A23 INDIA Newz

A23 INDIA Newz A23 INDIA NEWZ*

A23 इंडिया NEWZ परिवार की जानिब से तमाम अहले वतन को ईद उल फितर की पुरखूलूस मुबारकबाद
31/03/2025

A23 इंडिया NEWZ परिवार की जानिब से तमाम अहले वतन को ईद उल फितर की पुरखूलूस मुबारकबाद

17/01/2025
बुलंदशहर में पहली बार डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट, का आयोजन: किया जा रहा है टूर्नामेंट के (आयोजक) ह...
17/01/2025

बुलंदशहर में पहली बार डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट, का आयोजन: किया जा रहा है टूर्नामेंट के (आयोजक) हाफिज मोहसिन गाजी और (संयोजक) सुल्तान टूर्नामेंट की होगी लाइव स्ट्रीमिंग, विजेता टीम को मिलेंगे 1.5 लाख रुपए और उपविजेता को मिलेंगे 71000 रुपए

आज बतारीख़ 13.10.2024 बरोज़ इतवार को *इस्लाहुल मंसूर रजिस्टर्ड* के  *राष्ट्रीय अध्यक्ष* जनाब *मौहम्मद इरफान मंसूरी* जी क...
13/10/2024

आज बतारीख़ 13.10.2024 बरोज़ इतवार को *इस्लाहुल मंसूर रजिस्टर्ड* के *राष्ट्रीय अध्यक्ष* जनाब *मौहम्मद इरफान मंसूरी* जी के आवास पर एक खास मीटिंग हुई जिसमें इस्लाहुल मंसूर के ज़िम्मेदारों ने कुछ अहम फैसले लिए। इस मीटिंग में 27 अक्टूबर 2024 को एक बड़ा सम्मेलन नगीना में करने का प्रस्ताव पास हुआ। इस सम्मेलन में 700 अफराद का टारगेट रखा गया। आज की मीटिंग में कुछ सीनियर साथियों को ओहदों से भी नवाजा गया। *मास्टर शुजाउद्दीन* साहब को उत्तर प्रदेश की ज़िम्मेदारी सौंपी गई उन्हे प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया। *शाहिद मंसूरी* साहब को राष्ट्रीय कमेटी में सचिव बनाया गया। मीटिंग में *बाबू मंसूरी* साहब *डॉक्टर फहीम मंसूरी* साहब *वसीम अहमद मंसूरी* साहब *मौहम्मद असलम मंसूरी* साहब *भूरे मंसूरी* साहब *तसलीम मंसूरी* साहब *रईस मंसूरी* साहब *मौहम्मद ओवैस एडवोकेट* साहब *मौहम्मद इस्माइल मंसूरी* साहब *जुल्फिकार मंसूरी* साहब वगैरह शामिल रहे।
*मौहम्मद इस्माईल मंसूरी*
आफिस सेक्रेटरी इस्लाहुल मंसूर रजिस्टर्ड।आज बतारीख़ 13.10.2024 बरोज़ इतवार को *इस्लाहुल मंसूर रजिस्टर्ड* के *राष्ट्रीय अध्यक्ष* जनाब *मौहम्मद इरफान मंसूरी* जी के आवास पर एक खास मीटिंग हुई जिसमें इस्लाहुल मंसूर के ज़िम्मेदारों ने कुछ अहम फैसले लिए। इस मीटिंग में 27 अक्टूबर 2024 को एक बड़ा सम्मेलन नगीना में करने का प्रस्ताव पास हुआ। इस सम्मेलन में 700 अफराद का टारगेट रखा गया। आज की मीटिंग में कुछ सीनियर साथियों को ओहदों से भी नवाजा गया। *मास्टर शुजाउद्दीन* साहब को उत्तर प्रदेश की ज़िम्मेदारी सौंपी गई उन्हे प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया। *शाहिद मंसूरी* साहब को राष्ट्रीय कमेटी में सचिव बनाया गया। मीटिंग में *बाबू मंसूरी* साहब *डॉक्टर फहीम मंसूरी* साहब *वसीम अहमद मंसूरी* साहब *मौहम्मद असलम मंसूरी* साहब *भूरे मंसूरी* साहब *तसलीम मंसूरी* साहब *रईस मंसूरी* साहब *मौहम्मद ओवैस एडवोकेट* साहब *मौहम्मद इस्माइल मंसूरी* साहब *जुल्फिकार मंसूरी* साहब वगैरह शामिल रहे।
*मौहम्मद इस्माईल मंसूरी*
आफिस सेक्रेटरी इस्लाहुल मंसूर रजिस्टर्ड।

