Buxar Online News

Buxar Online News Official Page Of Buxar Online News

26/07/2025

विधानसभा चुनाव 2025 में बक्सर की जनता किसे देगी जनादेश !
देखिए, क्या कहते हैं मतदाता...

26/07/2025

बिहार विधानसभा सदन में हो रहे हंगामे पर कांग्रेस नेता डॉ. सतेंद्र ओझा ने सत्ता पक्ष पर बोला हमला

26/07/2025

सदर अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मियों की लापरवाही पर बरसे कांग्रेस नेता डॉ. सतेंद्र ओझा

शराब पार्टी के बहाने बुलाकर युवक की हत्या मामले में पिता ने चार के खिलाफ दर्ज कराई नामजद प्राथमिकी, हुई गिरफ्तारीबक्सर ।...
26/07/2025

शराब पार्टी के बहाने बुलाकर युवक की हत्या मामले में पिता ने चार के खिलाफ दर्ज कराई नामजद प्राथमिकी, हुई गिरफ्तारी

बक्सर । नगर थाना के नया बाजार के वार्ड नम्बर 03 के युवक राजू हत्याकांड में शनिवार की सुबह मृतक के पिता बीरबल यादव ने नगर थाना में नया बाजार के ही रहने वाले चार लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। उन्होंने आरोप लगाया है कि उनके बेटे को पार्टी के बहाने बुलाकर साजिश के तहत हत्या की गई।

दर्ज प्राथमिकी में राहुल खरवार, पिंटू कुमार, गुड्डू और एक नाबालिग का नाम शामिल है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन नामजद आरोपियों राहुल, पिंटू व गुड्डू को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं पकड़े गए नाबालिग को किशोर न्याय परिषद के समक्ष प्रस्तुत कर बाल सुधार गृह भेज दिया गया है।

अपर थानाध्यक्ष रमन कुमार के अनुसार, चारों युवक गुरुवार रात मृतक राजू कुमार के साथ नया बाजार स्थित एक स्थान पर शराब पार्टी कर रहे थे। इसी दौरान किसी बात को लेकर उनके बीच विवाद हुआ और इसी विवाद में राजू को गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए थे, लेकिन बाद में एक आरोपी ने खुद थाना पहुंचकर घटना की जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित छापेमारी कर सभी को दबोच लिया। पुलिस ने बताया कि हत्या में प्रयुक्त हथियार की बरामदगी के लिए जांच जारी है। वही, उन्होंने बताया तीनो गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में तथा
नाबालिग को किशोर न्याय परिषद के समक्ष प्रस्तुत कर बाल सुधार गृह भेज दिया गया है।

आज़ादी के अमृत महोत्सव पर निकलेगी ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा, भारत विकास परिषद् के तत्वावधान में 14 अगस्त को होगा आयोजन, तिर...
26/07/2025

आज़ादी के अमृत महोत्सव पर निकलेगी ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा, भारत विकास परिषद् के तत्वावधान में 14 अगस्त को होगा आयोजन, तिरंगे के रंग में रंगेगा बक्सर

बक्सर । स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर बक्सर एक बार फिर देशभक्ति की भावना से सराबोर होने जा रहा है। भारत विकास परिषद्, विश्वामित्र शाखा के तत्वावधान में 14 अगस्त 2025 (मंगलवार) को नगर में एक भव्य एवं ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जाएगा।

यह यात्रा प्रातः 8:00 बजे किला मैदान से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए भगत सिंह चौक पर सम्पन्न होगी। आयोजन का उद्देश्य राष्ट्रभक्ति, एकता और भारतीय अस्मिता के प्रतीक तिरंगे के प्रति सम्मान प्रकट करते हुए नागरिकों में राष्ट्रीय चेतना जागृत करना है।

यात्रा के दौरान युवाओं, स्कूली बच्चों, महिला समूहों एवं सामाजिक संगठनों की भागीदारी के साथ रंग-बिरंगे झंडे, देशभक्ति के नारों की गूंज और सांस्कृतिक झांकियाँ नगरवासियों को एकता और आज़ादी के मूल्यों की याद दिलाएंगी। यात्रा में भारत माता की भव्य झांकी विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगी।

भारत विकास परिषद् की ज़िला अध्यक्षा वर्षा पांडेय ने बताया कि यह यात्रा केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि राष्ट्र के प्रति श्रद्धांजलि और कर्तव्यबोध की सामूहिक अभिव्यक्ति है। उन्होंने कहा, “हम चाहते हैं कि बक्सर का हर नागरिक इस यात्रा में भाग लेकर आज़ादी के संघर्ष और राष्ट्रीय कर्तव्यों को याद करे।”

परिषद् के पदाधिकारियों के अनुसार यात्रा में शहर व ग्रामीण अंचलों के गणमान्य लोग, छात्र-छात्राएं, युवा संगठन, सामाजिक कार्यकर्ता तथा परिषद् के स्वयंसेवक बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे।

