𝐔𝐧𝐢𝐪𝐮𝐞 𝐉𝐢𝐭𝐞𝐧𝐝𝐫𝐚 𝐒𝐢𝐧𝐠𝐡𝟐𝟎𝟐𝟑

  • Home
  • India
  • Buxar
  • 𝐔𝐧𝐢𝐪𝐮𝐞 𝐉𝐢𝐭𝐞𝐧𝐝𝐫𝐚 𝐒𝐢𝐧𝐠𝐡𝟐𝟎𝟐𝟑

𝐔𝐧𝐢𝐪𝐮𝐞 𝐉𝐢𝐭𝐞𝐧𝐝𝐫𝐚 𝐒𝐢𝐧𝐠𝐡𝟐𝟎𝟐𝟑 बाजार में से खरीदी हुई मूर्ति के सामने हाथ जोड़कर धन मांगते हो अगर मूर्ति देती तो दुकानदार इसे बेचता ही क्यों !! ____

सोचिए, भारत की ट्रेनें अगर चंद्रमा के चारों ओर चलाई जाएं, तो 6 बार उसे घेर सकती हैं। इतना विशाल है हमारा भारतीय रेलवे! य...
02/05/2025

सोचिए, भारत की ट्रेनें अगर चंद्रमा के चारों ओर चलाई जाएं, तो 6 बार उसे घेर सकती हैं। इतना विशाल है हमारा भारतीय रेलवे! यह दुनिया के सबसे बड़े और व्यस्ततम रेल नेटवर्क्स में से एक है।

02/05/2024

फ्री के वैक्सीन बोल कर
जहर का इंजेक्शन लगवा दिया (पापा) .. Pm (मोदी जी ने)
और उनकाे अपना वोट की पड़ी हैं...
किस पर भरोसा करोगे मेरे दोस्त जब सरकार ही बोल देती हैं vaicine लेना जरूरी हैं .
कोरोना से तो बड़ी बीमारी अब होने लगी कोरोना के vaicine लेने से .

मेरी शादी जब भी होगी, जहां होगी और जिसके साथ होगी, मैं बिना लगन के शादी करने की घोषणा करता हूं.. (Unique Jitendra Singhम...
17/12/2023

मेरी शादी जब भी होगी, जहां होगी और जिसके साथ होगी, मैं बिना लगन के शादी करने की घोषणा करता हूं.. (Unique Jitendra Singh

मै भारत के मूलनिवासी ओबीसी/कोइरी/मौर्य/कुशवाहा समाज से संबंध रखता हूं। मेरा मानना है की हर दिन बराबर होता है, कोई दिन अधम्म या धम्म नहीं होता है। हर दिन सूरज उगता है और हर दिन सूरज संध्या होता है। हर दिन हजारों बच्चे इस दुनिया में आते है और हर दिन हजारों लोग इस दुनिया को छोड़ देते है। मेरे समाज में दिनों के शुभ- अशुभ के बारे में बकवास को लेकर जागरूकता फैल रही है। अतः अंधविश्वास के खिलाफ मैं अपनी जिम्मेदारी समझते हुए बिना लगन के शादी करने का संकल्प लेता हूं।

बिना लगन के शादी करने के फायदे-:
1) कम से कम खर्च में शादी का साजो सामान उपलब्ध होना।
2) आपके सारे मेहमानो की उपस्थिति (कोई ये नही कहेगा की उसके यहां, इसके यहां भी शादी है।)
3) पाखंडवाद का विरोध, हर दिन को बराबर मानना ( वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा देना (अनुच्छेद 51A))
4) कुछ मुट्ठी भर स्वार्थी लोगो से अपने समाज निर्दोष के लोगो को बचाना ( कुछ मुट्ठी भर लोग अपने फायदे के लिए दिनों को धम्म-अधम्म में बाटने के लिए जिम्मेदार है।)

मै अपने सभी का इसके बारे में विचार जानना चाहता हूं। जय हिंद जय भारत जय संविधान।

🙏 𝐔𝐧𝐢𝐪𝐮𝐞 𝐉𝐢𝐭𝐞𝐧𝐝𝐫𝐚 𝐒𝐢𝐧𝐠𝐡𝟐𝟎𝟐𝟑 🙏
🙏 Bihar 🙏

#शादीसमारोह #शादी

13/12/2023

आज एक दोस्त ने मुझसे 1 लाख रुपये उधार मांगा, मैंने कहा मेरे पास अभी इतना रुपये तो नहीं हैं मेरे दोस्त पर तुमने मुझे इस लायक समझा उसके लिए बहुत शुक्रिया

