27/10/2025
जिन प्रत्याशियों को RJD से टिकट नहीं मिला है उनको राजद नेत्री सीमा कुशवाहा से सीखना चाहिए कि अनुशासन क्या होता है।
सीमा कुशवाहा सासाराम विधानसभा सीट से टिकट की प्रबल दावेदार थीं लेकिन किन्हीं कारणों की वजह से टिकट सतेंद्र शाह को दिया गया है।
सीमा ने वीडियो मैसेज जारी करके अपने नेता तेजस्वी यादव के आदेश को माना और पार्टी के लिये काम करने के लिये तैयार हैं, ये तेजस्वी यादव के सिपाही हैं।