Dainik PIDIT MANAV

Dainik PIDIT MANAV Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Dainik PIDIT MANAV, Newspaper, Bulandshahr.

"ना पक्ष, ना विपक्ष, निष्पक्ष"
"निर्भीक एवं सटीक खबरों के साथ"

जनपद बुलंदशहर सहित उत्तरप्रदेश, देश दुनिया की मुख्य खबरें, हमारे फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम अन्य प्लेटफार्म्स Follow कर करें प्राप्त, रहे अपडेट।

*दैनिक पीड़ित मानव न्यूज*(खबरों में सबसे तेज, निष्पक्ष एवं निर्भीक)            19.07.2025बुलंदशहर ☛ मथुरा के बांके बिहार...
19/07/2025

*दैनिक पीड़ित मानव न्यूज*
(खबरों में सबसे तेज, निष्पक्ष एवं निर्भीक)
19.07.2025
बुलंदशहर ☛ मथुरा के बांके बिहारी मंदिर में ऊर्जा मंत्री को नहीं करने दिए गए दर्शन, आज दोपहर जैसे ही बांके बिहारी के सामने खड़े हुए मंत्री एके शर्मा, कॉरिडोर का विरोध कर रहे सेवायतों ने तुरंत डाल दिया पर्दा ।
1. ना दिया प्रसाद, ना पहनाया पटका, महिलाओं ने मंत्री को घेरकर हाय हाय वापस जाओ के लगाए नारे, हंगामा बढ़ता देख मंत्री को मंदिर के गेट नंबर 4 से निकालकर ले गए अधिकारी ।
-------------------------------------------------------

