26/08/2025
प्रेस विज्ञप्ति
अक्षरा सिंह ने आरा मे किया श्री हरि ज्वेलर्स के पांचवे शोरूम का उद्घाटन
आरा : बिहार के सबसे बड़े ज्वेलरी हाउस श्री हरि ज्वेलर्स के पांचवे शोरूम का उद्घाटन भोजपुरी की जानी मानी अदाकारा अक्षरा सिंह के द्वारा जेल रोड, आरा मे किया गया। उद्घाट्न के शुभ अवसर श्री हरि के निदेशक शांतम खेमका ने बताया कि ये हमारे लिए गौरव की बात है ये हमारा पांचवा शोरूम है, आरा मे ये हमारा पहला स्टोर है। आरा वासियो के प्यार और स्नेह ने यहाँ शोरूम खोलने पे विवश कर दिया। हम सभी आरावासियों का तहे दिल से शुक्रिया अदा करते है। इसके साथ- साथ अपने शोरूम के कलेक्शन के बारे में विस्तृत रुप से चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि हमारे यहां लेटेस्ट एवं यूनिक कलेक्शन की भरमार है जहां आपको गोल्ड, डायमंड, प्लेटिनम, कुंदन, पोलकी और सिल्वर के सभी उम्दा और मॉर्डन ज्वेलरी कलेक्शन मिलेंगे। इस बार हमने युवा पल और नई पीढ़ी के लिए भी खास लाइट वेट ज्वेलरी का लेटेस्ट कलेक्शन भी लांच किया है, जिसका अनुभव आपको सबसे खास एहसास देगा। इसके साथ ही हम उद्घाटन के शुभ अवसर पर आरावासियो के लिए एक आकर्षक ऑफर भी लेकर आये है जहाँ आपको सोने की मेकिंग मात्र 8.8 प्रतिशत ली जा रही है। इसके अलावे बिहार मे सबसे सस्ता सोना आपको यही मिलेगा। श्री हरि ज्वेलर्स बिहार में अपने बेहतरीन सर्विस, उच्च गुणवत्ता और लेटेस्ट कलेक्शन के लिए जानी जाती है।