04/05/2023
झुंझुनूं जिले के #उदयपुरवाटी के चेनपुरा की घटना झुंझुनूं जिले के गुढ़ा थाने के अंतर्गत चेनपुरा गांव की है। दिनांक 23/03/2020 को समय 2:00 बजे की बात है सरोज देवी,अनिल,सुनील,दिनेश, कैलाश, सुरेंद्र, महेश, रामादेवी, धर्मेंद्र, रीना ,मंजू, प्रियंका, कंचन, अनीता, हमारे खेत में बने मकान छपरा में बैठे थे तभी अचानक एक बोलेरो गाड़ी जिसका नंबर आरजे 23 यूबी 2932 आकर हमारे खेत के अंदर चक्कर काटने लगी उसके बाद हमारी मोटरसाइकिल नंबर आरजे 18 डीएस 6574 को टक्कर मार दी, गाड़ी को सुनील चला रहा था उसके पास अनिल मीणा था इतने में मदन लाल मीणा, लक्ष्मी देवी, हवा सिंह, जय सिंह, सीताराम, मोठी, आची देवी, भीमाराम मीणा, सोनी देवी, विक्रम,सुमित्रा,केसर देवी, विमला देवी, सुरेंद्र, अनिल, बिरजू मीणा, सजना देवी, सुनील, कर्षण, रामअवतार, बबीता व 10-15 अन्य व्यक्ति एक साथ होकर आए जिनके हाथों में लाठी कुल्हाड़ी बरछी बाकड़ा आदि थे और आते ही सभी ने हमारे ऊपर हमला कर दिया सभी ने मिलकर हमारे साथ में मारपीट की जिससे मेरे व सरोज देवी,रामादेवी,अनीता, मधु, सुनील, सुरेंद्र, धर्मेंद्र के चोटे लगी वह इन सभी मुलाजिमों ने मिलकर हमारी औरतों को पीटा व हमारे घर में छप्पर के आग लगा दी जिससे जलकर राख हो गया रिपोर्ट देता हूं।
उक्त रिपोर्ट में अभी तक 1 आरोपी को गिरफ्तार किया है जबकि 26 के खिलाप नामजद मुकदमा दर्ज है। पीड़ित परिवार की हालत गम्भीर है। जांच अधिकारी राजेन्द्र शर्मा हैं 8764518519 #क्या है पूरा #मामला .......
2 वर्ष पहले रामस्वरूप मीणा ने 4 बीघा जमीन ली थी जिस व्यक्ति ने जमीन बेची उसने जमीन के समस्त कागजात रजिस्ट्री, आदि रामस्वरूप मीणा को बनवा कर दे दिए थे ओर जिस व्यक्ति ने जमीन बेची है उसको इस मामले में कोई विवाद नहीं है लेकिन जिसने यह जमीन बेची है उसका भाई और परिवार जमीन भी नहीं देना चाहते और पैसे
जिनका कोई हक नहीं है। (0) परिवार ने बताया कि गाड़ियों में गुंडे भरकर बाहर से बुलाया