खुशियों की मिठास
*बंसल बीकानेर स्वीट्स* के साथ
अब बुलंदशहर में कालाआम चौराहे के पास
*21 जुलाई 2025 को, भव्य शुभारंभ*
*बंसल बीकानेर स्वीट्स*
(शुद्ध देसी घी से निर्मित मिठाइयां)
हमारी अन्य ब्राचें
अंसारी रोड चौराहा बुलंदशहर
तहसील चौराहा, गढ़ रोड, हापुड़
--------------------------------------------------------
☛ यूपी के सरकारी स्कूलों का हाल, क्लासरूम में क्लासिकल सॉन्ग सुनते हुए बालों में चंपी कर रही महिला शिक्षक की वीडियो वायरल ।
1. खुर्जा ब्लांक के प्राथमिक विद्यालय मुंडाखेड़ा का मामला, इन्ही टीचर की एक और वीडियो हो रही वायरल, जिसमें शिकायत लेकर पहुंची महिला अभिभावको से कर रही नोंकझोंक, BSA ने संज्ञान लेकर महिला टीचर संगीता मिश्रा को किया निलंबित ।
-----------------------------------------------------------
जिले के वरिष्ठ M.D., D.M. न्यूरोलॉजिस्ट
*डॉ गुरदीप कुमार राजन*
की बुलंदशहर में वापसी, अब 1 जुलाई से
*मातृछाया हॉस्पिटल*
में दे रहे अपनी सेवाएं, मंगलवार, गुरुवार, शनिवार
प्रात 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक
*यूरोलॉजिस्ट डॉ गुरुवंश सचदेव*
पहले से ही दे रहे हैं अपनी सेवा
कमर व गर्दन दर्द, नसों की बीमारी, लकवा, झुनझुनी, ब्रेन हेमरेज, माइग्रेन आदि का इलाज
दिल्ली रोड, भूड़ बुलंदशहर, Cont. 9068388666 ------------------------------------------------------------
☛ कोतवाली देहात क्षेत्र में गांव दोस्तपुर के पास हाईवे पर बेकाबू हुंडई वर्ना ने बाईक सवार भाई बहन को रौंदा, दोनों की मौके पर मौत ।
1. हुंडई वर्ना ने पहले बाईक सवारों को मारी टक्कर, फिर हाईवे किनारे खड़े दो राहगीरों को भी कुचला, उनकी हालत गंभीर, सुशीला बिहार के रहने वाले हैं मृतक भाई बहन संदीप और शशि, कार चालक कार छोड़कर फरार ।
---------------------------------------------------------
*ग्लोबल हॉस्पिटल*
(A Multi Speciality Hospital)
कचहरी रोड, निकट शनिदेव मंदिर, बुलंदशहर
*Dr.Pankaj Kumar* MBBS MD
(internal medicine) Senior Consultant
(हृदय चेस्ट एवं पेट रोग विषेषज्ञ)
फीवर, पीलिया, सांस के रोग, पेट के रोग, किडनी रोग, खून की कमी, बीपी की प्रॉब्लम, लगातार सांस फूलना, पेट लगातार ख़राब होना, वजन में लगातार कमी एवं गंभीर बीमारियों का इलाज ।
एक बार परामर्श अवश्य लें ।
OPD -morning 10 AM - 02 PM
evening 6pm- 7 pm
Emergency 24 hours Available
--------------------------------------------------------
☛ राशन की दुकानों पर तीन दिन नही बंटेगा खाधान्न, 5 माह से लाभांश कमीशन ना मिलने के विरोध में हड़ताल पर रहेंगे कोटेदार, 20, 21 व 22 जुलाई को नहीं बांटेगे राशन ।
1. सस्ता गल्ला विक्रेता परिषद के जिलाध्यक्ष चंद्रपाल सिंह ने एसडीएम व डीएसओ को सौपा ज्ञापन, कोटेदार राहुल सिंह, अजय पाल फौजी, जितेंद्र बंसल, मोहनलाल, विपिन शर्मा, संजय कुमार, अवधेश कुमार आदि रहे मौजूद ।
-----------------------------------------------------------------
शुद्ध देशी घी से निर्मित मिठाइयां
*सांवरिया*
स्वीट्स एंड मिल्क प्रोडक्ट्स
*सायं 6 बजे के बाद रात 11 बजे तक, बंगाली मिठाईयों पर 20% व घेवर पर 10% की छूट*
31 जुलाई तक गुजिया व नमकीन और मीठी मठरी पर 20% की छूट, प्रातः 6 से 11 बजे तक
पुराना खुर्जा बस स्टैंड, दाल मंडी रोड बुलंदशहर
Cont. 9897927113
----------------------------------------------------------------
☛ वृन्दावनी तीज मेले में उमड़ा सैलाब, महिलाओं ने जमकर की खरीदारी, बीना एलहंस के संयोजन में आज कलश होटल में लगा तीज मेला ।
1. मेडिकल कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ मनीषा जिंदल व अखिल भारतीय वैश्य महिला संगठन की जिलाध्यक्ष सरला मित्तल ने किया उदघाटन, मेले में सभी प्रकार के राखी लुंबा सेट, होम डेकोर आइटम्स आदि के लगे थे स्टॉल ।
--------------------------------------------------------
*लक्ष्मी हाॅस्पिटल*
(A Multi-speciality Hospital)
NH 1, गंगा नगर, बुलंदशहर
*सुविधाएं* : ICU, NICU, HDU, पैथोलाॅजी लैब, 24 घंटे इमरजेन्सी, डायलेसिस, कंपलीट हेल्थ चेकअप, दूरबीन द्वारा सभी छोटे व बड़े आप्रेशन ।
(सभी मेडी क्लेम पॉलिसी, *ECHS, FCI, ESIC व आयुष्मान कार्ड धारकों* के मरीजों के भी इलाज हेतु मान्यता प्राप्त)
*एक घुटना प्रत्यारोपण मात्र 1 लाख रुपए में*
--------------------------------------------------------
☛ कुचेसर फोर्ट के मालिक विक्रमजीत के साथ फ्रॉड, साईबर ठगों ने IAS गौरव दयाल के नाम पर 2,83,500 रुपए ठगे ।
1. फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाकर मैसेंजर पर भेजा मैसेज, किसी आर्मी के जवान का पुराना फर्नीचर और इलेक्ट्रिक सामान बेचने के नाम पर अपने खातों में रुपए कराए ट्रांसफर, घटना की साईबर क्राईम थाने में रिपोर्ट दर्ज ।
-----------------------------------------------------------
*AADHARSHILA PUBLIC SCHOOL*
*🎉 ✨ ADMISSIONS OPEN! ✨*
👶➡️ From Class Nursery to Class V
✅ *Limited Seats — Enroll Today!*
📢 🧑‍🏫 *VACANCIES EXIST for Subject Teachers.* 📧 Send your resume to: [email protected]
