The Fun Turn

The Fun Turn Your daily source of inspiration, information, fun & entertainment. Join us in exploring General knowledge, history & fun facts. Knowledge is power.
(1)

Share it!
सामान्य ज्ञान और मजेदार तथ्य, हर दिन कुछ नया सीखें, इतिहास, ज्ञान ही शक्ति है, इसे साझा करें!

सभी company "Jio" "Airtel" "Vodafone" "Bsnl" मैं एक प्लान केवल calling 🤙का होना चाहिए जो सस्ता भी हो, जिन customer को In...
29/10/2025

सभी company "Jio" "Airtel" "Vodafone" "Bsnl" मैं एक प्लान केवल calling 🤙का होना चाहिए जो सस्ता भी हो, जिन customer को Internet नहीं चाहिए उनसे जबरन internet का पैसा वसूला जा रहा है क्या आप सहमत है?

🎉 Just completed level 3 and am so excited to continue growing as a creator on Facebook!
29/10/2025

🎉 Just completed level 3 and am so excited to continue growing as a creator on Facebook!

Bsnl recharge plan offer जल्दी करें कहीं ऑफर हाथ से निकल ना जाए           "unlimited voice call" "recharge plan" "validi...
29/10/2025

Bsnl recharge plan offer जल्दी करें कहीं ऑफर हाथ से निकल ना जाए "unlimited voice call" "recharge plan" "validity" "internet data" "high speed internet" "fast internet" "bsnl high speed internet"

बीएसएनएल को अपने network मैं क्या क्या सुधार करने चाहिए? बड़ा सवाल? अपनी राय जरूर दें
29/10/2025

बीएसएनएल को अपने network मैं क्या क्या सुधार करने चाहिए? बड़ा सवाल? अपनी राय जरूर दें

मात्र 599 रुपये महीने में TV बन जाएगा कम्प्यूटर, Jio की नई सुविधा, जानिए सबकुछ, पूरी ख़बर कॉमेंट बॉक्स मैं....          ...
28/10/2025

मात्र 599 रुपये महीने में TV बन जाएगा कम्प्यूटर, Jio की नई सुविधा, जानिए सबकुछ, पूरी ख़बर कॉमेंट बॉक्स मैं.... JioPC: अब महंगा लैपटॉप खरीदने का झंझट खत्म, ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि अब आपका TV ही कम्प्यूटर बन जाएगा वो भी केवल 599 रुपये में। दरअसल, जियो की JioPC सर्विस शुरू हो चुकी है, जो आपको जियो सेट-टॉप बॉक्स का उपयोग करके TV को पर्सनल कंप्यूटर में बदलने की सुविधा देती है।
JioPC: अब महंगा लैपटॉप खरीदने का झंझट खत्म, ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि अब आपका TV ही कम्प्यूटर बन जाएगा वो भी केवल 599 रुपये में। बता दें कि Reliance Jio ने पहले घोषणा की थी कि वह क्लाउड-बेस्ड एआई पर्सनल कंप्यूटर लॉन्च करेगा। इस घोषणा के अनुरूप, क्लाउड पीसी सर्विस हाल ही में शुरू की गई है और इसका उपयोग जियोहोम सर्विस के साथ किया जा सकता है, जो जियो के एयरफाइबर और फाइबर पर काम करती है। टेलीकॉमटॉक की रिपोर्ट के अनुसार, जियो ने अपनी वेबसाइट पर, जियोहोम सेक्शन में, बताया कि "जियोहोम आपको अनलिमिटेड वाई-फाई और नॉन-स्टॉप मनोरंजन प्रदान करता है - 800 से ज्यादा TV चैनल, ओटीटी ऐप्स, गेमिंग, कंप्यूटर-ऑन-TV, और बहुत कुछ।" इसमें कंप्यूटर-ऑन-TV सर्विस का मतलब जियो के नेक्स्ट-जनरेशन AI-रेडी कंप्यूटर, JioPC से है। कितनी है इसके प्लान की कीमत और इस सर्विस के तहत क्या-क्या सुविधाएं मिलेंगे, चलिए जानते हैं सबकुछ...
क्या है JioPC?
जियोपीसी एक क्लाउड-बेस्ड वर्चुअल डेस्कटॉप सर्विस है जो आपको जियो सेट-टॉप बॉक्स (STB) का उपयोग करके अपने TV को पर्सनल कंप्यूटर में बदलने की सुविधा देती है। इसे विशेष रूप से उन घरों के लिए डिजाइन किया गया है जहां कंप्यूटर नहीं हैं, और यह स्टूडेंट्स, रिमोट लर्नर और किफायती सेटअप से कंप्यूटिंग चाहने वाले यूजर्स को टारगेट करती है। वेबसाइट के अनुसार, इसे क्लाउड प्लेटफॉर्म स्टूडेंट्स, क्रिएटर्स, फैमिली और व्यापारियों को ध्यान में रखकर बनाया गया है।

