Ckp Headlines

Ckp Headlines Chakradharpur Local Media
https://www.instagram.com/ckp_headlines?igsh=eGRkaHVwdHptcjZz
contact number 6200620996

*बड़ी खबर.....*  *चाईबासा....भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता अरुण कुमार सिंह को एसीबी की टीम ने 70 हजार घूस लेते रंगे हा...
13/12/2025

*बड़ी खबर.....*

*चाईबासा....भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता अरुण कुमार सिंह को एसीबी की टीम ने 70 हजार घूस लेते रंगे हाँथ गिरफ्तार किया है।* #चाईबासा #चक्रधरपुर Ckp Headlines

* ..... *=================*सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय, पश्चिमी सिंहभूम, चाईबासा**प्रेस विज्ञप्ति संख्या:-686/2025**बुधव...
13/12/2025

* ..... *
=================
*सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय, पश्चिमी सिंहभूम, चाईबासा*
*प्रेस विज्ञप्ति संख्या:-686/2025*
*बुधवार,10 दिसंबर 2025*
=================
आज पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय स्थित सभागार में जिला दंडाधिकारी-सह-उपायुक्त श्री चंदन कुमार की अध्यक्षता में आत्मसमर्पित नक्सलियों को आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति के तहत विभिन्न देय लाभ/सुविधा प्रदान करने के निमित्त बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में आत्मसमर्पित 50 नक्सलियों के प्राप्त प्रस्ताव को अनुशंसा के साथ गृह विभाग को प्रेषित करने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा बैठक में उपस्थित विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि प्राप्त सूची के अनुरूप संलग्न व्यक्तियों से समन्वय स्थापित कर उनके बच्चों की शिक्षा, आजीविका संबंधी सहायता, कौशल प्रशिक्षण आदि प्रदान किया जाए, ताकि संबंधित व्यक्ति कानून के दायरे में वापस आकर समाज में सम्मानजनक जीवन जीने का अवसर प्राप्त कर सके। साथ ही बैठक में सभी विभागों के पदाधिकारी को विभाग द्वारा कृत कार्रवाई से संबंधित प्रतिवेदन भी उपलब्ध करवाने का निर्देश दिया गया।

उक्त बैठक में अपर उपायुक्त श्री प्रवीण केरकट्टा, जिला सामान्य शाखा प्रभारी श्री देवेंद्र कुमार, पुलिस उपाधीक्षक(मुख्यालय) श्री शिवेंद्र, समादेष्टा-गृहरक्षा वाहिनी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, महाप्रबंधक-जिला उद्योग केंद्र सहित अन्य उपस्थित रहे।
=================
*● To reach Police, Fire & Medical Services, Dial- 112*
=================
*Team PRD West Singhbhum, Chaibasa*
================= #चक्रधरपुर

13/12/2025

एनएच-75(ई) पर कराईकेला में भीषण सड़क हादसा, स्कार्पियो–बाइक की टक्कर में दो युवकों की मौत, एक फरार #चक्रधरपुर Ckp Headlines

स्कार्पियो–बाइक की भीषण टक्कर में दो युवकों की मौत, एक युवक फरारकराईकेला थाना क्षेत्र के एनएच-75 (ई) पर कराईकेला पानी टं...
12/12/2025

स्कार्पियो–बाइक की भीषण टक्कर में दो युवकों की मौत, एक युवक फरार

कराईकेला थाना क्षेत्र के एनएच-75 (ई) पर कराईकेला पानी टंकी और पेट्रोल पंप के पास शुक्रवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार स्कार्पियो और बाइक की आमने-सामने की जोरदार टक्कर में दो युवकों की मौके पर ही जान चली गई, जबकि बाइक पर सवार तीसरा युवक घटनास्थल से फरार हो गया।

