19/10/2025
आज अपने मण्डल बी.बी. नगर के गांव इकलैड़ी मे क्षेत्र पंचायत निधि से निर्माण कार्यों का यशस्वी विधायक श्री देवेंद्र सिंह लोधी जी और ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि श्री नरेन्द्र सिंह सिरोही जी ने फीता काटकर लोकार्पण किया।
साथ में मण्डल मंत्री प्रतीक जी ,शक्तिकेंद्र संयोजक विजय लोधी जी, महेश प्रधान जी, खड़क सिंह डीलर जी, पूर्व मण्डल अध्यक्ष श्री नीरज फोगाट जी व काफी संख्या में पार्टी के पदाधिकारीगण एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।
जय भाजपा तय भाजपा 🚩
#भारतीय_जनता_पार्टी_बुलंदशहर