जियो ने अपनी वेबसाइट पर कहा, "जियोपीसी एक वर्चुअल डेस्कटॉप सर्विस है जिसे काम करने, सीखने और क्रिएट करने के लिए डिजाइन किया गया है। चाहे आप वेब ब्राउज कर रहे हों, प्रोडक्टिविटी ऐप्स का उपयोग कर रहे हों, एजुकेशनल टूल्स से जुड़ रहे हों या ऑनलाइन क्लासेस अटेंड कर रहे हों, जियोपीसी आपकी सभी जरूरतों को पूरा करता है।"
कैसे काम करती है JioPC सर्विस?
जियोपीसी सर्विस का उपयोग करने के लिए ग्राहक को JioFiber या AirFiber कनेक्शन और जियो सेट-टॉप बॉक्स की जरूरत होगी। अपने TV पर सेट-टॉप बॉक्स के ऐप्स मेनू से जियोपीसी ऐप पर जाएं। कीबोर्ड और माउस को (यूएसबी या ब्लूटूथ के माध्यम से) सेट-टॉप बॉक्स से कनेक्ट करें।

JioPC को क्यों चुनना चाहिए?
जियो का कहना है कि जियोपीसी काम, पढ़ाई और मनोरंजन के लिए आपका भरोसेमंद साथी होगा। यह ब्राउजिंग, प्रोडक्टिविटी ऐप चलाने, एजूकेशनल टूल्स से जुड़ने, ऑनलाइन क्लासेस अटेंड करने समेत कई कामों के लिए परफेक्ट है। यह किफायती है और बेहद कम शुरुआती खर्च में इसका लाभ लिया जा सकता है। सबसे अच्छी बात यह मेंटेनेंस फ्री है क्योंकि सारा काम क्लाउड पर मैनेज होता है। एक और अच्छी बात यह भी है कि आपका डेटा तब भी सुरक्षित रहता है जब सेट-टॉप बॉक्स खराब हो गया हो या रिप्लेस कर दिया गया हो।

सर्विस शुरू करने के लिए क्या करना होगा
जियोपीसी का इस्तेमाल शुरू करने के लिए, आपको एक TV/स्क्रीन, JioFiber या JioAirFiber कनेक्शन के साथ एक सेट-टॉप बॉक्स (STB), एक कीबोर्ड और माउस, और एक एक्टिव जियोपीसी सब्सक्रिप्शन (जियोपीसी प्लान) की जरूरत होगी। शुरुआती ऑफर के तौर पर, जियो जीरो एक्टिवेशन चार्ज ले रहा है और अनलिमिटेड यूज की सुविधा दे रहा है। जियोपीसी वर्चुअल डेस्कटॉप लॉन्च करने से पहले आपको जियोपीसी अकाउंट बनाने के लिए रजिस्टर करना होगा।
JioPC की कॉन्फिगरेशन और फीचर्स
जियो वर्चुअल पीसी में 2.45 गीगाहर्ट्ज क्लॉक स्पीड वाले 4 वीसीपीयू, 8GB रैम और 100GB क्लाउड स्टोरेज है। यह उबंटू (लिनक्स) ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है।