📍 कार्यक्रम विवरण:

📅 तिथि: 14 अगस्त 2025 (मंगलवार)

🕗 समय: सुबह 8:00 बजे

📍 प्रारंभ स्थल: किला मैदान, बक्सर

📍 समापन स्थल: भगत सिंह चौक, बक्सर

नागरिकों से अपील:

भारत विकास परिषद् ने नगरवासियों, शिक्षण संस्थानों और सामाजिक संगठनों से अपील की है कि वे अपने परिवार के साथ इस तिरंगा यात्रा में भाग लें और इस राष्ट्रीय आयोजन को ऐतिहासिक बनाएँ। साथ ही मीडिया संस्थानों से आग्रह किया गया है कि वे इस जनजागरण यात्रा को व्यापक रूप से प्रकाशित कर राष्ट्र निर्माण के इस अभियान को समर्थन दें।

शहीदों के सम्मान में झुके सिर, कारगिल विजय दिवस पर रेड क्रॉस ने दी श्रद्धांजलिबक्सर । कारगिल युद्ध के शहीदों की स्मृति म...
26/07/2025

शहीदों के सम्मान में झुके सिर, कारगिल विजय दिवस पर रेड क्रॉस ने दी श्रद्धांजलि

बक्सर । कारगिल युद्ध के शहीदों की स्मृति में आज बक्सर स्थित शहीद स्मारक पर श्रद्धा के सैलाब उमड़ पड़े। रेड क्रॉस सोसाइटी के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में सचिव डॉ. श्रवण कुमार तिवारी की अध्यक्षता में वीर सपूतों को पुष्पांजलि अर्पित की गई।

इस अवसर पर डॉ. श्रवण तिवारी ने कहा, "कारगिल विजय दिवस सिर्फ एक तारीख नहीं, बल्कि भारतीय शौर्य, साहस और बलिदान की अमिट गाथा है। जब-जब कोई देश भारत की तरफ आँख उठाएगा, तब-तब हमारे सैनिक उसे करारा जवाब देंगे, जैसे कारगिल में दिया गया था।"

कार्यक्रम के दौरान शहीदों के परिजनों को याद करते हुए गहरा सम्मान प्रकट किया गया। डॉ. तिवारी ने सभी नागरिकों से अपील की कि वे देश के इन वीर सपूतों को कभी न भूलें और उनके आदर्शों पर चलने का प्रयास करें। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान और शहीदों के सम्मान में दो मिनट के मौन के साथ किया गया।

कार्यक्रम में रेड क्रॉस के सक्रिय सदस्य स्नेहाशीष वर्धन, रितेश रंजन उपाध्याय, अवधेश कुमार भी मौजूद रहे। साथ ही पूर्व सैनिकों की गरिमामयी उपस्थिति ने आयोजन को और भी गौरवमयी बना दिया।

पूर्व सैनिकों में प्रमुख नाम इस प्रकार हैं:

सूबेदार हरेंद्र तिवारी (अध्यक्ष)

सूबेदार विद्यासागर चौबे (उपाध्यक्ष)

सूबेदार मेजर जे.पी. सिंह (उपाध्यक्ष)

लेफ्टिनेंट आर.बी. सिंह (उपाध्यक्ष)

सूबेदार मेजर शिव मुनि राय

सूबेदार रामनाथ सिंह

इसके अलावा द्वारिका पांडेय, भारत मिश्रा, एल. बी. राय, राजेंद्र चौबे, हरिहर सिंह, आई.डी. सिंह, जंग बहादुर सिंह, आर.सी. पाल, मुरली मनोहर पांडेय, गणेश सिंह समेत कई गणमान्य जन कार्यक्रम में मौजूद रहे।

पुत्र के 12वें जन्मदिवस पर समाजसेवी पिता ने विद्यालय परिसर में लगवाएं कई पौधे,पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेशबिहार/आरा । ...
26/07/2025

पुत्र के 12वें जन्मदिवस पर समाजसेवी पिता ने विद्यालय परिसर में लगवाएं कई पौधे,पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

बिहार/आरा । बक्सर जिले के सदर प्रखंड के रामोबारिया गाँव के निवासी समाजसेवी बिमलेश सिंह प्रत्येक वर्ष अपने पुत्र के जन्मदिवस को खास तरीके से मनाते हैं इस कड़ी में शनिवार को भी हर वर्ष की भांति इस साल भी आरा शहर स्थित एस.एन. मेमोरियल स्कूल के प्रांगण में पर्यावरण संरक्षण को समर्पित पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम विद्यालय के छात्र बिनीत विनायक के 12वें जन्मदिन के अवसर पर आयोजित किया गया, जिसमें विद्यालय परिवार और छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

