
02/09/2025
डोनाल्ड ट्रंप का भारत पर बड़ा बयान: "दशकों से रहा है एकतरफा व्यापारिक रिश्ता"
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Truth Social पर भारत को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने दावा किया कि अमेरिका और भारत के बीच व्यापार लंबे समय से एकतरफा रहा है।
"भारत हमारा सबसे बड़ा क्लाइंट, लेकिन हम वहां बहुत कम बेचते हैं"
ट्रंप ने अपने पोस्ट में लिखा कि अमेरिका भारत से भारी मात्रा में सामान खरीदता है, लेकिन भारत अमेरिका से बहुत कम सामान लेता है। उन्होंने कहा कि "हम भारत से बहुत ज्यादा सामान खरीदते हैं, जबकि हमारी बिक्री भारत में बेहद कम है। यह रिश्ता दशकों से एकतरफा रहा है।"
"उच्च टैरिफ की वजह से अमेरिकी कंपनियां पीछे रहीं"
ट्रंप ने आरोप लगाया कि भारत ने लंबे समय तक अमेरिका से आने वाले उत्पादों पर बेहद ज्यादा टैरिफ लगाए, जिससे अमेरिकी कंपनियां भारतीय बाजार में अपनी जगह नहीं बना सकीं। उन्होंने कहा कि "यह पूरी तरह से एकतरफा और नुकसानदायक समझौता रहा है।"
"भारत रूस से खरीदता है तेल और हथियार"
ट्रंप ने यह भी कहा कि भारत अपनी ज्यादातर तेल और सैन्य जरूरतें रूस से पूरी करता है और अमेरिका से बहुत कम खरीदारी करता है।
"भारत ने अब टैरिफ घटाने की पेशकश की, लेकिन देर हो चुकी है"
अपने पोस्ट के अंत में ट्रंप ने दावा किया कि अब भारत ने अमेरिकी उत्पादों पर लगने वाले टैरिफ को हटाने की पेशकश की है, लेकिन यह फैसला बहुत देर से लिया गया है। उन्होंने कहा, "भारत को यह कदम सालों पहले उठाना चाहिए था।"
👉 ट्रंप का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब अमेरिका और भारत के बीच रक्षा और ऊर्जा क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने की चर्चाएं तेज़ हैं।