28/10/2025
मात्र 599 रुपये महीने में TV बन जाएगा कम्प्यूटर, Jio की नई सुविधा, जानिए सबकुछ, पूरी ख़बर कॉमेंट बॉक्स मैं.... JioPC: अब महंगा लैपटॉप खरीदने का झंझट खत्म, ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि अब आपका TV ही कम्प्यूटर बन जाएगा वो भी केवल 599 रुपये में। दरअसल, जियो की JioPC सर्विस शुरू हो चुकी है, जो आपको जियो सेट-टॉप बॉक्स का उपयोग करके TV को पर्सनल कंप्यूटर में बदलने की सुविधा देती है।
JioPC: अब महंगा लैपटॉप खरीदने का झंझट खत्म, ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि अब आपका TV ही कम्प्यूटर बन जाएगा वो भी केवल 599 रुपये में। बता दें कि Reliance Jio ने पहले घोषणा की थी कि वह क्लाउड-बेस्ड एआई पर्सनल कंप्यूटर लॉन्च करेगा। इस घोषणा के अनुरूप, क्लाउड पीसी सर्विस हाल ही में शुरू की गई है और इसका उपयोग जियोहोम सर्विस के साथ किया जा सकता है, जो जियो के एयरफाइबर और फाइबर पर काम करती है। टेलीकॉमटॉक की रिपोर्ट के अनुसार, जियो ने अपनी वेबसाइट पर, जियोहोम सेक्शन में, बताया कि "जियोहोम आपको अनलिमिटेड वाई-फाई और नॉन-स्टॉप मनोरंजन प्रदान करता है - 800 से ज्यादा TV चैनल, ओटीटी ऐप्स, गेमिंग, कंप्यूटर-ऑन-TV, और बहुत कुछ।" इसमें कंप्यूटर-ऑन-TV सर्विस का मतलब जियो के नेक्स्ट-जनरेशन AI-रेडी कंप्यूटर, JioPC से है। कितनी है इसके प्लान की कीमत और इस सर्विस के तहत क्या-क्या सुविधाएं मिलेंगे, चलिए जानते हैं सबकुछ...
क्या है JioPC?
जियोपीसी एक क्लाउड-बेस्ड वर्चुअल डेस्कटॉप सर्विस है जो आपको जियो सेट-टॉप बॉक्स (STB) का उपयोग करके अपने TV को पर्सनल कंप्यूटर में बदलने की सुविधा देती है। इसे विशेष रूप से उन घरों के लिए डिजाइन किया गया है जहां कंप्यूटर नहीं हैं, और यह स्टूडेंट्स, रिमोट लर्नर और किफायती सेटअप से कंप्यूटिंग चाहने वाले यूजर्स को टारगेट करती है। वेबसाइट के अनुसार, इसे क्लाउड प्लेटफॉर्म स्टूडेंट्स, क्रिएटर्स, फैमिली और व्यापारियों को ध्यान में रखकर बनाया गया है।
जियो ने अपनी वेबसाइट पर कहा, "जियोपीसी एक वर्चुअल डेस्कटॉप सर्विस है जिसे काम करने, सीखने और क्रिएट करने के लिए डिजाइन किया गया है। चाहे आप वेब ब्राउज कर रहे हों, प्रोडक्टिविटी ऐप्स का उपयोग कर रहे हों, एजुकेशनल टूल्स से जुड़ रहे हों या ऑनलाइन क्लासेस अटेंड कर रहे हों, जियोपीसी आपकी सभी जरूरतों को पूरा करता है।"
कैसे काम करती है JioPC सर्विस?
जियोपीसी सर्विस का उपयोग करने के लिए ग्राहक को JioFiber या AirFiber कनेक्शन और जियो सेट-टॉप बॉक्स की जरूरत होगी। अपने TV पर सेट-टॉप बॉक्स के ऐप्स मेनू से जियोपीसी ऐप पर जाएं। कीबोर्ड और माउस को (यूएसबी या ब्लूटूथ के माध्यम से) सेट-टॉप बॉक्स से कनेक्ट करें।
JioPC को क्यों चुनना चाहिए?
