Switch Gyan

Switch Gyan You Get Brain test video, Eye test video, interesting video & Many more ..... so follow our page

देश का सबसे छोटा हीरो 🇮🇳😍
27/12/2025

देश का सबसे छोटा हीरो 🇮🇳😍





Aapko Kya Kahna ??
01/12/2025

Aapko Kya Kahna ??

ब्रिटेन की सल्वा हुसैन एक ऐसी महिला है जिसका दिल उसकी शरीर में नहीं बल्कि शरीर के बाहर उसके बैग में धड़कता है. जी हां अप...
01/12/2025

ब्रिटेन की सल्वा हुसैन एक ऐसी महिला है जिसका दिल उसकी शरीर में नहीं बल्कि शरीर के बाहर उसके बैग में धड़कता है. जी हां अपने बैग में सल्वा हुसैन हमेशा एक कृत्रिम दिल रखती है. जो उसे जिंदा रखता है. पूर्वी लंदन के एलफोर्ड की रहने वाली सल्वा ब्रिटेन की एकमात्र ऐसी महिला है जिसे कृत्रिम दिल देकर अस्पताल से छुट्टी दी गयी. क्योंकि हर्ट ट्रांसप्लांट के लिए वो फिट नहीं थी.

UP का अजब मामला! मृत शरीर की जगह मिला पुतलाउत्तर प्रदेश के हापुड़ ज़िले के बृजघाट श्मशान घाट पर चार युवक एक शव का अंतिम ...
29/11/2025

UP का अजब मामला! मृत शरीर की जगह मिला पुतला

उत्तर प्रदेश के हापुड़ ज़िले के बृजघाट श्मशान घाट पर चार युवक एक शव का अंतिम संस्कार करने पहुंचे।
जब नगर पालिका कर्मचारी ने मृतक की जानकारी माँगी तो वे कुछ भी नहीं बता पाए। शक होने पर जब शव का कपड़ा हटाया गया तो अंदर इंसान नहीं, बल्कि एक डमी पुतला निकला!

कर्मचारी ने तुरंत पुलिस को बुलाया।
इस दौरान दो युवक भाग गए, जबकि दो को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया।

पूछताछ में पकड़े गए युवक कमल सोमानी ने बताया कि उस पर 50 लाख रुपए का कर्ज है।
वह बीमा का पैसा पाने के लिए अपने जानकार अंशुल के दस्तावेज़ों से उसकी फर्जी मौत दिखाकर पुतले का अंतिम संस्कार करवाना चाह रहा था।

पुलिस ने जब वीडियो कॉल पर असली अंशुल से बात कराई, तो वह जिंदा मिला और फिलहाल अपने प्रयागराज वाले घर पर था।

अब पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

दहेज को ठुकराकर पेश की मिसाल!मुजफ्फरनगर (UP) के नगवा गांव के रहने वाले अवधेश राणा ने अपनी शादी में 31 लाख रुपये दहेज लेन...
28/11/2025

दहेज को ठुकराकर पेश की मिसाल!

मुजफ्फरनगर (UP) के नगवा गांव के रहने वाले अवधेश राणा ने अपनी शादी में 31 लाख रुपये दहेज लेने से साफ मना कर दिया। लड़की पक्ष पैसे लेकर आया था, लेकिन मेहमानों के सामने ही अवधेश ने हाथ जोड़कर पूरी रकम लौटा दी।

दूल्हे की इस ईमानदारी पर बारात में शामिल सभी लोगों ने तालियां बजाकर उनकी तारीफ की।
अवधेश का कहना है —

> “हम दहेज प्रथा के खिलाफ हैं, दहेज बंद होना चाहिए।”

दुल्हन अदिति सिंह की पढ़ाई पूरी करने के बाद शादी हुई। पिता के निधन के बाद वे अपनी मां और भाई के साथ ननिहाल में रहती थीं।

अवधेश का यह कदम दहेज लोभियों के मुंह पर करारा जवाब है और समाज के लिए एक बड़ी प्रेरणा भी!

मिल्की मिस्ट के संस्थापक टी. सतीश कुमार की प्रेरक कहानी (संक्षेप में)ये बात 90 के दशक की है, जब भारत में पेप्सी-मैक्डोना...
28/11/2025

मिल्की मिस्ट के संस्थापक टी. सतीश कुमार की प्रेरक कहानी (संक्षेप में)

ये बात 90 के दशक की है, जब भारत में पेप्सी-मैक्डोनाल्ड जैसी बड़ी कंपनियाँ आ रही थीं। उसी समय तमिलनाडु के इरोड पास के एक किसान परिवार से आने वाले टी. सतीश कुमार ने सिर्फ 16 साल की उम्र में अपने परिवार का बंद होने वाला दूध का कारोबार संभाला।