A 23 INDIA NEWZ
26/09/2024

A 23 INDIA NEWZ

बुलंदशहर ब्रेकिंगA23INDIA NEWZआदिल अली मंसूरीकालोनी के बाहर मौत को दावत दे रहा बिजली का खम्बा जर्जर अवस्था मे खड़े बिजली ...
26/09/2024

बुलंदशहर ब्रेकिंग
A23INDIA NEWZ
आदिल अली मंसूरी

कालोनी के बाहर मौत को दावत दे रहा बिजली का खम्बा

जर्जर अवस्था मे खड़े बिजली के खम्बे पर तने हुए हैं हाईटेंशन के नंगे तार

किसी भी समय गिर सकता है बिजली का खम्बा, हो सकता है बड़ा हादसा

विद्युत विभाग आंखें मूंदे कर रहा है किसी बड़े हादसे का इंतेज़ार

शिकायत के बाद भी नही बदला गया है बिजली का जर्जर खम्बा

डीएम कालोनी रोड के नज़दीक फ्रेंड्स कालोनी का मामला

02 शातिर चोर गिरफ्तार, कब्जे से चोरी किया सामान, 5000रूपये नकद बरामद।बुलंदशहर ब्यूरो चीफ आदिल अली मंसूरी जनपद में अपराधो...
22/09/2024

02 शातिर चोर गिरफ्तार, कब्जे से चोरी किया सामान, 5000
रूपये नकद बरामद।

बुलंदशहर ब्यूरो चीफ आदिल अली मंसूरी

जनपद में अपराधों पर अंकुश लगाये जाने हेतु अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 22-09-2024 को थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा मामन चौकी के पास से 02 शातिर चोरों को चोरी किये गये सामान, 5000 रूपये नकद सहित गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना कोतवाली नगर पर अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा हैं।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता-*
1. इरशाद पुत्र मौहम्मद मोबिन निवासी मौहल्ला मृदगान थाना कोतवाली नगर जनपद बुलन्दशहर।
2. वसीम पुत्र सलीम निवासी मौ0 ठाकुरान कस्बा व थाना ककोड़ जनपद बुलन्दशहर।
बरामदगी का विवरणः-
1. 5000 रूपये नकदी
2. 02 प्लास्टिक के बोरे मे सोफा कवर, फ्रीज कवर, बैडशीट आदि।
अभियुक्तों द्वारा दिनांक 10-15.09.2024 के दौरान थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत राधा नगर के एक बन्द मकान से चोरी करने की घटना कारित की गयी थी जिसके संबंध में थाना कोतवाली नगर पर मुअसं- 819/24 धारा 305/317(2) बीएनएस पंजीकृत है।
अभियुक्तों द्वारा दिनांक 14.09.2024 की थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत अब्दुल कलाम रोड पर एक हैण्डुलम दुकान से चोरी करने की घटना कारित की गयी थी जिसके संबंध में थाना कोतवाली नगर पर मुअसं- 833/24 धारा 305/317(2) बीएनएस पंजीकृत है।
*गिरफ्तार अभियुक्त इरशाद का आपराधिक इतिहास-*
1- मुअसं- 819/24 धारा 305/317(2) बीएनएस थाना कोतवाली नगर जनपद बुलन्दशहर।
2- मुअसं- 833/24 धारा 305/317(2) बीएनएस थाना कोतवाली नगर जनपद बुलन्दशहर।
*गिरफ्तार अभियुक्त वसीम का आपराधिक इतिहास-*
1- मुअसं- 833/24 धारा 305/317(2) बीएनएस थाना कोतवाली नगर जनपद बुलन्दशहर।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
1. श्री अनिल कुमार शाही प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर
2. उ0नि0 कौशल गुप्ता, उ0नि0 यू.टी. संजेश कुमार।
3. का0 मनोज कुमार, का0 गंगाचरन
*मीडिया सेल, बुलन्दशहर*

