07/11/2025
*दैनिक पीड़ित मानव न्यूज*
(खबरों में सबसे तेज, निष्पक्ष एवं निर्भीक)
07.11.2025
बुलंदशहर ☛ डॉक्टर के क्लीनिक पर एक महिला की इंजेक्शन लगते ही मौत, सिटी क्षेत्र के मुहल्ला देवीपुरा बाल्मीकि बस्ती निवासी नरेश की पत्नी है मृतक महिला 45 वर्षीय राखी ।
1. गुरुवार दोपहर नगर पालिका के पास एक क्लीनिक पर लेने गई थी दवा, जहां उसे लगाया गया इंजेक्शन, जिसके लगते ही थम गई सांस ।
2. परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए किया हंगामा, पुलिस ने शव का कराया पोस्टमार्टम, मामले में कर रही जांच ।
------------------------------------------------------------
*Job Vacancy open*
Sales executive
Computer operator cm cashier
Contact -
*L M JEWELLERS*
lallla babu chauraha Bulandshahr
Mob - 9084008867
-------------------------------------------------------------
☛ जिले के सभी प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में गूंजा राष्ट्रगीत वंदे मातरम, आज 150 वर्ष पूरे होने पर राष्ट्रगीत वंदे मातरम का हुआ सामूहिक गायन ।
1. बीएसए डॉ लक्ष्मीकांत पांडेय पीएमश्री विद्यालय कुड़वल में आयोजित राष्ट्रगीत गायन में हुए शामिल, बच्चों से किया संवाद, वंदे मातरम के इतिहास, अर्थ एवं महत्व के बारे में विस्तार से दी जानकारी ।
------------------------------------------------------------
📢 *On road प्लॉट फॉर सेल*
बुलंदशहर में सुनहरा मौका !
🏡 कुडवल रोड पर शानदार 2 साइड ओपन, ऑन रोड कमर्शियल प्लॉट, 🚗 फ्लाईओवर से सिर्फ 100 मीटर की दूरी पर ।
📏 साइज़ : 334 गज
📍 बेहतरीन लोकेशन, बिज़नेस और इन्वेस्टमेंट, दोनों के लिए परफेक्ट ।
Call us on
+91-8006400997, +91-9520438742
-------------------------------------------------------------
☛ डिवाइडर पर चढ़ी एक तेज रफ्तार गाड़ी, गुरुवार रात सिटी क्षेत्र के लाल तालाब चौराहे पर एक गाड़ी डिवाइडर पर चढ़ने के बाद हो गई क्षतिग्रस्त, उसमें सवार लोग हो गए चोटिल, डिवाइडर पर रिफ्लेक्टर ना होना बताया जा रहा हादसे का कारण ।
☛ अचानक सीने में उठा दर्द और चली गई जान, सिकंद्राबाद क्षेत्र के मुहल्ला खत्रीवाड़ा निवासी 65 वर्षीय महिला रामवती की हार्ट अटैक से मौत, सुबह काजीवाड़ा में सब्जी बेचने के लिए लगा रही थी अपना ठिया, तभी अटैक आने से हो गई मौत ।
------------------------------------------------------------
*लक्ष्मी हाॅस्पिटल*
(A Multi-speciality Hospital)
NH 1, गंगा नगर, बुलंदशहर
*सुविधाएं* : ICU, NICU, HDU, पैथोलाॅजी लैब, 24 घंटे इमरजेन्सी, डायलेसिस, कंपलीट हेल्थ चेकअप, दूरबीन द्वारा सभी छोटे व बड़े आप्रेशन ।
*Dr. Nikhil Suri* (MBBS, MS (Ortho)
हड्डी से संबंधित रोगों का संपूर्ण इलाज, आधुनिक तकनीक के द्वारा कूल्हे व घुटने का प्रत्यारोपण, सभी प्रकार के रोड एक्सीडेंट का इलाज
(सभी मेडी क्लेम पॉलिसी, *ECHS, FCI, ESIC व आयुष्मान कार्ड धारक* मरीजों की भी सुविधा
