Ckp Headlines

Ckp Headlines Chakradharpur Local Media
https://www.instagram.com/ckp_headlines?igsh=eGRkaHVwdHptcjZz
contact number 6200620996

चक्रधरपुर में भव्य विधानसभा स्तरीय श्रद्धांजलि सभा का आयोजन   #चक्रधरपुर Ckp Headlines Sunny Oraon
17/08/2025

चक्रधरपुर में भव्य विधानसभा स्तरीय श्रद्धांजलि सभा का आयोजन
#चक्रधरपुर Ckp Headlines Sunny Oraon

इस नोटिस में लिखा है:👉 सभी को सूचित किया जाता है कि आज दिनांक 17 अगस्त, रविवार, शाम 7:00 बजे दुर्गा मंदिर में आदि पूजा स...
17/08/2025

इस नोटिस में लिखा है:

👉 सभी को सूचित किया जाता है कि आज दिनांक 17 अगस्त, रविवार, शाम 7:00 बजे दुर्गा मंदिर में आदि पूजा समिति की बैठक आयोजित की गई है।

👉 इस बैठक में पुरानी समिति को भंग कर नई समिति का गठन किया जाएगा।

👉 सभी सदस्य एवं कार्यकर्ता अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें।

👉 इसकी जानकारी सपन मंत्री ने दी है।
#चक्रधरपुर Ckp Headlines

सर्वोदय संघ श्री जन्माष्टमी पूजा पंडाल का हुआ उद्घाटनचक्रधरपुर : श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर सर्वोदय संघ पोर्टर खोली...
16/08/2025

सर्वोदय संघ श्री जन्माष्टमी पूजा पंडाल का हुआ उद्घाटन

चक्रधरपुर : श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर सर्वोदय संघ पोर्टर खोली चक्रधरपुर का शनिवार को पूजा पंडाल का उद्घाटन किया गया। इस विशेष मौके पर नन्हीं-मुन्हीं दो बच्चियाँ परी और आकांक्षा सिंह ने फीता काटकर पंडाल का शुभारंभ किया।

कार्यक्रम में संघ के संरक्षक सत्येन्द्र कुमार पांडेय, अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान एवं आर. के. मिश्रा, सचिव संतोष यादव, उपाध्यक्ष सतीश शर्मा, कोषाध्यक्ष राजेश शर्मा मौजूद रहे।

इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी अनवर खान, गजानन्द जगदला, अमित प्रसाद, रमेश प्रसाद, कार्यकर्ता दीपक पासवान, जगत दास, गोपाल प्रसाद, कमलजीत सिंह, अनिल, कुणाल, और भानुप्रताप शर्मा समेत कई पूजा पंडाल के सदस्य उपस्थित रहे।
#चक्रधरपुर Ckp Headlines

"श्री श्री राधे गोविंद मंदिर में आज रात 12 बजे भगवान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया। जन्म क्षण पर भक्तों को दिव्य भक्ति र...
16/08/2025

"श्री श्री राधे गोविंद मंदिर में आज रात 12 बजे भगवान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया। जन्म क्षण पर भक्तों को दिव्य भक्ति रस का अनुभव हुआ और बड़े भोग का आयोजन किया गया।"
#चक्रधरपुर Ckp Headlines

चक्रधरपुर : श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर आज राधा गोविन्द मंदिर, पाँच मोड़ चक्रधरपुर में भव्य आयोजन किया गया। पूर...
16/08/2025

चक्रधरपुर : श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर आज राधा गोविन्द मंदिर, पाँच मोड़ चक्रधरपुर में भव्य आयोजन किया गया। पूरे मंदिर परिसर को रंग-बिरंगी रोशनियों से सजाया गया, जिससे वातावरण आलोकित हो उठा और श्रद्धालु भक्ति में डूबे नजर आए।

सुबह से ही मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। चारों ओर “जय श्रीकृष्ण” के जयकारे गूंजते रहे। जन्माष्टमी के अवसर पर विशेष भजन-कीर्तन का आयोजन हुआ, जिसमें भक्तगण भगवान के चरणों में लीन होकर भक्ति का आनंद उठाते रहे।

मंदिर समिति के श्रीकांत मजूमदार सर ने बताया कि रात 12 बजे भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव की भव्य आरती आयोजित की जाएगी। इस अवसर पर पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठेगा।

भक्ति और आस्था से सराबोर यह आयोजन शहरवासियों के लिए आकर्षण का मुख्य केंद्र बना हुआ है।

