Public Ka Shor

Public Ka Shor पब्लिक का शोर में आपका स्वागत है ! कृपया फॉलो करे !🙏

HIV पॉजिटिव रक्त चढ़ाने का मामला हुआ गंभीर, जांच में चार और बच्चे मिले HIV पॉजिटिव।।।Public Ka Shor
26/10/2025

HIV पॉजिटिव रक्त चढ़ाने का मामला हुआ गंभीर, जांच में चार और बच्चे मिले HIV पॉजिटिव।।।
Public Ka Shor

सोनुवा में ग्रामीणों ने एक व्यक्ति को पीटपीट कर की हत्या, जांच में जुटी पुलिस ।।।Public Ka Shor
26/10/2025

सोनुवा में ग्रामीणों ने एक व्यक्ति को पीटपीट कर की हत्या, जांच में जुटी पुलिस ।।।
Public Ka Shor

फ्रांसीसी पर्यटकों ने देवधर में हो जनजातीय संग्रहालय का दीदार किया।।।Public Ka Shor
26/10/2025

फ्रांसीसी पर्यटकों ने देवधर में हो जनजातीय संग्रहालय का दीदार किया।।।
Public Ka Shor

सरकारी राशन दुकानदारों का बकाया राशि का भुगतान अविलंब हो: विजय सिंह सामाडPublic Ka Shor
25/10/2025

सरकारी राशन दुकानदारों का बकाया राशि का भुगतान अविलंब हो: विजय सिंह सामाड
Public Ka Shor

पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत राज्य सरकार एवं पंचायती राज विभाग-झारखंड के निर्देशानुसार पंचायतों के वित्तीय सशक्तिकरण की ...
25/10/2025

पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत राज्य सरकार एवं पंचायती राज विभाग-झारखंड के निर्देशानुसार पंचायतों के वित्तीय सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण कदम उठाते हुए दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफल आयोजन दिनांक 24 एवं 25 अक्टूबर 2025 को जिला परिषद सभागार, चाईबासा में किया गया। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य ग्राम पंचायतों को स्वयं के राजस्व स्रोत (Own Source Revenue - OSR) की जानकारी प्रदान करना एवं ग्राम स्तर पर राजस्व सृजन के माध्यम से वित्तीय आत्मनिर्भरता विकसित करना है।

इस प्रशिक्षण में जिले की 20 चयनित ग्राम पंचायतों के मुखिया एवं पंचायत सचिवों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्रीमती सविता टोपनो के द्वारा उद्घाटन संबोधन के साथ किया गया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि पंचायतों को राज्य एवं केंद्र सरकार की योजनाओं के साथ-साथ अपने स्वयं के संसाधनों के माध्यम से विकास की दिशा में आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने इस बात पर बल दिया कि यदि पंचायतें अपने स्तर पर कर एवं गैर-कर स्रोतों से राजस्व सृजन करती हैं, तो वे स्थानीय आवश्यकताओं की पूर्ति में अधिक प्रभावी भूमिका निभा सकती हैं।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में राज्य स्तरीय प्रशिक्षक श्री अजय कुमार मिश्र एवं श्री सुशांत कुमार ढोके ने प्रतिभागियों को विभिन्न तकनीकी, व्यवहारिक एवं प्रबंधन संबंधी विषयों पर विस्तृत जानकारी प्रदान की। प्रशिक्षण के दौरान निम्नलिखित विषयों पर विशेष रूप से चर्चा एवं अभ्यास कराया गया –

1. ग्राम पंचायतों द्वारा स्वयं के राजस्व स्रोत (OSR) की पहचान एवं उनकी श्रेणियाँ (कर एवं गैर-कर स्रोत)।

2. OSR संवर्धन के लिए रणनीतियाँ एवं पंचायतों के लिए उपयुक्त कार्ययोजनाएँ तैयार करने के तरीके।

3. व्यवहार विज्ञान सिद्धांतों का उपयोग करते हुए पंचायत प्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों में कर भुगतान की सकारात्मक मानसिकता विकसित करने की रणनीति।

4. ग्राम विकास योजनाओं में OSR के उपयोग की प्रक्रिया एवं पारदर्शिता सुनिश्चित करने के उपाय।

5. नवीन परियोजना वित्त पोषण विकल्प जैसे- सार्वजनिक-निजी साझेदारी (PPP), CSR फंड, एवं स्थानीय निवेश के अवसर।

