Bundi breaking news

Bundi breaking news It’s a bundi local Media Channel.

26/07/2025

स्कूल के कमरों से बह निकले झरने,यहाँ पढ़ने वाले विद्यार्थियों के जीवन पर आ सकता है?एक दिन पूर्व ही झालावाड़ क्षेत्र के एक विद्यालय की छत गिरने से 7 बच्चों की मौत हो गई थी और 20 से अधिक बच्चे घायल हो गए थे। ऐसे विद्यालयों का सर्वेक्षण कर इनकी पर्याप्त मरम्मत होने के बाद ही बच्चों को इनमें बिठाना चाहिये ताकि सम्भावित हादसों से बचा जा सके। यह विद्यालय बून्दी के बालचंदपाड़ा क्षेत्र का बताया जा रहा है!
#जर्जर #खतरा #जर्जरस्कूलभवन rain #

25/07/2025

नरेश मीणा के आपत्तिजनक बयान के बाद कोटा शहर में कुछ गुर्जर समुदाय के लोगो ने विरोध प्रदर्शन किया


25/07/2025

झालावाड़ जिले के मनोहर थाना क्षेत्र के पिपलोदी में विद्यालय भवन की छत गिरी, 5 बच्चों के मरने व कई बच्चों के दबने की है चर्चा? जेसीबी की मदद से मलबा हटाने का कार्य जारी। घायल बच्चों को मनोहरथाना सीएचसी लाया जा रहा है।

स्वायत्त शासन विभाग ने बूंदी में आयोजित होने वाले ऐतिहासिक कजली तीज मेला 2025 के लिए 10 सदस्यीय मेला समिति का गठन किया ह...
24/07/2025

स्वायत्त शासन विभाग ने बूंदी में आयोजित होने वाले ऐतिहासिक कजली तीज मेला 2025 के लिए 10 सदस्यीय मेला समिति का गठन किया है। जिसमे नगर परिषद की सभापति सरोज अग्रवाल को संयोजक बनाया गया है।
जबकि समिति में 9 अन्य सदस्यों में बबीता दाधीच, किरण परिहार, रामेरश गुर्जर, कल्पना सेन, दिलबर, संध्या रावल, संदीप यादव, मनीष सिसोदिया व संजय शर्मा को शामिल किया हैं।
#कजली #कजलीतीजमेला #

22/07/2025

बगैर सूंड के गणेश जी की प्रतिमा देखी है आपने, अगर नहीं तो बून्दी शहर के तहसील रोड स्थित एक पौराणिक मंदिर है जिसे बिना सूंड के कोट के गणेशजी के मंदिर के रूप में ही जाना जाता है। अनेक मान्यताओं के लिए इस मंदिर की ख्याति है।
#चमत्कार #गणेशजी #कजली

बूंदी—-इंडियन मेडिकल एसोसिएशन आई.एम.ए. की बूंदी शाखा के रविवार को हुए चुनाव में डॉ.अनिल जांगिड़ अध्यक्ष,डॉ. गोविंद गुप्त...
22/07/2025

बूंदी—-इंडियन मेडिकल एसोसिएशन आई.एम.ए. की बूंदी शाखा के रविवार को हुए चुनाव में डॉ.अनिल जांगिड़ अध्यक्ष,डॉ. गोविंद गुप्ता सचिव और डॉ. अमर शर्मा कोषाध्यक्ष चुने गए।
.Aniljangid .Gobindgupta .AmarSharma

14/07/2025

पिकनिक मनाने जाए तो बरते सावधानी, नदी,नाले व झरने उफान पर चल रहे हैं।




14/07/2025

बरसात के रुद्र रूप के चलते नदी,नाले व झरने उफान पर चल रहे हैं।




14/07/2025

#करीब एक सप्ताह के बाद शुरू हुई बरसात के बढ़ते रुद्र रूप से समूचे हाड़ौती क्षेत्र में दिनोंदिन चिंता बढ़ने लगी है। बून्दी शहर में नवलसागर व जेतसागर तालाब लबालब हो गए हैं तो बरधा डेम सहित कई बांध ओवरफ्लो होने से गांवों व खेतो में पानी घुसने से किसान व आमजन चिंतित होने लगे हैं। कोटा से भी चम्बल नदी तेज वेग से बह रही है, कोटा बैराज से निकलने वाला पानी रिवरफ्रंट को टक्कर मारता हुआ निकल रहा है। हाड़ौती के अन्य जिलों से भी तेज बरसात से जनजीवन प्रभावित होने की जानकारी आ रही है। बून्दी जिले में रामेश्वर महादेव, भीमलत से तेज वेग से झरने बह रहे हैं, इन जगहों पर जाना काफी खतरनाक हो सकता है, हालांकि कई जगहों पर रास्ते अवरुद्ध हो गए हैं, लेकिन फिर भी प्रशासन ने लोगो को सावचेत करने के पुख्ता इंतजाम भी किये हैं ताकि कोई दुर्घटना न हो। वहीं बून्दी शहर में नवलसागर व जेतसागर से आने वाले पानी से नागदी बाजार, मीरांगेट,महावीर कॉलोनी में जनजीवन प्रभावित होता है। Rain # Rain #

14/07/2025

राघवेन्द्र सिंह हाडा के करनी सेना जिलाध्यक्ष बनने व भूपेंदर सिंह के शहर अध्यक्ष बनने पर भव्य स्वागत किया

13/07/2025

#मूसलाधार बरसात से रास्ते हुए जाम, दुकानों में घुसा पानी।

12/07/2025

आदर्श विद्या मंदिर स्कूल में प्रेस वार्ता कर जानकारी दी।
#बून्दी #आदर्श विद्या मंदिर स्कूल #बेस्ट रिजल्ट #

Address

Bundi City

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bundi breaking news posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Bundi breaking news:

Share