NationNow24X7

NationNow24X7 24 घंटे की खबर, सच्चाई के साथ

21/03/2024

ED ने दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल को किया गिरफ्तार

17/03/2024

चुनाव आयोग का लोकसभा चुनाव को लेकर ऐलान कि देश में इस बार 7 फेज में चुनाव होंगे
चुनाव के लंबे शेड्यूल को लेकर विपक्षी पार्टियों ने सवाल उठाए हैं
TMC नेता चंद्रिमा भट्टाचार्य ने कहा , '7 फेज तक चुनाव को खींचने से बड़ी जेब वाली पार्टी को फायदा मिलेगा'
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, '7 फेज का मतलब है कि मोदी को पूरे देश में घूमना है'

16/03/2024

पश्चिम बंगाल मतदान तारीख

19 अप्रैलः जलपाईगुड़ी, कूचबिहार, अलीपुरदुआर

26 अप्रैलः दार्जिलिंग, रायगंज, बालुरघाट

07 मईः मालदह उत्तर एवं दक्षिण, जंगीपुर, मुर्शिदाबाद

13 मईः बहरमपुर, कृष्णानगर, राणाघाट, वर्दवान, दुर्गापुर, आसनसोल, बोलपुर, वीरभूम

20 मईः बनगांव, बैरकपुर, हावड़ा, श्रीरामपुर, हुगली, उलबेड़िया, आरामबाग

25 मईः तमलुक, कांथी, झाड़ग्राम, मिदनापुर, पुरुलिया, बांकुड़ा, विष्णुपुर

1 जूनः कलकत्ता उत्तर एवं दक्षिण, दमदम, बारासात, बसीरहाट, जयनगर, मथुरापुर, डायमण्ड हार्बर, जादवपुर

16/03/2024

बिहार की सभी 40 लोकसभा सीटों पर 7 चरणों में मतदान
पहला चरण -19 अप्रैल (4 लोकसभा सीटों पर)
औरंगाबाद, गया, नवादा, जमुई

दूसरा चरण – 26 अप्रैल (5 लोकसभा सीटों पर)
किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर, बांका

तीसरा चरण -7 मई (5 लोकसभा सीटों पर)
झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा, खगरिया

चौथा चरण -13 मई (5 लोकसभा सीटों पर)
दरभंगा, उजैरपुर, समस्तीपुर, बेगुसराय, मुंगेर

पांचवां चरण –20 मई (5 लोकसभा सीटों पर)
सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारण, हाजीपुर

छठा चरण –25 मई (8 लोकसभा सीटों पर)
वाल्मीकिनगर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज, सीवान, महाराजगंज

सातवां चरण -1 जून (8 लोकसभा सीटों पर)
नालंदा, पटना साहिब, पाटिलपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम, काराकाट, जहानाबाद

16/03/2024

चुनाव में हिंसा का कोई स्थान नहीं, इसे रोकने के लिए सख्त कदम उठाएंगे: मुख्य चुनाव आयुक्त

16/03/2024

चुनाव का पर्व, देश का गर्व: मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार
लोकसभा चुनाव में 10.5 लाख पोलिंग स्टेशन होंगे: मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार
लोकसभा चुनाव 2024 में 55 लाख EVM का इस्तेमाल होगा
देश में कुल 98.8 करोड़ मतदाता: मुख्य चुनाव आयुक्त
98.8 करोड़ में 49.7 करोड़ पुरुष और 47.1 करोड़ महिला वोटर
1.8 करोड़ युवा पहली बार वोट डालेंगे: मुख्य चुनाव आयुक्त

16/03/2024

लोकसभा चुनाव के लिए हमारी टीम तैयार: मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार

07/03/2024

लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की पहली बैठक आज होगी। इसमें 130 से 150 पर विचार होगा। ये वो शामिल हैं, जिन पर राज्यों में कोई गठबंधन गठबंधन नहीं है। उत्तराखंड, तेलंगाना, कर्नाटक, झारखंड जैसे राज्यों के अलावा ज्यादातर दक्षिण भारत के राज्य हैं, जहां पार्टी का किसी से कोई गठबंधन नहीं है।

05/03/2024

लोकसभा चुनाव से पहले TMCP की लोकप्रिय नेता राजन्या हलदर बीजेपी में हो सकती शामिल, अटकलें तेज

05/03/2024

कलकत्ता HC के पूर्व न्यायाधीश अभिजीत गंगोपाध्याय BJP में शामिल, लड़ सकते लोकसभा चुनाव, कहा- 'TMC अब अंदर से खत्म हो रही'

05/03/2024

'चुनाव के दौरान हिंसा बर्दाश्त नहीं, 'निष्पक्ष रहना है', बंगाल के DM और SP को कोलकाता में चुनाव आयोग की सख्त हिदायत: सी विजिल नाम से एप्लीकेशन लॉन्च करेगी आयोग, शिकायत दर्ज कराने पर दोषियों के खिलाफ 100 मिनट के भीतर होगी कार्रवाई

Address

Calcutta Bara Bazar

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when NationNow24X7 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to NationNow24X7:

Share