Buxar Online News

Buxar Online News Official Page Of Buxar Online News

19/09/2025

न्यू पायल कम्युनिकेशन लाया आपके लिए बंपर ऑफर,
दुर्गापूजा में मोबाइल फोन की खरीद पर 20% तक की छूट, हर ग्राहक को लकी ड्रा में गोवा ट्रिप जीतने का सुनहरा मौका

19/09/2025

सांसद सुधाकर सिंह का बड़ा आरोप, बोलें- भाजपा और नीतीश कुमार को चंदा नही देने वालों को पकड़ रहे.. !

18/09/2025

क्या पार्टी से नाराज चल रहे भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व बक्सर जिला अध्यक्ष सौरभ तिवारी !

राजपुर विधायक विश्वनाथ राम पर संकट, कांग्रेस ने थामा संजय राम का हाथबक्सर । राजपुर विधानसभा क्षेत्र की राजनीति में नए सम...
18/09/2025

राजपुर विधायक विश्वनाथ राम पर संकट, कांग्रेस ने थामा संजय राम का हाथ

बक्सर । राजपुर विधानसभा क्षेत्र की राजनीति में नए समीकरण बनते दिख रहे हैं। देवढ़िया पंचायत के दो बार के मुखिया और पूर्व बसपा प्रत्याशी संजय राम ने गुरुवार को पटना स्थित सदाकत आश्रम में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान सैकड़ों समर्थकों ने भी कांग्रेस का दामन थामा।

कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अलवारु और प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने संजय राम का स्वागत किया। इस मौके पर राजेश राम ने कहा कि संजय राम के जुड़ने से कांग्रेस को नई ताकत मिलेगी।

संजय राम ने वर्ष 2020 के विधानसभा चुनाव में बसपा प्रत्याशी रहते हुए 45 हजार वोट हासिल कर अपनी मजबूत पकड़ का परिचय दिया था। यही कारण है कि राजनीतिक हलकों में माना जा रहा है कि कांग्रेस, राजपुर सीट पर वर्तमान विधायक विश्वनाथ राम की जगह उन्हें विकल्प के तौर पर सामने ला सकती है।

सूत्रों का कहना है कि हाल ही में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के कार्यक्रम में अपेक्षित भीड़ न जुटा पाने से विश्वनाथ राम की स्थिति कमजोर हुई है। वहीं, स्थानीय स्तर पर उनके खिलाफ नाराजगी भी बढ़ रही है। इस सूरत में संजय राम को कांग्रेस एक संभावित चेहरे के रूप में तैयार कर रही है। दिलचस्प यह भी है कि विश्वनाथ राम और संजय राम—दोनों ही भाजपा छोड़कर कांग्रेस में आए हैं।

कार्यक्रम में बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के पूर्व सचिव राहुल चौबे ने कहा कि संजय राम जैसे जमीनी नेता के शामिल होने से पार्टी में नई ऊर्जा आएगी। वहीं, बक्सर युवा कांग्रेस अध्यक्ष प्रभात कुमार, प्रदेश सचिव नंदू उपाध्याय, एनएसयूआई जिला अध्यक्ष लक्की ओझा, सेवादल के गुप्तेश्वर चौबे, झब्बू सिंह, मंसूर अली सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

तनिष्क (बक्सर) लाया 0% लॉस गोल्ड एक्सचेंज ऑफर, नए गहनों की खरीद का सुनहरा मौकाबक्सर । प्रतिष्ठित ज्वेलरी ब्रांड तनिष्क न...
18/09/2025

तनिष्क (बक्सर) लाया 0% लॉस गोल्ड एक्सचेंज ऑफर, नए गहनों की खरीद का सुनहरा मौका

बक्सर । प्रतिष्ठित ज्वेलरी ब्रांड तनिष्क ने अपने ग्राहकों के लिए अब तक का सबसे आकर्षक गोल्ड एक्सचेंज ऑफर पेश किया है। इसके तहत ग्राहक 9 कैरेट से लेकर 24 कैरेट तक के पुराने सोने को बिना किसी कटौती (0% लॉस) के साथ ज्योति चौक स्थित तनिष्क शोरूम बक्सर में एक्सचेंज कर सकते हैं और नवीनतम डिज़ाइनों के साथ नए आभूषण खरीद सकते हैं। यह ऑफर सीमित समय के लिए ही उपलब्ध रहेगा।

