12/10/2025
*दैनिक पीड़ित मानव न्यूज*
(खबरों में सबसे तेज, निष्पक्ष एवं निर्भीक)
12.10.2025
बुलंदशहर ☛ वृंदावन में 10 दिन बाद तड़के 3 बजे पदयात्रा पर निकले संत प्रेमानंद महाराज, उनकी झलक पाकर भक्तों की खुशी का नहीं रहा ठिकाना, आंखों में छलक पड़े आंसू ।
1. प्रेमानंद महाराज दो अक्टूबर से नहीं कर रहे थे पदयात्रा, केली कुंज आश्रम ने इसके पीछे उनके स्वास्थ्य का दिया था हवाला, हालांकि इस दौरान एकांतिक वार्ता करते रहे वह ।
-------------------------------------------------------
*🌟AADHARSHILA PUBLIC SCHOOL*
*📢VACANCY! VACANCY! VACANCY!*
🧑🏫 *We are hiring _IMMEDIATELY_ !*
*👉 RECEPTIONIST*
*👉 SUBJECT TEACHERS*
🕗 *Walk in 08:00 AM to 01:00 PM*
📍 *Behind Sharma Inter College, BSR*
📧 Send your Resume to :
*[email protected]*
Cont. 📞 9761631371, 8650999003
💡Join our team & grow with us 🌱📚
---------------------------------------------------------------
☛ यूपी पीसीएस प्री परीक्षा, बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने किया किनारा, 11,112 अभ्यर्थियों ने किया था आवेदन, जिनमें मात्र 3923 अभ्यर्थी परीक्षा में हुए शामिल ।
1. जिले के 25 केंद्रों पर सकुशल संपन्न हुई पीसीएस प्री की परीक्षा, परीक्षा के समापन तक सड़कों पर रहे एसएसपी सहित तमाम पुलिस व प्रशासनिक अफसर ।
-----------------------------------------------------------
*मातृछाया हॉस्पिटल*
आरटीओ के सामने, देहली रोड, भूड़ बुलंदशहर
*डॉ आशीष शर्मा* (बाल रोग)
MBBS, DCH, DNB (Paediatric) MIAP
*डॉ मानसी सचदेव,* MBBS, MS
(स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ)
*डॉ गुरवंश सचदेव* MBBS, MS, MCH
यूरोलॉजी एवं किडनी प्रत्यारोपण विशेषज्ञ
*डॉ गुरदीप राजन,* MD, DM neurologist
*डॉ अमित पचौरी* MBBS, MS, Orthopedic
*नूपुर गोविल* डाइटीशियन
Cont. 9068388666 ------------------------------------------------------------
☛ चोला क्षेत्र में एक युवक का मर्डर, गांव खानपुर में किरण पब्लिक स्कूल के पास इसी गांव के सोनू शर्मा की गोली मारकर की हत्या, इससे पहले उसे लाठी डंडों से पीट-पीटकर किया घायल ।
1. बदमाशों के हमले में उसका दोस्त बंटी घायल, घटना के समय शनिवार रात साथ थे दोनों, मृतक के पिता ने पिता पुत्र समेत 5 लोगों के खिलाफ दर्ज कराई है एफआईआर, लेनदेन की रंजिश बताया जा रहा घटना का कारण ।
--------------------------------------------------------
*लक्ष्मी हाॅस्पिटल*
(A Multi-speciality Hospital)
NH 1, गंगा नगर, बुलंदशहर
*सुविधाएं* : ICU, NICU, HDU, पैथोलाॅजी लैब, 24 घंटे इमरजेन्सी, डायलेसिस, कंपलीट हेल्थ चेकअप, दूरबीन द्वारा सभी छोटे व बड़े आप्रेशन ।
*Dr. Nikhil Suri* (MBBS, MS (Ortho)
हड्डी से संबंधित रोगों का संपूर्ण इलाज, आधुनिक तकनीक के द्वारा कूल्हे व घुटने का प्रत्यारोपण, सभी प्रकार के रोड एक्सीडेंट का इलाज
(सभी मेडी क्लेम पॉलिसी, *ECHS, FCI, ESIC व आयुष्मान कार्ड धारक* मरीजों की भी सुविधा
--------------------------------------------------------
☛ सदर विधायक प्रदीप चौधरी ने गांव राजगढ़ी में लगाई जन चौपाल, ग्रामीणों से किया संवाद, उनकी समस्याएं सुनकर संबंधित अधिकारियों को निराकरण के दिए निर्देश ।
1. इस दौरान ग्रामीणों को केंद्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की दी जानकारी, विधायक निधि से कराए एक करोड़ 12 लाख रुपए के विकास कार्यों से कराया अवगत ।