📍 City Branch: Behind Sharma Inter College, BSR.📞📲 9761631371.
📍 NCR Branch: Chola Road (Near M.S. Institute), BSR. 📞📲 8650999003
🌍 Website: www.apsbsr.com ------------------------------------------------------------
☛ रामघाट क्षेत्र का बंटी उर्फ विजेंद्र हत्याकांड, साल 2019 में गांव निवासी पवन ने की थी हत्या, छह साल बाद आया जजमेंट ।
1. अपर सत्र न्यायाधीश अनूपशहर विनीत चौधरी ने आरोप सिद्ध होने पर हत्यारोपी पवन को आजीवन कारावास और 30 हजार रुपए अर्थदंड की सुनाई सजा, अभियोजन पक्ष से अभियोजक भूपेंद्र सिंह राजपूत ने की पैरवी ।
-----------------------------------------------------------
शादी-विवाह, सगाई व सभी बड़े प्रोग्रामों के लिए
*R.N. NIKUNG HALL*
(पूर्णत वाटरप्रूफ एवं एयरकंडीशनर)
रविन्द्र नाट्यशाला, नुमाईश ग्राउंड, बुलंदशहर
*बुकिंग प्रारंभ*
शादी-विवाह, सगाई व सभी बड़े प्रोग्रामों के लिए
Cont. 9760101000, 9013575655 ------------------------------------------------------------
☛ आग का गोला बनी सड़क पर दौड़ रही बाईक, औरंगाबाद क्षेत्र में नवीन मंडी के सामने टीवीएस अपाचे बाईक आग लगने पर जलकर हुई खाक ।
1. जंगलीपीर निवासी मोहित सुबह बाईक में तेल भरवाकर लौट रहा था वापस, आग लगने पर कूदकर बचाई अपनी जान, तारों में स्पार्किंग से जताया जा रहा आग लगने का कारण ।
--------------------------------------------------------
*मोहित मुस्कान*
मोतीबाग, सिविल लाइन्स, बुलंदशहर
Auth. Dealer : LG, LLOYD SAMSUNG, BLUE STAR, Carrier, VOLTAS, Hitachi, DAIKIN, GENERAL, SANSUI, HAIER.
*Hanicraft, एंटीक Gift,* बच्चों के *Toys, New Born Babies* के गिफ्ट भी उपलब्ध
Cont. 9759696000, 8077132928
---------------------------------------------------------
☛ अहमदगढ़ क्षेत्र के गांव पैगंबरपुर में एक महिला के साथ दुष्कर्म का प्रयास, शुक्रवार सायं घर में पशुओं को डाल रही थी चारा, तभी गांव के एक युवक ने बुरी नीयत से दबौचा ।
1. महिला के शोर मचाने पर मौके पर पहुंच गए परिवार के लोग, युवक को पकड़कर उसकी जमकर की ठुकाई, थाने ले जाकर पुलिस के किया हवाले, नामजद कराई रिपोर्ट ।
----------------------------------------------------------------
*रतन प्रकाश ऑर्थोपेडिक्स*
*क्लीनिक एवं आईकेयर सेंटर*
आवास विकास कॉलोनी, डीएम रोड, बुलंदशहर
Cont. 7417026533
सुविधाएं : 24 घंटे इमरजेंसी सुविधा, हड्डी व जोड़ के फ्रेक्चर में प्लास्टर व ऑपरेशन की सुविधा, घुटने एवं कूल्हे का सफल प्रत्यारोपण, आंखों में एडवांस फेंको द्वारा मोतियाबिंद का ऑपरेशन आदि ।
*डॉ अनुभव शर्मा* *डॉ श्वेता द्विवेदी शर्मा*
हड्डी रोग विशेषज्ञ नेत्र रोग विशेषज्ञ
*आयुष्मान कार्ड धारकों का निशुल्क इलाज*
----------------------------------------------------------------
☛ कांग्रेसियों ने प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के महानायक मंगल पांडेय की श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई जयंती, उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि, उनके बलिदान को किया नमन ।
1. जिलाध्यक्ष जियाउर्रहमान सहित रवि लोधी, सुभाष गांधी, प्रशांत वाल्मीकि आदि ने रखे विचार, कहा मंगल पांडेय ने धर्म और देश की रक्षा के लिए उठाई थी आवाज, सभी ने उनके सपनों का भारत बनाने का लिया संकल्प ।
--------------------------------------------------------
*अलका मोटल*
निकट भूड़ चौराहा, बुलंदशहर
(पूर्ण वातानुकूलित रुम, पार्टी हॉल, रेस्टोरेंट, बेंकट हॉल कांफ्रेंस हॉल, स्विमिंग पूल, पार्किंग की उचित व्यवस्था, *बड़ा हॉल 300 लोगों के बैठने की व्यवस्था, ओपन एरिया,* 500 लोगों की शादी व सगाई समारोह के लिए खाना सहित जगह की व्यवस्था ।
Cont. 8449734444, 9319245126
--------------------------------------------------------
☛ दुष्कर्म आसिफ को 10 साल की कैद, एडीजे फास्ट ट्रेक प्रथम हरकेश कुमार ने 10 वर्ष के कठोर कारावास और 14 हजार रुपए अर्थदंड की सजा से किया दंडित ।
1. अगौता क्षेत्र का रहने वाला है दुष्कर्मी आसिफ, साल 2019 में क्षेत्र निवासी एक महिला के साथ घर में घुसकर दुष्कर्म की घटना की थी कारित, अभियोजन पक्ष से अभियोजक केशव देव शर्मा ने की पैरवी ।
-----------------------------------------------------
एक हमसफर *HERO* के साथ जिन्दगी भर
Passion Pro, Splendor, Deluxe Bike
*हीरो* के सबसे पुराने अधिकृत डिस्ट्रीब्यूटर
*दुर्गा मोटर्स*
निकट नुमाईश ग्राउंड, देहली रोड, बुलंदशहर
दूसरी ब्रांच - जीटी रोड, सिकंदराबाद
अब *Hero Vida इलेक्ट्रिक स्कूटी* भी शोरुम पर उपलब्ध, बुकिंग शुरु । *Harley Davidson 440 Bike Test ride & Booking available.*
Cont. No. 9289922504
----------------------------------------------------
☛ अनूपशहर क्षेत्र के गांव राजपुर में चोरी, सत्येंद्र कुमार की घर के बाहर खड़ी थी मोटर साईकिल, मौका पाकर ले उड़े चोर, तीन जुलाई की घटना, पुलिस ने दो हफ्ते बाद दर्ज की रिपोर्ट ।
☛ कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव कोलसेना स्थित राजकीय इंटर कॉलेज में चोरी, रात्रि के समय 5 केवी के सोलर की 14 प्लेट ले गए चोर, प्रधानाचार्य सपना की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज ।
