Ckp Headlines

Ckp Headlines Chakradharpur Local Media
https://www.instagram.com/ckp_headlines?igsh=eGRkaHVwdHptcjZz
contact number 6200620996

चक्रधरपुर पुरानाबस्ती में बिजली विभाग की लापरवाही – दो महीने बाद भी अधूरा पड़ा कामचक्रधरपुर के पुरानाबस्ती क्षेत्र में ब...
11/10/2025

चक्रधरपुर पुरानाबस्ती में बिजली विभाग की लापरवाही – दो महीने बाद भी अधूरा पड़ा काम

चक्रधरपुर के पुरानाबस्ती क्षेत्र में बिजली विभाग द्वारा करीब दो महीने पहले नए खंभे (पोल) गाड़े गए थे, ताकि पुराने और खुले तारों को बदलकर सेफ्टी कवर वायर लगाया जा सके। विभाग की ओर से यह कार्य दुर्गा पूजा से पहले पूरा करने का वादा किया गया था।

लेकिन अब तक इस काम में कोई तेज़ी नहीं दिखाई दे रही है। अधूरा काम और खुले तार लोगों के लिए खतरे का कारण बने हुए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि बारिश के मौसम में यह स्थिति दुर्घटना का कारण भी बन सकती है।

बिजली विभाग को इस पर जल्द ध्यान देना चाहिए और कार्य को शीघ्र पूरा कर क्षेत्रवासियों को सुरक्षित बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करनी चाहिए।

पश्चिमी सिंहभूम जिले के चाईबासा में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। यह घटना चाईबासा मुफस्सिल थाना अंत...
11/10/2025

पश्चिमी सिंहभूम जिले के चाईबासा में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। यह घटना चाईबासा मुफस्सिल थाना अंतर्गत बाईहातू गांव के पास हुई, जहां तेज रफ्तार बस ने एक व्यक्ति को जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने NH 75 E (राष्ट्रीय राजमार्ग) को सड़क जाम कर दिया। इस कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई है। यातायात पूरी तरह बाधित हो गया है। समाचार लिखे जाने तक सड़क जाम जारी है, जिसके चलते यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
ग्रामीणों ने कहा-मुआवजा मिलने तक नहीं हटेगा जाम
घटना के बाद ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। उनका आरोप है कि यह दुर्घटना बस चालक की लापरवाही के कारण हुई है और वे मृतक के परिवार के लिए उचित मुआवजे की मांग पर अड़े हुए हैं। स्थानीय लोगों ने दो टूक कहा कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होंगी और उचित मुआवजा नहीं मिलेगा, तब तक सड़क जाम नहीं हटेगा।

चाईबासा : झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में सारंडा जंगल में नक्सलियों ने एक बार फिर अपनी मौजूदगी दर्ज कराते हुए अलग-अलग...
11/10/2025

चाईबासा : झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में सारंडा जंगल में नक्सलियों ने एक बार फिर अपनी मौजूदगी दर्ज कराते हुए अलग-अलग 3 आईईडी ब्लास्ट किया है। इस विस्फोट में सीआरपीएफ के इंस्पेक्टर रैंक के एक अधिकारी सहित 3 जवान घायल हो गए हैं। वहीं, एक जवान बलिदान हो गया है।तीनों घायल जवानों को राउरकेला अपोलो हॉस्पिटल भेजा गया है। वहीं, दूसरी जगह नक्सलियों ने एक पुलिया को भी विस्फोटक से उड़ा दिया है। दोनों घटनाएं शुक्रवार शाम की बताई जा रही हैं।

10/10/2025

प्रेस विज्ञप्ति
दिनांक – 10 अक्टूबर 2025

रेल कोर्ट चक्रधरपुर से आंदोलनकारी अमित महतो को बेल

बेल मिलने के बाद अमित महतो ने कहा — “केस, जेल या बेल से हम नहीं डरते। हक और अधिकार की लड़ाई जारी रहेगी। आंदोलन में FIR हमारे लिए सम्मान का प्रतीक है।”

उन्होंने समाज से अपील की कि “ST व कुङमि समाज भाई-भाई हैं। विरोध नहीं, समझदारी और एकता जरूरी है।”

20 सितंबर 2025 के रेल टेका आंदोलन मामले में आज अमित महतो को बेल मिली। इस आंदोलन का नेतृत्व उन्होंने समाज की 75 वर्षों से लंबित मांगों के लिए किया था।

केंद्रीय संगठन सचिव संजीव महतो ने कहा — “अमित महतो का योगदान समाज सदा याद रखेगा।”
मौके पर दिनेश महतो, रतन महतो, यथार्थ महतो, उमेश महतो, रवि महतो सहित कई लोग मौजूद रहे।
#चक्रधरपुर Ckp Headlines

*पश्चिमी सिंहभूम जिला अन्तर्गत गृह रक्षक के नव नामांकन हेतु प्रकाशित विज्ञापन संख्या- 01/2025 से संबंधित आवश्यक सूचना*
10/10/2025

*पश्चिमी सिंहभूम जिला अन्तर्गत गृह रक्षक के नव नामांकन हेतु प्रकाशित विज्ञापन संख्या- 01/2025 से संबंधित आवश्यक सूचना*

*चाईबासा में चोरों का आतंक*चाईबासा शहर में बीती रात सदर बाजार के तीन घरों में घुस कर चोरों ने किया हाथ साफ, 1 आईफोन और ल...
10/10/2025