---------------------------------------------------------
*मोहन हाॅस्पिटल*
(A Multi-speciality Hospital)
सिविल लाइंस, पुरानी जेल के सामने, बुलंदशहर
(सभी मेडी क्लेम पॉलिसी धारकों *ECHS, ESI व CGHS* के मरीजों के इलाज हेतु मान्यता प्राप्त)
*सुविधाएं* : ICU, वेंटीलेटर, इकोकार्डियोग्राफी, पैथोलाॅजी लैब, 24 घंटे इमरजेन्सी, डायलेसिस, कंपलीट हेल्थ चेकअप, सभी आप्रेशन- साधारण व दूरबीन द्वारा, सर्जरी, स्त्री प्रसूति रोग आदि ।
Cont. 9720263387
--------------------------------------------------------
☛ अवैध सम्बन्ध बना हत्या का कारण, अनूपशहर थाना पुलिस ने गांव नगला भोपतपुर के डेविड हत्याकांड का किया खुलासा, उसका सुबह गांव के एक खेत में पड़ा मिला था शव ।
1. मृतक के गांव निवासी मुनेश की पत्नी अंजलि के साथ थे अवैध संबंध, शनिवार रात आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े गए थे दोनों ।
2. मुनेश ने अपने पिता प्रेमपाल, बहन मीना व उसके पति प्रमोद के साथ मिलकर की थी गला दबाकर हत्या, खेत में फेंक दिया था शव ।
-----------------------------------------------------------
शादी-विवाह, सगाई व सभी बड़े प्रोग्रामों के लिए
*R.N. NIKUNG HALL*
(पूर्णत वाटरप्रूफ एवं एयरकंडीशनर)
रविन्द्र नाट्यशाला, नुमाईश ग्राउंड, बुलंदशहर
*बुकिंग प्रारंभ*
शादी-विवाह, सगाई व सभी बड़े प्रोग्रामों के लिए
Cont. 9760101000, 9013575655 ------------------------------------------------------------
☛ अचानक जिला कारागार पहुंचे एएसपी ऋजुल और एसडीएम सदर दिनेश चंद्र, संयुक्त रूप से किया औचक निरीक्षण, जेल में बंद बंदियों के लिए की गई व्यवस्थाओं का लिया जायजा ।
1. बंदियों से किया संवाद, सुनी उनकी समस्याएं, बेरंक में बंदियों के सामान की कराई तलाशी, नहीं मिली कोई आपत्तिजनक वस्तु, इस दौरान जेल अधीक्षक और जेलर रहे मौजूद ।
-------------------------------------------------------
खुशियों की मिठास बंसल बीकानेर स्वीट्स के साथ
*बंसल बीकानेर स्वीट्स*
(शुद्ध देसी घी से निर्मित मिठाइयां)
*Special Bhaji Box for Wedding*
*Ring Ceremony & Social Gettherings*
हमारी ब्राचें
अंसारी रोड चौराहा बुलंदशहर
विशाल सिनेमा के सामने, कालाआम, बुलंदशहर
तहसील चौराहा, गढ़ रोड, हापुड़
--------------------------------------------------------
☛ खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने आज खुली मैगी नूडल्स की तलाश में की छापेमारी, औरंगाबाद कस्बे में पहुंचने पर बाजारों में मच गया हड़कंप ।
1. कई दुकानों में की छापेमारी, नहीं मिली खुली मैगी नूडल्स, दुकानदारों को दी चेतावनी, मिलावटी खाद्य सामग्री व खुली मैगी नूडल्स बेचे जाने पर की जाएगी सख्त कार्रवाई ।
----------------------------------------------------------------
*रतन प्रकाश ऑर्थोपेडिक्स*
*क्लीनिक एवं आईकेयर सेंटर*
आवास विकास कॉलोनी, डीएम रोड, बुलंदशहर
Cont. 7417026533
सुविधाएं : 24 घंटे इमरजेंसी सुविधा, हड्डी व जोड़ के फ्रेक्चर में प्लास्टर व ऑपरेशन की सुविधा, घुटने एवं कूल्हे का सफल प्रत्यारोपण, आंखों में एडवांस फेंको द्वारा मोतियाबिंद का ऑपरेशन आदि ।
*डॉ अनुभव शर्मा* *डॉ श्वेता द्विवेदी शर्मा*
हड्डी रोग विशेषज्ञ नेत्र रोग विशेषज्ञ
*आयुष्मान कार्ड धारकों का निशुल्क इलाज*