गौकशों से पुलिस की मुठभेड़ , गोली मारकर किया तीनो को लंगड़ासुहैब खांनविधान केसरी समाचारबुलंदशहर। अरनिया क्षेत्र ग्राम नायस...
05/09/2024

गौकशों से पुलिस की मुठभेड़ , गोली मारकर किया तीनो को लंगड़ा

सुहैब खांन
विधान केसरी समाचार

बुलंदशहर। अरनिया क्षेत्र ग्राम नायसर में 3 व 4 सितंबर की दरम्यानी रात को पुलिस ने तीन गौकशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया जो गौकशी व अन्य मामलों में मुलव्विस थे।
थाना पुलिस को मुखबिर द्वारा तीनो के आने की सूचना मिली थी जिसपर पुलिस ने काम करते हुए गांव नायसर के पास पड़ने वाले बम्बे(रजवाहा) पर संदिग्धों की चैकिंग कि उसी दौरान चंडौस अलीगढ़ निवासी अकरम पुत्र जुल्फिकार, अफ़ज़ल पुत्र अनवर व ज़ुल्फ़िक़ार पुत्र अहसान से मुठभेड़ हो गई जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोली से तीनों घायल हो गए जिन्हें ज़िला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया जहां से बाद में उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया । बदमाशों के कब्जे से अवैध अस्लाह, कारतूस, पशु काटने वाले औजार व एक बाइक बरामद हुई हैं। तीनो का आपराधिक इतिहास है।

इस्लाहुल मंसूर रजिस्टर्ड गैर सियासी संगठन के आज बिजनौर में पदाधिकारी बनाई गई बिजनौर जिला प्रभारी इंतजार मंसूरी को बनाया ...
28/08/2024

इस्लाहुल मंसूर रजिस्टर्ड गैर सियासी संगठन के आज बिजनौर में पदाधिकारी बनाई गई बिजनौर जिला प्रभारी इंतजार मंसूरी को बनाया गया वहीं नसरत मंसूरी को जिला उपाध्यक्ष बनाया गया संगठन के लोगों ने दोनों को ही मुबारकबाद की राष्ट्रीय अध्यक्ष इरफान मंसूरी ने कहा बिजनौर में काफी मंसूरियों की तादाद में बहुत जल्द हम अब सबको एक पैगाम देंगे एक रोटी कम खाएं बच्चों को जरूर बनाएं

https://youtu.be/LqUO4APMm_A?si=aIuhBfn9GdtNhN7e*हमारे चैनल की छोटी बड़ी खबरें देखने के लिए सब्सक्राइब और बैल🛎️ आइकन दबा...
22/08/2024

https://youtu.be/LqUO4APMm_A?si=aIuhBfn9GdtNhN7e

*हमारे चैनल की छोटी बड़ी खबरें देखने के लिए सब्सक्राइब और बैल🛎️ आइकन दबाना ना भूले*

*बुलंदशहर से आदिल अली मंसूरी की रिपोर्ट*

*A 23 INDIA NEWZ*
*सच सबसे आगे*📡📡📡📡📡📡

बुलंदशहर मंसूरी समाज की बेटी ने किया मंसूरी बिरादरी का नाम रोशन बी फार्मर मैं की फर्स्ट डिवीजन हासिल बुलंदशहर जेब....

बुलंदशहर जेबा रईस मंसूरी ने मंसूरी समाज का किया नाम रोशन  बी फार्मा में की फर्स्ट डिवीजन हासिल इसलाहुल मंसूर कमेटी जिला ...
22/08/2024

बुलंदशहर जेबा रईस मंसूरी ने मंसूरी समाज का किया नाम रोशन बी फार्मा में की फर्स्ट डिवीजन हासिल इसलाहुल मंसूर कमेटी जिला बुलंदशहर ने इसलाहुल मंसूर अवार्ड देकर किया सम्मानित

Address

Bulandshahr
Bulandshahr
203001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when A23 INDIA Newz posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share