-------------------------------------------------------------
☛ तेज रफ्तार कार वाले ने छीना एक परिवार का इकलौता सहारा, सिटी क्षेत्र के डीएवी फ्लाईओवर पर बुधवार रात एक होटल के तीन कारीगरों को रौंदा, जिनमें एक की मौत ।
1. रात के समय लौट रहे थे घर, हादसे में कैलाशपुरी के प्रवीण उर्फ नीटू की हो गई मौत, जबकि राधानगर के संजीव व राहुल की हालत गंभीर, मृतक परिवार का था इकलौता सहारा, किराए के मकान में रहता है उसका परिवार, घर में वृद्ध पिता, पत्नी और दो छोटी बच्चियां ।
--------------------------------------------------------
*ग्लोबल हॉस्पिटल*
कचहरी रोड, निकट शनिदेव मंदिर, बुलंदशहर
*Dr. Shashank Rousa* (हड्डी रोग विशेषज्ञ)
_MBBS MS (Orthopedic Surgeon)_
छोटे बड़े सभी प्रकार के फ्रैक्चर, स्पाइन सर्जरी, लिगामेंट सर्जरी, कूल्हा एवं घुटना प्रत्यारोपण
(Total knee & hip Replacement )
सभी प्रकार के ऑपरेशन बहुत कम पैकेज में, अच्छी तरह से सफलतापूर्वक किए जाते हैं ।
OPD fees 300/-
OPD रोज : सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक
नोट : 50 वर्ष से ऊपर के लोगो की fees 100/-
Cont. 9759809000, 7895742002
----------------------------------------------------------
☛ "तू बाहर निकल, तुझे फिर से मारूंगा", पुलिस कार्यालय में स्याना से एसएसपी से मिलने आए अरविंद कुमार त्यागी को वहीं खड़े आरोपी ने जान से मारने की दी धमकी ।
1. दर्ज मुकदमे में कोई कार्रवाई ना होने पर एसएसपी से आया था मिलने, मिलने के बाद बाहर निकलते ही वही खड़े आरोपी ने उसे जान से मारने की दी धमकी, घटना की तहरीर देने के बावजूद पुलिस ने नही की कोई कार्रवाई ।
------------------------------------------------------------
*मोहित मुस्कान*
मोतीबाग, सिविल लाइन्स, बुलंदशहर में
Auth. Dealer : SONY, GODREJ, WHIRLPOOL, IFB, SAMSUNG, BLUE STAR, Carrier, VOLTAS, Hitachi, DAIKIN, GENERAL, SANSUI, HAIER.
*Handicraft, एंटीक Gift,* बच्चों के *Toys, New Born Babies* के गिफ्ट भी उपलब्ध
Cont. 9759696000, 8077132928
-------------------------------------------------------------
☛ खुर्जा नगर की पुरानी घास मंडी के पास मची भगदड़, बीच बाजार आपस में भिड़ दो आवारा सांड, काफी देर तक रही दोनों में उठा-पटक, इस दौरान एक दुकान के अंदर घुस गया एक सांड, दोनों सांडों में लड़ाई का वीडियो हो रहा वायरल ।
☛ सिटी क्षेत्र में एक युवक पर चाकू से हमला, 29 अक्टूबर की रात काली मंदिर से अपने घर देवीपुरा लौट रहा था रूद्र वर्मा, रास्ते में अर्जुन व एक अन्य ने उस पर चाकू से किया हमला, जान से मारने का किया प्रयास, घटना की रिपोर्ट दर्ज ।
-----------------------------------------------------------
*मातृछाया हॉस्पिटल*
आरटीओ के सामने, देहली रोड, भूड़ बुलंदशहर
*डॉ गुरदीप राजन,*
MD, DM neurologist
*डॉ आशीष शर्मा* (बाल रोग)
MBBS, DCH, DNB (Paediatric) MIAP
