Modi adict

Modi adict Lover point

क्या हार में, क्या जीत
में किंचित नहीं,
भयभीत मैं संघर्ष पथ
पर जो मिले, यह भी
सही वह भी सही।

With Anjali Basu – I just made it onto their weekly engagement list by being one of their top engagers! 🎉
11/02/2025

With Anjali Basu – I just made it onto their weekly engagement list by being one of their top engagers! 🎉

04/02/2025

Cute birds feeding her kids........💕

एक बहुत ही सुंदर कवितादो बार पढे और आनन्द लेंजो कह दिया वह *शब्द* थे ;जो नहीं कह सकेवो *अनुभूति* थी ।।और,जो कहना है मगर ...
02/02/2025

एक बहुत ही सुंदर कविता
दो बार पढे और आनन्द लें

जो कह दिया वह *शब्द* थे ;
जो नहीं कह सके
वो *अनुभूति* थी ।।
और,
जो कहना है मगर ;
कह नहीं सकते,
वो *मर्यादा* है ।।

*जिंदगी* का क्या है ?
आ कर *नहाया*,
और,
*नहाकर* चल दिए ।।

*बात पर गौर करना*- ----

*पत्तों* सी होती है
कई *रिश्तों की उम्र*,
आज *हरे*-------!
कल *सूखे* -------!

क्यों न हम,
*जड़ों* से;
रिश्ते निभाना सीखें ।।

रिश्तों को निभाने के लिए,
कभी *अंधा*,
कभी *गूँगा*,
और कभी *बहरा* ;
होना ही पड़ता है ।।

*बरसात* गिरी
और *कानों* में इतना कह गई कि---------!
*गर्मी* हमेशा किसी की भी नहीं रहती।।

*नसीहत*,
*नर्म लहजे* में ही
अच्छी लगती है ।
क्योंकि,

*दस्तक का मकसद*,
*दरवाजा* खुलवाना होता है;
तोड़ना नहीं ।।

*घमंड*-----------!
किसी का भी नहीं रहा,
*टूटने से पहले* ,
*गुल्लक* को भी लगता है कि ;
*सारे पैसे उसी के हैं* ।

जिस बात पर ,
कोई *मुस्कुरा* दे;
बात --------!
बस वही *खूबसूरत* है ।।

थमती नहीं,
*जिंदगी* कभी,
किसी के बिना ।।
मगर,
यह *गुजरती* भी नहीं,
अपनों के बिना ........

पोस्ट अच्छी लगी हो तो लाईक शेयर कि बौछार कर दीजिए,


31/01/2025

Osho's spiritual speech.......👏

31/01/2025

Osho the legend and his speech........👏

With Anjali Basu – I'm on a streak! I've been a top fan for 3 months in a row. 🎉
10/12/2024

With Anjali Basu – I'm on a streak! I've been a top fan for 3 months in a row. 🎉

तुम्हारे हिस्से का वक्तआज तक किसी के साथ बांटा नहीं गया मुझसेनहीं बांटी गईंतुमसे जुड़ी भावनाएंकिसी और के साथलोग दिल पर प...
10/12/2024

तुम्हारे हिस्से का वक्त
आज तक
किसी के साथ बांटा नहीं गया मुझसे

नहीं बांटी गईं
तुमसे जुड़ी भावनाएं
किसी और के साथ

लोग दिल पर पत्थर रखते हैं
और मैंने
पत्थर पर दिल दे मारा है
फिर भी
ज़ुबां से इक आह भी नहीं निकली
उफ़.....!

तमाम
प्रश्नवाचक निगाहों के निशाने पर हूँ
और जवाब में मेरे पास
चुप्पियों के अलावा कुछ शेष नहीं

इतनी सहनशक्ति
इतना सब्र
मुझमें तो नहीं था

यक़ीनन
तुम्हारा जाना
मेरे जीवन की
कोई खगोलीय घटना है

तुम्हारा आना
किस घटना
किस क्रिया का साक्षी बनेगा.....?

मेरे ज़ेहन में उठ रहे सवालों के
जवाब में
क्या....?
दे पाओगे तुम
प्रतीक्षा में काटी गई तमाम रातों का ऋण
क्या....?
रख पाओगे
मेरी हथेलियों पर
पीड़ाओं में गुजारे गए
उन अनगिनत क्षणों की पूर्णता
नहीं ना....?

किंचित निराश न हो तुम
इन होंठों से एक स्वर भी नहीं फूटेगा
मगर,,
ये मुस्कुराना भूल जाएं
उससे पहले ही
लौट आना तुम......!!!!!

~copied ✍️

18/10/2024

Kab mar rahe ho sab........❤️

Address

Chakan

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Modi adict posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share