भरमौर हिमाचल प्रदेश

  • Home
  • भरमौर हिमाचल प्रदेश

भरमौर हिमाचल प्रदेश हरि ॐ नमः शिवाय नमः ॐ हरि ॐ नमः शिवाय 🕉️🔱🚩🙏

14/09/2025

अब मणिमहेश कैलाश यात्रियों को मिलेगी बड़ी सौगात 👇
14 कि.मी. का हड़सर – मणिमहेश मार्ग का होगा नव निर्माण, नए सिरे व नई तकनीक और प्रमुख विशेषज्ञों की जांच और दिशानिर्देशों के साथ।
हर – हर महादेव। 🕉️🔱🚩

09/09/2025

मणिमहेश यात्रियों की भरमौर मे फसी सभी गाड़ियां सुरक्षित है। हालांकि 4/5 गाड़ियों का थोड़ा बहुत नुकसान हुआ है। चंबा से भरमौर तक छोटी गाड़ी वाला रास्ता आज से सुचारू रूप से शुरू कर दिया गया है। किसी भी भाई की गाड़ी अगर भरमौर व बीच मार्ग में फसी है, तो वह मौसम की स्थिति को देखकर अपनी गाड़ी ले जा सकते हैं।
हर – हर महादेव, जय बाबा श्री मणिमहेश कैलाश जी। 🕉️🔱🚩

08/09/2025

आज भरमौर में एक अति महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है।
अब “कमलकुण्ड” और “मणिमहेश–कैलाश” परिक्रमा पर कोई भी यात्री नहीं जा सकेगा। उल्लंघन करने वाले के ऊपर क़ानूनी कार्यवाही की जाएगी।
हर – हर महादेव। 🕉️🔱🚩

06/09/2025

पिछले 24 घंटों में भरमौर में फंसे मणिमहेश यात्रियों में से 1166 यात्रियों का रेस्क्यू सुरक्षित किया गया,
जिसमें से वायु – सेना के “चिनूक” विमान ने 12 उड़ानों के माध्यम से 524 श्रद्धालुओं को भरमौर से चंबा एयरलिफ्ट करके पहुंचाया।
हर – हर महादेव। 🕉️🔱🚩

05/09/2025

आज सुबह प्रातः ही भारतीय वायुसेना के *चिनूक* विमान द्वारा एक ही बार में भरमौर से चम्बा को 52 यात्रियों को रेस्क्यू किया गया ।
अगर मौसम साफ़ रहा तो आज शाम तक सभी यात्रियों को सुरक्षित अपने–अपने घर रवाना कर दिया जाएगा।

04/09/2025

भरमौर में नेटवर्क आ गया है,
सभी लोग अपने–अपने परिवारजनों से संपर्क कर लें।
हर – हर महादेव। 🙏

02/09/2025

मणिमहेश डल पर और गौरीकुंड मे दुकाने बजार की तरह खुलेगी ज़िसमे (कच्छा–बनियान) सब मिलेगा तो गंदगी होगी ही। हर दुकान वाला, हर तरह का सामान बेचता हैं, ज़िससे गंदगी होती है, हर जगह भक्त जिम्मेवार नहीं है।
स्थानीय लोग/दुकानदार विशेष ध्यान दे। 🙏

Address


176311

Telephone

+917876416516

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when भरमौर हिमाचल प्रदेश posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to भरमौर हिमाचल प्रदेश:

  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share