Bundi breaking news

Bundi breaking news It’s a bundi local Media Channel.

06/11/2025

#बून्दी भगवान लक्ष्मी नाथ मंदिरनाहर का चोहट्टा पर कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर हुए कई आयोजन।
#कार्तिक

#केशवराय
#मेला

06/11/2025

#बून्दी गुरुनानक देव जी के प्रकाश उत्सव पर शहर में नगर कीर्तन निकला।
#नगरकीर्तन
#प्रकाश
#उत्सव2025

05/11/2025

पौराणिक और धार्मिक आस्था का केंद्र माना जाने वाला मंदिर भगवान केशवराय जी महाराज। केशोरायपाटन का कार्तिक मेला 2025 उद्घाटन समारोह हुआ संपन्न। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष रामेश्वर मीणा,ऊर्जा मंत्री हीरा लाल नागर, हरि कृष्ण बिरला सहित ओर भी कई जनप्रतिनिधियों ने कार्तिक मेला 2025 का विधिवत पूजा करके उद्दघाटन किया।
#केशवराय


#कार्तिक
#रोटरी
#कार्तिक
#मेला

04/11/2025

#बून्दी। बूंदी माहेश्वरी चिल्ड्रन हॉस्पिटल बून्दी की घटना 6 माह की मासूम बच्ची को कथित गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप!

03/11/2025

#बून्दी। CA परीक्षा परिणाम में एक बार फिर से परचम लहराया सनराइज कोचिंग बून्दी ने। सफल रहे विद्यार्थियों का मुंह मीठा कर माला पहना कर किया स्वागत।
#सीए
#सनराइज
#कोचिंग
#शानदार
#परिणाम

03/11/2025

#बून्दी धान के उचित भाव को लेकर किसानों का आंदोलन तेज, मंडी में रोकी बोली ।
बोले किसान, “चार दिन में निर्णय नहीं हुआ तो जयपुर करेंगे कूच”

बूंदी। धान के उचित मूल्य की मांग को लेकर किसानों का आंदोलन सोमवार को बूंदी मंडी में उग्र हो गया। किसानों ने मंडी में धान की बोली पूरी तरह बंद करवा दी। उनका कहना है कि धान की कीमत उनकी लागत से बेहद कम लगाई जा रही है। किसानों ने साफ चेतावनी दी है कि यदि चार दिनों के भीतर धान का उचित भाव तय नहीं किया गया, तो वे अपनी फसल लेकर जयपुर में मुख्यमंत्री आवास तक कूच करेंगे।

बूंदी शुगर मिल संयुक्त किसान समन्वय समिति के प्रतिनिधि नवीन श्रृंगी ने बताया कि सोमवार सुबह से ही बड़ी संख्या में किसान मंडी में एकत्र हुए और एकजुट होकर बोली रुकवाने का निर्णय लिया। किसानों ने कहा कि वर्तमान में मंडियों में जो कीमत मिल रही है, उससे उनकी लागत भी पूरी नहीं हो रही। किसानों की मांग है कि धान की कीमत कम से कम 3200 रुपये प्रति क्विंटल तय की जाए।

किसान नेताओं ने कहा कि पड़ोसी राज्यों में धान 3200 रुपये से अधिक दर पर बिक रहा है, लेकिन कोटा-बूंदी क्षेत्र में किसानों से मात्र 1000 से 1500 रुपये में खरीदा जा रहा है, जो खुला अन्याय है। किसानों का आरोप है कि व्यापारी और प्रशासन की मिलीभगत से मंडियों में किसानों का शोषण किया जा रहा किसानों को संबोधित करते हुए युवा किसान नेता गिर्राज गौतम ने कहा कि “धान की कीमत 4000 रुपये तक होनी चाहिए, लेकिन यहां किसानों की मजबूरी का फायदा उठाकर औने-पौने दामों में लूटा जा रहा है। मंडी में व्यापारी अपनी मनमानी कर रहे हैं, जबकि प्रशासन मूकदर्शक बना बैठा है।”