मृतकों की पहचान बनालता गांव के महेश पुर्ती और कोलचोकड़ा गांव के सुनील गागराई के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार महेश पुर्ती अपने रिश्तेदार सुनील गागराई और एक अन्य साथी के साथ बाइक से कराईकेला बाजार गए थे। वापस लौटते समय लगभग शाम 5:10 बजे उनकी बाइक स्कार्पियो से भिड़ गई।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाइक पर तीन युवक सवार थे और बाइक काफी तेज गति में थी। भीषण टक्कर के बाद बाइक और स्कार्पियो दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। कराईकेला पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है।

हादसे के बाद पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से अनुमंडल अस्पताल चक्रधरपुर भेजा, जहाँ चिकित्सकों ने महेश और सुनील को मृत घोषित कर दिया। तीसरे युवक की पहचान और उसका पता अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है।

पुलिस ने पंचनामा कर शवों को रेलवे अस्पताल के शीतगृह में रखवाया है। देर रात होने के कारण दोनों मृतकों का पोस्टमार्टम शनिवार को किया जाएगा।
#चक्रधरपुर Ckp Headlines

*कांग्रेस की रैली देश में लोकतंत्र बचाने का महत्वपूर्ण प्रयास : प्रदेश अध्यक्ष*चाईबासा : कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष केशव मह...
12/12/2025

*कांग्रेस की रैली देश में लोकतंत्र बचाने का महत्वपूर्ण प्रयास : प्रदेश अध्यक्ष*

चाईबासा : कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा है कि आगामी 14 दिसम्बर को नई दिल्ली के ऐतिहासिक रामलीला मैदान में आयोजित होने वाली कांग्रेस की वोट चोर गद्दी छोड़ रैली का पूरे देश में न केवल व्यापक असर होगा बल्कि इससे आम लोगों को चुनाव आयोग की भारतीय जनता पार्टी के साथ संलिप्तता तथा आम जनमानस को इस बेहद महत्वपूर्ण विषय पर जागरुक करने में भी भरपूर सहायता मिलेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की रैली देश में लोकतंत्र बचाने का एक वैसा महत्वपूर्ण प्रयास है जिसमें सफलता तो सुनिश्चित है ही साथ ही इसे लम्बे समय तक याद रखा जायेगा।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने आगे कहा कि 14 दिसम्बर 2025 को नई दिल्ली के ऐतिहासिक रामलीला मैदान में आयोजित होनेवाली इस रैली का पूरे देश में न केवल व्यापक संदेश जानेवाला है बल्कि इससे आम लोगों को अपने अधिकारों की भी जानकारी मिलेगी। वोट चोरी के मामले में अब सारी बातें पूरी तरीके से स्पष्ट हो चुकी है कि किस प्रकार सरकारी मशीनरी अपने अधिकारों का दुरुपयोग कर चुनाव की निष्पक्षता और पारदर्शिका को प्रभावित कर रही है। उन्होंने कहा कि अफसोस की बात तो यह है कि सीधे-सीधे आरोप लगाये जाने के बाद भी इस मामले की निष्पक्ष जाँच के मामले में चुनाव आयोग की कोई संवेदनशीलता सामने नहीं आ रही है। दूसरी ओर सरकार चुनाव आयोग के उस रूप का बचाव कर रही है जो देश के लोकतंत्र पर आघात है।
स्वयं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश कांग्रेस के अन्य पदाधिकारी के साथ शुक्रवार सुबह को भगवान बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से नई दिल्ली के लिए रवाना हुए।
नई दिल्ली रवाना होने वालों में कांग्रेस के पदाधिकारी क्रमशः सौरभ अग्रवाल , कुमार राजा , त्रिशानु रॉय , लाल किशोर नाथ शहदेव , आलोक दुबे , राज बागची , आफताब आलम , डॉ. राजेश गुप्ता , हारुन अंसारी , संजय कुमार , ईश्वर आनंद , रबिन्द्र झा आदि शामिल थे । #चाईबासा #चक्रधरपुर