*डॉ मानसी सचदेव,* MBBS, MS
(स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ)
*डॉ गुरवंश सचदेव* MBBS, MS, MCH
यूरोलॉजी एवं किडनी प्रत्यारोपण विशेषज्ञ
*नूपुर गोविल* डाइटीशियन
Cont. 9068388666 ------------------------------------------------------------
☛ शनिवार 8 नवंबर से 11 नवंबर तक बुलंदशहर में नहीं होंगे जमीनों के बैनामे, सॉफ्टवेयर अपडेट के कारण जिले के सभी निबंधन कार्यालयों में बैनामे की प्रक्रिया रहेगी बांधित ।
1. उपनिबंधक सदर दीपक श्रीवास्तव ने दी जानकारी, जिले के सभी निबंधन कार्यालयों में सॉफ्टवेयर किए जा रहे हैं अपडेट, जिस कारण 11 नवंबर तक नहीं होंगे बैनामे, 12 नवंबर से बैनामे की प्रक्रिया फिर से होगी शुरु ।
--------------------------------------------------------------
*DAWAR SHAHJI DAIRY*
जीटी रोड, सिकंद्राबाद (बुलंदशहर)
*Sweets, Namkeen, Milk Products*
*& Eggless Cakes n Cookies*
देसी घी से निर्मित एवं छेने की मिठाईयां, लस्सी, खीर, दूध, मावा, पनीर, टिक्की, पनीर पकोड़े, सब्जी कचौरी, छोले भटूरे, नानखटाई आदि ।
-------------------------------------------------------------
☛ जहांगीराबाद क्षेत्र में गांव भोपुर करेथा मंदिर के निकट सड़क हादसा, दो बाईकों की आमने-सामने भिड़ंत में एक बाईक सवार युवक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर ।
1. अलीगढ़ जिले का रहने वाला है मृतक बाईक सवार युवक 23 वर्षीय अभिषेक, जबकि दूसरी बाईक पर सवार गांव भोपुर निवासी अनुज की हालत बनी हुई है गंभीर, भिड़ंत में दोनों बाईकों के उड़ गए परखच्चे ।
-----------------------------------------------------------
*The Al Karim Chicken Corner*
कालाआम, बुलंदशहर
Veg & Mughlai Food
(Separate family AC Hall available)
Arabian Dishes Launch Chicken Items Broast, Leg Crispy, Lollipop Crispy, Strip Crispy, Wings Crispy, Popcorn Crispy, Crispy Burger, Crispy Twister Roll, Peri Peri etc. & All Variety in Momos.
Cont. Manager 8923234505
-----------------------------------------------------------
☛ खुर्जा क्षेत्र के गांव किला मवई में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, बहन के घर फांसी के फंदे से लटका मिला शव ।
1. मृतक की 26 वर्षीय आशू के रूप में हुई पहचान, उसका अपनी पत्नी से रहता था विवाद, जिसके चलते बहन के यहां रहकर करता था मजदूरी, घरेलू क्लह बताया जा रहा उसकी मौत का कारण ।
--------------------------------------------------
*शुद्धता हमारा विश्वास*
स्वाद भी सेहत भी
परम देशी घी, स्किम्ड मिल्क पाउडर दूध
पनीर, फिलेवर्ड मिल्क, दही, छाछ, रबड़ी
*परम डेयरी लिमिटेड*
परम नगर, जीटी रोड, खुर्जा (बुलंदशहर)
------------------------------------------------------
☛ सिटी क्षेत्र के साठा इलाके से एक किशोरी अगवा, दो सगे भाईयों पर बहला फुसलाकर ले जाने का आरोप, परिजनों ने पुलिस से लगाई किशोरी की बरामदगी की गुहार, थाने में दोनों सगे भाईयों के खिलाफ नामजद कराई एफआईआर ।