27/11/2023

वरना उम्र भर तुझसे शिकायत रहेगी
𝐔𝐧𝐢𝐪𝐮𝐞 𝐉𝐢𝐭𝐞𝐧𝐝𝐫𝐚 𝐒𝐢𝐧𝐠𝐡𝟐𝟎𝟐𝟑

𝐔𝐧𝐢𝐪𝐮𝐞 𝐉𝐢𝐭𝐞𝐧𝐝𝐫𝐚 𝐒𝐢𝐧𝐠𝐡𝟐𝟎𝟐𝟑 (उसकी याद अब बहुत आती हैं पता नहीं उसको भी मेरी याद आती हैं या नहीं!!  (11.09.2023)
11/09/2023

𝐔𝐧𝐢𝐪𝐮𝐞 𝐉𝐢𝐭𝐞𝐧𝐝𝐫𝐚 𝐒𝐢𝐧𝐠𝐡𝟐𝟎𝟐𝟑 (उसकी याद अब बहुत आती हैं पता नहीं उसको भी मेरी याद आती हैं या नहीं!!
(11.09.2023)

सरकार कब सुपर एक्सप्रेस ट्रेनों में जर्नल डिब्बे बड़ायेगी,,एक चार साल की लड़की गोल्डन टेंपल मेल में अपने पिता के पास कुर...
02/09/2023

सरकार कब सुपर एक्सप्रेस ट्रेनों में जर्नल डिब्बे बड़ायेगी,,एक चार साल की लड़की गोल्डन टेंपल मेल में अपने पिता के पास कुर्सी के नीचे लेटे हुए,ओर ये सोचते हुए की कब मेरा स्टेशन आएगा और कब में ट्रेन से उतरूंगी और अपने घर जाऊंगी,, यह दुनिया मतलबी हैं और हमारे यहाँ की सरकार भी मतलबी हैं...

ऐसी फिल्में बनाओ की चार आदमी ही नही पूरा हिंदुस्तान बोले हिंदुस्तान जिंदाबाद🇮🇳         Follow me 𝐊𝟑 𝐰𝐚𝐟𝐚
16/08/2023

ऐसी फिल्में बनाओ की चार आदमी ही नही पूरा हिंदुस्तान बोले हिंदुस्तान जिंदाबाद🇮🇳 Follow me 𝐊𝟑 𝐰𝐚𝐟𝐚

बेशक हम चांद पर जा रहें हैं,लेकिन मणिपुर को देखकर लगता हैं कि हम धरती पर भी रहने लायक भी नहीं है !! #मणिपुर
29/07/2023

बेशक हम चांद पर जा रहें हैं,

लेकिन मणिपुर को देखकर लगता हैं कि हम धरती पर भी रहने लायक भी नहीं है !!
#मणिपुर

सिर्फ एक पेड़ से कितना फ़र्क़ आ सकता है वो बताने के लिए ये 2 तस्वीरें काफी हैं। 𝐏𝐥𝐞𝐚𝐬𝐞 𝐬𝐚𝐯𝐞 𝐲𝐨𝐮𝐫 𝐭𝐫𝐞𝐞🌳  𝐊𝟑 𝐰𝐚𝐟𝐚
18/06/2023

सिर्फ एक पेड़ से कितना फ़र्क़ आ सकता है वो बताने के लिए ये 2 तस्वीरें काफी हैं।
𝐏𝐥𝐞𝐚𝐬𝐞 𝐬𝐚𝐯𝐞 𝐲𝐨𝐮𝐫 𝐭𝐫𝐞𝐞🌳 𝐊𝟑 𝐰𝐚𝐟𝐚

2nd रैंक गरिमा लोहिया बिहार के बक्सर से हैं।
27/05/2023

2nd रैंक गरिमा लोहिया बिहार के बक्सर से हैं।

Address

Buxar

Telephone

+918002564978

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when 𝐔𝐧𝐢𝐪𝐮𝐞 𝐉𝐢𝐭𝐞𝐧𝐝𝐫𝐚 𝐒𝐢𝐧𝐠𝐡𝟐𝟎𝟐𝟑 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to 𝐔𝐧𝐢𝐪𝐮𝐞 𝐉𝐢𝐭𝐞𝐧𝐝𝐫𝐚 𝐒𝐢𝐧𝐠𝐡𝟐𝟎𝟐𝟑:

Share

Category