26/06/2025
खु़ंटपानी:-दुरदुर झारना के संचालन,ईको विकास समिति ने साफ -सफाई आभियान चलाया
आज दिनांक 25 जून 2025 को खु़ंटपानी प्रखण्ड के लोहरदा पंचायत अंतर्गत अरगुन्डी गांव के टोला सराईड मे स्थित बहुत ही चर्चित प्राकृतिक दुरदुर झारना का साफ सफाई वन विभाग के पदाधिकारियों और ईकोविकास समिति एवं बिरसा हरित चेतना के संयुक्त तत्वावधान में किया गया है। इस सफाई अभियान के साथ साथ मोटर साइकिल वा मोटर वाहन पार्किंग के लिए जगह बनाया गया है ताकि दुरदुर झारना देखने आए दर्शाकों को किसी तरह से परेशानी ना हो। झारना के आयोजक समिति ने सामुहिक निर्णय यह लिया की आगले 28/6/2025 दिन शनिवार तक दुरदुर झारना बंद रहेगी,दिनांक 29/6/2025 दिन रबिवार से पुनः पहले की तरह सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक खुले रहेगी,इस पर सभी दर्शाकों को सदर आमंत्रित है। मौके पर आयोजक समिति के अध्यक्ष सिमोन हेस्सा ने सभी दर्शाकों से वा सोशल मीडिया साथियों से निवेदन किया सह आग्राह किया की,,ये दुरदुर झारना का नाम बहुत पारंपरिक वा प्रचलित नाम है और इस नाम को कोई भी सोशल मीडिया मे बदलने की कोशिश ना करें, अन्यथा आयोजक समिति उन पर नजर रखते हुए कार्रवाई करने के लिए बध्य हो सकते हैं। मौके पर, कोल्हान वन प्रमंडल चाईबासा के वनरक्षी मंगल सिंह पिंगुवा,चोकरो हाईबुरु,अमन सुन्डी, उपेन्द्रनाथ सोरेन,ईको विकास समिति के अध्यक्ष सिमोन हेस्सा,बोरता सोय, रामसिंह कान्डेयांग,डोरसोना गोप,रायमुनी कान्डेयांग,लवली सुरीन,प्रदीप सुरीन,बिरसा हरित चेतना से अशोक मुन्डरी और नारा बांकिरा एवं काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।