Buxar Rocks

Buxar Rocks A page built in 2011 for every one from and its near by areas like - Ara, Ballia, Rohtas, Bhabhua, Kaimur, Gazipur Etc.
(1)

One of the oldest pages for Buxar (Bihar). Like the page if you're from Buxar or by it's near by areas.

गाँव का सुकून भरा आँगन, शहरों के महलों से लाख गुना बेहतर है... 🌾🌞   #गाँवकीज़िंदगीशहरों की रफ्तार भरी ज़िंदगी में जब भी ...
02/08/2025

गाँव का सुकून भरा आँगन, शहरों के महलों से लाख गुना बेहतर है... 🌾🌞
#गाँवकीज़िंदगी

शहरों की रफ्तार भरी ज़िंदगी में जब भी थकान महसूस होती है, तब याद आता है वो मिट्टी का आँगन, वो नीम का पेड़, और वो मटके का ठंडा पानी... जहां न कोई ट्रैफिक की आवाज़ है, न ही मोबाइल नेटवर्क की चिंता। सिर्फ शुद्ध हवा, सुकून, और अपनों की मुस्कान।

सुबह की ठंडी धूप में खाट पर बैठकर अदरक वाली चाय पीना, आस-पास खेलते बच्चे, गली से आती बैलों की घंटियों की आवाज़, और वो मिट्टी की सौंधी खुशबू — ये सब मिलकर बनाते हैं एक ऐसी दुनिया, जो दिल को छू जाती है।

गाँव की ज़िंदगी दिखावे से नहीं, दिल से चलती है। वहाँ रोटी कम हो सकती है, लेकिन अपनापन भरपूर होता है। वहाँ लोग एक-दूसरे का हाल जानने आते हैं, सिर्फ स्टोरीज़ देखने नहीं।

अगर आपने कभी गाँव में दिन नहीं बिताया, तो समझिए ज़िंदगी का एक खूबसूरत हिस्सा छूट गया।
क्योंकि असली ‘Luxury’ वहीं है, जहां ज़मीन से जुड़ाव हो, जहां सुकून हो, और जहां दिल खुश हो। ❤️

👇 अगर आपको भी गाँव की ज़िंदगी की याद आ गई हो तो, कमेंट करके बताइए:
आपका सबसे प्यारा गाँव वाला लम्हा कौन सा है?

📸 शेयर करें ये पोस्ट, ताकि लोग समझें — असली जन्नत मिट्टी में ही बसती है! 🌿
#गाँव_का_आँगन

04/07/2025

📢 बक्सर को बड़ी सौगात!🙏 विधिवत पूजा के साथ ब्रहमपुर–नैनीजोर सड़क निर्माण कार्य हुआ शुरू 🚜पूरा समाचार कमेंट बॉक्स के लिंक...
07/06/2025

📢 बक्सर को बड़ी सौगात!
🙏 विधिवत पूजा के साथ ब्रहमपुर–नैनीजोर सड़क निर्माण कार्य हुआ शुरू 🚜
पूरा समाचार कमेंट बॉक्स के लिंक में हैं
#बक्सर #सड़कनिर्माण #ब्रहमपुर #नैनीजोर #विकास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के भैरौली में गंगा नदी पर बनने वाले तीसरे पुल की आधारशिला रखी।➡️...
02/06/2025

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के भैरौली में गंगा नदी पर बनने वाले तीसरे पुल की आधारशिला रखी।
➡️ यह पुल 1.2 किलोमीटर लंबा और तीन लेन का होगा।
➡️ पुल के उत्तर प्रदेश वाले हिस्से पर 2 किलोमीटर लंबा एप्रोच रोड भी बनाया जाएगा।
➡️ यह पुल बक्सर को बलिया लिंक एक्सप्रेसवे से जोड़ेगा, जो आगे चलकर पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से संपर्क बनाएगा।
➡️ इस परियोजना की अनुमानित लागत ₹531 करोड़ है।
➡️ निर्माण कार्य करीब 30 महीनों में पूरा किए जाने का लक्ष्य है।

