Bulandshahr Times News

Bulandshahr Times News Bulandshahr Times 24 (Official Page)
WhatsApp For Advertisement:- 8909202701
(4)

09/10/2025

सिकन्द्राबाद में हमला करने वाले
आरोपी ने आखिर क्या कहा सुनो

09/10/2025

बुलंदशहर पुलिस ने अभियान चला कर बरामद किए 280 मोबाइल फोन

चोरी और गुम हो गए थे बरामद किए गए मोबाइल फोन

एडीजी के आदेश के क्रम में बुलंदशहर पुलिस ने चलाया था 24 घण्टे के लिए मोबाइल तलाशी अभियान

मोबाइल तलाशी अभियान के तहत बुलंदशहर पुलिस ने बरामद किए 60 लाख रूपये कीमत के 280 मोबाइल फोन

बरामद मोबाइल फोन को एसपी देहात डॉक्टर तेजवीर सिंह ने फोन स्वामियों को सौपा

गुम और चोरी हुए मोबाइल फोन के मिलते ही खिले फोन स्वामियों के चेहरे

बाइट:तेजवीर सिंह एसपी देहात

09/10/2025

बुलंदशहर: सरेराह महिला पर चाकू से हमला, हमले का लाइव वीडियो आया सामने।

वीडियो में चाकू से कई वार करता दिख रहा है सनकी, पीड़िता हायर सेंटर रेफर।

महिला पर ताबड़तोड़ वार देख मौके पर जमा लोगों ने हमलावर से लोहा लिया।

आरोपी से चाकू छीनकर पब्लिक ने जमकर धुनाई की , पीड़िता का भाई बताया जा रहा हमलावर।

मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी हिरासत में लिया,मामले की बारीकी से जांच में जुटी पुलिस।

सिकंदराबाद की दादरी गेट चौकी से 200 मीटर दूर सरेआम हुई चाकूबाजी की वारदात।


09/10/2025

ARTO ऑफिस पर चल रही है वाहन फिटनेस को लेकर धांधली

अधिकारीयों के द्वारा सरकार द्वारा तय मानकों की नहीं की जा रही सही से जांच

पैसे लेकर जर्जर वाहनों के भी फिटनेस प्रणाम पत्र किये जाने की मिली थी खबर

बुलंदशहर टाइम्स 24 न्यूज टीम ने जुटाये है कुछ साक्ष्य

मामले से जुड़ी पूरी वीडियो वेरीफाइड साक्ष्यों के साथ जल्दी ही करेंगे सार्वजनिक

https://youtu.be/rMun2eN7WNY?si=dfVcE7Taxk5tyJ9N
09/10/2025

https://youtu.be/rMun2eN7WNY?si=dfVcE7Taxk5tyJ9N

बुलंदशहर में अवैध धर्मांतरण के विरोध में सड़कों पर उतरे हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता"धर्म की रक्षा कौन करेगा हम ....

09/10/2025

बुलंदशहर नगर के मुस्लिम इंटर कॉलेज मे किया गया 69 वें जनपदीय माध्यमिक विद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन

तीन दिन तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में करीब 600 से ज्यादा बच्चे करेंगे प्रतिभाग

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे एसपी क्राइम नरेश कुमार सिंह एवं एएसपी रिजुल ने सर्वप्रथम मां सरस्वती के चित्र के आगे दीप प्रज्वलित कर किया कार्यक्रम का शुभारंभ

इसके उपरांत विभिन्न विद्यालयों से पहुंचे छात्र-छात्राओं ने खेल के प्रति दिखाई अपनी प्रतिभा

कार्यक्रम में मौजूद एसपी क्राइम नरेश कुमार सिंह एवं एएसपी रिजुल ने प्रतियोगिता के दौरान अपना दम-खम दिखा रहे छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए दिया अपना आशीर्वाद

वही कार्यक्रम के अंत में पीटीआई मुस्लिम इंटर कॉलेज गुल मोहम्मद ने साझा की जानकारी बताया की करीब 150 विद्यालय के बच्चे इस खेल प्रतियोगिता के दौरान ले रहे हैं भाग

साथ ही बताया कि इस कार्यक्रम का 10 अक्टूबर 2025 को होगा समापन आज यीशु प्रतियोगिता के प्रथम दिन करीब 250 बच्चों ने लिया है भाग

