Burhanpur Talk

Burhanpur Talk Citi's first hyperlocal content platform with 360 degree presence across all major social media.

पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह का 92 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. एम्स ने आधिकारिक बयान जारी कर इसकी पुष्टि की है. तबीयत...
26/12/2024

पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह का 92 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. एम्स ने आधिकारिक बयान जारी कर इसकी पुष्टि की है. तबीयत बिगड़ने के बाद डॉ. सिंह को गुरुवार शाम एम्स के इमरजेंसी वॉर्ड में भर्ती किया गया था. डॉ. मनमोहन सिंह के निधन के बाद कांग्रेस ने अपनी सारी रैलियां और मीटिंग्स को रद्द कर दिया है. प्रियंका गांधी वाड्रा एम्स पहुंच गई हैं. वहीं, लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन नई दिल्ली पहुंच रहे हैं. दिल्ली पुलिस ने एम्स में सुरक्षा बढ़ा दी है।

🙏

चंद्रयान-3 ने चांद पर सफल लैंडिंग कर ली है। ये हर देशवासी के लिए गर्व का पल है। जय हिंद🇮🇳🇮🇳
23/08/2023

चंद्रयान-3 ने चांद पर सफल लैंडिंग कर ली है। ये हर देशवासी के लिए गर्व का पल है। जय हिंद🇮🇳🇮🇳

*चाय पे चर्चा पहला एपिसोड* देखना ना भूले👇👇👇👇👇
02/08/2023

*चाय पे चर्चा पहला एपिसोड*

देखना ना भूले

👇👇👇👇👇

Subscribe Click On Bell Iconand Share This Video

बुरहानपुर के एसपी राहुल कुमार लोढा का रतलाम हुआ तबादला
31/07/2023

बुरहानपुर के एसपी राहुल कुमार लोढा का रतलाम हुआ तबादला

जिला प्रशासन, आपदा से प्रभावित परिवारों की कर रहा है हर संभव मददजल भराव वाले स्थानों पर ना जाने की अपील सर्वे कार्य प्रा...
23/07/2023

जिला प्रशासन, आपदा से प्रभावित परिवारों की कर रहा है हर संभव मदद
जल भराव वाले स्थानों पर ना जाने की अपील
सर्वे कार्य प्राथमिकता सें करें, नुकसानी रिपोर्ट तैयार करें, कोई भी प्रभावित परिवार ना छूटें-कलेक्टर सुश्री मित्तल
बुरहानपुर/23 जुलाई, 2023/- जिला प्रशासन सक्रियता एवं तत्परता के साथ बाढ़-आपदा से प्रभावित परिवारों के राहत कार्य में जुटा हुआ है। ग्राम फोफनार में प्रभावित परिवारों के लिए नगर परिषद शाहपुर के टेंकर से पेयजल की आपूर्ति की जा रही है। वहीं पंचायत एवं स्व सहायता समूह के माध्यम से ग्रामीणों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई है। कचरा संग्रहण वाहन से अनुपयोगी सामग्री तथा कचरे का संग्रहण कर निपटारण किया जा रहा है। क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं के दृष्टिगत मय डॉक्टर सहित एम्बुलेंस की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। जिला प्रशासन द्वारा क्षेत्रान्तर्गत आपदा से प्रभावित परिवारों को भोजन, पेयजल तथा कपड़े प्रदान किये गये है। जिले के अन्य प्रभावित नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में भी राहत कार्य एवं सुविधायें प्रदान की जा रही है।
कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने निर्देश दिये है कि, आपदा से प्रभावित क्षेत्रों का सर्वे प्राथमिकता एवं तत्परता के साथ करें। नुकसानी की रिपोर्ट तैयार करें तथा आरबीसी 6-4 के तहत प्रकरण तैयार कर शीघ्र प्रस्तुत करें। सर्वे कार्य में आवश्यक सावधानियाँ बरती जायें, कोई भी प्रभावित व्यक्ति ना छूटें। अपर कलेक्टर श्री शंकरलाल सिंगाडे़ सहित अन्य अधिकारीगण लगातार क्षेत्र का भ्रमण कर रहे है।
जिले में बचाव एवं राहत कार्य में एसडीआरएफ, होमगार्ड के जवान, पुलिस तथा राजस्व विभाग का अमला सहित प्रशासनिक अमला निरंतर रूप से कार्य कर रहा हैं। जिला प्रशासन ने समस्त जिलेवासियों से अपील की है कि, जल भराव एवं जलमग्नीय पुल-पुलिया को क्रॉस ना करें, आवश्यक सावधानियां बरतें, ताकि जन हानि से बचा जा सकें।