उन्हें दूध बेचकर ज़्यादा मुनाफा नहीं हो रहा था। एक दिन उन्होंने देखा कि बंगलूरू में उनका दूध खरीदकर कोई पनीर बनाकर होटलों में बेच रहा है। यहीं से उन्हें नया विचार मिला। पनीर बनाना उन्हें नहीं आता था, इसलिए उन्होंने खुद सीखकर लगातार कोशिशें कीं और आखिरकार अच्छा पनीर बनाना सीख लिया।

1993 में वे पहली बार अपना 10 किलो पनीर लेकर बंगलूरू गए और धीरे-धीरे होटल्स में सप्लाई बढ़ने लगी। फिर उन्होंने दूध का व्यापार छोड़कर सिर्फ पनीर बनाना शुरू कर दिया। 1998 में उन्होंने 10 लाख का लोन लेकर पनीर प्लांट लगाया और आगे बढ़ते रहे।

2010 में विज्ञापन के साथ “Milky Mist” ब्रांड को लॉन्च किया। आज कंपनी दही, पनीर, मक्खन जैसे कई डेयरी उत्पाद बनाती है और 2025 में इसका राजस्व लगभग 2,300 करोड़ रुपये पहुँच चुका है।

🔥झुग्गी से MBBS डॉक्टर तक का सफर! संघर्षों ने गढ़ी वो कहानी, जिसे पढ़कर हर किसी को प्रेरणा मिलेगी…हिमाचल प्रदेश की पिंकी...
27/11/2025

🔥झुग्गी से MBBS डॉक्टर तक का सफर!
संघर्षों ने गढ़ी वो कहानी, जिसे पढ़कर हर किसी को प्रेरणा मिलेगी…

हिमाचल प्रदेश की पिंकी कभी अपनी मां के साथ
झुग्गियों में रहती थीं,
भीख मांगकर पेट भरती थीं,
कभी कूड़े के ढेर से खाना ढूंढती थीं।

लेकिन तिब्बती भिक्षु लोबसांग जामयांग ने
उन्हें शिक्षा देने का फैसला किया और
नई जिंदगी का दरवाज़ा खोल दिया।

पिंकी ने कठिनाइयों को हराकर
NEET पास किया, MBBS पूरी की
और आज मरीजों की सेवा करने के लिए तैयार खड़ी हैं।

ऑस्कर की दौड़ में भारत! 🇮🇳🔥‘महाअवतार नरसिंह’ ने रचा इतिहासभारत की पौराणिक कथा पर आधारित एनिमेटेड फिल्म ‘महाअवतार नरसिंह’...
27/11/2025

ऑस्कर की दौड़ में भारत! 🇮🇳🔥
‘महाअवतार नरसिंह’ ने रचा इतिहास

भारत की पौराणिक कथा पर आधारित एनिमेटेड फिल्म ‘महाअवतार नरसिंह’ ने ग्लोबल मंच पर बड़ी छलांग लगाई है। यह फिल्म अब 98वें अकादमी अवॉर्ड्स (ऑस्कर 2026) की एनिमेटेड फीचर फिल्म कैटेगरी में शामिल योग्य 35 फिल्मों की लिस्ट में जगह बना चुकी है।

अगर 16 दिसंबर को आने वाली फाइनल नॉमिनेशन लिस्ट में इसका नाम शामिल होता है, तो यह भारत की पहली एनिमेटेड फिल्म होगी जो ऑस्कर में आधिकारिक रूप से नॉमिनेट होगी। ✨

ऑस्कर ने कहा है कि सूची में शामिल सभी फिल्मों को आगे वोटिंग से पहले अपने क्वालिफिकेशन नियम पूरे करने होंगे।

🎬 कड़ी टक्कर!
‘महाअवतार नरसिंह’ का सामना दुनिया की बड़ी फिल्मों से होगा,
जैसे-:
• Zootopia 2 – Disney
• The Bad Guys 2 – DreamWorks
• Elio – Pixar
• Chainsaw Man
• Demon Slayer: Infinity Castle
• Kpop Demon Hunters – Netflix

यह उपलब्धि भारत के एनिमेशन उद्योग के लिए एक ऐतिहासिक पल साबित हो सकती है! 🇮🇳🚀





हरियाणा के भिवानी के प्रमोद सहारन पहले एक कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर थे। लेकिन कोरोना लॉकडाउन में उन्होंने अपने बचपन क...
27/11/2025

हरियाणा के भिवानी के प्रमोद सहारन पहले एक कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर थे। लेकिन कोरोना लॉकडाउन में उन्होंने अपने बचपन का शौक अपनाया—बागवानी और वर्मीकम्पोस्ट (केंचुआ खाद) बनाना।

छोटे स्तर से शुरुआत करते हुए उन्होंने सिर्फ 500 रुपये में केंचुए खरीदे। शुरुआत में असफलता मिली, लेकिन प्रमोद ने हार नहीं मानी और 2021 में नौकरी छोड़कर पूरी तरह इस बिजनेस पर ध्यान दिया।