----------------------------------------------------------------
☛ ज्वैलर्स के दो शोरुमों पर साईबर पाठशाला, साईबर सैल प्रभारी राम खिलाड़ी यादव ने शहर के रिलायंस और क्रोमा शोरुमों पर लगाई साईबर पाठशाला, मौजूद लोगों को साईबर क्राईम से किया सचेत, हैल्पलाईन नंबर 1930 की दी जानकारी ।
☛ पकड़ा गया गैंगस्टर का आरोपी उबैद उर्फ मुन्नी, कबूतर वाली गली पैठ मुहल्ला तरीनान का है रहने वाला, कोतवाली प्रभारी धर्मेंद्र सिंह राठौर ने किया गिरफ्तार, थाने पर पंजीकृत गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे में चल रहा था वांछित ।
--------------------------------------------------------
*अलका मोटल*
निकट भूड़ चौराहा, बुलंदशहर
(पूर्ण वातानुकूलित रुम, पार्टी हॉल, रेस्टोरेंट, बेंकट हॉल कांफ्रेंस हॉल, स्विमिंग पूल, पार्किंग की उचित व्यवस्था, *बड़ा हॉल 300 लोगों के बैठने की व्यवस्था, ओपन एरिया,* 500 लोगों की शादी व सगाई समारोह के लिए खाना सहित जगह की व्यवस्था ।
Cont. 8449734444, 9319245126
--------------------------------------------------------
☛ जमानत पर जेल से बाहर आने के बाद दुष्कर्म का आरोपी पीड़िता को कर रहा परेशान, कॉल व मैसेज करके दे रहा गंदी-गंदी गालियां, कर रहा आपत्तिजनक टिप्पणियां ।
1. खुर्जा क्षेत्र का मामला, सराय मुतर्जा मुहल्ले की रहने वाली है पीड़ित युवती, पुलिस से लगाई आरोपी युवक जीशान से सुरक्षा की गुहार, उसके खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर ।
-----------------------------------------------------
एक हमसफर *HERO* के साथ जिन्दगी भर
Passion Pro, Splendor, Deluxe Bike
*हीरो* के सबसे पुराने अधिकृत डिस्ट्रीब्यूटर
*दुर्गा मोटर्स*
निकट नुमाईश ग्राउंड, देहली रोड, बुलंदशहर
दूसरी ब्रांच - जीटी रोड, सिकंदराबाद
अब *Hero Vida इलेक्ट्रिक स्कूटी* भी शोरुम पर उपलब्ध, बुकिंग शुरु । *Harley Davidson 440 Bike Test ride & Booking available.*
Cont. No. 9289922504
----------------------------------------------------
☛ डॉगी को मारने पर मुकदमा, डिबाई क्षेत्र के गांव धर्मपुर में बाबू खां ने एक डॉगी को मारने के बाद अपने घर की छत पर फेंका शव ।
1. दुर्गन्ध आने पर पड़ोसी साहब सिंह ने छत पर जाकर देखा तो डॉगी का पड़ा था शव, मामले में बाबू खान व उसके साथी सेवाराम के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज ।
--------------------------------------------------
*शुद्धता हमारा विश्वास*
स्वाद भी सेहत भी
परम देशी घी, स्किम्ड मिल्क पाउडर दूध
पनीर, फिलेवर्ड मिल्क, दही, छाछ, रबड़ी
*परम डेयरी लिमिटेड*
परम नगर, जीटी रोड, खुर्जा (बुलंदशहर)
------------------------------------------------------
☛ खुर्जा क्षेत्र में गिरहकटों का बोलबाला, शनिवार को गांव हबीवपुर से खरीदारी करने खुर्जा आए ओमबाबू की कटी जेब, टिररी से जाते समय जेब में रखी 50 हजार रुपए की नगदी पर किया हाथ साफ, घटना की रिपोर्ट दर्ज ।
------------------------------------------------------
*The Al Karim Chicken Corner*
कालाआम, बुलंदशहर
Veg & Mughlai Food
(Separate family AC Hall available)
Arabian Dishes Launch Chicken Items Broast, Leg Crispy, Lollipop Crispy, Strip Crispy, Wings Crispy, Popcorn Crispy, Crispy Burger, Crispy Twister Roll, Peri Peri etc. & All Variety in Momos.
