Public Ka Shor

Public Ka Shor पब्लिक का शोर में आपका स्वागत है ! कृपया फॉलो करे !🙏

चंपवा के ग्राम अंगरिया में पुल एवं सड़क का बीडीओ ने किया निरीक्षण, ग्रामीणों संग किये बैठकबंदगांव- पश्चिम सिंहभूम जिला के...
27/09/2025

चंपवा के ग्राम अंगरिया में पुल एवं सड़क का बीडीओ ने किया निरीक्षण, ग्रामीणों संग किये बैठक

बंदगांव- पश्चिम सिंहभूम जिला के बंदगांव प्रखंड अंतर्गत पंचायत चंपवा के ग्राम अंगरिया का बीडीओ भीषम कुमार ने निरीक्षण किया इसके साथ ही ग्राम मुंडा मोहन सिंह ओड़िया से गांव की समस्या से अवगत हुए. मुंडा ने राडू नदी पर पुल,राडू नदी से लेकर बोंबोगा तक 4 किलोमीटर सड़क , आंगनबाड़ी केंद का भवन ,खराब सोलर आधारित जलमीनार की मरम्मत, मुंडा सामुदायिक भवन,मोबाइल टावर लगाने की मांग किया . सारी समस्या जानने के पश्चात बीडीओ ने मुंडा तथा ग्रामीणों का आश्वसन दिया कि खराब जल मीनार की मरम्मत शीघ्र कर दी जाएगी .और पुल तथा सड़क के लिए वरीय पदाधिकारी को जानकारी देकर मांग किया जाएगा कि यहां पूल तथा सड़क का निर्माण जल्द से जल्द कराया जाए.मालूम रहे कि गांव पहुंचने के लिये बीडीओ को नदी पार करना पड़ा.जब कि नदी में काफी पानी था. इस मौके पर गोपाल ओडिया ,प्रेम सिंह ओडिया, करम सिंह ओडिया, लेविया ओड़िआ, ओंदा ओडिया, मोहन सिंह बोदरा, जुरा बोदरा ,विमल ओडिया, दयाल ओड़िआ, नाईपी ओड़िआ समेत काफी संख्या में महिला पुरूष उपस्थित थे.

आज पश्चिमी सिंहभूम जिला दण्डाधिकारी-सह-उपायुक्त के निर्देशानुसार खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी श्री धनेश्वर हेम्ब्रम के द्वारा...
27/09/2025

आज पश्चिमी सिंहभूम जिला दण्डाधिकारी-सह-उपायुक्त के निर्देशानुसार खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी श्री धनेश्वर हेम्ब्रम के द्वारा चाईबासा शहर के बड़ी बाजार, यशोदा टाकिज एवं बस स्टैंड के आस–पास मिष्ठान भंडार, ठेला-खोमचा व अन्य खाद्य प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान समोसा आलु मसाला, हल्दी, लड्डू, बुंदिया, घुघनी, तेल, चटनी इत्यादि का जांच किया गया। जांच के क्रम में बड़ी बाजार स्थित खुदरा दुकान से 17 पैकेट लड्डू में अखाद्य रंग पाए जाने के कारण उसे तत्काल नष्ट किया गया तथा बस स्टैंड स्थित होटल से 23 बोतल एक्सपायर के कोल्ड ड्रिंक पाया गया, जिसे नोटिस देते हुए स्थल पर ही नष्ट करवा दिया गया। खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी ने सभी खाद्य कारोबारी को यह निर्देश दिया गया है कि सभी अनिवार्य रूप से फूड लाइसेंस प्राप्त करें। अपने प्रतिष्ठान में समुचित साफ-सफाई और हाइजीन बनाए रखें, केवल गुणवत्ता पूर्ण एवं ताजा खाद्य सामग्री ही बेचें और एक्सपायर, बासी अथवा सड़ी-गली खाद्य सामग्री को तुरंत नष्ट करें। उन्होंने कहा कि निर्माण में केवल गुणवत्ता युक्त सामग्री तथा एफएसएसएआई प्रमाणित फूड कलर का निर्धारित मात्रा में ही उपयोग करें। डिब्बा बंद खाद्य सामग्री पर अनिवार्य रूप से एफएसएसएआई लाइसेंस नंबर, निर्माण तिथि, एक्सपायरी तिथि एवं निर्माता का पूर्ण पता अंकित होना चाहिए। खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी ने बताया कि औचक निरीक्षण की प्रक्रिया लगातार जारी रहेगी। अतः सभी खाद्य कारोबारी नियमों का पालन करते हुए हाइजीनिक तरीके से कारोबार सुनिश्चित करें।

आज पश्चिमी सिंहभूम जिला दण्डाधिकारी -सह- उपायुक्त श्री चंदन कुमार के निर्देशानुसार जिला परिवहन पदाधिकारी श्री गौतम कुमार...
27/09/2025

