News National Fast Live

News National Fast Live Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from News National Fast Live, Media/News Company, Bulandshahr.

भारत का सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ चैनल पेज । जो 24 घंटे लगातार भारत और दुनिया से जुड़ी हर ब्रेकिंग न्यूज़, नवीनतम समाचार, राजनीति, मनोरंजन, घटित होने वाली घटनाएं के बारे में जानकारी एवं खेल से जुड़ी हर जानकारी लेकर आता अपने दर्शकों को

03/09/2025

बदतमीजी नही होगी बर्दाश्त,सभी जमीनें होंगी कब्जामुक्त ゚

बुलंदशहर उत्तर प्रदेश विकास की गंगा बही,दर्जनों गांव में बनी सीसी रोड बुलंदशहर के ब्लॉक क्षेत्र के दर्जनों गांवो में ब्ल...
23/08/2025

बुलंदशहर उत्तर प्रदेश विकास की गंगा बही,दर्जनों गांव में बनी सीसी रोड
बुलंदशहर के ब्लॉक क्षेत्र के दर्जनों गांवो में ब्लॉक अध्यक्ष द्वारा सीसी रोड का निर्माण कराया गया, ब क्षेत्र स्याना ब्लॉक के गांव बरौली में ब्लॉक अध्यक्ष संजीव चौहान ने फिता काटकर सीसी रोड का शुभारंभ किया है इस मौके पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रमोद लोधी, देवेंद्र सिंह प्रधान चांदपुर, बॉबी प्रधान चांदपुर, ठाकुर ओमवीर सिंह, समाजसेवी अतुल प्रधान धन्यावली, राकेश चौहान हाजीपुर,सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे,वहीं पर विकास की गंगा स्याना ब्लॉक क्षेत्र में जिस तेजी से बह रही है,उसमें नयागांव, हाजीपुर वडडा बाजितपुर,ग्राम बकुलाना,ग्राम चांदपुर,भैसोड़ा, घंसूरपुर आदि दर्जनों गांवो में अभी तक सीसी रोड का निर्माण, ब्लॉक अध्यक्ष संजीव चौहान के द्वारा किया गया है,मैं आपको याद दिला रहा हूं, ट्रिपल इंजन की सरकार, भाजपा सरकार,जिस तरीके से विकास कर रही है,जनता उसकी प्रशंसा करते हुए,नहीं थक रही है हम उन्हें विकास कार्यों की बात कर रहे हैं,कि जिस तरीके से उत्तर प्रदेश में हर गांव को शेरों से जोड़ा जा रहा है, वहीं पर गांव गांव में सीसी रोड बनाए जा रहे हैं,इसमें ब्लॉक अध्यक्ष सहित ग्राम प्रधानों का भी भरपूर सहयोग रहा है
(जेम्स खटाना की रिपोर्ट )

05/08/2025

यशदान हॉस्पिटल में प्रमुख सुविधाऐं:-
1. I.C.U रूम, 2. छोटे-बड़े ऑप्रशेन से डिलीवरी, 3. डॉपलर द्वारा गर्भवती महिलओं की जाँच, 4. गर्भवती महिलाओं को टीके की सुविधा, 5. सभी की जाँच एवं फैमिली प्लानिंग, 6. महिलाओं की सभी बीमारियों का इलाज, 7. मसाने की पथरी का दवाईयों द्वारा इलाज, 8. नीचे के रास्ते से बच्चेदानी का ऑप्रेशन, 9. टी.वी. अस्यमा एवं शरीर से सम्बन्धित सभी बीमारियों का इलाज, 10. पित्त की थैली, गुर्दे की पथरी, हरनिया, अपेन्डिक्स प्रोस्टेट एवं महिलाओं की बच्चेदानी का ऑप्रेशन।

हसनपुर में पहली बार मात्रा एक स्थान हेल्थ इन्शोरेन्स द्वारा फ्री इलाज

यशदान हॉस्पिटल
डॉ. लोकेश सोनी M.B.B.S. (DEM)
डॉ. एस.सी. मिश्ररा M.B.B.S., (M.S.)
डॉ. अनुराग शर्मा M.B.B.S.
डॉ. पुष्पेन्द्र B.A.M.S., (M.S.)
डॉ. सरिता B.A.M.S.
इमर्जेंसी और एम्बुलेंस सेवा 24 देवता उपलब्ध है।
Mb:- 8006800606, 9870787694

संचालक आर.पी.एस. भड़ाना (उर्फ डॉ. मुखिया गुर्जर)

टाटा खाद की दुकान के सामने रहरा रोड, हसनपुर (अमरोहा)

13/07/2025

हापुड़ उत्तर प्रदेश : भारतीय किसान यूनियन ( महाशक्ति ) जिलाध्यक्ष हापुड़ बने नितिन चौहान व संगठन का भी विस्तार किया गया

22/06/2025

बुलंदशहर के थाना स्याना मे आज सराय चौकी पर,सराय चौकी इंचार्ज अजय सिंह व सब इंस्पेक्टर सुशांत वर्मा के नेतृत्व मे काo अंकित कुमार, काo राजेंद्र कुमार, काo विकासपाल सराय चौकी पर रूटीन चेकिंग की गई,और शरारती तत्वों को ध्यान में रखते हुए व हेलमेट को लेकर, वाहन स्वामियों को समझाकर व हेलमेट पहनाकर भेजा गया!

11/06/2025

जेठ की दुपहरी में तपस्या व हमन करते हुए, तपस्वी महाराज

07/06/2025

यह नया भारत है,जो दुश्मनों को घर में घुसकर मारता है। लेकिन अगर कोई भारत में घर में घुसकर हमला करेगा,तो BNS की धारा 109 और UAPA के तहत केस दर्ज होगा। जमानत नहीं मिलेगी!

06/06/2025

UP के नए DGP बोले खबरों को देखकर आवश्यक कार्यवाही करना मीडिया कर्मियों के साथ पुलिस के अच्छे रिलेशन रखना ? DGP उत्तर प्रदेश

03/06/2025

बुलंदशहर उत्तर प्रदेश बकरा ईद को लेकर प्रशासन हुआ अलर्ट, लापरवाही करोगे तो बक्से नहीं जाओगे, ईद को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन

03/06/2025

बुलंदशहर उत्तर प्रदेश पुलिस प्रशासन ने दशहरा मेले से पूर्व गंगा घाट का लिया जायेजा,घाट पर दर्जनभर गोताखोर तैनात

29/05/2025

उत्तर प्रदेश बुलंदशहर में हत्या के आरोपियों को सजा,तीन आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा,

24/05/2025

झोलाछाप के उपचार से बच्चे की मौ+त, पुलिस ने किया गिरफ्तार
स्वास्थ्य विभाग ने बुगरासी में किए 3 दिन में 2 क्लीनिक सील,अब औरों की बारी

Address

Bulandshahr

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when News National Fast Live posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to News National Fast Live:

Share