25/07/2025
नया बाजार में युवक की गोली मारकर हत्या, सड़क जाम कर परिजनों ने जताया आक्रोश
👉 शराब पार्टी के दौरान हुआ विवाद बना जानलेवा, दो आरोपी हिरासत में
बक्सर नगर थाना क्षेत्र के नया बाजार मुहल्ले में गुरुवार रात एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान 25 वर्षीय राजू कुमार, पिता बीरबल कुमार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वह अपने तीन दोस्तों के साथ शराब पी रहा था, इसी दौरान आपसी कहासुनी हुई और एक युवक ने पिस्टल से गोली मार दी। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित परिजनों और स्थानीय लोगों ने शुक्रवार सुबह चौसा-बक्सर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया और जमकर हंगामा किया।
सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि तीसरे की तलाश जारी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हत्या में प्रयुक्त हथियार की बरामदगी के प्रयास कर रही है। इधर, लोगों ने वरीय अधिकारियों को बुलाने की मांग पर सड़क से हटने से इनकार कर दिया, जिससे यातायात पूरी तरह बाधित रहा। मौके पर पुलिस शांति बहाल करने में जुटी है।