बक्सर ट्रिपल मर्डर केस: तीन मुख्य आरोपी कोर्ट में हुए सरेंडर
02/06/2025

बक्सर ट्रिपल मर्डर केस: तीन मुख्य आरोपी कोर्ट में हुए सरेंडर

विद्यानंद सिंह बनाए गए बक्सर के जिलाधिकारीविस्तृत खबर का लिंक नीचे कमेंट बॉक्स में है
01/06/2025

विद्यानंद सिंह बनाए गए बक्सर के जिलाधिकारी
विस्तृत खबर का लिंक नीचे कमेंट बॉक्स में है

अभी के भारत पाकिस्तान की लड़ाई बंद हुई हैं ये अच्छा हैं आम जन मानस के लिए या इसे चलने देना चाहिए था।  भारत के लिए सही कदम...
13/05/2025

अभी के भारत पाकिस्तान की लड़ाई बंद हुई हैं ये अच्छा हैं आम जन मानस के लिए या इसे चलने देना चाहिए था। भारत के लिए सही कदम क्या था अपनी राय जरूर दे !
Kislay Gaurav

🌟 बक्सर का गौरव – हेमंत मिश्रा ने UPSC 2024 में हासिल किया 13वां रैंक! 🇮🇳🎉आज घोषित हुए UPSC 2024 के परिणामों में चौसा प्...
22/04/2025

🌟 बक्सर का गौरव – हेमंत मिश्रा ने UPSC 2024 में हासिल किया 13वां रैंक! 🇮🇳🎉
आज घोषित हुए UPSC 2024 के परिणामों में चौसा प्रखंड के कुसुरुपा गांव के बेटे हेमंत मिश्रा ने पूरे जिले का नाम रोशन कर दिया है।

पिछले साल UPPSC में सफलता के बाद, इस बार UPSC में शानदार प्रदर्शन करते हुए उन्होंने 13वीं रैंक हासिल की है। वर्तमान में वे मिर्जापुर में एसडीएम के पद पर कार्यरत हैं और प्रशिक्षण के लिए लखनऊ में हैं।

🎓 हेमंत ने बक्सर के वुडस्टॉक स्कूल से प्रारंभिक शिक्षा ली और फिर जामिया मिलिया इस्लामिया, दिल्ली से आगे की पढ़ाई की। फिलहाल वे वहीं से PhD भी कर रहे हैं।

उनके पिता ओम प्रकाश मिश्रा कैमूर जिले में शिक्षा विभाग में कार्यरत हैं। छोटे भाई शिशिर मिश्रा आईआईटी से पढ़ाई कर इस समय अमेरिका में कार्यरत हैं।

बधाई हो! बलिया जिले के बैरिया रामपुर गांव की बेटी शक्ति दुबे ने UPSC 2024 में टॉप रैंक हासिल कर पूरे जिले का नाम रोशन कर...
22/04/2025

बधाई हो! बलिया जिले के बैरिया रामपुर गांव की बेटी शक्ति दुबे ने UPSC 2024 में टॉप रैंक हासिल कर पूरे जिले का नाम रोशन कर दिया है।
शक्ति दुबे जी समेत सभी चयनित अभ्यर्थियों को ढेरों शुभकामनाएं और दिल से बधाई!
आपकी सफलता युवाओं के लिए प्रेरणा है। 🌟👏

शाम की सुकून भरी झलक 🌅थकान भरे दिन के बाद, एक चारपाई पर आराम करते हुए, ठंडी हवा और पेड़ों की छाँव में नदी किनारे बैठना.....
16/04/2025

शाम की सुकून भरी झलक 🌅
थकान भरे दिन के बाद, एक चारपाई पर आराम करते हुए, ठंडी हवा और पेड़ों की छाँव में नदी किनारे बैठना... इससे बेहतर सुकून और क्या हो सकता है।
बक्सर की ये शामें कुछ खास होती हैं – शांत, सरल और आत्मा को छू जाने वाली। 🧘‍♂️🌿

#बक्सर #गांवकीशाम #सुकून #प्राकृतिकसौंदर्य

Address

Buxar

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Buxar Rocks posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Buxar Rocks:

Share