलफेयर एसोसिएशन का चुनाव मंगलवार को-बार वेलफेयर गुन्नौर मतदान सुबह 8:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक -शैलेंद्र या...
01/09/2025

गुन्नौर बार वेलफेयर एसोसिएशन का चुनाव मंगलवार को

-बार वेलफेयर गुन्नौर मतदान सुबह 8:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक
-शैलेंद्र यादव -रागिव उल्ला के बीच जोरदार टक्कर

(VEE इंडिया News/प्रवेश यादव )

गुन्नौर बार वेलफेयर एसोसिएशन के चुनाव में मंगलवार को मतदान होगा। सुबह 8 बजे से शुरू होकर शाम 4 बजे तक मतदान प्रक्रिया चलेगी। मतदान के तुरंत बाद मतगणना की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। अध्यक्ष पद पर रागिब उल्ला और शैलेन्द्र यादव के बीच कांटे की टक्कर मानी जा रही है। अध्यक्ष सहित कुल 19 पदों पर 24 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनके भाग्य का फैसला आज करीब 275 अधिवक्ता करेंगे। तहसील बार एसोसिएशन में सबसे अधिक संख्या यादव अधिवक्ताओं की है, लेकिन इस बार यादव समाज के अधिवक्ता दो खेमों में बंट गए हैं, जिससे मुकाबला और दिलचस्प हो गया है। सोमवार को सभी प्रत्याशी मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए हरसंभव प्रयास करते नजर आए। वहीं दूसरी ओर चुनाव कार्यालय में मतदान की तैयारियां पूरी कर ली गईं। चुनाव अधिकारी राजेंद्र सिंह, धनेश गौड़ और श्रीकृष्ण भारद्वाज शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने की व्यवस्थाओं में जुटे रहे।

जिलाधिकारी ने बारिश के कारण नालों, पुलियों का स्थलीय निरीक्षण कियासम्भल। (VEE इंडिया News/लल्ला सलमानी) जिलाधिकारी डॉ रा...
01/09/2025

जिलाधिकारी ने बारिश के कारण नालों, पुलियों का स्थलीय निरीक्षण किया

सम्भल। (VEE इंडिया News/लल्ला सलमानी)
जिलाधिकारी डॉ राजेन्द्र पैंसिया एवं पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई द्वारा नगर पालिका चंदौसी क्षेत्र के अन्तर्गत सीकरी गेट सलीम की पुलिया तथा सुभाष रोड़, गौशाला रोड़ पर बारिश के दृष्टिगत नालों एवं पुलियाओं का स्थलीय निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि सुरक्षा के दृष्टिगत पुलियाओं के किनारे आड की व्यवस्था की जाए। नालों को जाल के द्वारा ढकवाया जाए ताकि समय समय पर नालों की अच्छे से साफ सफाई की जा सके। जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी चंदौसी को निर्देशित करते हुए कहा कि नगर क्षेत्र में अधिशासी अधिकारी नगर पालिका चंदौसी के साथ पैदल भ्रमण करते हुए नाले एवं नालियों तथा सडकों की स्थिति का जायजा लें। शीघ्र ही नालों को जाल से ढकवाना सुनिश्चित करें। कोई भी नाला खुला न रहे यह सुनिश्चित किया जाए। नालों की साफ सफाई भी सुनिश्चित की जाए।इस अवसर पर उप जिलाधिकारी चंदौसी आशुतोष तिवारी एवं नायब तहसीलदार,नगर पालिका चंदौसी अध्यक्ष लता वार्ष्णेय एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

दो दिन से लगातार हो रही बारिश से किसानों की बड़ी मुश्किलें किसानों की गिर गई धान बाजरा की फसल नुकसान होने पर किसानों की ...
01/09/2025

दो दिन से लगातार हो रही बारिश से किसानों की बड़ी मुश्किलें

किसानों की गिर गई धान बाजरा की फसल नुकसान होने पर किसानों की बड़ी चिंता
(VEE इंडिया News/ प्रवेश यादव)