☛ रात के अंधेरे में बिना बताए घर से चली गई 15 साल की नाबालिग किशोरी, 72 घंटे बीतने के बाद भी नहीं कोई उसका सुराग, अनूपशहर क्षेत्र के गांव फतेहपुर का मामला, परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताते हुए थाने में दर्ज कराई है रिपोर्ट ।
------------------------------------------------------------
एक हमसफर *HERO* के साथ जिन्दगी भर
Passion Pro, Splendor, Deluxe Bike
*हीरो* के सबसे पुराने अधिकृत डिस्ट्रीब्यूटर
*दुर्गा मोटर्स*
निकट नुमाईश ग्राउंड, देहली रोड, बुलंदशहर
दूसरी ब्रांच - जीटी रोड, सिकंदराबाद
अब *Hero Vida इलेक्ट्रिक स्कूटी* भी शोरुम पर उपलब्ध, बुकिंग शुरु । *Harley Davidson 440 Bike Test ride & Booking available.*
Cont. No. 9289922504
------------------------------------------------------------
☛ भारत विकास परिषद की मुख्य शाखा ने आज संस्कृति सप्ताह के तहत बांटे तुलसी के पौधे, संपर्क प्रमुख मुकेश अग्रवाल के लक्ष्मी नगर स्थित आवास पर तुलसी व अन्य पौधों का किया वितरण ।
1. इस दौरान अध्यक्ष राम अवतार सहित मनोज गुप्ता, चतर सिंह, सुरेश चंद्र गर्ग, राजीव अग्रवाल, सुनील कंसल, कृष्ण गोपाल गोयल, कपिल मल्होत्रा, चंद्रपाल सिंह रहे मौजूद ।
-------------------------------------------------------------
*अलका मोटल*
निकट भूड़ चौराहा, बुलंदशहर
(पूर्ण वातानुकूलित रुम, पार्टी हॉल, रेस्टोरेंट, बेंकट हॉल कांफ्रेंस हॉल, स्विमिंग पूल, पार्किंग की उचित व्यवस्था, *बड़ा हॉल 300 लोगों के बैठने की व्यवस्था, ओपन एरिया,* 500 लोगों की शादी व सगाई समारोह के लिए खाना सहित जगह की व्यवस्था ।
Cont. 8449734444, 9319245126
-------------------------------------------------------------
☛ सिकंद्राबाद क्षेत्र में गरजा बुलंदशहर विकास प्राधिकरण का बुलडोजर, प्रवर्तन दल ने दो अवैध निर्माणों पर लगाई सील, जबकि एक अनधिकृत कॉलौनी को किया ध्वस्त ।
1. गांव मंडावर में महिपाल यादव 300 वर्ग मीटर में पांच दुकानों और देवेंद्र सिंह 100 वर्ग मीटर में मकान का करा रहा था निर्माण, जबकि एसडीएम कोर्ट के सामने संजय भाटी 4 बीघा भूमि पर काट रहा था अवैध कॉलोनी ।
---------------------------------------------------------------
*रतन प्रकाश ऑर्थोपेडिक्स*
*क्लीनिक एवं आईकेयर सेंटर*
आवास विकास कॉलोनी, डीएम रोड, बुलंदशहर
Cont. 7417026533
सुविधाएं : 24 घंटे इमरजेंसी सुविधा, हड्डी व जोड़ के फ्रेक्चर में प्लास्टर व ऑपरेशन की सुविधा, घुटने एवं कूल्हे का सफल प्रत्यारोपण, आंखों में एडवांस फेंको द्वारा मोतियाबिंद का ऑपरेशन आदि ।
*डॉ अनुभव शर्मा* *डॉ श्वेता द्विवेदी शर्मा*
हड्डी रोग विशेषज्ञ नेत्र रोग विशेषज्ञ
*आयुष्मान कार्ड धारकों का निशुल्क इलाज*
---------------------------------------------------------------
