Chaibasa Memes

Chaibasa Memes This page is just for entertainment purpose. ye page sirf samjhdaar logon ke liye hai. agar meme dil pe lage tho maaf karein�.

07/09/2025

चाईबासा NH75 में रिंग रोड बनने से रैयतों में DC और विधायक के प्रति काफ़ी नाराजगी है🙏

Maskal News

झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले का मुख्यालय, चाईबासा, कोल्हान क्षेत्र का हृदय है. यह क्षेत्र अपनी समृद्ध खनिज संपदा, विशे...
13/08/2025

झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले का मुख्यालय, चाईबासा, कोल्हान क्षेत्र का हृदय है. यह क्षेत्र अपनी समृद्ध खनिज संपदा, विशेष रूप से लौह अयस्क के लिए जाना जाता है. यहाँ की धरती से दिन-रात खनिजों का खनन और निर्यात होता रहता है, जिससे देश और राज्य को भारी राजस्व मिलता है. लेकिन इस आर्थिक चमक के पीछे एक ऐसी हकीकत छिपी है, जो इस क्षेत्र के विकास पर एक सवालिया निशान लगाती है.
विशाल खनिज संपदा, बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था
यह एक विडंबना है कि जिस चाईबासा की मिट्टी से अरबों-खरबों का खनिज निकलता है, उसी चाईबासा के सदर अस्पताल में मरीजों को इलाज के लिए बुनियादी सुविधाओं से भी वंचित रहना पड़ता है. हाल ही में सामने आई तस्वीरों और खबरों ने इस कड़वी सच्चाई को उजागर किया है कि अस्पताल में बेड की कमी के कारण मरीजों को जमीन पर लेटकर इलाज कराना पड़ रहा है.
यह स्थिति न केवल अमानवीय है, बल्कि राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं की पोल भी खोलती है. एक ओर सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के बड़े-बड़े दावे करती है, वहीं दूसरी ओर सदर अस्पताल जैसे महत्वपूर्ण संस्थानों में मरीजों को फर्श पर सोने को मजबूर होना पड़ रहा है. ऐसा तब हो रहा है, जब यह क्षेत्र खनन से प्राप्त राजस्व का एक बड़ा हिस्सा राज्य के खजाने में जमा करता है.
आखिर क्यों है यह दुर्दशा?
इस स्थिति के पीछे कई कारण हो सकते हैं, जिनमें मुख्य हैं:
* स्वास्थ्य बजट की कमी: यह संभव है कि चाईबासा सदर अस्पताल को पर्याप्त बजट नहीं मिलता, जिससे नई सुविधाओं और बिस्तरों की खरीद नहीं हो पाती.
* अकुशल प्रबंधन: अस्पताल प्रशासन की लापरवाही और कुप्रबंधन भी इस समस्या का एक बड़ा कारण हो सकता है.
* राजनीतिक इच्छाशक्ति की कमी: स्थानीय नेताओं और प्रशासन का इस गंभीर समस्या की ओर ध्यान न देना भी एक प्रमुख कारण है.
समाधान की तलाश
इस गंभीर समस्या का समाधान तुरंत किए जाने की आवश्यकता है. सरकार और प्रशासन को मिलकर इस पर ध्यान देना चाहिए. कुछ संभावित समाधान इस प्रकार हैं:
* तत्काल बेड की व्यवस्था: सरकार को तुरंत अस्पताल में पर्याप्त संख्या में बेड उपलब्ध कराने चाहिए, ताकि किसी भी मरीज को जमीन पर सोने को मजबूर न होना पड़े.
* बजट में बढ़ोतरी: सदर अस्पताल के लिए स्वास्थ्य बजट में बढ़ोतरी की जानी चाहिए, जिससे आधुनिक चिकित्सा उपकरण और अन्य सुविधाओं को खरीदा जा सके.
* जवाबदेही तय करना: अस्पताल प्रशासन और संबंधित अधिकारियों की जवाबदेही तय की जानी चाहिए और लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.
* वैकल्पिक स्वास्थ्य केंद्रों का विकास: चाईबासा के आसपास छोटे स्वास्थ्य केंद्रों का विकास किया जाना चाहिए, ताकि सदर अस्पताल पर दबाव कम हो सके.
चाईबासा की यह स्थिति हमें सोचने पर मजबूर करती है कि क्या वाकई विकास का मतलब सिर्फ खनिजों का दोहन है? या फिर लोगों को बेहतर जीवन और स्वास्थ्य सुविधाएं देना भी इसमें शामिल है? यह समय है कि सरकार और समाज मिलकर इस समस्या का समाधान करें और चाईबासा को उसकी वास्तविक पहचान दिलाएं, जहां खनिज संपदा के साथ-साथ मानव कल्याण को भी प्राथमिकता दी जाए|
Hemant Soren - JMM I Support Hemant Soren Soren