--------------------------------------------------
*शुद्धता हमारा विश्वास*
स्वाद भी सेहत भी
परम देशी घी, स्किम्ड मिल्क पाउडर दूध
पनीर, फिलेवर्ड मिल्क, दही, छाछ, रबड़ी
*परम डेयरी लिमिटेड*
परम नगर, जीटी रोड, खुर्जा (बुलंदशहर)
------------------------------------------------------
☛ संपूर्ण समाधान दिवस: आज जिले की सभी तहसीलों पर संपूर्ण समाधान दिवस के हुए आयोजन, डीएम और एसएसपी ने अनूपशहर तहसील में की जनसुनवाई ।
1. कुल 34 लोग लेकर आए अपनी शिकायतें, जिनमें मौके पर एक शिकायत का हुआ निस्तारण, विधायक संजय शर्मा भी रहे मौजूद, बाद में तहसील परिसर में किया पौधारोपण ।
------------------------------------------------------
*DAWAR SHAHJI DAIRY*
जीटी रोड, सिकंद्राबाद (बुलंदशहर)
*Sweets, Namkeen, Milk Products*
*& Eggless Cakes n Cookies*
देसी घी से निर्मित एवं छेने की मिठाईयां, लस्सी, खीर, दूध, मावा, पनीर, टिक्की, पनीर पकोड़े, सब्जी कचौरी, छोले भटूरे, नानखटाई आदि ।
-----------------------------------------------------
☛ रामघाट क्षेत्र के गांव कुढेनी में विद्युत कर्मियों के साथ मारपीट, कटे कनेक्शनों की जांच करने गए गए थे संविदा कर्मी निमेष और गिरीश ।
1. चोरी से चक्की चलाते मिलने पर कुलदीप व उसके पुत्र और एक अन्य शीशपाल ने संविदा कर्मी निमेष को लात घूंसों से गिरा गिराकर पीटा, जेई राजेंद्र सिंह यादव की तहरीर पर नामजद रिपोर्ट दर्ज ।
------------------------------------------------------
*सोने का भाव 19.07.2025*
*22 केरैट 916 - 91400 BIS द्वारा दर्ज 6 अंको की विशिष्ट संख्या के साथ ।
मेकिंग चार्ज*- 8% (731/-प्रति ग्राम)
हर आभूषण, हर कलेक्शन पर
वापसी*-100% (कोई कटौती नहीं)
प्रतिदिन सोने का भाव व आभूषण की कुल कीमत जाने (WHATSAPP)- 9084008867
*L M JEWELLERS*
Lalla Babu Chauraha, Bulandshahr
-----------------------------------------------------
☛ नरौरा क्षेत्र के गांव बेलौन में चोरी का इल्जाम लगाए जाने से क्षुब्ध एक महिला ने अपने बेटे के साथ खाया जहर, दोनों की हालत गंभीर ।
1. गांव में अपने बेटे लव के साथ किराए के मकान में रह रही है महिला सुनीता देवी, पड़ोसी ने उस पर 10 ग्राम सोने की चोरी का झूठा इल्जाम लगाकर की थी मारपीट ।
---------------------------------------------------------
*मोहन हाॅस्पिटल*
(A Multi-speciality Hospital)
सिविल लाइंस, पुरानी जेल के सामने, बुलंदशहर
(सभी मेडी क्लेम पॉलिसी धारकों *ECHS, ESI व CGHS* के मरीजों के इलाज हेतु मान्यता प्राप्त)
*सुविधाएं* : ICU, वेंटीलेटर, इकोकार्डियोग्राफी, पैथोलाॅजी लैब, 24 घंटे इमरजेन्सी, डायलेसिस, कंपलीट हेल्थ चेकअप, सभी आप्रेशन- साधारण व दूरबीन द्वारा, सर्जरी, स्त्री प्रसूति रोग आदि ।
Cont. 9720263387
--------------------------------------------------------
☛ दादी को कांवड़ में बैठाकर पोतों ने बुलंदशहर की सीमा में किया प्रवेश, सिकंद्राबाद क्षेत्र के गांव मुकंदगढ़ी से चार भाईयों ने दादी के साथ हरिद्वार से की पैदल कावड़ यात्रा ।
1. कांवड़ में एक तरफ अपनी दादी रुमाली को बिठाया, दूसरी तरफ उनके वजन का रखा 45 किलो जल, लोग इसकी श्रवण कुमार से कर रहे तुलना ।
------------------------------------------------------
*The Al Karim Chicken Corner*
कालाआम, बुलंदशहर
Veg & Mughlai Food
(Separate family AC Hall available)
Arabian Dishes Launch Chicken Items Broast, Leg Crispy, Lollipop Crispy, Strip Crispy, Wings Crispy, Popcorn Crispy, Crispy Burger, Crispy Twister Roll, Peri Peri etc. & All Variety in Momos.
Cont. Manager 8923234505
-------------------------------------------------------
☛ खुर्जा के आर्य समाज मंदिर में दो मुस्लिम युवतियों ने लिए फेरे, हिंदू रीति रिवाज से हुई शादी, दोनों ने बदले अपने नाम ।
1. दोनों प्रेमी युगल मुरादाबाद से तीन दिन पहले भागकर पहुंचे खुर्जा, आर्य समाज मंदिर में विवाह के लिए किया आवेदन, धर्म परिवर्तन के बाद हिंदूवादी संगठनों ने दोनों जोड़ों को दिया आशीर्वाद, सुरक्षा का दिया आश्वासन ।
☛ खुर्जा के जैन मंदिर से सोने की वेस्टेज चोरी, मंदिर में 4 साल से चल रहा है सोने की पेंटिंग का काम, जयपुर के महेंद्र कुमार को दे रखा था ठेका ।
1. शुक्रवार को सोने की वेस्टेज दिखाई ना देने पर ठेकेदार के कमरे से तलाशी लेने पर सोने के 100 वर्क हुए बरामद, मोबाइल चेक करने पर 150 ग्राम सोने की बिक्री की मिली चेट ।
2. करीब एक साल से कर रहा था चोरी, जैन समाज के अध्यक्ष गोपाल जैन ने उसे पुलिस के किया हवाले, दर्ज कराई रिपोर्ट ।
☛ खुर्जा के स्टार अल्ट्रासाउंड सेंटर संचालक पीयूष गोयल और फिरोज आलम के खिलाफ दर्ज होगी एफआईआर, एसडीएम के आदेश पर स्वास्थ्य विभाग ने अल्ट्रासाउंड सेंटर किया सीज, दोनों की मेडिकल डिग्रियां सत्यापन में निकली फर्जी ।
**
(सहयोगी रिपोर्टर : अमजद राना, प्रवेन्द्र लोधी, सुरेन्द्र शर्मा, हरीश सैनी, धर्मेन्द्र सैनी, वाई.एस. सिंह, अनिल गर्ग, मुकुल सिंहल, गौरव बंसल)