Cont. Manager 8923234505
-------------------------------------------------------
☛ चार चौकियों के बदले प्रभारी, एसएसपी ने देर रात छह दरोगाओं के किए तबादले ।
1. उप निरीक्षक दर्पण कुमार चौकी कायस्थवाड़ा, अजय कुमार चौकी मिठेपुर, अनुज मिश्रा चौकी दरियापुर व विजय कुमार यादव चौकी क्रियावली के बनाए हैं प्रभारी ।
2. इसके अलावा उप निरीक्षक राहुल कुमार का चौकी मीठेपुर से थाना कोतवाली देहात और शैलेंद्र प्रताप सिंह का चौकी क्रियावली से थाना सिकंद्राबाद किया है स्थानांतरण ।
------------------------------------------------------
*DAWAR SHAHJI DAIRY*
जीटी रोड, सिकंद्राबाद (बुलंदशहर)
*Sweets, Namkeen, Milk Products*
*& Eggless Cakes n Cookies*
देसी घी से निर्मित एवं छेने की मिठाईयां, लस्सी, खीर, दूध, मावा, पनीर, टिक्की, पनीर पकोड़े, सब्जी कचौरी, छोले भटूरे, नानखटाई आदि ।
-----------------------------------------------------
☛ "अगर तुम बदमाश हो तो क्या हुआ, हम भी वो हैं जिसे जमाना कहता है आतंकवादी", नरसेना क्षेत्र के एक युवक ने अवैध तमंचे के साथ सोशल मीडिया पर वीडियो किया वायरल ।
1. गांव युनुसपुर का रहने वाला बताया जा रहा है उक्त युवक, समाचार प्रसारित होने तक पुलिस ने उसके खिलाफ नहीं की है कोई कार्रवाई ।
------------------------------------------------------
*सोने का भाव 12.10.2025*
*22 केरैट 916 - 116900 BIS द्वारा दर्ज 6 अंको की HUID के साथ ।
मेकिंग चार्ज*- 8% (935/-प्रति ग्राम)
हर आभूषण, हर कलेक्शन पर
वापसी*-100% (कोई कटौती नहीं)
प्रतिदिन सोने का भाव व आभूषण की कुल कीमत जाने (WHATSAPP)- 9084008867
*L M JEWELLERS*
Lalla Babu Chauraha, Bulandshahr
-----------------------------------------------------
☛ लूट की सूचना पर दौड़ी अरनिया थाना पुलिस, मौके पर पहुंचने पर निकला मारपीट का मामला ।
1. एक युवक ने डायल 112 पर गांव बलराऊ के पास लूट की दी थी सूचना, सूचना मिलने पर तुरंत मौके पर दौड़ी पुलिस, जांच में मारपीट का निकला मामला ।
2. एक शादी समारोह में दो पक्षों में हुई थी मारपीट, जिसमें एक पक्ष ने लूट की झूठी सूचना देकर पुलिस की करा दी कवायद ।
--------------------------------------------------------
*मोहित मुस्कान*
मोतीबाग, सिविल लाइन्स, बुलंदशहर
Auth. Dealer : SONY, GODREJ, WHIRLPOOL, IFB, SAMSUNG, BLUE STAR, Carrier, VOLTAS, Hitachi, DAIKIN, GENERAL, SANSUI, HAIER.