सदर अस्पताल ,चाईबासा का ये हाल है |अपना बेड या खटिया साथ ले कर जायें🙏
13/08/2025

सदर अस्पताल ,चाईबासा का ये हाल है |
अपना बेड या खटिया साथ ले कर जायें🙏

🤣🤣
02/08/2025

🤣🤣

11/07/2025

Khaini lovers😂. Chaibasa Memes

🙏
09/07/2025

🙏

चाईबासा: दुष्कर्म मामले में जिला परिषद सदस्य जॉन मिरन मुंडा को 10 साल की सजा, ₹5,000 जुर्माना===========================...
09/07/2025

चाईबासा: दुष्कर्म मामले में जिला परिषद सदस्य जॉन मिरन मुंडा को 10 साल की सजा, ₹5,000 जुर्माना
============================
चाईबासा, पश्चिमी सिंहभूम | 8 जुलाई 2025 — चाईबासा की अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम की अदालत ने मंगलवार को एक बेहद संवेदनशील मामले में फैसला सुनाते हुए जिला परिषद सदस्य और मजदूर नेता जॉन मिरन मुंडा को दुष्कर्म के मामले में दोषी करार दिया। अदालत ने उन्हें 10 साल के कठोर कारावास और ₹5,000 के जुर्माने की सजा सुनाई।
यह मामला वर्ष 2022 का है, जब मनोहरपुर थाना क्षेत्र में पीड़िता द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी में जॉन मिरन मुंडा पर गंभीर आरोप लगाए गए थे। आरोपों के अनुसार, फरवरी 2022 में मुंडा ने एक युवती को बहला-फुसलाकर मनोहरपुर ले जाकर उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया। साथ ही, गर्भवती हो जाने पर जबरन गर्भपात कराने के लिए दवाएं खिलाने का भी आरोप था।
प्रभाव और प्रभावशाली का दुरुपयोग
पीड़िता ने आरोप लगाया था कि जॉन मिरन मुंडा ने शादी और राजनीतिक प्रभाव का झांसा देकर उसे एक किराए के मकान में रखा और उसकी मर्जी के खिलाफ शारीरिक संबंध बनाए। मामले में 21 जून 2022 को प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
अदालती कार्यवाही और फैसला
अभियोजन पक्ष ने अदालत में ठोस साक्ष्य और वैज्ञानिक प्रमाण प्रस्तुत किए, जिनके आधार पर अदालत ने आरोपी को दोषी पाया। 8 जुलाई 2025 को सुनाए गए फैसले में अदालत ने कहा कि यह मामला एक जनप्रतिनिधि द्वारा अपनी शक्ति का दुरुपयोग करने का गंभीर उदाहरण है।

न्याय की ओर एक कदम:-
इस फैसले को पीड़िता के लिए न्याय की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है। एक प्रभावशाली व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई और सजा से यह संदेश जाता है कि कानून सभी के लिए समान है और अपराधी कितना भी शक्तिशाली क्यों न हो, उसे सजा मिलेगी।
यह फैसला समाज में महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराधों पर अंकुश लगाने और न्याय व्यवस्था में विश्वास बहाल करने की दिशा में एक सशक्त कदम माना जा रहा है।

The beautiful hidden waterfall named "Dur -dur waterfall" is just 15km from Chakradharpur Location:- Ckp to Chaibasa roa...
07/07/2025

The beautiful hidden waterfall named
"Dur -dur waterfall" is just 15km from Chakradharpur Location:- Ckp to Chaibasa road NH75 (Argundi Village) .

