Neuz Kolkata

Neuz Kolkata Neuz Kolkata is a Kolkata News, Daily Updates platform. The Channel provides the latest news, photos

BIGG BOSS OTT 2 के WINNER बने ELVISH YADAV
14/08/2023

BIGG BOSS OTT 2 के WINNER बने ELVISH YADAV

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के परिवार को एक बार फिर धमकी देने का मामला सामने आया है. मानसा में सिद्धू के पिता बलकौर सिं...
26/03/2023

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के परिवार को एक बार फिर धमकी देने का मामला सामने आया है. मानसा में सिद्धू के पिता बलकौर सिंह को एक बार फिर धमकी भरी ईमेल भेजी गई है. जिसमें कहा गया है कि जल्द तुझे मार दिया जाएगा, इसलिए लॉरेंस बिश्नोई का नाम मत ले. सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह की शिकायत पर मानसा पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. इससे पहले भी राजस्थान से बलकौर सिंह को धमकी भरी ईमेल भेजी गई थी, जिसके बाद आरोपी को जोधपुर से हिरासत में लिया गया था.

सूरत के कोर्ट ने मोदी सरनेम केस में Rahul Gandhi को मानहानि के आरोपों में दोषी ठहराया है. गांधी को मोदी सरनेम केस में दो...
23/03/2023

सूरत के कोर्ट ने मोदी सरनेम केस में Rahul Gandhi को मानहानि के आरोपों में दोषी ठहराया है. गांधी को मोदी सरनेम केस में दो साल जेल की सजा सुनाई गई है. राहुल की लोकसभा सदस्यता जा सकती है.

News

सऊदी अरब में मंगलवार (21 मार्च) को चांद का दीदार नहीं हो पाया है. अब ऐसे में इस्लाम का पवित्र महीना रमजान 23 मार्च से शु...
22/03/2023

सऊदी अरब में मंगलवार (21 मार्च) को चांद का दीदार नहीं हो पाया है. अब ऐसे में इस्लाम का पवित्र महीना रमजान 23 मार्च से शुरु होने की उम्मीद है. अगर सऊदी अरब में चांद दिख जाता तो 22 मार्च को पहला रोजा रखा जाता लेकिन अब 23 मार्च से रमजान की शुरुआत की चर्चा है. रमजान में मुस्लिम समुदाय के लोग रोजे रखते हैं और इबादत करते हैं.

2023

देश की राजधानी में पिछले तीन दिनों से बारिश, बादल और बीती रात भूकंप के झटके लगने की वजह से मौसम और लोगों का मिजाज पूरी त...
22/03/2023

देश की राजधानी में पिछले तीन दिनों से बारिश, बादल और बीती रात भूकंप के झटके लगने की वजह से मौसम और लोगों का मिजाज पूरी तरह से बदले हुए हैं. बादल छाने और नमी भरी हवा चलने की वजह से मौसम सुहाना हो गया है. भारत मौसम विभाग की मानें तो आज से दिल्ली-एनसीआर में बारिश के साथ तेज हवाएं चलेंगी.

दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार रात 10 बजकर 19 मिनट पर तेज भूकंप महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.6 मापी गई। राष्ट...
22/03/2023

दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार रात 10 बजकर 19 मिनट पर तेज भूकंप महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.6 मापी गई। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक भूकंप का केंद्र जमीन से 156 किलोमीटर गहराई में अफगानिस्तान का फायजाबाद रहा।

महात्मा गांधी की पोती उषा गोकानी का मंगलवार को मुंबई में निधन हो गया. मणि भवन के कार्यकारी सचिव मेघश्याम अजगांवकर ने बता...
21/03/2023

महात्मा गांधी की पोती उषा गोकानी का मंगलवार को मुंबई में निधन हो गया. मणि भवन के कार्यकारी सचिव मेघश्याम अजगांवकर ने बताया कि 89 साल की गोकानी पिछले पांच साल से बीमार थीं और पिछले दो साल से बिस्तर पर थीं.

गोकानी गांधी स्मारक निधि, मुंबई की पूर्व अध्यक्ष थीं, जो मणि भवन में स्थित है, जिसका भारत के स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास में एक विशेष महत्व है. उन्होंने अपना बचपन वर्धा के सेवाग्राम आश्रम में बिताया, जिसकी स्थापना गांधी जी ने की थी.


सलमान खान को एक बार फिर जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. बावजूद इसके एक्टर इन धमकियों को लेकर ज्यादा सीरियस नहीं हैं...
21/03/2023

सलमान खान को एक बार फिर जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. बावजूद इसके एक्टर इन धमकियों को लेकर ज्यादा सीरियस नहीं हैं. सलमान के एक क्लोज फ्रेंड ने इसका खुलासा किया है. सलमान के फैमिली फ्रेंड का कहना है कि धमकी के बाद सलमान खान कड़ी सुरक्षा के खिलाफ थे. सलमान को लगता है कि वह जितना ज्यादा ध्यान खतरे पर देंगे, उतना ही अटेंशन सीकर को लगेगा कि वह जो चाहता था वो करने में सफल हो गया है. इसके अलावा सलमान एक भाग्यवादी हैं. उनका कहना है कि जो जब होना होगा तब होगा.

19 मार्च की सुबह पटना जंक्शन पर दर्जनों टीवी स्क्रीन पर अचानक पॉर्न फिल्म चल गई थी. आरपीएफ ने तत्काल फोन कर संबंधित एजें...
21/03/2023

19 मार्च की सुबह पटना जंक्शन पर दर्जनों टीवी स्क्रीन पर अचानक पॉर्न फिल्म चल गई थी. आरपीएफ ने तत्काल फोन कर संबंधित एजेंसी को कहकर फिल्म को बंद करवाया था. एजेंसी पर जुर्माना भी लगाया गया था. लेकिन अब रेलवे ने स्क्रीन पर एड चलाने वाली एजेंसी का कॉन्ट्रैक्ट भी रद्द कर दिया है.

20/03/2023

Patna Junction में लगी TV Screen पर चली P**n, Viral Video

मार्च की सुबह पटना जंक्शन के प्लेटफॉर्म पर लगे दर्जनों टीवी स्क्रीन पर अचानक अश्लील फिल्म चलने के बाद यात्रियों को शर्मस...
20/03/2023

मार्च की सुबह पटना जंक्शन के प्लेटफॉर्म पर लगे दर्जनों टीवी स्क्रीन पर अचानक अश्लील फिल्म चलने के बाद यात्रियों को शर्मसार होना पड़ा. प्लेटफॉर्म पर महिलाएं और कुछ लोग अपने बच्चों के साथ यात्रा करने के लिए ट्रेन का इंतजार कर रहे थे लेकिन अचानक यह घटना हो गई. इससे यात्री आक्रोशित हो गए. आरपीएफ ने तत्काल फोन कर संबंधित एजेंसी को कहकर फिल्म को बंद करवाया. एजेंसी पर जुर्माना भी लगाया गया है.

500M फॉलोअर्स को पार करने वाला दुनिया का पहला इंस्टाग्राम अकाउंट।World's first Instagram account to cross 500M followers...
21/11/2022

500M फॉलोअर्स को पार करने वाला दुनिया का पहला इंस्टाग्राम अकाउंट।

World's first Instagram account to cross 500M followers.

Address

Calcutta Bara Bazar

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Neuz Kolkata posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Neuz Kolkata:

Share