Buxar Digital Tv

Buxar Digital Tv हर खबर पर पहली नजर
(1)

26/04/2025



Indian Railways

14/04/2025

ब्रह्मपुर विधायक शम्भूनाथ यादव का वीडियो वायरल, आप भी देखिये

शिक्षा विभाग के निरीक्षण में खुली लापरवाही की परतें, कई शिक्षक निलंबित, अनेकों पर लटकी करवाई की तलवारजिला शिक्षा पदाधिका...
13/04/2025

शिक्षा विभाग के निरीक्षण में खुली लापरवाही की परतें, कई शिक्षक निलंबित, अनेकों पर लटकी करवाई की तलवार

जिला शिक्षा पदाधिकारी बक्सर द्वारा जिले के विभिन्न विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया, जिसमें कई चौंकाने वाली अनियमितताएँ सामने आईं। निरीक्षण के क्रम में कर्तव्यहीनता, सरकारी निधि का दुरुपयोग, मध्याह्न भोजन योजना में गड़बड़ी, और विभागीय निर्देशों की अवहेलना जैसे गंभीर आरोप सिद्ध हुए हैं।

दो शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से किया गया निलंबित

मध्य विद्यालय सवना की प्रभारी प्रधानाध्यापक श्रीमती जुली कुमारी एवं प्राथमिक विद्यालय सांथ के प्रभारी श्री मनोज कुमार सिंह को विभिन्न वित्तीय और प्रशासनिक अनियमितताओं के चलते तत्काल प्रभाव से निलंबित कर विभागीय कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है। आरोपों में संवेदक से मिलीभगत, मध्याह्न भोजन में उपला-लकड़ी का प्रयोग, ग्रांट की राशि का दुरुपयोग और छात्र उपस्थिति में हेराफेरी शामिल है।

प्रभारी गजेंद्र प्रसाद वर्मा पर दोहरी जिम्मेदारी निभाने और गंभीर अनियमितताओं का आरोप

राजकीय बुनियादी विद्यालय चौसा और प्राथमिक विद्यालय कठघरवा में पदस्थापित प्रभारी प्रधानाध्यापक श्री गजेंद्र प्रसाद वर्मा पर विभागीय आदेश की अवहेलना करते हुए एक साथ दो विद्यालयों की जिम्मेदारी निभाने का आरोप है। इनके खिलाफ छात्र उपस्थिति में हेराफेरी, मध्याह्न भोजन में गड़बड़ी और स्वच्छता जैसे मुद्दों पर लापरवाही सामने आई है। विभाग ने उन्हें तीन दिनों में स्पष्टीकरण देने को कहा है, अन्यथा अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी।

अखौरीपुर गोला विद्यालय की स्थिति चिंताजनक

मध्य विद्यालय अखौरीपुर गोला के निरीक्षण में पाया गया कि निर्धारित समय से पूर्व ही कक्षाओं को समाप्त कर दिया गया था। शिक्षक पढ़ाई के बजाय परिसर में घूमते मिले। पंजी अद्यतन नहीं थे, शौचालय अनुपयोगी और विद्यालय परिसर गंदगी से भरा था। साथ ही गाय-भैंस पालने के सबूत भी मिले। शिक्षिका विनीता कुमारी पर अवकाश आवेदन में व्हाइटनर से तिथि बदलने का गंभीर आरोप है, जबकि शिक्षिका शकुन्तला कुमारी पर फर्जी अवकाश लेने का संदेह जताया गया है।

ठोरा विद्यालय में छात्रों की अनुपस्थिति और शिक्षक निष्क्रिय

प्राथमिक विद्यालय ठोरा में निरीक्षण के समय तक एक भी छात्र उपस्थित नहीं पाया गया। शिक्षकों ने छात्रों को लाने का कोई प्रयास नहीं किया। वहीं, पंजी अभिप्रमाणित नहीं था और शौचालय निर्माण में भी गड़बड़ी पाई गई। विद्युत आपूर्ति को भी अवैध तरीके से जोड़ा गया था।

शिक्षा व्यवस्था की चिंतनीय तस्वीर

आज की स्थिति में जब देश ज्ञान और तकनीक के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है, ऐसे में बुनियादी शिक्षा व्यवस्था की यह तस्वीर चिंताजनक है। शिक्षकों की लापरवाही, स्कूलों में अनुशासनहीनता, और सरकारी योजनाओं में अनियमितता जैसे कारक न केवल शिक्षा की गुणवत्ता को प्रभावित करते हैं, बल्कि बच्चों के भविष्य को भी खतरे में डालते हैं।

हालांकि, जिला प्रशासन द्वारा की जा रही औचक जांच और दोषी शिक्षकों के विरुद्ध की गई त्वरित कार्रवाई यह संकेत देती है कि व्यवस्था को सुधारने की गंभीर कोशिशें जारी हैं। यह पहल न सिर्फ शिक्षा विभाग की जवाबदेही सुनिश्चित करती है, बल्कि अन्य विद्यालयों और शिक्षकों के लिए एक सख्त संदेश भी है कि अब लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि इस दिशा में निरंतर निगरानी और सुधार की प्रक्रिया बनी रही, तो निश्चित ही जिले की शैक्षणिक स्थिति में सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिलेगा।

बहरहाल जिला शिक्षा पदाधिकारी ने सभी संबंधित शिक्षकों से तीन दिनों में स्पष्टीकरण देने को कहा है। असंतोषजनक जवाब या समय पर जवाब न देने की स्थिति में अनुशासनिक कार्रवाई सुनिश्चित करने की बात कही गई है।