आज उनके पास 120 वर्मीबेड हैं और साल में लगभग 2700 क्विंटल खाद बनती है। खाद और केंचुए बेचकर उनकी सालाना कमाई लगभग 30 लाख रुपये हो जाती है।

गुलशन कुमार के 'श्री हनुमान चालीसा' वीडियो ने यूट्यूब पर 5 बिलियन व्यूज़ पार करने वाला भारत का पहला वीडियो बनकर इतिहास र...
26/11/2025

गुलशन कुमार के 'श्री हनुमान चालीसा' वीडियो ने यूट्यूब पर 5 बिलियन व्यूज़ पार करने वाला भारत का पहला वीडियो बनकर इतिहास रच दिया है. यह भक्ति गीत बॉलीवुड या पंजाबी गानों के बड़े रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए, 'मोस्ट-व्यूड वीडियोज ऑफ ऑल टाइम' में शामिल हो गया है.

गाजियाबाद का निकेश अरोड़ा…  पिता एयरफोर्स में थे, बचपन में जगह-जगह ट्रांसफर होते रहते थे।  घर की हालत ठीक नहीं थी।  फिर ...
26/11/2025

गाजियाबाद का निकेश अरोड़ा…
पिता एयरफोर्स में थे, बचपन में जगह-जगह ट्रांसफर होते रहते थे।
घर की हालत ठीक नहीं थी।

फिर भी IIT-BHU से इंजीनियरिंग की।
अमेरिका जाने का सपना था, जेब में सिर्फ 100 डॉलर थे।
जिन यूनिवर्सिटी ने फीस माफ की, वहीं अप्लाई किया।
बोस्टन के नॉर्थईस्टर्न यूनिवर्सिटी ने स्कॉलरशिप दी।
वहाँ कंप्यूटर साइंस पढ़ाने का मौका मिला, तो रात-दिन पढ़कर खुद सीखा।

ग्रेजुएशन के बाद 400 कंपनियों ने रिजेक्ट कर दिया।
पर हार नहीं मानी।
1992 में Fidelity Investments में ट्रेनी की नौकरी मिली।
वहाँ से वाइस प्रेसिडेंट बने।
नौकरी के साथ-साथ MS और CFA भी पूरा किया।

2004 में Google जॉइन किया।
2014 में Google छोड़ा और SoftBank में अध्यक्ष और COO बने।
2018 में Palo Alto Networks के CEO बने।
जब जॉइन किया तो कंपनी 18 बिलियन डॉलर की थी,
आज 100 बिलियन डॉलर से ज्यादा की है।

2023 में इनकी सैलरी – 15.14 करोड़ डॉलर (लगभग 1300 करोड़ रुपये)
सुंदर पिचाई को 8.8 मिलियन डॉलर मिले थे,
मार्क जुकरबर्ग को 2.44 करोड़ डॉलर।
निकेश ने दोनों को पीछे छोड़ दिया।

100 डॉलर से शुरू करके 1300 करोड़ सालाना तक पहुँचे।
400 रिजेक्शन के बाद भी हौसला नहीं टूटा।

ये है निकेश अरोड़ा की असली कहानी।
सच में, मेहनत और ईमानदारी कभी बेकार नहीं जाती। 🙏🔥

कोलकाता की तंग गलियों का वो शांत लड़का…  जो डॉक्टर बनना चाहता था, पापा इंजीनियर बनाना चाहते थे,  पर बचपन में पापा के मोज...
25/11/2025

कोलकाता की तंग गलियों का वो शांत लड़का…
जो डॉक्टर बनना चाहता था, पापा इंजीनियर बनाना चाहते थे,
पर बचपन में पापा के मोजे काट-काटकर गुड़िया के लिए ड्रेस सिल देता था 😅

सपना देखा फैशन डिजाइनर बनने का → घरवालों ने मना किया, पैसे बंद कर दिए।
16 साल की उम्र में घर छोड़ा, गोवा भाग गया, होटल में वेटर बना।
किताबें बेचीं, निफ्ट का फॉर्म भरा, एंट्रेंस क्लियर किया।

फिर आया डिप्रेशन इतना गहरा कि जिंदगी खत्म करने की कोशिश की…
माँ ने बस एक लाइन कही – “डिप्रेशन भी सर्दी-जुकाम जैसा है बेटा”
उस दिन के बाद सब्यसाची ने खुद को फिर से गढ़ा।

1999 में बहन से 20 हज़ार उधार लिए,
3 दर्जी रखे, खुद वहीं सोया, रात-रात भर सिलाई की…
और आज?
वो लड़का दुनिया का सबसे बड़ा इंडियन फैशन ब्रांड चला रहा है – SABYASACHI ❤️

उसने साबित कर दिया: 👉🏻 सपने बड़े नहीं होते, हौसले बड़े होते हैं।

सलाम है सब्यसाची मुखर्जी को 🙏✨

Address

Buxar (Bihar )
Buxar

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Switch Gyan posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Switch Gyan:

Share