सांसद जोबा माझी के सवाल पर कांटाबाजी इस्पात एक्सप्रेस का गोइलकेरा स्टेशन में मिला ठहराव,  रेलमंत्री ने दी मंजूरीचक्रधरपु...
10/12/2025

सांसद जोबा माझी के सवाल पर कांटाबाजी इस्पात एक्सप्रेस का गोइलकेरा स्टेशन में मिला ठहराव, रेलमंत्री ने दी मंजूरी

चक्रधरपुर : सिंहभूम की सांसद जोबा माझी के प्रयास से जल्द ही गोइलकेरा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन संख्या-22861-22862 हावड़ा- कांटाबाजी इस्पात एक्सप्रेस का ठहराव शुरू होगा। बुधवार को संसद में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सांसद जोबा माझी के अतारांकित प्रश्न का उत्तर देते हुए ठहराव देने पर हामी भर दी है। सांसद जोबा माझी ने प्रश्न संख्या-1733 के माध्यम से रेल मंत्री से मांग करते हुए कहा था कि कोविड-19 के पूर्व से इस्पात एक्सप्रेस का ठहराव गोइलकेरा स्टेशन पर होता आ रहा था। लेकिन बाद में इस्पात एक्सप्रेस को दो अलग-अलग नम्बर से परिचालन शुरू किया गया। जिसमें सप्ताह में तीन दिन ट्रेन संख्या- 12871-12872 इस्पात एक्सप्रेस और चार दिन ट्रेन संख्या 22861-22862 का परिचालन शुरू किया गया। लेकिन ट्रेन संख्या- 22861-22862 का ठहराव गोइलकेरा में नहीं दिया गया। इससे यात्रियों में असमंजस की स्थिति उत्पन्न होने लगी। महीनों तक यात्री इससे परेशान रहे। मामला सांसद के संज्ञान में आने के बाद रेल मंडल मुख्यालय को पत्र लिखा गया। लेकिन स्थिति जस की तस बनी रही। अब संसद के शीतकालीन सत्र में जोबा माझी के द्वारा प्रश्न किये जाने के बाद रेल मंत्री ने सहमत होते हुए ट्रेन संख्या-22861-22862 हावड़ा-कांटाबाजी एक्सप्रेस का ठहराव गोइलकेरा स्टेशन में देने की सहमति प्रदान कर दी है। उम्मीद की जा रही है जल्द ही ट्रेन का ठहराव शुरू कर दिया जाएगा। इससे गोइलकेरा के सैकड़ों रेल यात्रियों को राहत मिलेगी। #चक्रधरपुर Ckp Headlines

प्रेस विज्ञप्ति:- 10-12-25जेपी शहीद रामदेव के शहादत दिवस पर फुटबॉल खेल संपन्न, मुख्य अतिथि के रूप में अमित महतो हुये शाम...
10/12/2025

प्रेस विज्ञप्ति:- 10-12-25
जेपी शहीद रामदेव के शहादत दिवस पर फुटबॉल खेल संपन्न, मुख्य अतिथि के रूप में अमित महतो हुये शामिल:-
शहीद दिवस पर युवाओं से अपील खेल के साथ शिक्षा और रोजगार पर ध्यान दें युवा:- अमित महतो

