
02/06/2025
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार को कोलकाता में आयोजित बीजेपी के 'विजय संकल्प कार्यकर्ता सम्मेलन' में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस (TMC) पर तीखा हमला बोला. अपने संबोधन की शुरुआत अमित शाह ने कालीघाट और दक्षिणेश्वर में काली माता को नमन करके की और इसके बाद ममता सरकार पर जमकर निशाना साधा.
अमित शाह ने कहा, 'पहले कम्युनिस्टों ने और फिर टीएमसी ने बंगाल को अपराध, भ्रष्टाचार और महिलाओं के खिलाफ हिंसा का गढ़ बना दिया. अवैध घुसपैठियों के लिए बंगाल को शरणस्थली बना दिया गया. अब ममता दीदी का समय खत्म हो गया है. 2026 के चुनाव में बीजेपी बंगाल में सरकार बनाएगी.'
"नोटिस मिलने पर डरे नहीं हिंदू शरणार्थी, CAA का आवेदन करें", बंगाल में बोले - अमित शाह
पश्चिम बंगाल में रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने ममता बनर्जी सरकार पर घुसपैठ, भ्रष्टाचार, चुनावी हिंसा और तुष्टीकरण के आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी ने महान भंग भूमि को आज घुसपैठ, भ्रष्टाचार, स्त्रियों पर अत्याचार, अपराध बम धमाके और हिन्दुओं के साथ दुराचार का केंद्र बनाकर रख दिया है. CAA कानून के तहत हर हिंदू शरणार्थी को मिलेगी भारतीय नागरिकता का अधिकार.
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शनिवार को कोलकाता में आयोजित बीजेपी के 'विजय संकल्प कार्यकर्ता सम्मेलन' में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस (TMC) पर तीखा हमला बोला.