16/08/2025
दिशोम गुरु शिबू सोरेन जी के संस्कार भोज में शामिल होने हेतु बाबा रामदेव नेमरा पहुंचे। बाबा रामदेव ने दिशोम गुरु शिबू सोर...
16/08/2025

दिशोम गुरु शिबू सोरेन जी के संस्कार भोज में शामिल होने हेतु बाबा रामदेव नेमरा पहुंचे। बाबा रामदेव ने दिशोम गुरु शिबू सोरेन जी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री Hemant Soren एवं परिवार के सदस्यों से मुलाकात कर अपनी संवेदना व्यक्त की। #चक्रधरपुर Ckp Headlines

16/08/2025

झारखंड शोक में डूबा हुआ है।
राज्य के शिक्षा मंत्री स्वर्गीय रामदास सोरेन जी का पार्थिव शरीर आज जमशेदपुर के गोड़ाबघा स्थित आवास पर पहुँचा।

जैसे ही गाड़ी से पार्थिव शरीर को उतारा गया, पूरे इलाके में मातम छा गया। समर्थकों, शुभचिंतकों और आम जनता की आँखें नम हो गईं। पूरा इलाका “रामदास सोरेन अमर रहें” के नारों से गूंज उठा।

लोगों का कहना है कि उन्होंने न सिर्फ राजनीति में, बल्कि समाज सेवा और शिक्षा के क्षेत्र में भी अपनी अमिट छाप छोड़ी है।
आज पूरा राज्य उन्हें अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है। #चक्रधरपुर Ckp Headlines

मंत्री रामदास सोरेन को सांसद जोबा माझी और विधायक जगत माझी ने दी श्रद्धांजलिचक्रधरपुर: झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोर...
16/08/2025

मंत्री रामदास सोरेन को सांसद जोबा माझी और विधायक जगत माझी ने दी श्रद्धांजलि

चक्रधरपुर: झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के निधन पर सिंहभूम की सांसद जोबा माझी एवं मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक जगत माझी ने गहरा शोक व्यक्त किया है। शनिवार को मंत्री का पार्थिव शरीर दिल्ली से रांची पहुंचने पर विधानसभा परिसर में सांसद और विधायक ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान सांसद ने श्री रामदास सोरेन के पुत्र सहित परिजनों से मुलाकात की और ढांढ़स बंधाया। सांसद जोबा माझी ने कहा झारखंड विधानसभा में रामदास सोरेन उनके पुराने साथी थे। कोल्हान क्षेत्र से आने के कारण अक्सर मुलाकात होती है और क्षेत्र के विकास को लेकर चर्चा करते थे। कहा कि श्री सोरेन का आकस्मिक निधन पार्टी और राज्य के लिए अपूरणीय क्षति हैं। वहीं विधायक जगत माझी ने कहा विधानसभा सत्र और अन्य मुलाकात के दौरान हमेशा उनका मार्गदर्शन मिलता रहा था। आंदोनलकारी होने के नाते वह राज्य के विकास को लेकर हमेशा चिंतित रहते थे। श्री सोरेन को एक जननेता और विकास पुरूष के रूप में याद किया जाएगा। #चक्रधरपुर Ckp Headlines

झारखंड राज्य के स्कूली शिक्षा व निबंधन मंत्री तथा घाटशिला विधानसभा के विधायक माननीय रामदास सोरेन जी अब हम सबके बीच नहीं ...
15/08/2025

झारखंड राज्य के स्कूली शिक्षा व निबंधन मंत्री तथा घाटशिला विधानसभा के विधायक माननीय रामदास सोरेन जी अब हम सबके बीच नहीं रहे।

ईश्वर दिवंगत आत्मा को श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें।
ऊँ शांति!
रामदास सोरेन
#चक्रधरपुर Ckp Headlines

दशकर्म...झारखण्डी सभ्यता, संस्कृति और परंपरा को समर्पित किया झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेनझारखण्ड राज्य निर्माता वीर...
15/08/2025

दशकर्म...

झारखण्डी सभ्यता, संस्कृति और परंपरा को समर्पित किया झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन

झारखण्ड राज्य निर्माता वीर दिशोम गुरुजी को श्रद्धांजलि अर्पित...

वीर दिशोम गुरु शिबू सोरेन अमर रहें!
वीर दिशोम गुरु शिबू सोरेन जिंदाबाद!
#चक्रधरपुर Ckp Headlines

15/08/2025

#चक्रधरपुर Ckp Headlines

Address

Chakradharpur

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Ckp Headlines posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Ckp Headlines:

Share