Jaunsar Mail News24

Jaunsar Mail News24 Jaunsar mail is the first News paper... which was started by Mr Narayan Dutt Joshi.. in Chakrata...

31/07/2025
07/09/2023

छावनी बाजार चकराता में सनातन धर्म मंदिर चकराता के तत्वाधान में जन्माष्टमी के अवसर पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई।
आपको बताते चलें शोभा यात्रा में सबसे आगे किशोरी लाल सरस्वती शिशु मंदिर के बच्चों का बैंड चल रहा था। यमुनानगर से आए कलाकारों द्वारा सुंदर झांकियां प्रस्तुत की गई जिसने सबका मन मोह लिया। कलाकारों द्वारा श्री कृष्ण, श्री हनुमान झांकी प्रस्तुत कर शोभायात्रा में चार चांद लगा दिए।
चकराता में निकल रही पहली शोभायात्रा को लेकर चकराता और आसपास के स्थानीय लोगों में भारी उत्साह का माहौल देखने को मिला।
जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर सनातन धर्म मंदिर से निकली शोभायात्रा तहसील मार्ग, केसरी मार्केट, चुंगी चौक, सदर बाजार होते हुए नगर परिक्रमा कर मंदिर परिसर में संपन्न हुई।

28/06/2023

छावनी परिषद चकराता द्वारा सदर बाजार क्षेत्र में बोटल श्रेडर मशीन का इंस्टॉलमेंट कर स्वच्छता की ओर किए गए प्रयास को जनता को समर्पित किया
छावनी परिषद चकराता द्वारा सदर बाजार चकराता में बोटल श्रेडर मशीन का इंस्टॉलेशन किया गया जिसे छावनी परिषद चकराता द्वारा पूर्णता जनता को समर्पित किया गया।
आपको बताते चलें यह मशीन नेशनल शेड्यूल कास्ट फाइनेंस एंड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के द्वारा सीएसआर फंडिंग के तहत छावनी परिषद चकराता को प्रदान की गई है और इस मशीन की पूर्ण लागत का वयय नेशनल शेड्यूल कास्ट फाइनेंस एंड डेवलपमेंट कारपोरेशन के द्वारा वहन किया गया है।
मशीन के इंस्टॉलेशन हेतु स्वालंबन संस्था उपस्थित रही।
छावनी परिषद चकराता ने इस पहल को स्वच्छता की ओर किए गए एक प्रयास को जनता को समर्पित किया वही चकराता की जनता ने इस कार्य की सराहना करी।

27/10/2022

जौनसारी नृत्य दीपावली के पर्व पर..

आज दिनांक 08.10.2022 को जौनसार बावर जनजाति कल्याण समिति दिल्ली के चेयरमेन श्री रतन सिंह रावत जी के नेतृत्व में प्रतिनिधि...
08/10/2022

आज दिनांक 08.10.2022 को जौनसार बावर जनजाति कल्याण समिति दिल्ली के चेयरमेन श्री रतन सिंह रावत जी के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी से उनके कार्यालय में भेंट की। प्रतिनिधिमंडल का उद्देश्य, जौनसार बावर जनजातीय कल्याण समिति दिल्ली द्वारा, दिल्ली एवं राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में प्रस्तावित जौनसार बावर भवन के निर्माण सम्बंधित कार्ययोजना से अवगत कराना एवं उत्तराखंड सरकार द्वारा आवश्यक आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु ज्ञापन दिया गया।

प्रतिनिधिमंडल ने जौनसार बावर जनजाति कल्याण समिति द्वारा पिछले 2 दशकों में समिति द्वारा किए जा रहे सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यकलापों की जानकारी भी माननीय मुख्यमंत्री जी की दी तथा विवरणिका एवं जौनसारी परिधान चौड़ा भी भेंट स्वरूप प्रदान किया।

इसी क्रम में प्रतिनिधिमंडल ने जौनसार बावर जनजातीय क्षेत्र में स्तिथ राष्ट्रीय एवं राज्य राजमार्गों के दोनों और बाहरी व्यक्तियों के लिए ज़मीन की ख़रीद फ़रोख़्त करने हेतु ज़मींदारी उन्मूलन एवं भूमि सुधार अधिनियम, 1956 की सम्बंधित धारायें समाप्त करने हेतु श्री राजेंद्र सिंह (पूर्व प्रमुख सचिव) न्याय द्वारा दिए गए माँग पत्र का विरोध प्रकट करते हुए इस तरह की माँग को जौनसारी मूल निवासियों हितों के प्रतिकूल तथा दूरगामी विषम परिणामों से अवगत कराया।
इसी मुद्दे पर दिल्ली समिति द्वारा पूर्व में भी माननीय मुख्यमंत्री जी को पत्र लिखकर विरोध जताते हुए अवगत कराया गया था।

दिल्ली समिति द्वारा माननीय मुख्यमंत्री जी से अनुरोध किया कि जौनसार बावर की आर्थिक और सामाजिक स्तिथि को देखते हुए 1956 के अधिनियम के प्रावधान सर्वथा उचित है इसमें किसी भी तरह की छेड़छाड़ जौनसार बावर के मूल निवासियों के हितों के विरुद्ध होगा।

प्रतिनिधिमंडल में श्री विद्या दत्त जोशी - अध्यक्ष, अशोक तोमर- पूर्व अध्यक्ष, मातबर सिंह चौहान -उपाध्यक्ष, सुल्तान सिंह चौहान - सचिव, सचिन चौहान - सह सचिव एवं कुंदन सिंह चौहान - कोषाध्यक उपस्थित थे।

29/09/2022

चकराता रोड- जज रेड में .... अनहोनी से बाल-बाल बचे लोग!!