क्या ये निर्देश परंपरागत सुशासन व्यवस्था को मजबूती प्रदान करेगा या कमजोर ? Must comment👇पश्चिम सिंहभूम जिले के अलग-अलग इ...
04/07/2025

क्या ये निर्देश परंपरागत सुशासन व्यवस्था को मजबूती प्रदान करेगा या कमजोर ? Must comment👇
पश्चिम सिंहभूम जिले के अलग-अलग इलाकों में परंपरागत शासन व्यवस्था पर उपायुक्त चंदन कुमार का निर्देश|
मुंडा मानकी बर्खास्त हैं तो वारिस नहीं कर सकेंगे दावा 🙏

राहगीरों एवं सभी छोटे बड़े भाई बहनों , चाईबासा-सेरेंगसिया रोड पर नए होटल ( अबुआ किचन)में उचित दाम नाश्ता एवं भोजन का आनं...
27/06/2025

राहगीरों एवं सभी छोटे बड़े भाई बहनों , चाईबासा-सेरेंगसिया रोड पर नए होटल ( अबुआ किचन)
में उचित दाम नाश्ता एवं भोजन का आनंद ले सकते है !!
पता - चाईबासा सेरेंगसिया रोड , सूरजाबासा (कसीआ)
मोबाइल no - 9122218033, 6209097142

खु़ंटपानी:-दुरदुर झारना के संचालन,ईको विकास समिति ने साफ -सफाई आभियान चलाया आज दिनांक 25 जून 2025 को खु़ंटपानी प्रखण्ड क...
26/06/2025

खु़ंटपानी:-दुरदुर झारना के संचालन,ईको विकास समिति ने साफ -सफाई आभियान चलाया

आज दिनांक 25 जून 2025 को खु़ंटपानी प्रखण्ड के लोहरदा पंचायत अंतर्गत अरगुन्डी गांव के टोला सराईड मे स्थित बहुत ही चर्चित प्राकृतिक दुरदुर झारना का साफ सफाई वन विभाग के पदाधिकारियों और ईकोविकास समिति एवं बिरसा हरित चेतना के संयुक्त तत्वावधान में किया गया है। इस सफाई अभियान के साथ साथ मोटर साइकिल वा मोटर वाहन पार्किंग के लिए जगह बनाया गया है ताकि दुरदुर झारना देखने आए दर्शाकों को किसी तरह से परेशानी ना हो। झारना के आयोजक समिति ने सामुहिक निर्णय यह लिया की आगले 28/6/2025 दिन शनिवार तक दुरदुर झारना बंद रहेगी,दिनांक 29/6/2025 दिन रबिवार से पुनः पहले की तरह सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक खुले रहेगी,इस पर सभी दर्शाकों को सदर आमंत्रित है। मौके पर आयोजक समिति के अध्यक्ष सिमोन हेस्सा ने सभी दर्शाकों से वा सोशल मीडिया साथियों से निवेदन किया सह आग्राह किया की,,ये दुरदुर झारना का नाम बहुत पारंपरिक वा प्रचलित नाम है और इस नाम को कोई भी सोशल मीडिया मे बदलने की कोशिश ना करें, अन्यथा आयोजक समिति उन पर नजर रखते हुए कार्रवाई करने के लिए बध्य हो सकते हैं। मौके पर, कोल्हान वन प्रमंडल चाईबासा के वनरक्षी मंगल सिंह पिंगुवा,चोकरो हाईबुरु,अमन सुन्डी, उपेन्द्रनाथ सोरेन,ईको विकास समिति के अध्यक्ष सिमोन हेस्सा,बोरता सोय, रामसिंह कान्डेयांग,डोरसोना गोप,रायमुनी कान्डेयांग,लवली सुरीन,प्रदीप सुरीन,बिरसा हरित चेतना से अशोक मुन्डरी और नारा बांकिरा एवं काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Address

Chaibasa

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Chaibasa Memes posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share