तनिष्क गोल्ड एक्सचेंज ऑफर की विशेषताएँ

पुराने सोने का 100% एक्सचेंज मूल्य।

भारत के किसी भी ज्वेलर से खरीदा गया आभूषण एक्सचेंज योग्य।

Karat matter तकनीक से पारदर्शी जाँच, ग्राहक की मौजूदगी में।

नवीनतम डिज़ाइनों के साथ आभूषण अपग्रेड करने का अवसर।

बाजार मूल्य से बेहतर मूल्य पर एक्सचेंज की सुविधा।

ज्वेलरी डिज़ाइनों की वाइड रेंज में चुनने का विकल्प।

इसके अतिरिक्त तनिष्क बक्सर में सोने के आभूषणों के मेकिंग चार्जेस पर 20% छूट, डायमंड ज्वेलरी पर 20% तक की छूट तथा गोल्ड ज्वेलरी पर प्रति ग्राम ₹101 की अतिरिक्त छूट भी दी जा रही है।

ग्राहकों के लिए यह ऑफर पुराने गहनों को अपग्रेड कर नए और आधुनिक डिज़ाइन लेने का बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है।

अमित मानसिंहका की स्मृति में ‘ब्लड बक्सर’ ने आयोजित किया रक्तदान महादान शिविर, 30 रक्तवीरों ने किया रक्तदानबक्सर । स्मृत...
18/09/2025

अमित मानसिंहका की स्मृति में ‘ब्लड बक्सर’ ने आयोजित किया रक्तदान महादान शिविर, 30 रक्तवीरों ने किया रक्तदान

बक्सर । स्मृति सेष अमित मानसिंहका जी के जन्मदिन पर ब्लड बक्सर द्वारा गुरुवार (18 सितंबर 2025) को नगर परिषद् के पीछे आर.एन. पथ स्थित मध्य लोहन्दी भवन में रक्तदान महादान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर भारत सरकार के नेशन वाइड मेगा वॉलंटरी ब्लड डोनेशन ड्राइव के अंतर्गत आयोजित किया गया।

कार्यक्रम का उद्घाटन रेड क्रॉस चेयरमैन सुरेश अग्रवाल, पंजाब नेशनल बैंक के सीनियर मैनेजर सतीश कुमार एवं दुर्गा प्रसाद मानसिंहका ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर रेड क्रॉस ब्लड बैंक प्रभारी सचिन कुमार, सचिव श्रवण तिवारी, कोषाध्यक्ष दीपक अग्रवाल सहित समाज के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

शिविर में कुल 30 रक्तवीरों ने रक्तदान किया, जिनमें चार वीरांगनाएँ—अनु मानसिंहका, शिवानी मानसिंहका, प्रीति देवी और शिवानी देवी शामिल थीं। अन्य रक्तदाताओं में सुमित मानसिंहका, प्रभा रंजन, सत्यम अग्रवाल, अनुराग केजरीवाल, आयुष केशरी, गौरव जयसवाल, सोनू गुप्ता, राकेश गोयल, नीरज मानसिंहका, विनय साहनी सहित कई युवा शामिल रहे।

ब्लड बक्सर के सुमित मानसिंहका ने कहा कि रक्तदान न सिर्फ जीवन बचाता है बल्कि रक्तदाता के स्वास्थ्य की प्राथमिक जांच भी हो जाती है। उपाध्यक्ष रवि शंकर शर्मा ने बताया कि इस माह का यह पहला कैंप है जबकि दूसरा रक्तदान शिविर 21 सितंबर को भोजपुर (आरा) में होगा।

संचालक प्रियेश ने कहा कि संगठन “शुभारंभ – नई सोच, नई परंपरा” अभियान के तहत हर शुभ अवसर को रक्तदान से जोड़ने का प्रयास कर रहा है। कार्यक्रम में पंजाब नेशनल बैंक, इंद्रलोक वाणी और माखनभोग हीरो का विशेष सहयोग रहा। रक्तदाताओं को मोमेंटो और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।

‘विकसित भारत 2047’ के संकल्प को युवाओं के सहयोग से ही मिलेगा बल – पूर्व आईपीएस आनन्द मिश्रबक्सर । राजधानी पटना के ए.एन. ...
18/09/2025

‘विकसित भारत 2047’ के संकल्प को युवाओं के सहयोग से ही मिलेगा बल – पूर्व आईपीएस आनन्द मिश्र

बक्सर । राजधानी पटना के ए.एन. कॉलेज में आयोजित बिहार चैप्टर संवाद कार्यक्रम में प्रदेशभर से लगभग 700 युवाओं ने हिस्सा लिया। संवाद का उद्देश्य था—बिहार के विकास की नई दिशा तय करना और युवाओं को नेतृत्व एवं जिम्मेदारी निभाने के लिए प्रेरित करना।