संवाददाता :- मनोज गिरी की रिपोर्ट


08/10/2025

बुलंदशहर में अवैध धर्मांतरण के विरोध में सड़कों पर उतरे हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता

"धर्म की रक्षा कौन करेगा हम करेंगे" के नारों से गुंजा बुलन्दशहर

काला आम स्थित मलका पार्क से कलक्ट्रेट पहुंचे सैकड़ों कार्यकर्ता

प्रदर्शनकारियों ने कलेक्ट्रेट परिसर में ही हनुमान चालीसा का पाठ भी किया

विभिन्न राष्ट्रविरोधी शक्तियों पर छल,बल व प्रलोभन के सहारे लोगों को बहकाने का आरोप

अनुच्छेद 25 का हवाला देकर लालच और दवाब डालकर धर्म परिवर्तन कराने वालों पर कार्रवाई की मांग की गई

प्रदर्शनकारियों ने विदेशी धन और मिशनरी द्वारा गांव-गांव निर्धन बस्तियों को निशाना बनाने का आरोप

प्रदर्शनकारियों ने बुलंदशहर एडीएम प्रशासन को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा

बुलंदशहर में अखिल भारतीय वाल्मीकि महासभा के बैनर तले किया गया प्रदर्शन

संवाददाता :- मनोज गिरी की रिपोर्ट


08/10/2025

बंदर ने दिखाई बहादुरी - मगरमच्छ के सामने तन गया बंदर और बचाई मासूम पिल्ले की जान वीडियो सोशल मिडिया पर तेजी से वायरल


08/10/2025

बाजार में आपस में भिड़े आवारा सांडों के झुंड की चपेट में आने से एक होमगार्ड समेत कई लोग जख्मी

आवारा सांडों की लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल

इस खतरनाक भिड़ंत से रोड साइड खड़ी कई मोटरसाईकिल भी हुई क्षतिग्रस्त और भगदड़ मचने से दुकानदारों में भी दहशत का माहौल

आवारा साङो की भिड़ंत का वीडियो पहासू थाना क्षेत्र के कस्बा पहासू के अलीगढ़ चौराहे का बताया जा रहा है

संवाददाता:- मनोज गिरी की रिपोर्ट


07/10/2025

दौड़ प्रतियोगिता के बहाने प्रधानाचार्य ने स्कूल से ले जाकर कक्षा 5 की नाबालिग छात्रा से की छेड़छाड़

दौड़ के बहाने स्कूल से अपने आवास पर ले गया था प्रधानाचार्य

आवास पर ले जाकर छात्रा के साथ की अश्लील हरकत परिजनों को सुनाई छात्रा ने आपबीती

कल स्कूल की क्लास में पढ़ रही थी छात्रा प्रधानाचार्य ने छात्रा को दौड़ प्रतियोगिता के बहाने बुलाया

परिजन व स्थानीय लोगों ने आज थाने पहुंचकर पुलिस को दी लिखित शिकायत

थाना खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र के एक प्राइमरी स्कूल का मामला


07/10/2025

ब्रेकिंग बुलंदशहर

बुलंदशहर:जनपदीय पुलिस द्वारा 24 घंटे के अभियान में 10 वर्षों में महिला संबंधी हुए अपराधों के 268 अपराधियों का किया गया सत्यापन

अपराधियों ने थाने में ली शपथ, महिलाओं के साथ नहीं करेंगे कोई अपराध

पुलिस द्वारा 142 अपराधियों के खिलाफ की गई विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही

234 अपराधी सत्यापन में मिले मौजूद, 14 अपराधी जेल में है बंद, तीन अपराधियों की हो चुकी है मृत्यु, 17 अपराधी जनपद से रह रहे हैं बाहर

एसएसपी दिनेश कुमार सिंह के निर्देश पर जनपद के सभी थानों में चलाई जा रही है सत्यापन की कार्यवाही

आगामी त्यौहार और ग्राम पंचायत चुनाव में इन सभी अपराधियों पर रखी जाएगी कड़ी निगरानी

Address

Bulandshahr
Bulandshahr
203001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bulandshahr Times News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share