पौधारोपण कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रबंध निदेशक जन्मेजय सिंह और प्राचार्य राजीव सर के कर-कमलों द्वारा की गई। इस अवसर पर बर्थडे बॉय बिनीत विनायक के पिता बिमलेश सिंह के साथ शिक्षिका सोनी सिंह, सीमा सिंह, शिक्षक आशीष मिश्रा, पिटुं सर समेत स्कूल के अन्य शिक्षकगण एवं सभी छात्र उपस्थित रहे।

इस मौके पर विद्यालय परिसर एवं आसपास के क्षेत्रों में कुल 33 पौधे लगाए गए, जिसमें 6 आम के, 25 महोगनी और 2 बादाम के पौधे शामिल थे। बच्चों ने भी उत्साह के साथ पौधे लगाए और उन्हें नियमित रूप से पानी देने व देखभाल करने का संकल्प लिया।

समाजसेवी बिमलेश सिंह ने कहा कि "पौधारोपण केवल पर्यावरण की रक्षा नहीं बल्कि आने वाली पीढ़ियों को सुरक्षित भविष्य देने का माध्यम है। बच्चों को इस तरह के आयोजनों से प्रकृति के प्रति प्रेम और जिम्मेदारी का भाव विकसित होता है।"

छात्र बिनीत विनायक के माता-पिता एवं विद्यालय परिवार ने मिलकर इस दिन को एक विशेष यादगार क्षण में बदल दिया। विद्यालय प्रबंधन ने यह भी स्पष्ट किया कि आगे भी इसी तरह के आयोजन होते रहेंगे ताकि छात्रों में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बनी रहे।

26/07/2025

धोखा: 24 लाख में TATA Curvv इलेक्ट्रिक कार खरीद कर बुरी तरह से फंसे ग्राहक, 10 महीने में दस बार सफर में हुई खराब

बक्सर में शराब तस्करी का भंडाफोड़, एक गिरफ्तार, लाखों की शराब जब्तबक्सर । जिले की उत्पाद पुलिस ने शुक्रवार को एक बड़ी का...
25/07/2025

बक्सर में शराब तस्करी का भंडाफोड़, एक गिरफ्तार, लाखों की शराब जब्त

बक्सर । जिले की उत्पाद पुलिस ने शुक्रवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए शराब तस्करी के एक मामले का पर्दाफाश किया। नगर थाना क्षेत्र के मल्लाह टोली इलाके में दो संदिग्ध बाइक सवारों का पीछा कर एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया, जबकि दूसरा तस्कर फरार हो गया। गिरफ्तार युवक की पहचान जयप्रकाश चौधरी (28 वर्ष), पिता दीनबंधु चौधरी, निवासी मल्लाह टोली के रूप में हुई है। फरार आरोपी अंगद चौधरी, पिता गुरु चौधरी, भी उसी इलाके का निवासी है।

पुलिस ने मौके से चार बोरा और दो पेटी अवैध शराब, दो मोटरसाइकिल (BR44-T-2452 व BR-44U-0809) जब्त की है। बरामद शराब में 12 लीटर Royal Stag (375ml की 32 बोतलें), 60.48 लीटर 8 PM (180ml की 336 पाउच) और 36 लीटर Power Double देशी शराब (200ml की 180 पाउच) शामिल है। जब्त शराब की कुल कीमत लगभग एक लाख रुपये आंकी गई है।

पूछताछ में जयप्रकाश ने बताया कि वह और उसका साथी अंगद गंगा नदी के रास्ते उत्तर प्रदेश से शराब लेकर जहाज घाट पहुंचे थे और वहां से बाइक पर लादकर अपने घर लौट रहे थे। जयप्रकाश का दावा है कि वह पहली बार शराब ला रहा था, लेकिन पुलिस उसके आपराधिक इतिहास की जांच कर रही है।

उत्पाद अधीक्षक अशरफ जमाल ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई। फरार तस्कर की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है और पुलिस इस नेटवर्क की गहन जांच कर रही है।

कोपवा मां काली मंदिर में 40वीं अमावस्या पर महा सप्तशती पाठ का हुआ भव्य आयोजन, भगवान शिव का भी किया गया रुद्राभिषेकबक्सर ...
25/07/2025

कोपवा मां काली मंदिर में 40वीं अमावस्या पर महा सप्तशती पाठ का हुआ भव्य आयोजन, भगवान शिव का भी किया गया रुद्राभिषेक