Source : News4Nation

06/11/2024

फल व पूजा सामग्री का हुआ वितरण, हज़ारों व्रतियों को मिला अमित का साथ।

03/11/2024

बिहार भाजपा के प्रदेश महामंत्री मिथिलेश तिवारी ने पटना के सिविल कोर्ट में बक्सर के सांसद सुधाकर सिंह के खिलाफ मानहानि अपराध करने का आरोप लगाते हुए एक परिवाद पत्र दायर किया है। मिथिलेश तिवारी ने आधारहीन बयान दिए जाने पर पटना की अदालत में बक्सर सांसद के खिलाफ यह परिवाद दायर किया।

सुधाकर सिंह के खिलाफ मिथिलेश तिवारी का परिवाद : पटना के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में अधिवक्ता राधेश कुमार शर्मा द्वारा दर्ज कराए गए परिवाद पत्र संख्या 13659/2024 में मिथिलेश तिवारी ने कहा है कि बक्सर के सांसद ने गलतबयानी कर मेरे खिलाफ गलत बात कही है, जो आपराधिक मानहानि का अपराध है। इनकी नीयत केवल मेरी मानहानि का ही नहीं, बल्कि झूठे आरोपों से बक्सर में मेरे परिवार, मेरे शुभचिंतकों को भी स्थानीय लोगों की नजरों में गिराने और जांच एजेंसियों की नजरों में झूठे मुकदमों में फंसाने की है।

मिथिलेश तिवारी का बयान:
''सुधाकर सिंह ने एक ऑनलाइन चैनल पर एक इंटरव्यू में कहा कि बक्सर में मैंने 12 करोड़ रुपये की जमीन खरीदी है। इस दौरान उन्होंने मेरे खिलाफ असंसदीय, असत्य, अपमानजनक एवं आधारहीन आरोपों एवं भाषा का भी प्रयोग किया है। ''- मिथिलेश तिवारी, बिहार भाजपा के प्रदेश महामंत्री।

पहले भी भेज चुका था कानूनी नोटिस : भाजपा नेता ने आगे बताया है कि इससे पहले भी मैंने अधिवक्ता राधेश कुमार शर्मा के माध्यम से 1.10.2024 को ही कानूनी नोटिस देकर एक सप्ताह के भीतर सार्वजनिक रूप से मांफी मांगने का समय दिया था। 5.10.2024 को सांसद को मेरे अधिवक्ता द्वारा भेजी गई लीगल नोटिस मिल गई। इसके बावजूद उन्होंने इसका कोई जवाब नहीं दिया। इसके बाद मैंने 29 अक्टूबर को पटना के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में परिवाद पत्र दायर किया है।

'इंटरव्यू की सीडी भी उपलब्ध करवाया' : लोकसभा चुनाव में बक्सर से NDA प्रत्याशी रहे मिथिलेश तिवारी ने बक्सर सांसद के इस इंटरव्यू की सीडी भी न्यायालय के समक्ष उपलब्ध करवाने का दावा किया है। उन्होंने कहा है कि इस तरह का झूठा बयान एक सांसद का होगा ये माननीय न्यायालय को तय करना है। आशा है कि माननीय न्यायालय के द्वारा आरोपी सांसद के खिलाफ अवश्य दंडात्मक कार्रवाई होगी।

01/09/2024

● बक्सर पुलिस को मिली बड़ी सफलता...

● बक्सर में हथियारों का जखीरा बरामद, मिनी गन फैक्ट्री का हुआ उद्भेदन....

● सफेदपोशों के साथ होने का अंदेशा...
Buxar Digital Tv Buxar Police

10/07/2024

नगर प्रशासन की चूक का आलम, घंटो लग जाता है जाम का झाम... अनहोनी की रहती है आशंका...
Buxar Administration Nagar Parishad Buxar
Buxar Digital Tv

https://buxardigitaltv.blogspot.com/2024/07/blog-post_8.html?m=1
08/07/2024

https://buxardigitaltv.blogspot.com/2024/07/blog-post_8.html?m=1

प्रभारी मंत्री नितिन नविन ने जिला कार्यान्वयन समिति एवं परामर्शदातृ समिति के साथ की बैठक Get link Facebook Twitter Pinterest Email Other Apps July 08, 2...

08/07/2024

बक्सर में अपने कार्यक्रम के दौरान बक्सर प्रभारी मंत्री नितिन नविन कहा कि भाजपा की एनडीए सरकार कभी भी अपराधियों को संरक्षण नहीं देती तथा अपराधियों पर प्रहार करती रहती है, जबकि 1990 से 2005 तक जब राजद की सरकार थी तो अपराधियों का बोलबाला था। तेजस्वी यादव शायद उन वीडियोस को नहीं देखते। उस समय सरकार अपराधियों को संरक्षण और टिकट भी देती थी लेकिन अब ऐसा नहीं होता। निश्चिन्त रहे एनडीए के सरकार में अपराधियों पर प्रहार होता रहेगा। Buxar Digital Tv Tejashwi Yadav Bharatiya Janata Party (BJP)

08/07/2024

बिहार बनेगा स्वपोषी, बिहार में शिक्षा के साथ रोजगार के साधनों का प्रसार!
Buxar Digital Tv

Address

Buxar

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Buxar Digital Tv posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Buxar Digital Tv:

Share