वर्षा ऋतु के दौरान सड़क सुधार कार्य हेतु व्हाट्सअप नंबर 94257-52668 पर करें संपर्क वर्षा ऋतु में बाढ़ से हुई क्षति की सूचन...
21/07/2023

वर्षा ऋतु के दौरान सड़क सुधार कार्य हेतु व्हाट्सअप नंबर 94257-52668 पर करें संपर्क
वर्षा ऋतु में बाढ़ से हुई क्षति की सूचना प्राप्त करने हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त
बुरहानपुर/21 जुलाई, 2023/-लोक निर्माण विभाग बुरहानपुर, संभाग अंतर्गत संधारित मार्गों में वर्षा ऋतु में हुई क्षति की सूचना विभाग के अनुविभागीय अधिकारी श्री राकेश सोनी के व्हाट्सअप नंबर 94257-52668 पर दी जा सकती है। यह जानकारी कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग श्री कोमल उइके ने दी। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि, विभाग द्वारा संधारित मार्गों में अत्यधिक वर्षा होने की स्थिति में मार्ग बंद होने अथवा जलमग्नीय पुल, पुलियों के ऊपर से पानी गुजरने की सूचना, वर्षा ऋतु से हुए सड़क गड्ढों की मरम्मत हेतु शिकायत इत्यादि सूचना जारी नंबर पर देवें, ताकि दी गई सूचना के आधार पर सड़क सुधार का कार्य विभाग द्वारा शीघ्रता से किया जा सकें।

‘‘समाधान आपके द्वार‘‘ योजना अंतर्गत 5 अगस्त, 2023 को लोक अदालत शिविर होंगे आयोजित योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु जिला न्य...
20/07/2023

‘‘समाधान आपके द्वार‘‘ योजना अंतर्गत 5 अगस्त, 2023 को लोक अदालत शिविर होंगे आयोजित
योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु जिला न्यायालय में बैठक का हुआ आयोजन
बुरहानपुर/20 जुलाई, 2023/- मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार एवं अध्यक्ष/प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती आशिता श्रीवास्तव की अध्यक्षता में ‘‘समाधान आपके द्वार‘‘ योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु जिला न्यायालय वीडियो कॉफ्रेंसिंग हॉल में बैठक आयोजित की गई। बैठक में सचिव/जिला न्यायाधीश श्री आशुतोष शुक्ल, द्वितीय जिला न्यायाधीश श्री सूर्यप्रकाश शर्मा, कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल, पुलिस अधीक्षक श्री राहुल कुमार लोढा, अधीक्षण यंत्री श्री बी.डी. फ्रेंकलिन, जिला अभियोजन अधिकारी श्री गौतम, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री जयदेव माणिक उपस्थित रहे।
बैठक में सचिव श्री शुक्ल ने ‘‘समाधान आपके द्वार‘‘ योजना के विषय में विस्तार से प्रत्येक बिंदु पर जानकारी प्रदान की। उन्होंने योजना के उद्देश्य के बारे में बताते हुए कहा कि ‘‘समाधान आपके द्वार‘‘ योजना के अंतर्गत प्रकरणों का निराकरण वैकल्पिक विवाद समाधान के माध्यम जैसे-मध्यस्थता, लोक अदालत एवं सुलह के द्वारा उनके अंकुरण के स्तर पर ही किया जा सकेगा, इससे ना केवल न्यायालयों एवं न्यायाधिकरणों में लंबित प्रकरणों में कटौती होगी, बल्कि जनमानस को न्यायालयीन प्रक्रिया की अवांछित जटिलता से भी बचा जा सकेगा। समाधान आपके द्वार योजना को बुरहानपुर जिले में सफल बनाने हेतु बैठक में शासकीय विभागों के मध्य आपसी समन्वय स्थापित किये जाने के संबंध में रूपरेखा तैयार की गई। लोक अदालत शिविर में राजस्व, वन विभाग, विद्युत विभाग, पुलिस विभाग एवं न्यायालयों में लंबित समझौता योग्य एवं प्री-लिटिगेशन प्रकरणों को रखा जाकर मामलों का निराकृत आपसी समझौता वार्ता व मध्यस्थता से किया जा सकेगा। श्री शुक्ल ने कहा कि म.प्र.राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिले के विभिन्न स्थानों पर 5 अगस्त, 2023 को ‘‘समाधान आपके द्वार‘‘ योजना के अंतर्गत लोक अदालत शिविर आयोजित किये जायेंगे।

धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी
15/07/2023

धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी

Photo Post by RePost By
14/07/2023

Photo Post by
RePost By

Address

Burhanpur

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Burhanpur Talk posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Burhanpur Talk:

Share