आज पश्चिमी सिंहभूम जिला दण्डाधिकारी -सह- उपायुक्त श्री चंदन कुमार के निर्देशानुसार जिला परिवहन पदाधिकारी श्री गौतम कुमार के द्वारा चाईबासा के तांबो चौक पर सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वहां से गुजरने वाली सभी तरह के सवारी वाहन, बस मैजिक, टोटो, मोटरसाइकिल, कार आदि का जांच किया गया। इस दौरान मुख्य रूप से सुरक्षा संबंधित उपकरण-हेलमेट सीट बेल्ट सहित लाइसेंस और ब्रेक एनालाइजर की मदद से ड्रंक एंड ड्राइव आदि का जांच किया गया। इस अवसर पर जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि सामान्यतः पर्व-त्योहार के समय अत्यधिक भीड़भाड़ एवं विभिन्न कारणों से सड़क दुर्घटना के आंकड़ों में बढ़ोतरी देखी जाती है। ऐसे में इस दौरान संयम के साथ वाहन चलाने की आवश्यकता रहती है, साथ ही सभी लोगों से अपील किया गया कि वाहन परिचालन के समय सड़क सुरक्षा संबंधित नियमों का पालन करें तथा बिना नशे का सेवन किये वाहन का परिचालन करें। जागरूकता कार्यक्रम के दौरान जिला परिवहन पदाधिकारी के द्वारा किसी भी स्थान पर दुर्घटना होने पर दुर्घटना पीड़ित को तत्काल अस्पताल पहुंचाने वालों हेतु झारखंड सरकार द्वारा संचालित "गुड सेमेरिटन" पॉलिसी की जानकारी भी प्रदान की गई।

शताब्दी दिवस पर आरएसएस में निकली पथ संचालन रैलीPublic Ka Shor    .
27/09/2025

शताब्दी दिवस पर आरएसएस में निकली पथ संचालन रैली
Public Ka Shor .

पी जे सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में नवरात्रि में श्रद्धा भक्ति से हुआ नौ कन्याओं का पूजनPublic Ka Shor
27/09/2025

पी जे सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में नवरात्रि में श्रद्धा भक्ति से हुआ नौ कन्याओं का पूजन
Public Ka Shor

26/09/2025

गुजराती समाज में डांडिया नृत्य का आयोजन...

public ka shor

चक्रधरपुर पुलिस ने गोवंश लदे पिकअप वैन को पकड़ा, चालक-खलासी गिरफ्तारPublic ka shor  चक्रधरपुर थाना पुलिस ने पशुओं की अवै...
26/09/2025

चक्रधरपुर पुलिस ने गोवंश लदे पिकअप वैन को पकड़ा, चालक-खलासी गिरफ्तार

Public ka shor

चक्रधरपुर थाना पुलिस ने पशुओं की अवैध तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक पिकअप वैन को जब्त किया है। इस वैन में चार गोवंशीय पशु लदे थे। पुलिस ने वैन के चालक और खलासी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में चाईबासा जेल भेज दिया है, जबकि मामले में एक अन्य आरोपी फरार है।

गुप्त सूचना पर पुलिस ने वैन को घेरा: थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अज्ञात पशु तस्कर एक पिकअप वैन से पशुओं को चक्रधरपुर से सोनुआ की ओर ले जा रहे हैं। सूचना का सत्यापन करने और आवश्यक कार्रवाई के लिए वरीय पदाधिकारियों को जानकारी दी गई।

ओडिशा के हैं गिरफ्तार आरोपी: शुक्रवार की सुबह चक्रधरपुर थाना पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए थाना गेट के पास उक्त वैन को रोक लिया। वैन का नंबर ओडी 04 एफ 5957 है। पुलिस ने कानूनी प्रक्रिया का पालन करते हुए पिकअप वैन और उसमें लदे सभी चार पशुओं को जब्त कर लिया। पुलिस ने मौके से पिकअप वैन के चालक शरत चंद्र महांता (41), जो ओडिशा के क्योंझर जिले का निवासी है, और खलासी लक्ष्मण बारिक (36), जो ओडिशा के जाजपुर जिले का निवासी है, को विधिवत गिरफ्तार कर लिया। दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

मामला दर्ज: चक्रधरपुर थाना प्रभारी अवधेश कुमार ने बताया कि इस संबंध में थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि तस्करी के इस रैकेट का एक अन्य अभियुक्त नितीश यादव, निवासी कुदलीबाड़ी, चक्रधरपुर, मौके से फरार होने में सफल रहा, जिसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।

दुर्गा पूजा के शुभ अवसर पर चाईबासा पुलिस की आम जनता से अपील...
26/09/2025

दुर्गा पूजा के शुभ अवसर पर चाईबासा पुलिस की आम जनता से अपील...