पबांसा क्षेत्र के दो दिनों से हो रही लगातार बारिश से किसानों के सर पर खींची चिंता की लकीर l चार महीने पहले किसान लगातार अपनी फसलों का पालन पोषण करने में बहुत मेहनत करके फसल को तैयार करता आ रहा हैl पर कुदरत की मार से किसानों को भारी नुकसान हुआ है l किसान अपनी फसलों पर भरोसा कर बैंकों से लोन लेता है फसलों का पालन पोषण करता है जिससे अपनी फसलों से लाभ हो जो किसान किसी की जमीन गिरमी रखी है तो किसी को अपनी बेटी के हाथ पीले करने को लेकर फसलों पर भरोसा करता है l संभल जिले में दो दिनों से लगातार हो रही बारिश से किसानों की धान बाजरा की फसल तेज हवा व बारिश से खेतों में गिर गई l
किसानों की धान बाजार की फसल तैयार खड़ी है l जिससे किसानों को नुकसान पहुंचा है किसानों की धान बाजरा तिलहन की फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है l क्या बोले किसान लगातार हो रही बारिश से धान की फसल गिर गई है जिससे धान बाजरा की फसलों में काफी नुकसान हुआ है l अगर इसी तरह लगातार होती रही बारिश तो किसानों को अपनी लागत लगी है उसकी की भी छत्ती की पूर्ति नहीं हो सकती l बारिश होने से ईख की फसल की फायदा धान बाजरा तिल आदि फसलों में हुआ नुकसान

ब्रेकिंग संभल जल भराव बना सिपाही रजनीश की मौत का कारण,ऑन ड्यूटी तैनात सिपाही रजनीश कुमार की नाले मे गिर कर मौत,मेला कोतव...
01/09/2025

ब्रेकिंग संभल

जल भराव बना सिपाही रजनीश की मौत का कारण,

ऑन ड्यूटी तैनात सिपाही रजनीश कुमार की नाले मे गिर कर मौत,

मेला कोतवाली मे तैनात था मृतक सिपाही रजनीश कुमार,

नगर मे जल भराव अत्यधिक होने के कारण नही दिखा नाला,

नाले मे गिरने पर नहीं निकल सका सिपाही नाले से बाहर हुई मौत,

सिपाही की मौत से पुलिस विभाग में शोक का माहौल,

चंदौसी कोतवाली क्षेत्र का मामला।

(VEE इंडिया News/प्रवेश यादव )

  मात्र 650 ₹ कैश और मोबाइल के लिए सिक्योरिटी गार्ड की हत्या | 👉नशे की लत ने ली जान...👉दोनों आरोपी पुलिस ने लिए गिरफ्तार...
31/08/2025


मात्र 650 ₹ कैश और मोबाइल के लिए सिक्योरिटी गार्ड की हत्या |
👉नशे की लत ने ली जान...
👉दोनों आरोपी पुलिस ने लिए गिरफ्तार

#देहरादून । एक दिल दहला देने वाली वारदात में दो नशे के आदी युवकों ने देर रात महज ₹650 और एक मोबाइल के लिए 68 वर्षीय सिक्योरिटी गार्ड जर्रार अहमद की बेरहमी से हत्या कर दी। जर्रार क़े सिर पर बेरहमी से वार किए गए। जब मौत हो गई तो दोनों क़ातिल भाग निकले। पुलिस ने प्रवीन रावत उर्फ अमन (19), निवासी चालन गांव, थाना राजपुर और पवन कुमार (19), निवासी काठबंगला, थाना राजपुर को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है । दोनों आरोपियों ने पुलिस को बताया कि नशे में देर रात सहस्त्रधारा रोड पर सिक्योरिटी गार्ड को अकेला पाकर हमला किया। लोहे की सरिये से सिर पर वार कर हत्या की गई। हत्या के बाद आरोपी ₹650 नकद और मोबाइल लेकर फरार हो गए।

Address

Bulandshahr

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when VEE इंडिया News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share