20/07/2023
‘‘समाधान आपके द्वार‘‘ योजना अंतर्गत 5 अगस्त, 2023 को लोक अदालत शिविर होंगे आयोजित
योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु जिला न्यायालय में बैठक का हुआ आयोजन
बुरहानपुर/20 जुलाई, 2023/- मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार एवं अध्यक्ष/प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती आशिता श्रीवास्तव की अध्यक्षता में ‘‘समाधान आपके द्वार‘‘ योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु जिला न्यायालय वीडियो कॉफ्रेंसिंग हॉल में बैठक आयोजित की गई। बैठक में सचिव/जिला न्यायाधीश श्री आशुतोष शुक्ल, द्वितीय जिला न्यायाधीश श्री सूर्यप्रकाश शर्मा, कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल, पुलिस अधीक्षक श्री राहुल कुमार लोढा, अधीक्षण यंत्री श्री बी.डी. फ्रेंकलिन, जिला अभियोजन अधिकारी श्री गौतम, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री जयदेव माणिक उपस्थित रहे।
बैठक में सचिव श्री शुक्ल ने ‘‘समाधान आपके द्वार‘‘ योजना के विषय में विस्तार से प्रत्येक बिंदु पर जानकारी प्रदान की। उन्होंने योजना के उद्देश्य के बारे में बताते हुए कहा कि ‘‘समाधान आपके द्वार‘‘ योजना के अंतर्गत प्रकरणों का निराकरण वैकल्पिक विवाद समाधान के माध्यम जैसे-मध्यस्थता, लोक अदालत एवं सुलह के द्वारा उनके अंकुरण के स्तर पर ही किया जा सकेगा, इससे ना केवल न्यायालयों एवं न्यायाधिकरणों में लंबित प्रकरणों में कटौती होगी, बल्कि जनमानस को न्यायालयीन प्रक्रिया की अवांछित जटिलता से भी बचा जा सकेगा। समाधान आपके द्वार योजना को बुरहानपुर जिले में सफल बनाने हेतु बैठक में शासकीय विभागों के मध्य आपसी समन्वय स्थापित किये जाने के संबंध में रूपरेखा तैयार की गई। लोक अदालत शिविर में राजस्व, वन विभाग, विद्युत विभाग, पुलिस विभाग एवं न्यायालयों में लंबित समझौता योग्य एवं प्री-लिटिगेशन प्रकरणों को रखा जाकर मामलों का निराकृत आपसी समझौता वार्ता व मध्यस्थता से किया जा सकेगा। श्री शुक्ल ने कहा कि म.प्र.राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिले के विभिन्न स्थानों पर 5 अगस्त, 2023 को ‘‘समाधान आपके द्वार‘‘ योजना के अंतर्गत लोक अदालत शिविर आयोजित किये जायेंगे।