28/09/2022

चकराता बीते रविवार को भारी अतिवृष्टि होने के कारण चकराता के आसपास के गांवो में भारी नुकसान हुआ है.
रविवार को हुई अतिवृष्टि से मंगरौली, कवारना, मयरावना, मेपावठा,सहिया, तपलाड, टाइगर फॉल के समीप स्थित सेनतोली टटाई छानी खोया पुल आदि में भू कटाव होने से फसलों को भारी नुकसान हुआ है.
आपको बताते चलें की 25 तारीख को भारी मुसला धार बारिश के बीच जो जहां था वहीं फसा रह गया. भारी अतिवृष्टि से क्षेत्र के कई गांवों में भारी नुकसान हुआ है क्षेत्र में कई जगह लोगों के खेत सार्वजनिक रास्ते पुल पाइप लाइन बिजली पोल आदि बह जाने से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है और पीड़ित लोगों ने शासन प्रशासन से मुआवजे की मांग की है. इस संदर्भ में मगरौली एवं कवारना गांव के ग्राम वासियों द्वारा तहसील प्रशासन को लिखित रूप से सूचित भी किया गया.
रविवार को हुई अतिवृष्टि से मंगरौली से नराया गाड तक ग्रामीणों के सैकड़ों खेत कयारियां बह गए साथ ही कई ग्रामीणों के खेतों में लगी धान अदरक राजमा आदि की फसल भी मलबा आने से दबकर नष्ट हो गई.
लोखंडी लोहारी गांव में मलवा जाने से कई सार्वजनिक रास्ते दब गए व पाइप लाइन नष्ट हो गई वह गवासापुर के पास गधेरे में भारी पानी आ जाने से नीचे के कई खेत नष्ट हो गए.

आज दिनांक 09/09/2022 को प्रातः 9:40 करीब एक पिकअप गाड़ी संख्या UK16TA-0511  ग्राम कवरना चकराता के समीप खाई में गिर गई जि...
09/09/2022

आज दिनांक 09/09/2022 को प्रातः 9:40 करीब एक पिकअप गाड़ी संख्या UK16TA-0511 ग्राम कवरना चकराता के समीप खाई में गिर गई जिसमें 2 व्यक्ति सवार थे जिसमें चालक जितेंद्र दास पुत्र दासी दास निवासी ग्राम कवरना थाना चकराता देहरादून घायल हो गए जिसे 108 के माध्यम से प्राथमिक उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया व टीकम सिंह राणा पुत्र रतीराम निवासी ग्राम मगरौली थाना चकराता देहरादून उम्र 56 वर्ष की चोट लगने के कारण मौके पर ही मृत्यु हो गई मौके पर ही उप निरीक्षक निखिल देव द्वारा विधिक कार्रवाई की जा रही है!

हनोल से समाल्टा जाते हुए कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज जी कुछ देर के लिए चकराता में रुके और भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात ...
01/09/2022

हनोल से समाल्टा जाते हुए कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज जी कुछ देर के लिए चकराता में रुके और भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात करी... कार्यकर्ताओं ने चकराता के सौंदर्य करण की मांग करी ,वह नेशनल हाईवे 707 के डामरीकरण की मांग करी, टाइगर फॉल जाने वाली पीडब्ल्यूडी के मार्ग की चौड़ीकरण की मांग करी... चकराता से टाइगर फॉल के लिए रोपवे की मांग की, इस मुलाकात में मंडल अध्यक्ष मोनिका अग्रवाल ,भाजपा वरिष्ठ नेता विवेक अग्रवाल, तीरथ कुकरेजा ,टीकाराम शाह, मोनीत दुसेजाआदि उपस्थित रहे!

30/08/2022

बिसोई महासू देवता मंदिर में देव दर्शन के लिए उमड़ा जनसैलाब...

दिनाक 29/8/2022 को प्रदेश महामंत्री संगठन श्री अजय जी के प्रथम बार चकराता आगमन पर आर्य समाज मन्दिर चकराता में स्वागत एवं...
30/08/2022

दिनाक 29/8/2022 को प्रदेश महामंत्री संगठन श्री अजय जी के प्रथम बार चकराता आगमन पर आर्य समाज मन्दिर चकराता में स्वागत एवं परिचय कार्यक्रम में जिला देहरादून के जिलाध्यक्ष श्री शमशेर पुंडीर जी,जिला महामंत्री अरुण मित्तल जी,जौनसार बावर की नारी शक्ति जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती मधु चौहान जी,नगरपालिका सदस्या विकासनगर श्रीमति कृष्णा तोमर जी,ब्लॉक प्रमुख कालसी श्री मठोर सिंह जी,जनजाति आयोग के अध्यक्ष श्री मूरतराम शर्मा जी,भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री प्रताप रावत जी,विधानसभा प्रभारी श्री सूरत सिंह चौधरी जी,वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता श्री तीरथ कुकरेजा जी,प्रदेश महामंत्री जनजाति मोर्चा श्री राजवीर सिंह राठौड़ जी,छावनी परिषद के उपाध्यक्ष श्री अनिल चांदना जी,पूर्व सभासद श्री आनंद राणा जी,पूर्व सभासद श्री राजेश चौहान जी, पूर्व जिला उपाध्यक्ष श्री युद्धवीर तोमर जी,पूर्व प्रदेश महामंत्री जनजाति मोर्चा श्री गीताराम गौड़ जी,पूर्व मंडल अध्यक्ष चन्दन सिंह जी,प्रदेश मंत्री श्री नयनपाल राणा जी, विद्या दत्त जोशी श्री अमित अरोड़ा जी एवं सभी सम्मानित भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहे।

Address

Chakrata

Telephone

+919410329080

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Jaunsar Mail News24 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Jaunsar Mail News24:

Share