6. सतत संसाधन सृजन के लिए राजस्व पूर्वानुमान, योजना निर्माण एवं उसके कार्यान्वयन की रूपरेखा।

7. SWOT विश्लेषण (Strengths, Weaknesses, Opportunities, Threats) के माध्यम से पंचायतों की वित्तीय स्थिति का मूल्यांकन।

8. ग्राम पंचायत विकास योजना (GPDP) निर्माण में परियोजना प्रबंधन कौशल की महत्ता एवं व्यावहारिक उपयोग।

प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को समूह कार्य, चर्चा सत्र एवं केस स्टडी के माध्यम से विषयों की गहराई से समझ विकसित करने का अवसर मिला। प्रशिक्षकों ने पंचायतों की वास्तविक परिस्थितियों पर आधारित उदाहरणों के माध्यम से यह बताया कि किस प्रकार से ग्राम स्तर पर कर संग्रहण, संपत्ति कर, बाज़ार शुल्क, जल/संपत्ति उपयोग शुल्क आदि जैसे स्रोतों से सतत राजस्व सृजन किया जा सकता है।

समापन सत्र में प्रतिभागियों ने अपने अनुभव साझा किए और यह विश्वास व्यक्त किया कि इस प्रशिक्षण से उन्हें अपने पंचायत क्षेत्र में राजस्व सृजन को सशक्त बनाने के लिए ठोस पहल करने की दिशा में मार्गदर्शन प्राप्त हुआ है।

जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्रीमती सविता टोपनो ने समापन अवसर पर सभी प्रतिभागियों को कहा कि यह प्रशिक्षण ग्राम पंचायतों के वित्तीय सशक्तिकरण की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने सभी मुखिया एवं सचिवों से अपील किया कि वे प्रशिक्षण से प्राप्त ज्ञान को व्यवहार में लाएँ और अपने पंचायत क्षेत्र में राजस्व संग्रहण की एक पारदर्शी एवं सतत प्रणाली विकसित करें।

इस दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम ने ग्राम पंचायतों को न केवल स्वयं के राजस्व सृजन की तकनीक से अवगत कराया बल्कि उन्हें आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनने की दिशा में ठोस रूप से प्रेरित भी किया।

32वीं एस० आर० रूंगटा बी-डिविजन लीग, 2025-26एकतरफा मुकाबले में फेनेटिक क्लब ने नेशनल क्रिकेट क्लब को हरायाचाईबासा चाईबासा...
25/10/2025

32वीं एस० आर० रूंगटा बी-डिविजन लीग, 2025-26

एकतरफा मुकाबले में फेनेटिक क्लब ने नेशनल क्रिकेट क्लब को हराया

चाईबासा

चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर चल रहे एस आर रूंगटा बी-डिविजन लीग के अंतर्गत आज खेले गए मुकाबले में फेनेटिक क्लब चाईबासा ने नेशनल क्रिकेट क्लब बड़ा जामदा को एकतरफा मुकाबले में 134 रनों से पराजित कर पूरे चार अंक हासिल किए।
टास हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए फेनेटिक क्लब ने निर्धारित तीस ओवर में छः विकेट के नुकसान पर 254 रनों का स्कोर खड़ा किया। अनमोल टोपनो ने छः चौके एवं पाँच छक्के की सहायता से 68 रनों की बेहतरीन पारी खेली। अन्य बल्लेबाजों में अरविंद गोप ने दो चौके एवं चार छक्के की मदद से 40 रन, अभिषेक बोदरा ने 34, अंश राज ने 27 तथा कृष्णा देवगम उर्फ कैंडी ने तीन चौके की मदद से 23 रन बनाए। नेशनल क्रिकेट क्लब की ओर से शौर्य सिंह ने 44 रन देकर दो तथा मोहित चौधरी एवं प्रिंस गुप्ता ने एक-एक विकेट हासिल किए जबकि दो खिलाड़ी रन आउट का शिकार हुआ।
जीत के लिए निर्धारित लक्ष्य का पीछा करने उतरी नेशनल क्रिकेट क्लब बड़ा जामदा की पूरी टीम 25.2 ओवर में मात्र 120 रन बनाकर ढेर हो गई। इस टीम की ओर से अतुल्य कुमार सिंह ने पाँच चौके की मदद से सर्वाधिक 30 रन बनाए। अन्य बल्लेबाजों में कप्तान प्रवीण कुमार साहनी ने 28 तथा ऋषि राज सिंह ने 23 रनों का योगदान दिया। फेनेटिक क्लब की ओर से सबसे अच्छी गेंदबाजी धनय हांसदा ने की जिसने अपने छः ओवर में मात्र 22 रन देकर चार खिलाड़ियों को चलता किया। कृष्णा देवगम ने भी 23 रन देकर तीन विकेट तथा अरविंद गोप ने 14 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए। सुनील कुमार चातर को एक सफलता हाथ लगी।
एस आर रूंगटा बी-डिविजन लीग में कल चक्रधरपुर के लट्टू उरांव क्रिकेट क्लब का मुकाबला जगन्नाथपुर क्रिकेट क्लब से होगा।