गौतम ने कहा कि किसानों ने तय किया है कि जब तक धान का उचित भाव नहीं मिलेगा, तब तक मंडी में कोई किसान अपनी फसल की बोली नहीं लगाएगा। यदि चार दिनों में सरकार ने किसानों के पक्ष में कोई ठोस निर्णय नहीं लिया, तो सभी किसान अपने-अपने ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में धान भरकर जयपुर मुख्यमंत्री आवास के लिए कूच करेंगे और वहां जाकर अपनी बात रखेंगे।

इस दौरान मंडी में व्यापारी पक्ष में तनाव भी देखने को मिला। व्यापारी बार-बार प्रशासन और पुलिस पर दबाव बनाते रहे कि किसी तरह से बोली शुरू करवाई जाए। बताया गया कि सुबह 11 बजे शुरू होने वाली बोली को शाम 4 बजे तक शुरू करवाने के प्रयास किए गए, लेकिन किसान अपने निर्णय पर अडिग रहे और बोली पूरी तरह बंद रखी।

स्थिति तब तनावपूर्ण हो गई जब पुलिस प्रशासन ने जबरन बोली शुरू करवाने का प्रयास किया। इस पर किसान और पुलिस आमने-सामने हो गए। हालांकि, वरिष्ठ किसान नेताओं ने बीच-बचाव कर स्थिति को संभाला। इसी दौरान युवा किसान नेता गिर्राज गौतम की तबियत अचानक बिगड़ गई, जिन्हें मौके पर मौजूद किसानों ने संभाला और प्राथमिक उपचार कराया।

किसान नेता मनबीर सिंह, राम गुर्जर, दिनेश नागर ने कहा कि यह किसानों की एकजुटता की लड़ाई है, इसलिए सभी किसान एक होकर आंदोलन को सफल बनाएं। उन्होंने किसानों से अपील की कि जब तक सरकार उचित मूल्य तय नहीं करती, तब तक कोई भी किसान मंडी में अपना माल लेकर न आए और न ही कम दामों पर फसल बेचे।

आंदोलन के दौरान हरिशंकर नागर, चंद्र कैलाश गुर्जर, जोधराज गुर्जर, रामशंकर शर्मा, दिनेश धाबाई, नरेश नागर, भेरूलाल मीणा, महावीर गुर्जर, मोहलत राम गुर्जर सहित कई किसान नेताओं ने किसानों को संबोधित किया और एकता बनाए रखने की अपील की।

किसान नेताओं ने स्पष्ट कहा कि जब तक किसानों को उनकी फसल का वाजिब दाम नहीं मिलेगा, आंदोलन जारी रहेगा। प्रशासन को चेतावनी दी गई कि यदि किसानों की मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो आने वाले दिनों में आंदोलन और व्यापक रूप लेगा।
#किसानआंदोलन

