26/07/2025
स्कूल के कमरों से बह निकले झरने,यहाँ पढ़ने वाले विद्यार्थियों के जीवन पर आ सकता है?एक दिन पूर्व ही झालावाड़ क्षेत्र के एक विद्यालय की छत गिरने से 7 बच्चों की मौत हो गई थी और 20 से अधिक बच्चे घायल हो गए थे। ऐसे विद्यालयों का सर्वेक्षण कर इनकी पर्याप्त मरम्मत होने के बाद ही बच्चों को इनमें बिठाना चाहिये ताकि सम्भावित हादसों से बचा जा सके। यह विद्यालय बून्दी के बालचंदपाड़ा क्षेत्र का बताया जा रहा है!
#जर्जर #खतरा #जर्जरस्कूलभवन rain #