#बुलंदशहर

19/07/2025

👉 "मुझे इक़रा हसन से निकाह कबूल हैं, ओवैसी मुझे जीजा कहेंगे", मुरादाबाद में करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष योगेंद्र राणा ने शेयर किया वीडियो।
1. इकरा हसन UP की कैराना लोकसभा सीट से है सपा सांसद, वीडियो व फेसबुक पर पोस्ट लिखकर की गई अभद्र टिप्पणी।

19/07/2025

👉 मिर्जापुर, यूपी के रेलवे स्टेशन पर CRPF जवान की पिटाई, टिकट खरीदने‌ के दौरान हुए विवाद में कांवड़ियों ने जमीन पर गिरा गिराकर पीटा।
1. CRPF जवान गौतम, ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस से मणिपुर ड्यूटी पर जाने के लिए आए थे रेलवे स्टेशन, RPF ने FIR दर्ज़ कर 7 कांवड़िए किए गिरफ्तार।

#मिर्जापुर

19/07/2025

👉 मथुरा में बांके बिहारी जी के दर्शन करने पहुंचे यूपी के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा को दर्शन करने से गया रोका, पुलिस भी नहीं करा पाई दर्शन।
1. सेवायतों ने उन्हें नहीं करने दिए दर्शन, लगा दिया पर्दा, ना दिया प्रसाद, ना ही पहनाया पटका।
2. दरअसल वहां महिलाएं और सेवायत कॉरिडोर बनाने का कर रहे विरोध, बिना दर्शन किए मंत्री जी को लौटना पड़ा वापस।

19/07/2025

👉 ग्रेटर नोएडा, यूपी स्थित चर्चित शारदा यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में शुक्रवार शाम गुरुग्राम निवासी 21 वर्षीय BDS सेकंड ईयर की छात्रा ज्योति शर्मा ने फांसी लगाकर दी जान।
1. सुसाइड नोट में लिखा- मेरी मौत के लिए महेंद्र सर व शैरी मैम जिम्मेदार है, उन्होंने मुझे मानसिक रूप से प्रताड़ित, अपमानित किया।
2. उनकी वजह से लंबे समय से डिप्रेशन में हूं। मैं चाहती हूं कि उन्हें भी यही सब सहना पड़े। सॉरी… मैं अब और नहीं जी सकती।
3. दोनों प्रोफेसर अरेस्ट, सुबह से स्टूडेंट्स, परिजन, शारदा फैकल्टी हाय-हाय, पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाकर कर रहे प्रदर्शन।

*दैनिक पीड़ित मानव न्यूज*(खबरों में सबसे तेज, निष्पक्ष एवं निर्भीक)            18.07.2025बुलंदशहर ☛ खुर्जा विकास प्राधिक...
18/07/2025

*दैनिक पीड़ित मानव न्यूज*
(खबरों में सबसे तेज, निष्पक्ष एवं निर्भीक)
18.07.2025
बुलंदशहर ☛ खुर्जा विकास प्राधिकार को तगड़ा झटका, परम डेयरी के भूमि विवाद निपटारे के लिए बुलंदशहर आए यूपी के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने परम डेयरी के हक में दिया निर्णय ।
1. पहले किया निरीक्षण, इसके बाद विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक, कहा डेयरी स्थापित होने के बाद के हैं सारे आदेश, वह उस पर नहीं हो सकते लागू ।
2. जिस 16 हेक्टेयर में स्थापित है डेयरी, उसे ग्रीन बेल्ट नहीं किया जा सकता घोषित, विकास प्राधिकरण को बदलना होगा अपना निर्णय ।
-------------------------------------------------------
*सोने का भाव 18.07.2025*
*22 केरैट 916 - 91000 BIS द्वारा दर्ज 6 अंको की विशिष्ट संख्या के साथ ।
मेकिंग चार्ज*- 8% (728/-प्रति ग्राम)
हर आभूषण, हर कलेक्शन पर
वापसी*-100% (कोई कटौती नहीं)
प्रतिदिन सोने का भाव व आभूषण की कुल कीमत जाने (WHATSAPP)- 9084008867
*L M JEWELLERS*
Lalla Babu Chauraha, Bulandshahr
--------------------------------------------------------
☛ वृन्दावनी तीज मेला, शनिवार 19 जुलाई को बीना एलहंस के संयोजन में कलश होटल में लग रहा है तीज मेला, सुबह 11 बजे रात 8 बजे तक ।
1. मेडिकल कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ मनीषा जिंदल करेंगी उदघाटन, सभी प्रकार के राखी लुंबा सेट, होम डेकोर आइटम्स आदि के मेले में लगेगे स्टॉल ।
-------------------------------------------------------