*Handicraft, एंटीक Gift,* बच्चों के *Toys, New Born Babies* के गिफ्ट भी उपलब्ध
Cont. 9759696000, 8077132928
---------------------------------------------------------
☛ साईकिल से स्कूल जा रहे 9 साल के छात्र को बोलेरो पिकअप गाड़ी ने टक्कर मारकर किया घायल, डिबाई क्षेत्र के गांव नगला गिल्ली के पास की घटना, छात्र की हालत गंभीर ।
1. पिकअप गाड़ी में लदे थे एक भैंस और पांच कटरे, हादसे के बाद ड्राईवर गाड़ी छोड़कर फरार, पुलिस ने भैस व कटरों को भेजा गौशाला, गाड़ी को किया जब्त ।
---------------------------------------------------------
*ग्लोबल हॉस्पिटल*
कचहरी रोड, निकट शनिदेव मंदिर, बुलंदशहर
*Dr. Shashank Rousa* (हड्डी रोग विशेषज्ञ)
_MBBS MS (Orthopedic Surgeon)_
छोटे बड़े सभी प्रकार के फ्रैक्चर, स्पाइन सर्जरी, लिगामेंट सर्जरी, कूल्हा एवं घुटना प्रत्यारोपण
(Total knee & hip Replacement )
सभी प्रकार के ऑपरेशन बहुत कम पैकेज में, अच्छी तरह से सफलतापूर्वक किए जाते हैं ।
OPD fees 300/-
OPD रोज : सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक
नोट : 50 वर्ष से ऊपर के लोगो की fees 100/-
Cont. 9759809000, 7895742002
----------------------------------------------------------
☛ नरोरा गंगा में डूबा 26 वर्षीय युवक टीटू पुत्र देवीराम, सुबह गंगा में श्रद्धालुओं के फेके गए सिक्के कर रहा था एकत्रित, तभी गंगा की तेज लहरें उसे ले गई बहाकर, उसने कई बार डूबते लोगों की बचाई जान, लेकिन खुद को नहीं बचा सका ।
☛ सड़क हादसे में एक युवक ने गंवाई अपनी जान, सिकंदराबाद औद्योगिक क्षेत्र में बाईक सवार को अज्ञात वाहन ने कुचला, नरोरा निवासी 27 वर्षीय जतिन के रुप में हुई मृतक की पहचान, हादसे के वक्त शनिवार रात जा रहा था गाज़ियाबाद ।
☛ डॉक्टर गौहर सिंघानिया अंतर्जनपदीय वेट्रेस क्रिकेट प्रतियोगिता के बक आउट दौर में पहुंची बुलंदशहर की टीम, यमुनापुरम स्टेडियम में हुई प्रतियोगिता में अलीगढ़ को हराकर नॉक आउट में किया प्रवेश ।
1. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अलीगढ़ की टीम 18 ओवर में 118 रन बनाकर हो गई आउट, जवाब में बुलंदशहर टीम ने 16 ओवर में पांच विकेट से जीत की हासिल ।
2. जिला पंचायत सदस्य धर्मेंद्र चौधरी रहे मुख्य अतिथि, बुलंदशहर वेट्रेस के अध्यक्ष भीष्म सिंह, टीम के वरिष्ठ खिलाड़ी सुखदेव शर्मा व आयोजन सचिव मुनीश गिरी आदि रहे मौजूद ।
☛ अयोध्या में रावत मंदिर के महंत राम मिलन दास की संदिग्ध मौत, शनिवार शाम खाना खाने के बाद अचानक उनके मुंह से निकलने लगे झाग, अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर ने मृत किया घोषित ।
1. 48 साल के महंत ने दो महीने पहले अयोध्या के रामघाट इलाके में 8 करोड़ में बेची थी जमीन, जिसका उनके अकाउंट में आया था पैसा, हत्या या स्वाभाविक मौत में उलझी पुलिस, कर रही जांच पड़ताल ।
**
(सहयोगी रिपोर्टर : अमजद राना, प्रवेन्द्र लोधी, सुरेन्द्र शर्मा, हरीश सैनी, धर्मेन्द्र सैनी, वाई.एस. सिंह, अनिल गर्ग, मुकुल सिंहल, गौरव बंसल)
#बुलंदशहर