कोल्हान प्रमंडल के पश्चिम सिंहभूम जिला अंतर्गत मनोहरपुर प्रखंड के तरतरा गाँव निवासी झारखंड पुलिस के जांबाज जवान शहीद रामदेव महतो के शहादत दिवस के उपलक्ष में 8 और 9 दिसम्बर को FC क्लब तरतरा द्वारा दो दिवसीय फुटबॉल खेल संपन्न हुआ l मुख्य अतिथि के रूप में युवा आंदोलनकारी अमित महतो शामिल हुये और विशिष्ट अतिथि स्वरुप आजसू पार्टी के मनोहरपुर विधायक प्रत्याशी डॉ दिनेश चन्द्र बोईपाई जी, आनंदपुर थाना के SI, ढीपा पंचायत के मुखिया जी, शाहिद के पिताजी के साथ साथ क्षेत्र के कई गणमान्य शामिल हुये l प्रथम पुरस्कार विजेता आशीष FC, महूलडिहा रहा और 2nd पुरस्कार विजेता FC क्लब तरतरा का टीम रहा l मुख्य अतिथि अमित महतो ने अपने संबोधन में युवाओं से अपील किया कि खेल के साथ साथ शिक्षा और रोजगार पर ध्यान दें युवा तभी झारखंड राज्य का विकास सम्भव हैं, महतो जी ने कहा युवा किसी भी राज्य के लिए जमा पूँजी कि तरह होता हैं युवा का विकास होगा तभी झारखंड का विकास सम्भव हैं l महतो जी ने क्षेत्रीयता भाषा को अपने पढ़ाई में शामिल करने का युवाओं से अपील किया ताकि झारखंड में नौकरी आसानी से युवा हासिल कर सकते हैं l डॉ दिनेश ने कहा कि हमें शहिद के शहादत को याद कर उनके आदर्शों में चलना चाहिये और उनके अधुरे सपने को युवा पूरा करें l आगे उन्होंने कहा एक जनप्रतिनिधि के रूप में मै सदा आपको सहयोग करता रहूँगा l

निवेदक
FC क्लब तरतरा
#चक्रधरपुर Ckp Headlines

"चक्रधरपुर विधानसभा में विकास की रफ्तार लगातार तेज होती जा रही है…इसी कड़ी में इटोर पंचायत के पारिया में आज नए पुल निर्म...
10/12/2025

"चक्रधरपुर विधानसभा में विकास की रफ्तार लगातार तेज होती जा रही है…
इसी कड़ी में इटोर पंचायत के पारिया में आज नए पुल निर्माण कार्य का भूमि पूजन संपन्न हुआ।"

झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सन्नी उरांव
उप प्रमुख विनय प्रधान मुखिया सोमनाथ कोया ने भूमि पूजन कर कार्य शुरू किये

विभाग के इंजिनियर कृष्णकांत और ठेका कम्पनी सत्यम बिल्डर्स की टीम रही मौजूद

"2 करोड़ 80 लाख रुपये की लागत से बनने वाला यह पुल, कुल 38 दशमलव 760 मीटर लंबा होगा…
पुल में दो एबटमेंट और एक पियर बनाया जाएगा…
साथ ही दो स्पैन होंगे, जिनकी लंबाई होगी 19 मीटर 360 सेंटीमीटर × 2।
यह संरचना ओपन फाउंडेशन तकनीक से तैयार की जाएगी।"

"भूमिपूजन समारोह में झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सन्नी उरांव, विधायक प्रतिनिधि पीरू हेब्रम,
उप प्रमुख बिनय प्रधान और मुखिया सोमनाथ कोया मौजूद रहे…
वहीं ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल के कनीय अभियंता कृष्णा कांत भी उपस्थित रहे।"

"मुखिया सोमनाथ ने इस महत्वपूर्ण परियोजना के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन
और स्थानीय विधायक सुखराम उरांव का आभार व्यक्त किया…
उन्होंने कहा कि यह पुल क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर साबित होगा।"

"इस पुल के निर्माण से पारिया, डोमरडीहा, बड़ाबम्बू, लोसोदिकी पिता कलांग, छोटा बाम्बो, बड़ा सरगिडीह छोटा सरगिडीह, तेलांगजुड़ी
जोरडीहा, सुपाईसाईं समेत चक्रधरपुर विधानसभा क्षेत्र के भी गाँवों के ग्रामीणों को मिलेगा लाभ

करीब दस हज़ार से अधिक आबादी को आसान और सुरक्षित आवागमन की सुविधा मिलेगी।"

झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सन्नी उरांव ने कहा "चक्रधरपुर विधानसभा में शुरू हुए इन विकास कार्यों से लोगों में उत्साह है…
और भविष्य में बेहतर कनेक्टिविटी की उम्मीदें मजबूत हुई हैं। #चक्रधरपुर

09/12/2025
चक्रधरपुर:आरकेएसएन–एमएमवी रेलखंड के किमी 287 से 291 के बीच 5 दिसंबर की रात ठंड मौसम गश्ती के दौरान दो ट्रैकमैनों की सतर्...
09/12/2025

चक्रधरपुर:आरकेएसएन–एमएमवी रेलखंड के किमी 287 से 291 के बीच 5 दिसंबर की रात ठंड मौसम गश्ती के दौरान दो ट्रैकमैनों की सतर्कता ने एक बड़ी दुर्घटना को टाल दिया। ट्रैकमैन बन बिहारी महतो (TM-IV) और हरियाल हेम्ब्रम (TM-IV) नियमित गश्त पर थे। रात करीब 2:10 बजे जब वे किमी 289/12–14 पर पहुंचे, तो डाउन लाइन पर पटरी टूटने (वेल्ड फेल्योर) का पता चला।

स्थिति को देखते हुए दोनों कर्मचारियों ने तुरंत नियमों के अनुसार ट्रैक सुरक्षा की कार्रवाई शुरू की। उसी समय उस दिशा से आ रही मालगाड़ी को भी उन्होंने समय रहते संकेत देकर सुरक्षित रूप से रोक लिया। उनकी त्वरित कार्रवाई से संभावित बड़ी दुर्घटना टल गई और रेलवे परिचालन सुरक्षित रहा।

ऑल इंडिया रेलवे ट्रैक मेंटेनर यूनियन ने दोनों ट्रैकमैनों की तत्परता और जिम्मेदारी की सराहना करते हुए उन्हें सम्मानित करने का निर्णय लिया है। मंगलवार को यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चांद मोहम्मद ने कहा कि कठिन मौसम व रात की चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में भी ट्रैकमैनों की सतर्कता ही रेलवे सुरक्षा की सबसे मजबूत कड़ी साबित होती है।
#चक्रधरपुर Ckp Headlines

चाईबासा : झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिला मुख्यालय चाईबासा में सीआरपीएफ 197 बटालियन के जवान गोपालजी सिंह (46) का हृदयगति ...
09/12/2025

चाईबासा : झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिला मुख्यालय चाईबासा में सीआरपीएफ 197 बटालियन के जवान गोपालजी सिंह (46) का हृदयगति रुकने से निधन हो गया। घटना के बाद बटालियन के जवान गोपालजी सिंह को सदर अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
जवानों ने बताया कि सुबह कैंप में सभी जवान परेड कर रहे थे, तभी उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। इसके बाद उन्हें सदर अस्पताल लाया गया। कागजी प्रक्रिया पूरा करने के बाद शव को उनके पैतृक गांव गोरखपुर (उत्तर प्रदेश) के बेलघाट के सिसवा बाबू गांव भेजने की तैयारी की जा रही है। गोपालजी सिंह कुछ दिनों से छुट्टी पर थे। वह अपने बेटे को आईटीबीपी (इंडो तिब्बत बाॅर्डर पुलिस), दिल्ली में सब-इंस्पेक्टर के पद पर ज्वाइन कराकर रविवार को चाईबासा लौटे थे। सोमवार से उन्होंने ड्यूटी शुरू की थी।
#चक्रधरपुर Ckp Headlines

08/12/2025

बंदगांव प्रखंड के इचाहातु मैदान में झारखंड एसोसिएशन क्लब द्वारा दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला सोमवार को खेला गया। जहां मुख्य अतिथि के रूप में झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सन्नी उरांव उपस्थित थे। #चक्रधरपुर Ckp Headlines Sunny Oraon

Address

Chakradharpur

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Ckp Headlines posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Ckp Headlines:

Share