खुशियों की मिठास
*बंसल बीकानेर स्वीट्स* के साथ
अब बुलंदशहर में कालाआम चौराहे के पास
*21 जुलाई 2025 को, भव्य शुभारंभ*
*बंसल बीकानेर स्वीट्स*
(शुद्ध देसी घी से निर्मित मिठाइयां)
हमारी अन्य ब्राचें
अंसारी रोड चौराहा बुलंदशहर
तहसील चौराहा, गढ़ रोड, हापुड़
--------------------------------------------------------
☛ डिबाई क्षेत्र के गांव घुसराना हरि सिंह में एक युवक की हत्या, गले में रस्सी से बंधा गांव के जंगल में पड़ा मिला शव ।
1. इसी गांव का रहने वाला है मृतक 22 वर्षीय भूपेंद्र, दो महीने पहले हुई थी शादी, नोएडा में रहकर करता था प्राइवेट नौकरी, रात्रि में किसी का फोन आने पर घर से गया था बाहर ।
-----------------------------------------------------------
जिले के वरिष्ठ M.D., D.M. न्यूरोलॉजिस्ट
*डॉ गुरदीप कुमार राजन*
की बुलंदशहर में वापसी, अब 1 जुलाई से
*मातृछाया हॉस्पिटल*
में दे रहे अपनी सेवाएं, मंगलवार, गुरुवार, शनिवार
प्रात 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक
*यूरोलॉजिस्ट डॉ गुरुवंश सचदेव*
पहले से ही दे रहे हैं अपनी सेवा
कमर व गर्दन दर्द, नसों की बीमारी, लकवा, झुनझुनी, ब्रेन हेमरेज, माइग्रेन आदि का इलाज
दिल्ली रोड, भूड़ बुलंदशहर, Cont. 9068388666 ------------------------------------------------------------
☛ जिला कारागार की सुरक्षा व्यवस्था में सेंध, किसी अज्ञात ने ड्रोन से वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर की वायरल, करीब 14 सेकंड के वीडियो में जिला कारागार का मुख्य द्वार, गेट के पास खड़ी गाड़ियां, जेल के अंदर का पूरा परिसर, खेती-बाड़ी व बेरंक दे रहे दिखाई ।
---------------------------------------------------------
*ग्लोबल हॉस्पिटल*
(A Multi Speciality Hospital)
कचहरी रोड, निकट शनिदेव मंदिर, बुलंदशहर
*Dr.Pankaj Kumar* MBBS MD
(internal medicine) Senior Consultant
(हृदय चेस्ट एवं पेट रोग विषेषज्ञ)
फीवर, पीलिया, सांस के रोग, पेट के रोग, किडनी रोग, खून की कमी, बीपी की प्रॉब्लम, लगातार सांस फूलना, पेट लगातार ख़राब होना, वजन में लगातार कमी एवं गंभीर बीमारियों का इलाज ।
एक बार परामर्श अवश्य लें ।
OPD -morning 10 AM - 02 PM
evening 6pm- 7 pm
Emergency 24 hours Available
--------------------------------------------------------
☛ शारदीय नवरात्रों में 1 अक्टूबर को निकलेगी सिद्धपीठ श्री महाकाली मंदिर से श्री महाकाली जी की भव्य शोभायात्रा, गुरुवार को मेला आयोजन कमेटी का हुआ गठन ।
1. सूर्य भूषण मित्तल बने अध्यक्ष, अंकुर अग्रवाल महामंत्री, अनिल बंसल वरिष्ठ महामंत्री, संजय गर्ग कोषाध्यक्ष, विपुल ऐग्लो सह कोषाध्यक्ष, बलराम चौकड़ात और संजय गर्ग झाड़ू वाले चुने गए वरिष्ठ उपाध्यक्ष ।
-----------------------------------------------------------------
शुद्ध देशी घी से निर्मित मिठाइयां
*सांवरिया*
स्वीट्स एंड मिल्क प्रोडक्ट्स
*सायं 6 बजे के बाद रात 11 बजे तक, बंगाली मिठाईयों पर 20% व घेवर पर 10% की छूट*
31 जुलाई तक गुजिया व नमकीन और मीठी मठरी पर 20% की छूट, प्रातः 6 से 11 बजे तक
पुराना खुर्जा बस स्टैंड, दाल मंडी रोड बुलंदशहर
Cont. 9897927113
----------------------------------------------------------------
☛ सेल्समैनों ने मिलकर की थी सिटी के अंसारी रोड पर दीपक साड़ी एम्पोरियम में चोरी, चौकी इंचार्ज कपिल बालियान ने किया खुलासा ।
1. चोरी में शामिल एक सेल्समैन इब्राहिम कोर्ट में सरेंडर होकर जा चुका है जेल, दूसरे सेल्समैन डालचंद को चौकी प्रभारी ने किया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी के तीन सूट और 370 रुपए की नगदी की बरामद ।
--------------------------------------------------------
*लक्ष्मी हाॅस्पिटल*
(A Multi-speciality Hospital)
NH 1, गंगा नगर, बुलंदशहर
*सुविधाएं* : ICU, NICU, HDU, पैथोलाॅजी लैब, 24 घंटे इमरजेन्सी, डायलेसिस, कंपलीट हेल्थ चेकअप, दूरबीन द्वारा सभी छोटे व बड़े आप्रेशन ।
(सभी मेडी क्लेम पॉलिसी, *ECHS, FCI, ESIC व आयुष्मान कार्ड धारकों* के मरीजों के भी इलाज हेतु मान्यता प्राप्त)
*एक घुटना प्रत्यारोपण मात्र 1 लाख रुपए में*
--------------------------------------------------------
☛ कांवड़ यात्रा को लेकर खुला कंट्रोल रूम, डीएम ने नंबर किए जारी, किसी भी सूचना पर तुरंत मौके पर पहुंचेगी टीम, कलेक्ट्रेट में बनाया गया है कंट्रोल रूम, जो 24 घंटे रहेगा कार्यरत ।
1. उधर एएसपी ऋजुल ने जेनपुर तिराहे पर कांवड़ में गंगाजल लेकर आ रहे कांवरियों से किया संवाद, उन्हें फल व फ्रूटी आदि किए वितरित, की मंगलमय यात्रा की कामना ।
-----------------------------------------------------------
*AADHARSHILA PUBLIC SCHOOL*
*🎉 ✨ ADMISSIONS OPEN! ✨*
👶➡️ From Class Nursery to Class V
✅ *Limited Seats — Enroll Today!*
📢 🧑‍🏫 *VACANCIES EXIST for Subject Teachers.* 📧 Send your resume to: [email protected]
📍 City Branch: Behind Sharma Inter College, BSR.📞📲 9761631371.
📍 NCR Branch: Chola Road (Near M.S. Institute), BSR. 📞📲 8650999003
🌍 Website: www.apsbsr.com ------------------------------------------------------------
☛ कोतवाली देहात क्षेत्र में पकड़े गए नशीले पदार्थों के दो सौदागर, थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान किया गिरफ्तार ।
1. बाईक पर सवार थे दोनों, कब्जे से 2.130 किग्रा गांजा हुआ बरामद, गांव ततारपुर और मौसमगढ़ के रहने वाले हैं दोनों शिवम और मनोज, पुलिस ने बाईक को किया सीज ।
---------------------------------------------------------
*मोहन हाॅस्पिटल*
(A Multi-speciality Hospital)
सिविल लाइंस, पुरानी जेल के सामने, बुलंदशहर
(सभी मेडी क्लेम पॉलिसी धारकों *ECHS, ESI व CGHS* के मरीजों के इलाज हेतु मान्यता प्राप्त)
*सुविधाएं* : ICU, वेंटीलेटर, इकोकार्डियोग्राफी, पैथोलाॅजी लैब, 24 घंटे इमरजेन्सी, डायलेसिस, कंपलीट हेल्थ चेकअप, सभी आप्रेशन- साधारण व दूरबीन द्वारा, सर्जरी, स्त्री प्रसूति रोग आदि ।
Cont. 9720263387
--------------------------------------------------------
☛ कावड़ यात्रा में चिकित्सा सेवा हेतु राष्ट्र चेतना मिशन की टीम रवाना, संस्था के अध्यक्ष हेमंत सिंह की नेतृत्व में 5 वाहनों से दो दर्जन कार्यकर्ताओं ने हरिद्वार के लिए किया कूच ।
1. संस्था के संरक्षक सीए मनीष मांगलिक ने राजे बाबू स्थित कार्यालय से भगवा ध्वज दिखाकर टीम को किया रवाना, अलग-अलग दिशा में संस्था के लोग कांवरियों की करेंगे सेवा ।
--------------------------------------------------------
*मोहित मुस्कान*
मोतीबाग, सिविल लाइन्स, बुलंदशहर
Auth. Dealer : LG, LLOYD SAMSUNG, BLUE STAR, Carrier, VOLTAS, Hitachi, DAIKIN, GENERAL, SANSUI, HAIER.
*Hanicraft, एंटीक Gift,* बच्चों के *Toys, New Born Babies* के गिफ्ट भी उपलब्ध