☛ पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायर करने वाले मुकर्रम को तीन साल की कैद, एडीजे (फास्ट ट्रेक) शिवानंद ने तीन वर्ष के कारावास और 30 हजार रुपए अर्थदंड की सुनाई सजा ।
1. सिकंदराबाद क्षेत्र के गांव तिल बेगमपुर का रहने वाला है अभियुक्त मुकर्रम, साल 2011 में पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से की थी फायरिंग, अभियोजन पक्ष से अभियोजक ध्रुव कुमार वर्मा ने की पैरवी ।
----------------------------------------------------------
खुशियों की मिठास बंसल बीकानेर स्वीट्स के साथ
*बंसल बीकानेर स्वीट्स*
(शुद्ध देसी घी से निर्मित मिठाइयां)
*Special Bhaji Box for Wedding*
*Ring Ceremony & Social Gettherings*
हमारी ब्राचें
अंसारी रोड चौराहा बुलंदशहर
विशाल सिनेमा के सामने, कालाआम, बुलंदशहर
तहसील चौराहा, गढ़ रोड, हापुड़
-----------------------------------------------------------
☛ डिबाई एसडीएम को बिना अनुमति झूला लगवाने पर नोटिस, डीएम ने चरखी झूला टूटने के मामले में मांगा स्पष्टीकरण ।
1. रामघाट में कार्तिक मेले में लगा चरखी झूला टूटने से एक 7 साल की मासूम बच्ची की हो गई थी मौत, 10 लोग हुए थे घायल, इस मामले में डीएम ने एसडीएम को दिया है नोटिस, बिना अनुमति कैसे लगा झूला, मांगा है जवाब ।
-----------------------------------------------------------
शादी-विवाह, सगाई व सभी बड़े प्रोग्रामों के लिए
*R.N. NIKUNG HALL*
(पूर्णत वाटरप्रूफ एवं एयरकंडीशनर)
रविन्द्र नाट्यशाला, नुमाईश ग्राउंड, बुलंदशहर
*बुकिंग प्रारंभ*
शादी-विवाह, सगाई व सभी बड़े प्रोग्रामों के लिए
Cont. 9760101000, 9013575655 ------------------------------------------------------------
☛ जहांगीरपुर थाने में दिल्ली पुलिस के एक सिपाही के खिलाफ मुकदमा, पत्नी बबली कुमारी ने पति, सास, ससुर व देवर समेत 7 लोगों के खिलाफ दर्ज कराई है रिपोर्ट ।
1. नामजदों पर बेरहमी से पीटने, नाक की हड्डी तोड़ने और कान का पर्दा फाड़ने का आरोप, पीड़ित महिला की दिल्ली पुलिस में सिपाही लोकेश के साथ 12 साल पूर्व हुई थी शादी ।
------------------------------------------------------------
*मोहन हाॅस्पिटल*
(A Multi-speciality Hospital)
सिविल लाइंस, पुरानी जेल के सामने, बुलंदशहर
(सभी मेडी क्लेम पॉलिसी धारकों *ECHS, ESI व CGHS* के मरीजों के इलाज हेतु मान्यता प्राप्त)
*सुविधाएं* : ICU, वेंटीलेटर, इकोकार्डियोग्राफी, पैथोलाॅजी लैब, 24 घंटे इमरजेन्सी, डायलेसिस, कंपलीट हेल्थ चेकअप, सभी आप्रेशन- साधारण व दूरबीन द्वारा, सर्जरी, स्त्री प्रसूति रोग आदि ।
Cont. 9720263387
-----------------------------------------------------------
☛ गन्ना मूल्य बढ़ाए जाने पर केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी से मिले बुलंदशहर के रालोद नेता, डॉ कुंवरवीर सिंह के नेतृत्व में की मुलाकात ।