कंपनी की वेबसाइट के अनुसार, इसमें एआई-रेडी पीसी, ऑलवेज अपडेट, मंथली सब्सक्रिप्शन, जीरो रिपेयर और मेंटेनेंस कॉस्ट, हमेशा सेफ, और तेज ब्राउजिंग जैसी सुविधाएं मिलती हैं।

प्रोडक्टिविटी ऐप्स के लिए, जियोपीसी में लिबरऑफिस पहले से इंस्टॉल आता है, जो वर्ड प्रोसेसिंग, स्प्रेडशीट मैनेजमेंट आदि सहित कई प्रोडक्टिविटी एप्लिकेशन प्रदान करता है। यह .docx, .xlsx, .pptx, आदि सहित माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस फाइल फॉर्मेट को खोलने और एडिट करने का सपोर्ट करता है। जियो के अनुसार, आप ब्राउजर के माध्यम से Office 365 जैसे माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस ऐप्स के क्लाउड-बेस्ड वर्जन का भी उपयोग कर सकते हैं।

कंपनी का दावा - सेफ रहेगा यूजर्स का डेटा
जियो का दावा है कि डेटा क्लाउड में सुरक्षित रूप से स्टोर रहता है। अगर जियो सेट-टॉप बॉक्स किसी वजह से खराब हो जाता है या रिप्लेस कर दिया जाता है, तब भी आपका डेटा सुरक्षित रहता है। फिलहाल कैमरा, प्रिंटर आदि जैसे एक्सटर्नल डिवाइस ब्लॉक कर दिए गए हैं, और आने वाले समय में इन्हें भी इनेबल कर दिया जाएगा।

JioPC सब्सक्रिप्शन प्लान्स की कीमत
जियोपीसी एक सब्सक्रिप्शन सर्विस के रूप में उपलब्ध है, जिसमें अलग-अलग प्लान्स शामिल हैं। फिलहाल, रिलायंस जियो जियोपीसी सर्विस का फ्री ट्रायल भी प्रदान कर रहा है। यूजर किसी भी वायरलेस कीबोर्ड और माउस को कनेक्ट करके 1 महीने के जियोपीसी सब्सक्रिप्शन (जिसकी कीमत 599 रुपये है) का निःशुल्क लाभ उठा सकते हैं। चूंकि यह एक क्लाउड-बेस्ड सर्विस है, इसलिए ग्राहकों को इस सर्विस का उपयोग करने के लिए एक इंटरनेट कनेक्शन की आवश्यकता होगी।

फ्री ट्रायल समाप्त हो जाने के बाद, अगर आप इसे आगे यूज करना चाहते हैं, तो आपको कोई प्लान चुनना होगा। नीचे कुछ जियोपीसी प्लान दिए गए हैं जिन्हें ग्राहक खरीद सकते हैं:
- 599 रुपये प्रति माह + जीएसटी पर अनलिमिटेड यूज के साथ 1 महीने की वैलिडिटी।

- 999 रुपये प्रति माह + जीएसटी पर अनलिमिटेड यूज के साथ 2 महीने की वैलिडिटी।

- लिमिटेड टाइम ऑफर के तहत 1,499 रुपये + जीएसटी पर अनलिमिटेड यूज के साथ 3 महीने + 1 महीने की वैलिडिटी।

- लिमिटेड टाइम ऑफर के तहत 2,499 रुपये + जीएसटी पर अनलिमिटेड यूज के साथ 6 महीने + 2 महीने की वैलिडिटी।

- लिमिटेड टाइम ऑफर के तहत 4,599 रुपये + जीएसटी पर अनलिमिटेड यूज के साथ 12 महीने + 3 महीने की वैलिडिटी।

ऊपर दिए गए सभी प्लान 8GB रैम और 100GB स्टोरेज के साथ आते हैं। इसके अलावा, जियो सभी प्लान के साथ Adobe Express Premium मुफ्त में दे रहा है।

28/10/2025

जितना खरीदेंगे, उतना ही महँगा होता जायगा क्या आपको पता है मैं किसकी बात कर रहा हूँ?