चक्रधरपुर पुलिस ने अवैध बालू लदे दो ट्रैक्टर ट्रॉली को किया जब्त, बालू माफियाओं में हड़कंप।।।Public Ka Shor
25/10/2025

चक्रधरपुर पुलिस ने अवैध बालू लदे दो ट्रैक्टर ट्रॉली को किया जब्त, बालू माफियाओं में हड़कंप।।।
Public Ka Shor

चक्रधरपुर : छठ व्रतियों के स्वागत में छठ घाट हुआ रंग बिरंगी।।।।Public Ka Shor
25/10/2025

चक्रधरपुर : छठ व्रतियों के स्वागत में छठ घाट हुआ रंग बिरंगी।।।।
Public Ka Shor

अफीम की खेती नहीं करने को लेकर मुखियाओं के साथ बीडीओ व सीओ ने की बैठक।।।Public Ka Shor
25/10/2025

अफीम की खेती नहीं करने को लेकर मुखियाओं के साथ बीडीओ व सीओ ने की बैठक।।।
Public Ka Shor

चक्रधरपुर में भगेरिया फाउंडेशन का 15वां मेगा रक्तदान शिविर 30 नवंबर को।।। Public Ka Shor
25/10/2025

चक्रधरपुर में भगेरिया फाउंडेशन का 15वां मेगा रक्तदान शिविर 30 नवंबर को।।।
Public Ka Shor

4th साउथ एशियन सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 का मेजबान झारखण्ड और झारखण्डवासियों के लिए गर्व का क्षण…Public Ka Shor  ...
25/10/2025

4th साउथ एशियन सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 का मेजबान झारखण्ड और झारखण्डवासियों के लिए गर्व का क्षण…

Public Ka Shor

मुख्यमंत्री श्री Hemant Soren ने किया चैंपियनशिप का उद्घाटन। झारखण्ड की समृद्ध खेल और सांस्कृतिक विरासत की दुनिया बनी साक्षी। सभी खिलाड़ियों और अतिथियों को जोहार। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में लगातार विश्व स्तरीय खेल प्रतियोगिता का हो रहा आयोजन।भारत, बांग्लादेश, भूटान, नेपाल, मालदीव और श्रीलंका के 300 एथलीट 37 प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे। चैंपियनशिप का आयोजन 24 से 26 अक्टूबर तक बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम मोरहाबादी में हो रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा सभी खिलाड़ियों का झारखण्ड में अभिनंदन। इससे पूर्व कोच्चि में चैंपियनशिप का आयोजन हुआ था, इसके बाद 2025 में झारखण्ड में प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है।एथलेटिक्स चैंपियनशिप की मेजबानी करने का अवसर झारखण्ड प्रदेश को मिला है। झारखण्ड के लिए यह गौरव का क्षण है। साउथ एशियन एथलेटिक्स फेडरेशन का आभार, जिन्होंने राज्य सरकार के साथ समन्वय बनाते हुए चैंपियनशिप आयोजित किया। हम चाहेंगे कि आने वाले समय में झारखण्ड की आधारभूत संरचनाओं का लाभ लेते हुए खिलाड़ियों का मनोबल ऊंचा करने के लिए और भी कार्यक्रम का आयोजन करें।

ब्लड बैंक में थैलीसीमिया पीड़ित बच्चे को एचआईवी पॉजिटिव रक्त चढ़ाने का आरोप।।।।Public Ka Shor
24/10/2025

ब्लड बैंक में थैलीसीमिया पीड़ित बच्चे को एचआईवी पॉजिटिव रक्त चढ़ाने का आरोप।।।।
Public Ka Shor

Address

Chakradharpur
833102

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Public Ka Shor posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share