*चाईबासा में चोरों का आतंक*
चाईबासा शहर में बीती रात सदर बाजार के तीन घरों में घुस कर चोरों ने किया हाथ साफ, 1 आईफोन और लगभग 50 हजार रुपए ले उड़े चोर

चक्रधरपुर रेल मंडल मुख्यालय में मॉक ड्रिल!   #चक्रधरपुर Ckp Headlines
10/10/2025

चक्रधरपुर रेल मंडल मुख्यालय में मॉक ड्रिल!
#चक्रधरपुर Ckp Headlines

10/10/2025

बड़ी खबर गोईलकेरा महादेवशाल सड़क के बीच अवैध बालू लदा ट्रैक्टर का डाला आज सुबह 4:30 से न्यूज़ लिखे जाने तक सड़क के बीच देखा जा सकता है। वीडियो में साफ-साफ देखा जा सकता है ट्रैक्टर का एक पहिया खराब है। इस तरह की तस्वीर एवं घटनाएं कई बार गोईलकेरा महादेवशाल सड़क पर देखने को मिलते रहता है। प्रशासन गहरी नींद में सोए हुए हैं, आम ग्रामीणों का रास्ता चलना हुआ मुश्किल ।आए दिन बालू लदे हाईवा से राह चलने वाले बाइक सवार, पैदल चलने वाले आम व्यक्तियों को दुर्घटना का शिकार होना पड़ रहा है। प्रशासन अब तक इस पर रोक लगाने में बिल्कुल असफल रहा है ।

Chaibasa: पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर के चांदमारी में हुए मारपीट के मामले में एक नया मोड़ आया है। इस मामले में पीड...
10/10/2025

Chaibasa: पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर के चांदमारी में हुए मारपीट के मामले में एक नया मोड़ आया है। इस मामले में पीड़ित छात्रा ने मीडिया के सामने अपनी आपबीती सुनाई है। छात्रा ने आरोप लगाया है कि पोटका निवासी मनसा सामड नामक युवक उसे विगत दो सालों से परेशान कर रहा था। मनसा सामड ने उसके साथ जबरन फोटो खींचकर उसे ब्लैकमेल करता था और उसे धमकी देता था कि अगर उसने उसके साथ बात नहीं की तो वह उसकी फोटो वायरल कर देगा।
छात्रा ने बताया कि मनसा सामड ने उसके कपड़े तक फाड़ दिए थे और उसे थप्पड़ों से मारा था। छात्रा ने यह भी आरोप लगाया कि मनसा सामड ने उसके परिवार को एससी-एसटी केस में जेल भेजने की धमकी दी थी। छात्रा के भाई और चाचा ने जब मनसा सामड की करतूतों का विरोध किया तो मनसा सामड ने उनके घर आकर धमकी दी।

चाईबासा : स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षकों से करीब 40 लाख रुपये की अवैध वसूली मामले में उपायुक्त चंदन कुमार के आदेश पर ती...
09/10/2025

चाईबासा : स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षकों से करीब 40 लाख रुपये की अवैध वसूली मामले में उपायुक्त चंदन कुमार के आदेश पर तीन शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया है। वहीं इस मामले में विभागीय जांच और कार्रवाई में तेजी आते ही कुछ और शिक्षकों की गर्दन फंसती नजर आ रही है। जिन शिक्षकों को निलंबित किया गया है उनमें मारवाड़ी प्लस टू उच्च विद्यालय चक्रधरपुर के शिक्षक राकेश महतो, प्लस टू उच्च विद्यालय गोइलकेरा के शिक्षक प्रदीप फेडरिक मिंज और प्लस टू उच्च विद्यालय कुल्डा, बंदगांव के शिक्षक अलोक मुंडू शामिल हैं।
वहीं अवैध वसूली के इस नेक्सस में शामिल अन्य शिक्षकों के विरुद्ध भी जांच और कार्रवाई जारी है। इस मामले में कुछ और शिक्षकों की गर्दन फंसती नजर आ रही है। जिला शिक्षा अधिकारी टोनी प्रेमराज टोप्पो ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रथमदृष्टया दोषी पाए गए तीन शिक्षकों को निलंबित कर विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है। जांच में जो भी दोषी पाए जाएंगे। उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

062006 20996
09/10/2025

062006 20996

चक्रधरपुर : बाल तस्करी और बाल श्रम रोकथाम अभियान के तहत चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन पर बुधवार को बाल संरक्षण विभाग की टीम ने ...
09/10/2025

चक्रधरपुर : बाल तस्करी और बाल श्रम रोकथाम अभियान के तहत चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन पर बुधवार को बाल संरक्षण विभाग की टीम ने एक बाल श्रमिक समेत 5 श्रमिकों का रेस्क्यू किया और आंध्रप्रदेश के एक व्यक्ति को मानव तस्कर के आरोप में गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी, पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा के निर्देश पर फोर रूलर एक्शन की कर्रा सोसाइटी टीम की जिला समन्वयक चांदमुनी कालुंडिया के नेतृत्व में रेलवे चाइल्ड हेल्पलाइन चक्रधरपुर के मनोज कुमार दास और मिथुन प्रधान के सहयोग से आरपीएफ और जीआरपी के संयुक्त सहयोग से यह अभियान चलाया गया। #चक्रधरपुर Ckp Headlines

Address

Chakradharpur

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Ckp Headlines posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Ckp Headlines:

Share