Cont. 9759696000, 8077132928
---------------------------------------------------------
☛ जहांगीराबाद के शिवकुमार अग्रवाल जनता इंटर कॉलेज में मनमानी फीस वसूलने का मामला, डीएम के आदेश पर आज जांच करने पहुंची गठित दो सदस्यीय टीम ।
1. जांच कमेटी में एडीआईओएस और केंद्रीय विद्यालय के प्रिंसिपल रहे शामिल, टीम ने छात्रों के दर्ज किया ब्यान, फीस वसूली संबंधी खंगाले दस्तावेज ।
----------------------------------------------------------------
*रतन प्रकाश ऑर्थोपेडिक्स*
*क्लीनिक एवं आईकेयर सेंटर*
आवास विकास कॉलोनी, डीएम रोड, बुलंदशहर
Cont. 7417026533
सुविधाएं : 24 घंटे इमरजेंसी सुविधा, हड्डी व जोड़ के फ्रेक्चर में प्लास्टर व ऑपरेशन की सुविधा, घुटने एवं कूल्हे का सफल प्रत्यारोपण, आंखों में एडवांस फेंको द्वारा मोतियाबिंद का ऑपरेशन आदि ।
*डॉ अनुभव शर्मा* *डॉ श्वेता द्विवेदी शर्मा*
हड्डी रोग विशेषज्ञ नेत्र रोग विशेषज्ञ
*आयुष्मान कार्ड धारकों का निशुल्क इलाज*
----------------------------------------------------------------
☛ सिकंद्राबाद क्षेत्र के बिल्सूरी फ्लाईओवर पर पिकअप से टकराकर बाईक सवार की मौत, टायर फटने पर ड्राइवर फ्लाईओवर पर पिकअप गाड़ी खड़ी करके बदल रहा था टायर ।
1. इसी दौरान तेज रफ्तार बाईक सवार खड़े पिकअप के पिछले से टकराकर हो गया घायल, कुछ देर बाद ही तोड़ दिया दम, मृतक की मथुरा निवासी शाहरुख के रूप में हुई पहचान ।
--------------------------------------------------------
*अलका मोटल*
निकट भूड़ चौराहा, बुलंदशहर
(पूर्ण वातानुकूलित रुम, पार्टी हॉल, रेस्टोरेंट, बेंकट हॉल कांफ्रेंस हॉल, स्विमिंग पूल, पार्किंग की उचित व्यवस्था, *बड़ा हॉल 300 लोगों के बैठने की व्यवस्था, ओपन एरिया,* 500 लोगों की शादी व सगाई समारोह के लिए खाना सहित जगह की व्यवस्था ।
Cont. 8449734444, 9319245126
--------------------------------------------------------
☛ अगौता क्षेत्र के गांव जौलीगढ़ का बाज खां हत्याकांड, बुधवार रात घर से लिवाकर ले गए थे उसे कुछ लोग, अगले दिन गांव में खेत में पड़ा मिला था शव ।
1. परिजनों ने गांव निवासी अनिल और उसके पुत्र केशव व अमित के खिलाफ नामजद कराई रिपोर्ट, तीनों पर करंट लगाकर हत्या करने का लगाया आरोप, पुलिस ने एक आरोपी अमित को किया गिरफ्तार ।
-----------------------------------------------------
एक हमसफर *HERO* के साथ जिन्दगी भर
Passion Pro, Splendor, Deluxe Bike
*हीरो* के सबसे पुराने अधिकृत डिस्ट्रीब्यूटर
*दुर्गा मोटर्स*
निकट नुमाईश ग्राउंड, देहली रोड, बुलंदशहर
दूसरी ब्रांच - जीटी रोड, सिकंदराबाद
अब *Hero Vida इलेक्ट्रिक स्कूटी* भी शोरुम पर उपलब्ध, बुकिंग शुरु । *Harley Davidson 440 Bike Test ride & Booking available.*
Cont. No. 9289922504
----------------------------------------------------
☛ जहांगीराबाद के रघुवर दयाल प्रभु दयाल कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शिवरात्रि पर्व के उपलक्ष्य में हुई विभिन्न प्रतियोगिता, छात्राओं ने शिव मंदिर के बहुत ही सुंदर और आकर्षक बनाए मॉडल ।
1. डमरू और कांवड़ बड़े ही खूबसूरती से बनाकर किए प्रस्तुत, महादेव के लगाए जयकारे, प्रबंधक गिरीश गर्ग, शरद अग्रवाल व प्राचार्य डॉ शीनू चौधरी ने छात्राओं को किया पुरस्कृत ।
------------------------------------------------------
*DAWAR SHAHJI DAIRY*
जीटी रोड, सिकंद्राबाद (बुलंदशहर)
*Sweets, Namkeen, Milk Products*
*& Eggless Cakes n Cookies*
देसी घी से निर्मित एवं छेने की मिठाईयां, लस्सी, खीर, दूध, मावा, पनीर, टिक्की, पनीर पकोड़े, सब्जी कचौरी, छोले भटूरे, नानखटाई आदि ।
-----------------------------------------------------
☛ गुलावठी क्षेत्र में बराल चौकी के पास रोडवेज बस से भिड़ा ट्रैक्टर, हादसे में ट्रैक्टर चालक की मौत, फर्रुखाबाद का रहने वाला है मृतक चालक अनमोल, 13/14 की रात्रि की घटना, हरियाणा से लौट रहा था वापस, रिपोर्ट गुरुवार को हुई दर्ज ।
☛ मिलावटखोरी रोकने के लिए खाद्य सुरक्षा विभाग ने आज स्याना में की छापेमारी, बुगरासी मार्ग स्थित एक मिठाई की दुकान पर छापा मारकर बेसन के लड्डू का भरा सैंपल, खाद्य सुरक्षा विभाग की इस कार्रवाई से कस्बे में मचा रहा हड़कंप ।
--------------------------------------------------
*शुद्धता हमारा विश्वास*
स्वाद भी सेहत भी
परम देशी घी, स्किम्ड मिल्क पाउडर दूध
पनीर, फिलेवर्ड मिल्क, दही, छाछ, रबड़ी
*परम डेयरी लिमिटेड*
परम नगर, जीटी रोड, खुर्जा (बुलंदशहर)
------------------------------------------------------
☛ राज्य विधुत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन की नवीन जिला कार्यकारिणी का गठन, जेई वैभव पांडेय बने जिलाध्यक्ष ।
1. जनार्दन यादव उपाध्यक्ष, पवन कुमार सचिव, अभिषेक द्विवेदी संगठन सचिव, संजय मौर्या प्रचार सचिव, प्रवीण कुमार वित्त सचिव और सोनू कुमार चुने गए लेखा निरीक्षक ।
-----------------------------------------------------------
शादी-विवाह, सगाई व सभी बड़े प्रोग्रामों के लिए
*R.N. NIKUNG HALL*
(पूर्णत वाटरप्रूफ एवं एयरकंडीशनर)
रविन्द्र नाट्यशाला, नुमाईश ग्राउंड, बुलंदशहर
*बुकिंग प्रारंभ*
शादी-विवाह, सगाई व सभी बड़े प्रोग्रामों के लिए
Cont. 9760101000, 9013575655 ------------------------------------------------------------
☛ शिकारपुर क्षेत्र के गांव वाहनपुर में एक महिला ने किया आत्मदाह, गुरुवार को गृह-कलह के चलते 24 वर्षीय प्रियंका ने शरीर पर मिट्टी का तेल उड़ेलकर लगाई आग, गंभीर हालत में परिजन उसे लेकर दौड़े हॉस्पिटल, रास्ते में तोड़ दिया दम ।
☛ 5 अगस्त तक भरे जाएंगे यूपी बोर्ड के फॉर्म, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज ने हाई स्कूल व इंटरमीडिएट 2026 की परीक्षाओं के फॉर्म भरने का कार्यक्रम किया जारी, छात्रों के पास 5 अगस्त तक फॉर्म भरने का है मौका, इसके बाद बोर्ड से पोर्टल हो जाएगा बंद ।
------------------------------------------------------
*The Al Karim Chicken Corner*
कालाआम, बुलंदशहर
Veg & Mughlai Food
(Separate family AC Hall available)
Arabian Dishes Launch Chicken Items Broast, Leg Crispy, Lollipop Crispy, Strip Crispy, Wings Crispy, Popcorn Crispy, Crispy Burger, Crispy Twister Roll, Peri Peri etc. & All Variety in Momos.
Cont. Manager 8923234505
-------------------------------------------------------
☛ बिजनौर जिले के गांव बरकातपुर स्थित उत्तम शुगर मिल में जहरीली गैस का रिसाव, सुपरवाइजर समेत तीन कर्मचारियों की मौत, आज सुबह वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट की सफाई के दौरान हुआ जहरीली गैस का रिसाव ।
**
(सहयोगी रिपोर्टर : अमजद राना, प्रवेन्द्र लोधी, सुरेन्द्र शर्मा, हरीश सैनी, धर्मेन्द्र सैनी, वाई.एस. सिंह, अनिल गर्ग, मुकुल सिंहल, गौरव बंसल)

