BUXAR Darpan -बक्सर दर्पण

BUXAR Darpan -बक्सर दर्पण बक्सर की खबरें

28/05/2025
28/05/2025
31/03/2025

वीडियो : नगर परिषद के फैसले पर विश्वामित्र सेना ने जताई प्रसन्नता

30/03/2025

हिंदू नववर्ष के अवसर पर विश्वामित्र सेना एवं महर्षि विश्वामित्र फाउंडेशन ने किया मिष्ठान और शिक्षण सामग्री का वितरण

बक्सर लाईव: हिंदू नववर्ष के शुभ अवसर पर विश्वामित्र सेना और महर्षि विश्वामित्र फाउंडेशन द्वारा नि:शुल्क शिक्षा केंद्रों में अध्ययनरत बच्चों के बीच मिष्ठान और शिक्षण सामग्री का वितरण किया गया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य बच्चों को हिंदू नववर्ष के महत्व और उसकी सांस्कृतिक विरासत से अवगत कराना था।

कार्यक्रम के दौरान विश्वामित्र सेना एवं महर्षि विश्वामित्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय संयोजक राजकुमार चौबे ने कहा कि हिंदू नववर्ष हमारी सनातन संस्कृति और परंपराओं का प्रतीक है। इस अवसर पर हमें नई पीढ़ी को अपनी जड़ों से जोड़ने और शिक्षा के महत्व को समझाने का संकल्प लेना चाहिए। बच्चों को शिक्षित कर समाज को सशक्त बनाना ही हमारा मुख्य उद्देश्य है।

इस अवसर पर नेशनल मीडिया कोऑर्डिनेटर अशोक उपाध्याय और जिला शिक्षा संयोजक धीरज कुमार भी उपस्थित रहे। उन्होंने बच्चों को शिक्षा का महत्व समझाया और उन्हें अपने लक्ष्य की ओर बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम के दौरान बच्चों में विशेष उत्साह और आनंद का माहौल देखने को मिला। उन्होंने हिंदू नववर्ष के इस विशेष आयोजन को सराहा और शिक्षण सामग्री पाकर प्रसन्नता व्यक्त की। आयोजकों ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम भविष्य में भी आयोजित किए जाएंगे ताकि बच्चों को शिक्षा और संस्कृति दोनों से जोड़ा जा सके।

24/03/2025

यह समारोह केवल सम्मान नहीं, बल्कि बक्सर की सनातन विरासत के प्रति कृतज्ञता की अभिव्यक्ति है। मैं सभी का धन्यवाद व्यक्त करना चाहता हूँ जिन्होंने इस सनातनी सम्मान समारोह में भाग लेकर आयोजन को और भी सफल बनाने में मेरी मदद की। मैं आप सभी की उम्मीदों पर खरा उतरने का विश्वास दिलाता हूँ। मैं बक्सर और इसकी सनातन विरासत के संरक्षण के लिए संकल्पित हूँ।

#महर्षिविश्वमित्रफाउंडेशन #विश्वामित्रसेना #सनातनहमारीपहचान

Address

Buxar
Buxar
802101

Telephone

+917480052646

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when BUXAR Darpan -बक्सर दर्पण posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to BUXAR Darpan -बक्सर दर्पण:

Share