Apna Bharat

Apna Bharat This page is to create for sports update and daily digital creativity.
(1)

29/01/2024

इ शपथ पत्र को हटाईए महाराज हमको एई तो मुहजुबानी याद है l
नेता का नाम बताए?

भारत के पास लगभग 1380 आयलैंड है ( ऐसे स्थान जो चारों तरफ से पानी से घिरे हुए हो आयलैंड कहलाते है ) बहुत से तो ऐसे है जहा...
11/01/2024

भारत के पास लगभग 1380 आयलैंड है ( ऐसे स्थान जो चारों तरफ से पानी से घिरे हुए हो आयलैंड कहलाते है ) बहुत से तो ऐसे है जहां तक अभी कोई निवासी नहीं है.

572 आयलैंड है अंडमान निकोबार द्वीप समूह में
39 आयलैंड लक्ष्य द्वीप में
26 आयलैंड महाराष्ट्र में
23 आयलैंड केरल में
20 आयलैंड पश्चिम बंगाल में
15 आयलैंड तमिलनाडु में
14 आयलैंड गोवा में
9 आयलैंड गुजरात में
7 आयलैंड उड़ीसा में
7 आयलैंड आंध्रप्रदेश में
इसके अलावा असम मणिपुर MP राजस्थान कोंकण में सैंकड़ों नदी द्वीप है
ये सब होते हुए भी हम भारतीय हर साल 67 अरब डॉलर विदेश में यस सब देखने में खर्च करते है
जबकि भारत एक मात्र ऐसा देश है जहां सभी महाद्वीपों का मौसम पाया जाता है
यहां बर्फीली चोटियां, मरुस्थल, वर्षावन, सघन वन, नदी डेल्टा, पहाड़, नदियां, ऊंची चोटियां ,हिल स्टेशन, सबकुछ उपलब्ध है अगर हम चाहे तो 20 अरब डॉलर का व्यपार और पर्यटन अपन ही देश में कर सकते है
हमारे प्रधानमंत्री जी ने बिना एक शब्द बोले हमारे सामने हजारों विकल्प खोल दिए है जो आजतक अछूते थे...

For those who wish to embrace the adventurer in them, Lakshadweep has to be on your list.
09/01/2024

For those who wish to embrace the adventurer in them, Lakshadweep has to be on your list.

12/12/2023

उम्र भर ग़ालिब यही गलती करता रहा हज़ारों करोड़ उसके घर में थे और वो साइकिल से सफर करता रहा l

  ने क्रिकेट बोर्ड को स्वायत्त रूप से प्रबंधित करने और विनियमन में कोई सरकारी हस्तक्षेप सुनिश्चित करने की आवश्यकता जैसे ...
10/11/2023

ने क्रिकेट बोर्ड को स्वायत्त रूप से प्रबंधित करने और विनियमन में कोई सरकारी हस्तक्षेप सुनिश्चित करने की आवश्यकता जैसे दायित्वों के गंभीर उल्लंघन के बाद श्रीलंका की सदस्यता निलंबित कर दी।
**ICC has immediate suspended srilankan cricket team**.

26/10/2023

2023 ka world cup mein aapka favourite team kaun sa hai?

25/10/2023

लक्ष्मण जी का क्रोध l

18/10/2023

अभी इस्राइल 🇮🇱 vs हमास और रुस vs यूक्रेन के बीच युद्ध चल रहा है रॉकेट, मिसाइल ,बॉम्ब आदि उड़ायी जा रहीं है फिर भी पर्यावरणीय को कोई दिक्कत नहीं हो रहा है l
"कुछ दिन बाद दीपावली आएगी औऱ पर्यावरण बीमार पड़ने लगेगा l"

07/10/2023

भारत के सबसे कट्टर ईमानदार नेता कौन है जो शराबियों के दर्द को समझता हो? केवल दिल्ली वाले कमेन्ट करेंगे...

इसका महत्व केवल एक बिहारी ही समझ सकता है lक्या आपने इसका रस पिया है???
07/10/2023

इसका महत्व केवल एक बिहारी ही समझ सकता है l
क्या आपने इसका रस पिया है???

Address

Calcutta Bara Bazar

Telephone

+918697255884

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Apna Bharat posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Apna Bharat:

Share