#बुलंदशहर

18/07/2025

👉 आशिकी में युवक बना फर्जी दरोगा, प्रेमिका के घर बिना रोक टोक आने जाने के लिए सिलवाई पुलिस यूनिफॉर्म, नोएडा के दादरी थाने में बताई तैनाती।
1. मेरठ, यूपी का मामला, मुजफ्फरनगर निवासी शुभम राणा, पति के निधन के बाद ससुराल में रह रही महिला से करने लगा मोहब्बत, वर्दी पहन जाने लगा ससुराल।
2. ससुराल पक्ष को हुआ शक, बुला ली असली पुलिस, पूछताछ में युवक ने बताई फर्जी दरोगा बनने की कहानी, गिरफ्तार।

18/07/2025

👉 "ये लातों के भूत हैं, बातों से मानेंगे नहीं..."- जौनपुर में मुहर्रम के दौरान ऊंचे ताजिए की वजह से हुई दुर्घटना पर वाराणसी में एक कार्यक्रम के दौरान बोले CM योगी।
1. सीएम ने कहा- हमने ताजिए की हाइट को लेकर बनाया नियम, नहीं माने तो जौनपुर में घटना हुई, जिसमें 3 लोग मारे गए।
2. घटना हुई, रास्ता जाम हुआ, पुलिस ने पूछा क्या करें, सीएम बोले- मैंने कहा लाठी मार कर के बाहर करो इनको क्योंकि ये लातों से भूत हैं, बातों से मानेंगे नहीं।

Address

Bulandshahr

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Dainik PIDIT MANAV posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Dainik PIDIT MANAV:

Share

Category