दिनांक 26/09/2025 को जिला परिवहन पदाधिकारी की अध्यक्षता में झारखण्ड मुख्यमंत्री ग्राम गाडी में संचालित बसों के वाहन मालि...
26/09/2025

दिनांक 26/09/2025 को जिला परिवहन पदाधिकारी की अध्यक्षता में झारखण्ड मुख्यमंत्री ग्राम गाडी में संचालित बसों के वाहन मालिकों के साथ बैठक आहूत की गयी जिसमे GPS अधिष्ठापन तथा सुचारु रूप से परिवहन एवं क्षतिपूर्ति भुगतान को ले कर सभी वाहन मालिकों के साथ जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा समीक्षा की गयी ।

सभी बस मालिकों को सम्बोधित करते हुए जिला परिवहन पदाधिकारी गौतम कुमार द्वारा बताया गया की झारखंड मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में कनेक्टिविटी बढ़ाना और निवासियों को सस्ती परिवहन सुविधाएं प्रदान करना है। इस योजना के तहत, निजी बस ऑपरेटरों को ग्रामीण मार्गों पर वाहन संचालित करने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है।

योजना के मुख्य पहलू ग्रामीण कनेक्टिविटी को बढ़ावा: इस योजना का मुख्य लक्ष्य गांवों के बीच और गांवों से शहरों तक परिवहन सुविधाओं को बेहतर बनाना है। निजी ऑपरेटरों को समर्थन: योजना निजी बस ऑपरेटरों को ग्रामीण क्षेत्रों में सार्वजनिक परिवहन सेवाओं को शुरू करने और बनाए रखने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करती है। सस्ती परिवहन सुविधाएं: इस योजना के माध्यम से ग्रामीण निवासियों को सस्ती और सुलभ परिवहन विकल्प उपलब्ध कराए जाते हैं। योजना झारखंड सरकार के परिवहन विभाग द्वारा चलाई जाती है और ग्रामीण क्षेत्रों में परिवहन के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है.

साथ ही जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा लाभुकों का विशेष ध्यान रखने को कहा गया साथ ही सभी वाहन मालिकों को बताया गया कि परिवहन विभाग के अनुसार योजना के तहत छात्र-छात्राओं, झारखंड आंदोलनकारी, दिव्यांग, 60 वर्ष या उससे ज्यादा उम्र के बुजुर्गों को लाभ मिलेगा।

आज पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय स्थित सभागार में जिला दंडाधिकारी -सह- उपायुक्त श्री चंदन कुमार की अध्यक्षता में जिला स...
26/09/2025

आज पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय स्थित सभागार में जिला दंडाधिकारी -सह- उपायुक्त श्री चंदन कुमार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय अनुकंपा समिति की बैठक का आयोजन किया गया। उक्त बैठक में उप विकास आयुक्त श्री संदीप कुमार मीणा, अपर उपायुक्त श्री प्रवीण केरकेट्टा, सदर चाईबासा अनुमंडल पदाधिकारी श्री संदीप अनुराग, स्थापना उपसमाहर्ता श्री कुमार हर्ष सहित अन्य उपस्थित रहे। बैठक में मृत सरकारी सेवक स्थापना अनुकंपा के 03 तथा उग्रवादी हिंसा अनुकंपा से संबंधित 01 सहित कुल 04 आवेदनों को उपस्थापित किया गया। प्रस्तुत पृथक-पृथक आवेदनों में सलंग्न दस्तावेजों का बिंदुवार संवीक्षा उपरांत 02 आवेदन को लिपिक संवर्ग तथा 02 आवेदन को अनुसेवी संवर्ग अंतर्गत अग्रेतर कार्रवाई हेतु अनुशंसित किया गया।

26 सितम्बर 2025 को विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर लुपुंगुटु के पास, जो कि एक स्थानीय पर्यटन स्थल है, में नुक्कड़ नाटक का आ...
26/09/2025

26 सितम्बर 2025 को विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर लुपुंगुटु के पास, जो कि एक स्थानीय पर्यटन स्थल है, में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। इस नुक्कड़ नाटक का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करना तथा सतत पर्यटन को प्रोत्साहित करना हैं। कलाकारों ने प्रभावशाली प्रस्तुति के माध्यम से संदेश दिया कि स्वच्छ और सुरक्षित पर्यावरण ही पर्यटन के विकास की आधारशिला है। भारी वर्षा के कारण कार्यक्रम को पास के शेड के नीचे आयोजित किया गया, फिर भी स्थानीय लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और प्रस्तुति का आनंद लिया। जिला पर्यटन नोडल अधिकारी के निर्देशानुसार इस कार्यक्रम का सफलतापूर्वक समन्वय जिला पर्यटन विशेषज्ञ श्री के.के. दास द्वारा किया गया।

नवरात्रि के अवसर पर टाउन काली मंदिर में भजन संध्या का हुआ आयोजन, मां दुर्गा की हुई पूजा- अर्चनाPublic Ka Shor
26/09/2025

नवरात्रि के अवसर पर टाउन काली मंदिर में भजन संध्या का हुआ आयोजन, मां दुर्गा की हुई पूजा- अर्चना
Public Ka Shor

Address

Chakradharpur
833102

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Public Ka Shor posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share