जियो का कहना है कि जियोपीसी काम, पढ़ाई और मनोरंजन के लिए आपका भरोसेमंद साथी होगा। यह ब्राउजिंग, प्रोडक्टिविटी ऐप चलाने, एजूकेशनल टूल्स से जुड़ने, ऑनलाइन क्लासेस अटेंड करने समेत कई कामों के लिए परफेक्ट है। यह किफायती है और बेहद कम शुरुआती खर्च में इसका लाभ लिया जा सकता है। सबसे अच्छी बात यह मेंटेनेंस फ्री है क्योंकि सारा काम क्लाउड पर मैनेज होता है। एक और अच्छी बात यह भी है कि आपका डेटा तब भी सुरक्षित रहता है जब सेट-टॉप बॉक्स खराब हो गया हो या रिप्लेस कर दिया गया हो।
सर्विस शुरू करने के लिए क्या करना होगा
जियोपीसी का इस्तेमाल शुरू करने के लिए, आपको एक TV/स्क्रीन, JioFiber या JioAirFiber कनेक्शन के साथ एक सेट-टॉप बॉक्स (STB), एक कीबोर्ड और माउस, और एक एक्टिव जियोपीसी सब्सक्रिप्शन (जियोपीसी प्लान) की जरूरत होगी। शुरुआती ऑफर के तौर पर, जियो जीरो एक्टिवेशन चार्ज ले रहा है और अनलिमिटेड यूज की सुविधा दे रहा है। जियोपीसी वर्चुअल डेस्कटॉप लॉन्च करने से पहले आपको जियोपीसी अकाउंट बनाने के लिए रजिस्टर करना होगा।
JioPC की कॉन्फिगरेशन और फीचर्स
जियो वर्चुअल पीसी में 2.45 गीगाहर्ट्ज क्लॉक स्पीड वाले 4 वीसीपीयू, 8GB रैम और 100GB क्लाउड स्टोरेज है। यह उबंटू (लिनक्स) ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है।
कंपनी की वेबसाइट के अनुसार, इसमें एआई-रेडी पीसी, ऑलवेज अपडेट, मंथली सब्सक्रिप्शन, जीरो रिपेयर और मेंटेनेंस कॉस्ट, हमेशा सेफ, और तेज ब्राउजिंग जैसी सुविधाएं मिलती हैं।
प्रोडक्टिविटी ऐप्स के लिए, जियोपीसी में लिबरऑफिस पहले से इंस्टॉल आता है, जो वर्ड प्रोसेसिंग, स्प्रेडशीट मैनेजमेंट आदि सहित कई प्रोडक्टिविटी एप्लिकेशन प्रदान करता है। यह .docx, .xlsx, .pptx, आदि सहित माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस फाइल फॉर्मेट को खोलने और एडिट करने का सपोर्ट करता है। जियो के अनुसार, आप ब्राउजर के माध्यम से Office 365 जैसे माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस ऐप्स के क्लाउड-बेस्ड वर्जन का भी उपयोग कर सकते हैं।
कंपनी का दावा - सेफ रहेगा यूजर्स का डेटा
जियो का दावा है कि डेटा क्लाउड में सुरक्षित रूप से स्टोर रहता है। अगर जियो सेट-टॉप बॉक्स किसी वजह से खराब हो जाता है या रिप्लेस कर दिया जाता है, तब भी आपका डेटा सुरक्षित रहता है। फिलहाल कैमरा, प्रिंटर आदि जैसे एक्सटर्नल डिवाइस ब्लॉक कर दिए गए हैं, और आने वाले समय में इन्हें भी इनेबल कर दिया जाएगा।
JioPC सब्सक्रिप्शन प्लान्स की कीमत
जियोपीसी एक सब्सक्रिप्शन सर्विस के रूप में उपलब्ध है, जिसमें अलग-अलग प्लान्स शामिल हैं। फिलहाल, रिलायंस जियो जियोपीसी सर्विस का फ्री ट्रायल भी प्रदान कर रहा है। यूजर किसी भी वायरलेस कीबोर्ड और माउस को कनेक्ट करके 1 महीने के जियोपीसी सब्सक्रिप्शन (जिसकी कीमत 599 रुपये है) का निःशुल्क लाभ उठा सकते हैं। चूंकि यह एक क्लाउड-बेस्ड सर्विस है, इसलिए ग्राहकों को इस सर्विस का उपयोग करने के लिए एक इंटरनेट कनेक्शन की आवश्यकता होगी।
फ्री ट्रायल समाप्त हो जाने के बाद, अगर आप इसे आगे यूज करना चाहते हैं, तो आपको कोई प्लान चुनना होगा। नीचे कुछ जियोपीसी प्लान दिए गए हैं जिन्हें ग्राहक खरीद सकते हैं:
- 599 रुपये प्रति माह + जीएसटी पर अनलिमिटेड यूज के साथ 1 महीने की वैलिडिटी।
- 999 रुपये प्रति माह + जीएसटी पर अनलिमिटेड यूज के साथ 2 महीने की वैलिडिटी।
- लिमिटेड टाइम ऑफर के तहत 1,499 रुपये + जीएसटी पर अनलिमिटेड यूज के साथ 3 महीने + 1 महीने की वैलिडिटी।
- लिमिटेड टाइम ऑफर के तहत 2,499 रुपये + जीएसटी पर अनलिमिटेड यूज के साथ 6 महीने + 2 महीने की वैलिडिटी।
- लिमिटेड टाइम ऑफर के तहत 4,599 रुपये + जीएसटी पर अनलिमिटेड यूज के साथ 12 महीने + 3 महीने की वैलिडिटी।
ऊपर दिए गए सभी प्लान 8GB रैम और 100GB स्टोरेज के साथ आते हैं। इसके अलावा, जियो सभी प्लान के साथ Adobe Express Premium मुफ्त में दे रहा है।