बक्सर । जिले के डुमराँव प्रखंड अंतर्गत कोपवा गाँव स्थित मां काली मंदिर कोपवा धाम में 40 वीं अमावस्या तिथि को लेकर महा सप्तशती पाठ का आयोजन किया गया इस दौरान पाठ से पहले मंदिर के माता को व मंदिर को शक्तिपीठ बनाने के लिए हवन पूजन भव्य आरती का आयोजन किया गया इससे पहले रुद्राभिषेक जैसे भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां भगवान शिव का पार्थिव पूजन करके फूल माला प्रसाद भोग भांग चढ़ा दूध,गंगाजल एवं जल से दूध की गंगा बहा भगवान शिव को प्रसन्न किया गया। ज्ञात हो कि मां काली मंदिर को शक्तिपीठ बनाने के लिए 108 अमावस्या को माता के मंदिर को शक्तिपीठ बनाने के लिए महा सप्तशती का पाठ हवन पूजन आरती करने का निर्णय कमिटी द्वारा लिया गया है मंदिर को सिद्धि पीठ बनाना है इसी क्रम में मंदिर को सिद्धपीठ बनाने के लिए बनारस से आए आचार्य सुशील शास्त्री के टीम के द्वारा 40वीं अमावस्या की पूजा अर्चना धूमधाम से किया गया।

इस क्रम में कोपवा गांव के काली मंदिर को शक्तिपीठ बनाने के लिए रविवार की रात 40वीं अमावस्या को बनारस से आए आचार्यो सुशील शास्त्री की टीम द्वारा विधिवत रूप से पूजा अर्चना किया गया और पाठ की समाप्ति के बाद अहले सुबह हवन किया गया हवन की समाप्ति के बाद हजारों लोगो को खिचड़ी का प्रसाद वितरण किया गया माता की इस दिव्य साधना पूरी रात चली जहां अंत में हजारों लोगों को प्रसाद के रूप में पूड़ी,खीर सब्जी ग्रहण कराया गया। इससे पहले रुद्राभिषेक कार्यक्रम में दूध की नदियां बहा भगवान शिव को अर्पण कर गांव समाज सहित अपनी कल्याण करने की बात शिव से कही गई।

वही ,माता का आशीर्वाद प्राप्त करने मंदिर पहुंचे राष्ट्रीय स्वयंसेवक बिहार झारखंड के संघ के प्रचारक राणा प्रताप सिंह को कमिटी द्वारा माता की चुनरी देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर अमिताभ कुमार सिंह उर्फ मुन्ना सिंह ,अरुण सिंह पहलवान, रामेश्वर सिंह,प्रमोद सिंह, सनमुन सिंह, करिया सिंह,प्रिंस सिंह, सत्यम कुमार,राहुल कुमार समेत कई लोग सहित भोजपुर, रोहतास,कैमूर,सहित आस पास के दर्जनों गांवों के लोग कार्यक्रम में शिरकत किए।

25/07/2025

लक्ष्मीपुर प्राथमिक विद्यालय में नए प्रधानाध्यापक गोपाल जी राय ने किया योगदान, विद्यालय में हुआ भव्य स्वागत समारोह

इटाढ़ी के बरहना गांव में विवाहिता की संदिग्ध मौत, गाँव में पसरा सन्नाटा, पुलिस जुटी जांच में बक्सर । इटाढ़ी थाना क्षेत्र ...
25/07/2025

इटाढ़ी के बरहना गांव में विवाहिता की संदिग्ध मौत, गाँव में पसरा सन्नाटा, पुलिस जुटी जांच में

बक्सर । इटाढ़ी थाना क्षेत्र के बरहना गांव में शुक्रवार को एक विवाहिता की अचानक मौत से पूरे गांव में सनसनी फैल गई। 24 वर्षीय शोभा कुमारी की मौत के बाद न सिर्फ उसके मायके वाले, बल्कि गांव के लोग भी स्तब्ध हैं।

शोभा की शादी दो वर्ष पूर्व चन्दन कुमार यादव से हुई थी। शुक्रवार को अचानक सूचना मिली कि उसकी तबीयत बिगड़ गई है और उसे अस्पताल ले जाया जा रहा है। जब परिजन अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतका के पिता पप्पू यादव ने ससुराल वालों पर दहेज को लेकर प्रताड़ना और हत्या का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि शोभा को लगातार मानसिक रूप से दबाव में रखा जा रहा था।

इधर, घटना की सूचना मिलते ही इटाढ़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में ले लिया और जांच में जुट गई। साथ ही एफएसएल टीम को बुलाकर साक्ष्य संकलित किए जा रहे हैं।

थानाध्यक्ष सोनू कुमार ने बताया कि परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। प्रथम दृष्टया आत्महत्या की चर्चा बताई गई है, लेकिन अंतिम निष्कर्ष पोस्टमार्टम और वैज्ञानिक जांच के बाद ही सामने आएगा। ग्रामीणों के अनुसार, गाँव में चर्चा है कि घरेलू कलह भी इस घटना का कारण हो सकता है, हालांकि सच क्या है, यह जांच के बाद ही सामने आ सकेगा।

Address

Buxar

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Buxar Online News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Buxar Online News:

Share