टीम बीएसएनल श्री गंगानगर, विशेष  दिवाली बोनान्ज़ा 2025 के लक्की ड्रा के विजेता श्री जितेंद्र तनेजा जी, जिन्होंने बीएसएनए...
28/10/2025

टीम बीएसएनल श्री गंगानगर, विशेष दिवाली बोनान्ज़ा 2025 के लक्की ड्रा के विजेता श्री जितेंद्र तनेजा जी, जिन्होंने बीएसएनएल वेब पोर्टल /सेल्फ-केयर ऐप के माध्यम से रिचार्ज किया था, को चांदी का सिक्का सौंपते हुए।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज यानी बुधवार को हुई कैबिनेट बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए। कैबिनेट बैठक के ...
28/10/2025

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज यानी बुधवार को हुई कैबिनेट बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए। कैबिनेट बैठक के फैसलों की जानकारी केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि BSNL के रिवाइवल के लिए 1,6,4 156 करोड़ रुपए का रिवाइवल पैकेज की मंजूरी दी गई है। इसके अलावा, कैबिनेट ने भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) और भारत ब्रॉडबैंड नेटवर्क लिमिटेड (BBNL) के मर्जर को मंजूरी दी।

इस मर्जर से अब देशभर में बिछे BBNL के 5.67 लाख किलोमीटर के ऑप्टिकल फाइबर का पूरा कंट्रोल BSNL हाथों में आ जाएगा। सरकार अगले तीन साल में BSNL के लिए 33,000 करोड़ रुपए का बॉन्ड जारी करेगी। वहीं सरकार MTNL के लिए 2 साल में 17,500 करोड़ रुपए का बॉन्ड जारी करेगी।

रिवाइवल पैकेज से BSNL को 4G में अपग्रेड करने में मदद मिलेगी केंद्रीय मंत्री ने कहा, सरकार ने बीएसएनएल के रिवाइवल के लिए 1,6,4 156 करोड़ रुपए का रिवाइवल पैकेज को मंजूरी दी। इससे टेलीकॉम कंपनी को 4G में अपग्रेड करने में मदद मिलेगी। BSNL के पास 6.80 लाख किलोमीटर से ज्यादा ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क है। वहीं, BBNL देश के 1.85 लाख ग्राम पंचायतों में 5.67 लाख किलोमीटर ऑप्टिकल फाइबर बिछा रखा है। BSLN को BBNL द्वारा बिछाए गए फाइबर का कंट्रोल यूनिवर्सल सर्विस ऑब्लिगेशन फंड (USOF) के जरिए मिलेगा।

29,616 गांवों में मोबाइल कनेक्टिविटी के लिए काम होगा इसके अलावा उन 29,616 गांवों में मोबाइल कनेक्टिविटी के लिए काम होगा, जहां अब तक यह सुविधा नहीं पहुंची है। इसके लिए 26,316 करोड़ रुपए का सैचुरेशन पैकेज भी तय किया गया है। PM नरेंद्र मोदी ने बीते साल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर यह वादा किया था।

27/10/2025

स्वदेशी नेटवर्क बीएसएनएल श्री गंगा नगर राजस्थान bsnl high speed internet

अगर बीएसएनएल को market मैं बने रहना है तो अपना Network और Internet पर काम करना होगा क्या आप सहमत है? 🤔
27/10/2025

अगर बीएसएनएल को market मैं बने रहना है तो अपना Network और Internet पर काम करना होगा क्या आप सहमत है? 🤔

पुराने बीएसएनएल टावर पर भी New Spectrum लगने चाहिए जिससे सभी जगह अच्छा network और high speed internet मिले, क्या आप सहमत...
27/10/2025

पुराने बीएसएनएल टावर पर भी New Spectrum लगने चाहिए जिससे सभी जगह अच्छा network और high speed internet मिले, क्या आप सहमत है तो लाइक शेयर करें 👍

टावर पर पुराने spectrum हटा कर New spectrum लगाए जा रहे है, ताकि customer को बेहतर सुविधा मिल सके good job BSNL         ...
27/10/2025

टावर पर पुराने spectrum हटा कर New spectrum लगाए जा रहे है, ताकि customer को बेहतर सुविधा मिल सके good job BSNL

Address

Bulandshahr
203001

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when The Fun Turn posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share