1. कहा, इस निर्णय से गन्ना किसानों के चेहरे पर आई है खुशहाली, योगी सरकार ने किसानों की मांग को मानकर बढ़ाया है गन्ने का भाव, इस दौरान कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार, सांसद राजकुमार सांगवान आदि रहे मौजूद ।
☛ गुलावठी क्षेत्र स्थित गुलजारे उलूम मदरसे से एक 15 वर्षीय छात्र लापता, 22 अक्टूबर को अपनी खाला से मिलने गया था हापुड़, ना पहुंचा हापुड़, ना लौटा वापस ।
1. बिहार हाल आबदा नगर खुर्जा निवास परवेज आलम का पुत्र है छात्र आफताब, दो साल से मदरसे में रहकर पढ़ रहा था वह, अनहोनी की आशंका, पिता ने दर्ज कराई रिपोर्ट ।
☛ सिकंद्राबाद क्षेत्र में पकड़ा गया शातिर वाहन चोरों का गैंग, कोतवाली प्रभारी अनिल कुमार शाही ने गैंग के तीन गुर्गों को किया गिरफ्तार, इनमें एक नाबालिग किशोर शामिल ।
1. पुलिस ने उनके कब्जे और निशादेही पर चोरी की 5 बाईकें की बरामद, इनमें चार बाईकें सराय जगन्नाथ रोड पर एक भूसे के बोंगे के पीछे झाड़ियों में छिपी मिली ।
☛ भाजपा जिला कार्यालय पर मतदाता गहन पुनरीक्षण कार्यशाला, जिलाध्यक्ष विकास चौहान और सदर विधायक प्रदीप चौधरी रहे मुख्य अतिथि, आनंद चौधरी ने किया संचालन ।
1. कहा, मतदाता सूची का शुद्धिकरण आगामी चुनाव की तैयारी की है आधारशिला, प्रत्येक कार्यकर्ता को लेना है संकल्प, उसके बूथ पर एक भी पात्र नागरिक का ना छूटे सूची से नाम ।
2. बैठक में अजय त्यागी, हितेश गर्ग, सुंदर सिंह तेवतिया, भीष्म सिसोदिया, अभिनव वर्मा, कल्पना वर्मा, पूजा गुप्ता सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता रहे मौजूद ।
☛ सुप्रीम कोर्ट ने दिया आदेश, स्कूल कॉलेज, अस्पताल और बस अड्डे से दूर रखे जाएं आवारा कुत्ते, स्कूल कॉलेज और अस्पताल में लगाई जाए बाड़, ताकि वहां न पहुंच सके कुत्ते ।
1. कोर्ट सभी नेशनल और स्टेट हाईवे से भी आवारा पशु हटाने का दिया आदेश, कहां आवारा कुत्तों को जहां से पकड़े, नसबंदी के बाद वहां ना छोड़ें ।
☛ गाजियाबाद जिले की चर्चित गुलमोहर एनक्लेव सोसायटी में खत्म होने का नाम नहीं ले रही समस्याएं, अब चुनाव के एक माह बाद भी कार्यकारिणी का नहीं हुआ गठन ।
1. सोसाइटी में रहने वाले गौरव बंसल ने आज डीएम से मिलकर कार्यकारिणी के गठन के लिए सौपा शिकायती पत्र, जिसमें उन्होंने कालातीत आरडब्ल्यूए पर बैक डोर से अनैतिक खर्च किए जाने की भी आशंका की व्यक्त ।
☛ आतंकी कनेक्शन मामले में पकड़े गए सहारनपुर के डॉक्टर अदील अहमद, श्रीनगर पुलिस ने गुरुवार रात किया गिरफ्तार, MBBS डॉक्टर जिले के जाने-माने निजी अस्पताल में था तेनात ।
1. उन पर श्रीनगर में आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद के पोस्टर लगाने का है आरोप, मूल रूप से अनंतनाग के है रहने वाले, कुछ दिन पहले ही छुट्टी लेकर गए थे घर, जैश के समर्थन में चिपकाए थे पोस्टर ।
**
(सहयोगी रिपोर्टर : अमजद राना, प्रवेन्द्र लोधी, सुरेन्द्र शर्मा, हरीश सैनी, धर्मेन्द्र सैनी, वाई.एस. सिंह, अनिल गर्ग, मुकुल सिंहल, गौरव बंसल)
#बुलंदशहर