03/11/2025

रोटरी क्लब, बून्दी

-:ः प्रेस नोट:ः-



#बून्दी रोटरी बून्दी द्वारा जनाना एवं शिशु वार्ड में आवश्यक दवाईयॉं भेंट की।
राजकीय चिकित्सालय बून्दी के जनाना एवं शिशु वार्ड में चल रही आवश्यक दवाईयों की कमी को दूर करने को लेकर क्लब सदस्यों द्वारा तुरन्त एक बैठक आयोजित करके अस्पताल प्रशासन से वार्ता करने हेतु प्रोजेक्ट डायरेक्टर के रूप में रोटे. चन्द्रप्रकाश सेठी को नियुक्त किया गया।
क्लब अध्यक्ष ऋतुराज दाधीच द्वारा बताया गया कि राजकीय चिकित्सालय में शिशु वार्ड को वर्षाें से रोटरी क्लब बून्दी द्वारा एक प्रकार से गोद लेकर यहां पर वर्षभर आवश्यक सेवाऐं प्रदान की जाती है ऐसी स्थिति में सबसे पहले हमारी भी जिम्मेदारी बनती है। अतः इस संबंध में प्रोजेक्ट डायरेक्टर चन्द्र प्रकाश सेठी द्वारा प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ0 एल.एन. मीणा से व्यक्तिशः जाकर वार्ता की एवं जो भी आवश्यक दवाईयों की जरूरत हो उन्हें उपलब्ध कराने हेतु निवेदन किया गया।
जिस पर पी.एम.ओ. द्वारा जनाना एवं शिशु वार्ड के समस्त विभागों में बात करके नवजात शिशुओं एवं प्रसूताओं के लिये आवश्यक दवाईयों की एक सूची उपलब्ध कराई गई, जिनकी अत्यन्त आवश्यकता है।
उपरोक्त सूची के आधार पर रोटरी प्रोजेक्ट डायरेक्टर चन्द्र प्रकाश सेठी द्वारा तुरन्त दवाईयां कोटा से क्रय करके मंगवाई गई। सूची के अनुसार सभी प्रकार की दवाईयॉं, इंजेक्शन, ड्रिप आदि को आज क्लब सदस्यों द्वारा पी.एम.ओ. डॉ. एल.एन. मीणा को उनके कक्ष में एकत्र होकर उपलब्ध कराया गया।
रोटरी क्लब सदैव सेवा के लिये तत्पर रहता है एवं आगे भी रहेगा। क्लब के क्लब सचिव जगदीश मंत्री, लक्ष्मीचंद गुप्ता सुरेश दाखेड़ा, राकेश सुवालका, के.सी. वर्मा, ध्रुव व्यास व जितेन्द्र छाबड़ा सदस्य उपस्थित रहे।
#रोटरी
#क्लब

  भारत ने जीता महिला वर्ल्डकप। भारत ने साउथ अफ्रीका टीम को चार ओवर व 3 गेंद शेष रहते हुए ही सभी 10 विकेट गिरा कर जीत अर्...
02/11/2025

भारत ने जीता महिला वर्ल्डकप। भारत ने साउथ अफ्रीका टीम को चार ओवर व 3 गेंद शेष रहते हुए ही सभी 10 विकेट गिरा कर जीत अर्जित की। भारत ने 50 ओवर में 298 रन बनाए थे। शेफाली वर्मा ने शानदार 87 रन बनाए और बॉलिंग करके 2 विकेट भी चटकाए। वहीं दीप्ति शर्मा ने शानदार गेंदबाजी कर 5 विकेट लेकर साउथ अफ्रीका टीम को ध्वस्त कर दिया।


01/11/2025

#बून्दी ग्यारस महिला मंडल ने देवउठनी एकादशी पर भजन कीर्तन कर तुलसी विवाह किया।
#तुल्सीविवाह

#देवउठनी

01/11/2025

X Brands ,गोपाल सिंह प्लाजा ,बूंदी
सर्दियों के कपड़ो पर भारी छूट
8239547777,8696839999


(contact for paid promotion-9413405088)

31/10/2025

#बून्दी सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयन्ती पर रन फ़ॉर यूनिटी का आयोजन हुआ।
#सरदारबल्लभ

30/10/2025

#बून्दी। लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के ओएसडी राजीव दत्ता का बूंदी पहुंचने पर सर्किट हाउस में भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूलमालाएं पहनाकर व पटाखे चला कर जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर राजीव दत्ता ने सभी कार्यकर्ताओं व शुभचिंतकों को स्वागत करने पर धन्यवाद दिया। स्वागत करने वालों में युवा भाजपा नेता ओम धगाल,भाजपा के पूर्व सभापति महावीर मोदी, वर्तमान सभापति सरोज अग्रवाल, भरत शर्मा भाजपा नेता संयोजक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात, पूर्व जिलाप्रमुख राकेश बोयत, समाजसेवी राजेंद्र पंचोली, मनीष शर्मा, बंटी शर्मा सहित कई भाजपा कार्यकर्ता शामिल थे। इस मौके पर ब्रह्माकुमारी आश्रम की बहिनो ने भी दत्ता का स्वागत करते हुए उन्हें ज्ञानवर्धक स्लोगन की तस्वीर भेंट की।




Address

Bundi

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bundi breaking news posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Bundi breaking news:

Share