इस अवसर पर पूर्व आईपीएस अधिकारी एवं भाजपा नेता आनन्द मिश्र ने बक्सर का प्रतिनिधित्व किया और एनडीए की युवा सांसद शांभवी चौधरी के साथ मंच साझा किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि बिहार के युवा खुद बदलाव की नींव रखें। भ्रष्टाचार के खिलाफ असली जंग स्वयं से शुरू होती है और यही संदेश समाज तक पहुँचाना होगा।

आनन्द मिश्र ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘विकसित भारत 2047’ संकल्प का उल्लेख करते हुए कहा— “भारत एक युवा बहुल देश है और यही उसकी सबसे बड़ी ताकत है। यदि युवा वर्ग एकजुट होकर नई ऊर्जा और संकल्प के साथ आगे बढ़े तो यह सपना अवश्य साकार होगा।”

संवाद के दौरान युवाओं ने शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, महिला सुरक्षा, सड़क-संरचना, तकनीकी विकास, खेल और सामाजिक सरोकारों पर अपने विचार रखे। उनका मानना था कि बिहार में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और कौशल विकास के अवसर बढ़ाकर ही राज्य को नई पहचान दिलाई जा सकती है। वहीं महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण को उन्होंने बदलाव का सबसे अहम आधार बताया।

कार्यक्रम का संचालन अनूप कुमार ने किया। इस मौके पर विकास सिंह, अंशु प्रियदर्शिनी, शुभम मिश्रा, प्रियांशु, रश्मि कुमारी सहित बड़ी संख्या में युवा मौजूद रहे।

आनन्द मिश्र ने विश्वास जताया कि भाजपा और एनडीए के मज़बूत नेतृत्व में बक्सर सहित पूरा बिहार नई ऊँचाइयों तक पहुँचेगा और एक आदर्श राज्य के रूप में स्थापित होगा।

18/09/2025

धर्मगुरु रामभद्राचार्य पर विवादित बयान को लेकर बक्सर में मुकदमा दर्ज कराने वाले विकास चौबे ने क्या कहा..!

18/09/2025

बक्सर में सदर SDM अविनाश कुमार पर वकीलों ने किया जानलेवा हमला, घटना का Video आया सामने

18/09/2025

बड़ी खबर: बक्सर SDM पर वकीलों ने किया जानलेवा हमला,कार्यालय में मची अफरा-तफरी

राजपुर विधानसभा में बढ़ रहा सन्तोष निराला का जनाधार, विश्वकर्मा पूजा पर हुआ भव्य स्वागतबक्सर । राजपुर विधानसभा क्षेत्र म...
18/09/2025

राजपुर विधानसभा में बढ़ रहा सन्तोष निराला का जनाधार, विश्वकर्मा पूजा पर हुआ भव्य स्वागत

बक्सर । राजपुर विधानसभा क्षेत्र में एनडीए प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री सन्तोष निराला की लोकप्रियता लगातार बढ़ती जा रही है। क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर लोग उन्हें बुलाकर सम्मानित कर रहे हैं। इसी क्रम में बुधवार को विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर धनसोइ बाजार में व्यवसायी संघ द्वारा आयोजित समारोह में सन्तोष निराला का भव्य स्वागत किया गया।

आयोजन समिति के अध्यक्ष साधु शरण शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे सन्तोष निराला को अंगवस्त्र और फूलमालाओं से सम्मानित किया गया। उन्होंने फीता काटकर सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन किया और उपस्थित लोगों को विश्वकर्मा पूजा की शुभकामनाएं दीं।

इस दौरान निराला ने कहा कि ऐसे सांस्कृतिक आयोजन समाज में आपसी भाईचारा और सांस्कृतिक धरोहर को मजबूत करते हैं। उन्होंने कलाकारों को भी उनके प्रदर्शन के लिए बधाई दी।

कार्यक्रम में जदयू जिला महासचिव जितेंद्र सिंह, जदयू युवा नेता श्याम जी वर्मा समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

18/09/2025

बक्सर के मुंडेश्वरी हॉस्पिटल में माँ तपेश्वरी देवी ब्लड बैंक का शुभारंभ, केंद्रीय मंत्री सतीश चंद्र दुबे रहे मुख्य अतिथि,स्वास्थ्य सेवाओं में जगी नई उम्मीद

Address

Buxar
NEARINTERNATIONALPUBLICSCHOOL,YASHODANAGARONNH-922,AHIROULI,BUXAR,BIHAR

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Buxar Online News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Buxar Online News:

Share